mirae asset elss fund direct growth/mirae asset elss फंड डायरेक्ट ग्रोथ हिंदी
हेलो दोस्तों स्वागत है आपका। आज हम बात करने वाले हैं एक बेहतरीन म्युचुअल फंड के बारे में। जो past में अपने निवेशकों को एक बहुत ही बेहतरीन return निकाल कर दे चुका है। आज हम चर्चा करने वाले हैं mirae asset elss fund direct growth के बारे में। जहां पर आज हम इस फंड से संबंधित हर पहलू पर चर्चा करेंगे। और यह जानने की कोशिश करेंगे जिस तरह से अपने past में रिटर्न दिया है, क्या आगे भी यह रिटर्न देने में सक्षम है? और इसका फंड प्रबंधन किसके द्वारा किया जा रहा है और उनकी शिक्षा क्या है? यह भी हम आप तक पहुंचाने की कोशिश करेंगे। तो बने रहिए हमारे साथ आइए शुरू करते हैं।
mirae asset elss fund direct growth की शुरूवात
अगर हम इस फंड के बारे में बात करें तो यह फंड लंबे समय के लिए एक बहुत ही बेहतरीन फंड है। अगर हम इसकी शुरुआत की बात करें की शुरुआत बहुत पहले हो चुकी है अगर हम इसके स्टॉक मार्केट में शुरूवात की बात करें तो इसकी रजिस्ट्रेशन 2016 में हुई थी। तब से लेकर बहुत ही बेहतरीन तरीके से रिटर्न दे रहा है। अगर हम इसके NAV की बात करें तो इसकी NAV 44.57 है। अगर हम इसके फंड साइज की बात करें तो तो इसके फंड का साइज 18842 करोड रुपए है। आप इस फंड में ₹500 के SIP के साथ शुरुआत कर सकते है।
mirae asset elss fund direct growth का return
अगर हम इस फंड के रिटर्न की बात करें तो इसने 8 साल में बहुत ही बेहतरीन रिटर्न दिया है। इस fund को लॉन्च होके 8 साल होने वाले हैं। इन आठ सालों में इसने कमाल कर दिया है। आईए जानते हैं कि इसने कब और कितना रिटर्न दिया है?
इस फंड में 1 महीने में 8% का रिटर्न दिया है जो की एक बहुत ही अच्छा रिटर्न कहा जा सकता है। इस फंड ने पिछले 6 महीना में 17.74% का रिटर्न दिया है जो की बहुत ही बढ़िया रिटर्न है। इस fund ने 1 साल में लगभग 19.76% का रिटर्न दिया। और इसने 5 साल मे 20.36 का एनुअल रिटर्न दिया है, जो की बहुत ही शानदार रिटर्न कह सकता है। यह fund जब से मार्केट में लिस्ट हुआ है तब से लेकर आज तक अपने निवेशकों को 20% का एनुअल रिटर्न देते हुए आया है। जिस किसी ने इस फंड में 2016 में निवेश किया था वह आज एक अच्छा return कमा चुका होगा।
3 साल का lock in समय
जिस तरह से इसके पिछले रिकॉर्ड को देखें तो mirae asset elss fund direct growth ने एक बहुत ही बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए नजर आया है। लेकिन इसमें निवेश करने का एक डिसएडवांटेज भी है, वह यह है कि आप इसमे निवेश किए गए पैसे को 3 साल तक नहीं निकाल सकते हैं। क्योंकि यह एक ईएलएसएस फंड है जिसमें निवेश करने के बाद आपके पैसे 3 साल के लिये लॉक हो जाते हैं। आप इसमें उन्हें पैसों को निवेश करें जिन्हें आप को कम से कम 3 साल या 5 साल के लिए भूल सकते हैं।
इसे भी पढ़े
adani power share price target 2024/ अदानी पावर शेयर प्राइस टारगेट 2024 इन हिंदी
lic share price / lic शेयर प्राइस हिंदी
इस fund की खासियत
mirae asset elss fund direct growth एक बहुत ही बेहतरीन फंड है, जो लगातार एक बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए आया है। अगर हम इसका पिछला रिकॉर्ड देखें तो इसने लगभग 20% के एनुअल रिटर्न के साथ निवेशकों को रिटर्न दिया है, जो एक बहुत ही बेहतरीन रिटर्न होता है इस फंड में निवेश करने का मतलब अपने 20% का एनुअल रिटर्न कमाया है यानी कि आपके पैसे 3 साल में डबल हुए हैं।
यहां पर यह निवेशकों की पसंद बना हुआ है, क्योंकि इस फंड के फंड मैनेजर बहुत ही बेहतरीन तरीके से फंड को मैनेज कर रहे हैं। जिसका परिणाम यह हो रहा है कि निवेशको को एक बेहतरीन रिटर्न मिला है,और लगातार इस फंड में लोग एंट्री कर रहे हैं। जिसकी वजह से इसमें growth और भी ज्यादा बढ़ रही है।
mirae asset elss fund direct growth के फंड मैनेजर
