lic share price / lic शेयर प्राइस हिंदी

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका आज हम बात करने वाले हैं lic share price के बारे में। जहां पर आज हम देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी के बारे में चर्चा करने वाले हैं। जहां पर हम इस कंपनी से संबंधित बहुत सारे विषय पर चर्चा करेंगे, और हम इसके आने वाले समय के शेयर प्राइस के बारे में भी चर्चा करेंगे और फास्ट में क्या प्राइस था इसके बारे में भी हम आपसे बात करेंगे। इस कंपनी के बिजनेस और आने वाले बिजनेस अवसर पर भी हम बात करेंगे। जहां पर आपको इस कंपनी से संबंधित जानकारी पहुंचाने की कोशिश करूंगा।

Lic share के बारे में कुछ जानकारी 

अगर हम एलआईसी कंपनी के बारे में बात करे तो इसकी शुरुआत 1 सितंबर 1956 में हुई थी। जिसका मुख्य उद्देश्य यही था जीवन बीमा को बड़े पैमाने पर फैलाया जाए और गांव के नागरिकों को भी पर्याप्त आर्थिक सहायता उचित दर पर उपलब्ध कराई जाए। अगर हम इसके मुख्यालय की बात करें तो इसका मुख्यालय मुंबई में स्थित है यह इंश्योरेंस के मामले में देश की सबसे बड़ी कंपनी के रूप मे उभर कर आती है।

इस कंपनी के संस्थापक भारत सरकार है इसका मुख्यालय देश की सबसे बड़ी आर्थिक रूप से मजबूत प्रदेश महाराष्ट्र मुंबई में स्थित है। इसके वर्तमान अध्यक्ष श्री D k मल्होत्रा जी हैं जिन्होंने अभी इसका कारभार सम्भाला हुआ है।

lic share price

lic share price

अगर हम एलआईसी के आज के दिन के शेयर प्राइस की बात करें तो या लगभग 815 रुपए के आसपास Trade कर रहा है।  जो आने वाले समय में एक बेहतरीन रिटर्न दे भी सकता है। यह कंपनी शेयर मार्केट में 2022 के आसपास लिस्ट हुई थी। लिस्ट के हिसाब से अभी इसने अपने निवेशको को ज्यादा रिटर्न नहीं दिया है।  लेकिन यह देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी होने के नाते निवेशको का इसके ऊपर भरोसा बना हुआ है।जो आगे चलकर एक अच्छा रिटर्न दे सकता है।

Lic share listing price 

LIC का आईपीओ 9 मई 2022 को आया था। पिछले साल इस आईपीओ को लगभग तीन गुना सब्सक्रिप्शन मिला था जिसके लिए भारत सरकार ने एलआईसी में अपनी 3.5% हिस्सेदारी बेची थी।  जिससे सरकार को 20557 करोड रुपए मिले थे। जब इसका आईपीओ आया था तब इसके एक शेयर का दाम ₹902 से लेकर 949rs  के बीच तय किया गया था। लेकिन अपने लिस्टिंग से भी कम में अभी यह स्टॉक ट्रेड कर रहा है।  यानी कि जिसने इसमें निवेश किया था वह अभी भी नुकसान में है।

इसे भी पढ़े

irfc share price target motilal oswal/irfc शेयर प्राइस टारगेट मोतीलाल ओसवाल हिंदी

adani power share price target 2024/ अदानी पावर शेयर प्राइस टारगेट 2024 इन हिंदी

लिए हम इस शेयर के 2024 और 2025 में क्या टारगेट प्राइस हो सकते हैं इसके बारे में अनुमान लगाते हैं।

lic share price target 2024

अगर हम इंश्योरेंस सेक्टर में देखें तो lic भारत की सबसे बड़ी कंपनी है। इंश्योरेंस सेक्टर में इसका से 60% से भी ज्यादा का है। यह इस सेक्टर में सबसे बड़ी कंपनी के रूप में उभर कर आती है।  अगर कंपनी के बिजनेस की बात करें तो कंपनी का बिजनेस इंश्योरेंस बेचना है। इससे सभी कस्टमर बहुत आसानी से जुड़ जाते हैं क्योंकि किसी भी कस्टमर को इंश्योरेंस बेचने के लिए एलआईसी का नाम ही काफी है। इस कंपनी के ऊपर हर इंसान का भरोसा बहुत ही strong है क्योंकि यह भारत सरकार की कंपनी है।

जब कंपनी का आईपीओ आया था तब जो इसका प्राइस निर्धारित किया गया था वह ₹900 के ऊपर था लेकिन आज के समय में कंपनी ₹900 से बहुत नीचे ट्रेड कर रही है। जिसकी वजह है मार्केट में आई गिरावट की वजह से इसके शेयर में भी गिरावट आई है। लेकिन धीरे-धीरे रिकवरी देखी जाएगी। पहले कंपनी की जो प्रॉफिट होता था वह अपने पॉलिसी होल्डर में बाट दिया करती थी।  लेकिन अब कंपनी अपने प्रॉफिट को ज्यादा अपने बिजनेस में इंक्लूड करेगी जिससे आने वाले समय में इसलिए बिजनेस और इसके शेयर में तेजी देखी जा सकती है।

