nippon india large cap fund/ nippon इंडिया लार्ज कैप फंड हिंदी

nippon india large cap fund/ nippon इंडिया लार्ज कैप फंड हिंदी

हेलो दोस्तों स्वागत है । आपका आज हम बात करने वाले हैं एक और बेहतरीन म्युचुअल फंड के बारे में । उसका नाम है nippon india large cap fund इस म्युचुअल फंड ने किस प्रकार से अपने past में अपने निवेशकों को एक बेहतरीन रिटर्न दिया है, और आने वाले समय में यह किस तरह से उनको रिटर्न देने की काबिलएत रखता है, इन सब के बारे में हम आपसे चर्चा करने वाले हैं। इस फंड से संबंधित एक्सपेंस रेशों और NAV और फंड मैनेजर आदि के बारे में हम चर्चा करने वाले हैं।  क्या आने वाले समय में भी यह फंड अपने निवेशको को एक बेहतर रिटर्न दे सकता है। यह हम जाने की कोशिश करेंगे।

nippon india large cap fund के बारे मे 

nippon india large cap fund की शुरुआत 2013 में हुई थी। तब से लेकर आज तक अपने निवेशकों को एक लगातार रिटर्न देते हुए आया हुआ है।  अगर हम इसके फंड साइज की बात करें तो इस फंड का साइज 20200 करोड़ के आसपास है, और हम इसमें कम से कम ₹100 की एसआईपी से शुरुआत कर सकते हैं। इसका करंट NAV 80.48 है और इसे सारे ऑर्गनाइजेशन द्वारा फाइव स्टार मिले हुए हैं, यानी कि इस फंड में निवेश एक सुरक्षित निवेश हो सकता है।

nippon india large cap fund

nippon india large cap fund कब लॉन्च हुआ था

इस फंड को 2013 में लॉन्च किया गया था तब से लेकर आज तक की अपने निवेशको को लगातार एक बेहतर रिटर्न देता हुआ आ रहा है। यह एक लार्ज कैप फंड है जो कंसिस्टेंसी रिटर्न देता है और अपने निवेशको के portfolio को हमेशा हरा भरा रखता है। Nippon india large cap fund एक बहुत ही भरोसेमंद ऑर्गेनाइजेशन है। जो कई सालों से market में लिस्टेड है, और निवेशकों को एक बेहतरीन रिटर्न देता हुआ आ रहा है। आईए जानते हैं इसके रिटर्न के बारे में।

nippon india large cap fund का return

अगर हम इसके रिटर्न को देखें तो यह एक large cap fund होने की वजह से एक लगातार रिटर्न देने वाला फंड है। जो कभी भी ज्यादा ऊपर नहीं जाता है और कभी भी ज्यादा नीचे नहीं आता है। यह लगातार दौड़ने वाला फंड है अगर हम इसके रिटर्न को देखें तो एक बहुत ही बेहतरीन तरीके से निकाल कर आता है।

इसे भी पढ़े power grid share price/ power grid share price hindi

अगर हम इस फंड के 1 साल के रिटर्न को देखें तो इसने एक साल में लगभग निवेशकों को 30% का रिटर्न दिया हुआ है जो की बहुत ही बेहतरीन रिटर्न माना जाता है। वहीं अगर हम इसके 3 साल के रिटर्न को देखे तो उसने अपने  निवेशकों को 25% के एनुअल रिटर्न दिया है।  जो की एक लार्ज कैप के लिए बहुत ही अच्छा रिटर्न कहा जा सकता है।

वहीं अगर हम इसके 5 साल के रिटर्न को देखें तो इसने अपने निवेशको को लगभग 18% का रिटर्न देता हुआ आया है।  जो की एक बेहतरीन रिटर्न कहा जा सकता है। लेकिन जब से यह फंड मार्केट में लिस्ट हुआ है तब से लेकर आज तक अपने निवेशकों को लगभग 17% का एनुअल रिटर्न निकाल कर दिया है जो की एक Multibagger रिटर्न कह सकते हैं।  रिटर्न के मामले में यह एक बहुत ही बेहतरीन फंड कहा जा सकता है।

nippon india large cap fund की holding 

nippon india large cap fund कि अगर हम होल्डिंग की बात करें तो इस fund ने अपने सारे पैसे को एक sahi तरीके से लार्ज कैप की कंपनियों मे निवेश किया हुआ है. Large cap कंपनियां वह कंपनियां होती हैं जो शेयर मार्केट में लिस्ट हुई होती हैं और जिनका मार्केट cap बहुत ही ज्यादा होता है.  मार्केट के गिरने का या चढने का इस पर ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ता है। यह एक कंसिस्टेंसी रिटर्न देती रहती हैं। इसलिए इन कंपनियों में निवेश लंबे समय में आपके लिए प्रॉफिटेबल होता है।

nippon india large cap fund  के  FUND MANAGER

किसी भी आर्गेनाइजेशन में फंड को मैनेज करने के लिए कोई ना कोई एक्सपर्ट हायर किया जाता है। जिसे हम फंड मैनेजर के रूप में जानते हैं । निप्पोन इंडिया ने भी अपने फंड को मैनेज करने के लिए दो फंड मैनेजर को हायर किया है। इतने बड़े फंड को मैनेज करने के लिए सिर्फ दो ही फंड मैनेजर हैं, जो लगातार निवेशकों के पैसों को बड़ी-बड़ी कंपनियों मे निवेश करके उन्हें एक अच्छा रिटर्न प्रोवाइड कर रहे हैं। आईए जानते हैं उन फंड मैनेजर के नाम और उनकी क्वालिफिकेशन के बारे में !