आईए जानते हैं कि जिनकी वजह से यह फंड घोड़े की तरह भाग रहा है और एक बहुत ही तगड़ा रिटर्न देते हुए जा रहा है। उनके पीछे के लोग जो लगातार रिसर्च करके एक बेहतरीन शेयर को सर्च करके निवेशको के पैसा निवेश करके एक अच्छा रिटर्न दे रहे हैं। तो आईए जानते हैं उनके नाम और उनके शिक्षा के बारे मे।
इस फंड को मैनेज करने के लिए केवल एक ही फंड मैनेजर है जो लगातार एक बेहतरीन रणनीति के साथ पैसे को मैनेज कर रहा है, तो आइये जानते हैं उनकी शिक्षा के बारे में क्योंकि इतने बड़े फंड को manage करने के लिए एक बेहतरीन शिक्षा और अनुभव की जरूरत होती है। आपकी जानकारी के लिए बता देना चाहता हूं कि इस फंड का टोटल साइज 18842 करोड़ रूपया है जो की एक बहुत बड़ा अमाउंट होता है।
नीलेश सुराना
अगर हम निलेश जी के शिक्षा की बात करें तो उन्होंने फाइनेंस में BE और मैकेनिकल और एमबीए किया है।
यह fund में शामिल होने से पहले बहुत सारी अन्य fund को मैनेज कर चुके थे, और बहुत सारे फाइनेंस सेक्टर में भी इन्होंने काम किया है। जिससे इन्हें फाइनेंस का बहुत ही बारीकी से ज्ञान है, जिसके आधार पर यह इतने बड़े फंड को मैनेज कर रहे हैं।
Diversify fund
इन्होंने अपनी सूझबूझ के साथ इतने बड़े फंड को बहुत ही बेहतरीन तरीके से डायवर्सिफाइड किया हुआ है। इन्होंने लार्ज कैप कंपनी में ज्यादा निवेश किया है, जिससे उनके रिटर्न कंसिस्टेंसी रहते है। जो एक बेहतरीन पोर्टफोलियो फंड मैनेजर के काम को दर्शाता है। इन्होंने लार्ज कैप के साथ-साथ कई सेक्टर में अपने फंड को निवेश किया है। जिससे मार्केट के गिरावट का इन पर ज्यादा असर ना हो।
mirae asset elss fund direct growth में निवेश के फायदे और नुकसान
फायदा
अगर हम इस फंड में निवेश के फायदे की बात करें तो यह फंड पूर्ण रूप से सुरक्षित फंड है। क्योंकि यह मार्केट में पिछले कई दशक से बना हुआ है, जिसमें लाखों लोगों ने अपने पैसे को निवेश किया है। अगर हम इसमें निवेश के फायदे की बात करें तो इसमें एक फायदा यह भी है कि यह कंसिस्टेंसी रिटर्न दे रहा है, और एक बेहतरीन रिटर्न भी दे रहा है। आप अपना रिसर्च करके अपने फंड में निवेश कर सकते हैं।
नुकसान
अगर हम इस फंड में नुकसान की बात करें तो इस फंड में नुकसान की संभावना है बहुत कम है। इसमें सिर्फ एक ही चीज का नुकसान है कि यह मार्केट से जुड़ा हुआ है जिसमें कम समय में उतार चढाव देखा जा सकता है, लेकिन लंबे समय में यह एक अच्छा रिटर्न देने वाला फंड है इसमें एक डिशएडवांटेज यह भी है कि इसमें आपका पैसा 3 साल के लिए लॉक हो जाएगा।
FAQs
mirae asset elss fund direct growth में निवेश कैसे करे?
आज के समय में शेयर मार्केट या म्यूचुअल फंड में निवेश करना बहुत ही आसान हो चुका है, क्योंकि अब ऑनलाइन बहुत सारे ब्रोकर मौजूद हैं जिसके जरिए आसानी के साथ आप निवेश कर सकते हो। बस उनके ऐप को डाउनलोड करके केवाईसी को पूरा करने के बाद आप निवेश करना शुरू कर सकते हो।
mirae asset elss fund direct growth में निवेश कब करे
अगर आपको इसमें निवेश करना है, और आपके पास एक साथ पैसा है जो आपको निवेश करना चाहते हैं, तो आप मार्केट के गिरने का इंतजार करें जब मार्केट गिरता है तब आप एक साथ पूरा पैसा डाल सकते हैं। लेकिन अगर आपको SIP के जरिए निवेश करना है तो आज से ही sip की शुरुआत कर सकते हैं।
Conclusion
दोस्तों यह आर्टिकल लिखने से पहले हमने इस fund के बारे में जानकारी इकट्ठा की है उसके बाद भी यह इन्फॉर्मेशन आप तक हमने पहुंचाया है। इस आर्टिकल में हमने इस म्युचुअल फंड से संबंधित हर जानकारी आपको पहुचाने की कोशिश की है। उम्मीद है कि आप लोगों को पसंद आया होगा। इस आर्टिकल को केवल ज्ञान के उद्देश्य से लिखा गया है। इस आर्टिकल में निवेश संबंधी कोई भी सलाह नहीं दी गई है। अगर आपको निवेश करना है तो सबसे पहले अपने फाइनेंशियल एक्सपर्ट से सलाह ले उसके बाद ही कहीं पर निवेश करे। यह आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। ।