अगर इसी तरह एलआईसी के बिजनेस की ग्रोथ होती रही तो lic share price target 2024 तक इसके एक शेयर की वैल्यू तकरीबन 950 रुपए से लेकर 980 रुपए जाने की पूरी संभावना जताई जा रही है। 

lic share price target 2025

अगर हम एलआईसी के डिस्ट्रीब्यूटर नेटवर्क को देखे तो यह भारत का सबसे बड़ा डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क के रूप में जाना जाता है। क्योंकि इसमें तकरीबन 17 लाख लोग एजेंट के तौर पर काम करते हैं। जिससे दूसरी कंपनियों को मुकाबले इस इंश्योरेंस कंपनी का ज्यादा lic बिकता है,  और दूसरे को मुकाबले इसमें ज्यादा प्रॉफिट और सेल्स भी देखने को मिलता है। इसके एजेंट लगातार policy बेचने के लिए लगातार मेहनत करते रहते हैं। जिससे कंपनी को एक अच्छा फायदा होता हुआ नजर आता है।

अगर हम कंपनी के नेटवर्क को देख तो इसी बात से अंदाजा लगाया जाता है कि भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में जितने भी पॉलिसी बेची जाती हैं उसमें लगभग 75% एलआईसी के द्वारा ही बेची जाती है।  आप इससे कंपनी के बिजनेस का भी अनुमान लगा सकते हैं कि किस तरह से कंपनी लगातार कई सालों से groww कर रही है और अपने आप को नए लेवल पर लेकर जाने की पूरी तैयारी में लगी रहती है।

लगातार मजबूत एजेंट and network के चलते आने वाले समय में lic share price target 2025 तक इसके एक शेयर का भाव ₹1200 से लेकर ₹1300 तक जाने की पूरी संभावना जताई जा रही है।  जिससे निवेशकों को एक बहुत ही बेहतरीन प्रॉफिट होने की पूरी उम्मीद भी है।

lic share price

Lic share में निवेश के फायदे और नुकसान

फायदा

अगर हम एलआईसी के शेयर में निवेश के फायदे की बात करें तो इसमें निवेश की कई फायदे जैसे कि यह भारत सरकार की कंपनी होने की वजह से इस पर निवेशकों का विश्वास बहुत ही strong है और लंबे समय में इसमें growth की पूरी संभावना भी दिखाई दे रही है।  क्योंकि यह मार्केट में कई सालों से इस्टैबलिश्ड है और हर जगह इसके पॉलिसी नजर आते हैं गांव से लेकर शहर तक हर जगह इसके पॉलिसी फोल्डर दिखाई देते हैं। हर मायने में यह कंपनी फंडामेंटल बहुत स्ट्रॉन्ग है जो आगे चलकर आपको तगड़ा रिटर्न दे सकती है।

नुकसान

अगर इस शेयर में हम नुकसान की बात करें तो इसमें नुकसान के पैरामीटर बहुत ही काम नजर आते हैं क्योंकि क्या कई सालों से मार्केट में इस्टैबलिश्ड है और भारत सरकार के under में आती है।  इसलिए इसमें नुकसान की कम संभावना है। लेकिन इसमें शॉर्ट टर्म का निवेश आपको नुकसान दे सकता है।  इसलिए कभी भी इसमें आप लंबे समय के लिए निवेश करें और उसमें बने रहे।

FAQs

भविष्य की नजर से यह शेयर कैसा रहेगा?

जिस तरह से इंश्योरेंस सेक्टर में ग्रोथ हो रही है और इंश्योरेंस सेक्टर में LIC एक मुख्य प्लेयर होने की वजह से आने वाले समय इसको बहुत फायदा होने वाला है।  अगर आने समय में कंपनी का फायदा होता है तो जाहिर सी बात है उसके निवेशकों को भी एक बेहतरीन रिटर्न कमाने का मौका मिलेगा।

क्या लिक के शहर में छोटी अवधि के लिए निवेश करना सही रहेगा?

मार्केट के उतार-चढ़ाव के हिसाब से इसमें कम समय के लिए निवेश करना बिल्कुल भी सही नहीं रहेगा। क्योंकि मार्केट ऊपर नीचे जाने की वजह से आपकी इन्वेस्टमेंट वैल्यू बहुत ज्यादा घट भी सकती है। इसलिए कभी भी लंबे समय का नजरिया लेकर चले।

Conclusion

दोस्तों इस आर्टिकल में हमने एलआईसी के शेयर प्राइस के बारे में बात किया है। उससे जुड़ी तमाम फंडामेंटल्स के बारे में भी हमने यहां पर चर्चा की है। आने वाले समय में क्या टारगेट प्राइस हो सकते हैं। यही भी  हमने आप तक पहुंचने की कोशिश की है।  जिससे आपका निवेश संबंधी सलाह में थोड़ी मदद मिल सके। लेकिन यह आर्टिकल केवल ज्ञान के माध्यम से लिखा गया है,  इसमें निवेश संबंधी कोई भी सलाह नहीं दी गई है। अगर आप म्युचुअल फंड या शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो पहले खुद से रिसर्च करें उसके बाद ही इसमें निवेश करें। यह  आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। ।

Leave a Comment