1) Sailesh raj bhan

इनको फाइनेंस का बहुत ही अच्छा नॉलेज होने के साथ-साथ बहुत सारे ब्रोकर कंपनियों के साथ पहले काम कर चुके हैं। जिससे इनका फाइनेंस में एक बहुत ही अच्छा नॉलेज है। जिन कंपनियों में इन्होंने ने काम किया है उनमें से कुछ कंपनियां इस प्रकार का है, sequeira invest Pvt Ltd, ICFAI securities research Centre Analyst आदि।

अगर हम इनके शिक्षा की बात करें तो मिस्टर Shailesh ji ने एमबीए फाइनेंस में किया हुआ है। सीएफ भी किया हुआ है जो फाइनेंस में एक मास्टर डिग्री माना जा सकता है।

2 Ashutosh bhargav

मिस्टर भार्गव जी ने बीकॉम और एमबीए फाइनेंस में किया है। इससे उनकी क्वालिफिकेशन फाइनेंस में बहुत अच्छी है और उनकी फाइनेंस में पकड़ भी बहुत ही अच्छी है।

nippon india large cap fund में शामिल होने से पहले इन्होंने रिलायंस कैपिटल लिमिटेड और जेपी मॉर्गन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड जैसी बड़ी संस्थाओं के साथ काम किया है। इसलिए इनका फाइनेंस में एक बहुत ही तगड़ा अनुभव है, जिससे वह लगातार निवेशकों के पैसे को groww कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें titan share price today/ titan share price today hindi

nippon india large cap fund मे निवेश के नुकसान

इसमें कोई दो राय नहीं है कि nippon india large cap fund   एक बहुत ही बढ़िया फंड है। अगर इसमें नुकसान की बात करते हैं तो इसमें अगर निवेश करना है अगर आप इस फंड में  लम्बे समय के लिए निवेश करेंगे तो आपको इसमें नुकसान के बहुत कम चांसेस हैं, क्योंकि यह सब फंड शेयर मार्केट पर आधारित होते हैं। जिस तरह से मार्केट में उतार-चढ़ाव आता है वैसे इनके फंड्स में भी होता चढ़ावा आता है। जिससे कम समय में इनकी वैल्यू पर असर पड सकती है इसलिए कभी भी निवेश लंबे समय के लिए करें।

nippon india large cap fund

nippon india large cap fund के फायदे 

अगर आप निप्पोन इंडिया लार्ज कैप के फंड में निवेश करते हैं तो यह पहले सुनिश्चित कर लें की आप इसमें लंबे समय के लिए निवेश करें। अगर आपका कोई लंबे समय का विजन है जैसे अपने बच्चों को शिक्षा देना, बच्चों की शादी करवाना, घर खरीदना, अगर आपका यह सब लॉन्ग टर्म का गोल है तो आप इस फंड में निवेश करके उसको आसानी के साथ प्राप्त कर सकते हैं।

   FAQs

Nippon india large cap fund मे कैसे निवेश करे?

अगर आपको Nippon india large cap fund  में निवेश करना है तो आपको तो आजकल निवेश करना बहुत ही आसान हो चुका है। अगर आप चाहे तो ऑनलाइन किसी ब्रोकर के साथ nives की शुरुआत कर सकते हैं या फिर ऑफलाइन किसी ब्रोकर के साथ ,जो SEBI द्वारा पंजीकृत हो, उसके साथ निवेश की शुरुआत कर सकते हैं। याद रखें आप जिसके साथ निवेश की योजना बना रहे हैं उसके बारे में जांच पड़ताल अवश्य करें उसके बाद ही अपने निवेश की यात्रा की शुरुआत करें।

Conclusion

दोस्तों इस आर्टिकल में हमने Nippon india large cap fund  के बारे में बताया है। इस फंड से संबंधित है हर पहलू पर हमने आपसे चर्चा की है। इस फंड ने कब और कितना रिटर्न दिया है इसके बारे में भी आपसे हमने चर्चा की है। इस फंड के फंड मैनेजर और इस फंड के एक्सपेंस रेशों के बारे में हमने आपसे आर्टिकल में चर्चा की है। लेकिन इस आर्टिकल में निवेश संबंधी कोई भी सलाह नहीं दी गई है। अगर आप निवेश करना चाहते हैं तो कृपया अपने फाइनेंशियल एक्सपर्ट से सलाह लें उसके बाद ही कहीं पर निवेश करें। यह आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।।

Leave a Comment