irfc share price target motilal oswal/irfc शेयर प्राइस टारगेट मोतीलाल ओसवाल हिंदी

irfc share price target motilal oswal/irfc शेयर प्राइस टारगेट मोतीलाल ओसवाल

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका आज हम बात करने वाले हैं irfc share price target motilal oswal के बारे में। जहां पर आज हम irfc share प्राइस के बारे में चर्चा करने वाले हैं। याय शेयर प्राइस किस दिशा में जाने की काबिलियत रखता है,  आने वाले समय में इस कंपनी के बिजनेस अवसर पर भी नजर डालेंगे, और यह जानने की कोशिश करेगें की आने वाले समय में कंपनी क्या-क्या नए प्रोजेक्ट चालू कर सकती हैं,  जिससे कंपनी का शेयर प्राइस भविष्य बढ़ने की संभावना है, और भारत के सबसे बड़े ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल के अनुसार इसका शेयर प्राइस किस दिशा में जा सकता है? तो आइये शुरू करते हैं।

Irfc share के बारे मे कुछ जानकारी

अगर हम irfc share के बारे में बात करें तो इसकी शुरुआत सन 1986 को घरेलू और साथ ही  विदेशी पूंजी बाजारों से धन जुटाने के लिए भारतीय रेलवे की समर्पित वित्त शोषण शाखा के रूप में शुरू की गई थी। यह कंपनी भारत सरकार के अधीन आती है। irfc कंपनी भारत सरकार के प्रशासनिक नियंत्रण के तहत एक सूचित सार्वजनिक क्षेत्र का उद्गम है।

Irfc कंपनी का प्राथमिक उद्देश्य सबसे अधिक प्रस्तावित प्रतिस्पर्धी दरों और शर्तों पर बाजार उधार के माध्यम से  भारतीय रेलवे को आधारित बजट संसाधन की आवश्यकता के प्रमुख विषय को पूरा करना है इसलिए कंपनी का मुख्य व्यवसाय परिसंपत्तियों के सृजन के वित्त पोषण के लिए वित्तीय बाजारों से धन उधार लेना है जिन्हें बाद में भारतीय रेलवे को पट्टे पर दिया जा सके।

irfc share price target motilal oswal

irfc share price target motilal oswal

मोतीलाल ओसवाल के अनुसार irfc share बेहतरीन फाइनेंस की कंपनियों में से एक है। जो आपको लंबे समय में एक बेहतरीन return निकाल कर दे सकती है।  अगर हम उनके हिसाब से देखें तो यह कंपनी आने वाले सालों में अच्छी ग्रोथ दिखा सकती है, और अपने निवेशकों को एक बहुत ही बेहतरीन रिटर्न निकाल कर दे सकती है। अगर उनकी टारगेट प्राइस कि हम बात करें तो उन्होंने सन 2027 तक irfc share का target प्राइस 354 रुपए से लेकर 375 तक जाने की पूरी संभावना है। उन्होंने इस शेयर में निवेश करने की भी सलाह दी है और लंबे समय के लिए hold करने के लिए सलाह दी है।

Irfc share price target 2025

जिस तरह रेलवे के कामों में लगातार वृद्धि देखी जा रही है इस तरह कंपनी के लोन बुक में बढ़ोतरी देखी जा रही है। और उम्मीद जताई जा रही है की आने वाले समय में इसी तरह बढ़ोतरी जारी रहेगी।  अगर इसी तरह रेलवे विकास करता रहा तो रेलवे सेक्टर से जुड़ी यह फाइनेंस कंपनी भी लगातार ग्रोथ करती रहेगी।  जिस तरह अगर कंपनी के पिछले रिकॉर्ड को देखें तो कंपनी लगातार growth कर रही है इसके पीछे का राज है कि रेलवे सेक्टर में आई हुई तेजी।

इसलिए कई महीनो से लगातार रेलवे के सारे stock सर्किट पर सर्किट लग रहे हैं, क्योंकि उनके पास सरकार की तरफ से बड़े-बड़े आर्डर आ रहे हैं जिससे चलते इस सेक्टर में काफी तेजी देखने को मिल रही है,  और उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले समय में तेजी बनी रहेगी।  मैनेजमेंट ने विश्वास जताया है कि आने वाले समय में भी इसी तरह से आर्डर हमें मिलते रहेंगे और हम और growth करते रहेंगे।

mrf tyre price/ mrf टायर शेयर प्राइस 2023,2024,2025 hindi

marico share price today/ marico शेयर प्राइस टुडे हिंदी

 

मोतीलाल ओसवाल में इस कंपनी का 2025 तक पहला टारगेट ₹120 और दूसरा टारगेट ₹130 का दिया हुआ है जो आने वाले समय में कंपनी के प्राइस देखने को मिल सकता है। निवेशको को प्रॉफिट भी मिल सकता है।

Irfc share price target 2026

भविष्य में शेयर से बाजार में उपभोक्ताओं की संख्या में भारी उछाल देखने को मिल सकता है। आने वाले समय में कई ब्रोकरेज firm खुलेंगे और कई इस तरह की फाइनेंस कंपनियां भी आएंगे, और इस कंपनी को दूसरे कंपनियों के साथ मुकाबला भी करना पड़ेगा लेकिन जिसका बिजनेस स्ट्रांग होगा वह भविष्य में जरूर growth करता हुआ आएगा। जिसका फायदा भविष्य में irfc को होते हुए नजर आएगा।

जिस तरह से इस सेक्टर में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है और कंपनी का प्रबंध बहुत ही बेहतरीन तरीके से हो रहा है।  कंपनी लगातार फोकस कर रही है और उसे और बेहतर बनाने के लिए प्रयास कर रही है। जिसका आने वाले समय में कंपनी को फायदा जरूर होता हुआ नजर आएगा।  भविष्य के हिसाब से कंपनी में प्रमोटर में अपनी होल्डिंग बढ़ा ली है क्योंकि उनको पता है कि आने वाले समय में इस कंपनी का ग्रोथ बहुत ही तेजी के साथ होने वाला है।

irfc share price target motilal oswal

इस शेयर को खरीदने पर motilal oswal की राय

अगर हम इस शेयर में निवेश को लेकर मोतीलाल ओसवाल की बात करे तो मोतीलाल ओसवाल ने लंबे समय में इस शेयर के बहुत बड़े टारगेट दिए हैं,  जो आने वाले समय तक यह शेयर उनका पूरा करता हुआ नजर आएगा।  जिस तरह से रेलवे का यह शेयर लगातार growth कर रहा है और अपने निवेशकों को बेहतर रिटर्न दे रहा है।  उससे यही अनुमान लगाया जा सकता है कि आने वाले समय में भी इसी तरह से तेजी बनी रहेगी जिसका निवेशकों को फायदा होता हुआ नजर आएगा।

मोतीलाल ओसवाल ने इस कंपनी में निवेश के लिए सलाह देते हुए कहा है कि आपका निवेश लंबे समय का होना चाहिए लंबे समय में ही आपको एक बेहतरीन return मिलने की संभावना है। जिस तरह से कंपनी growth करती रहेगी उसी तरह से आप भी growth करते रहेंगे।

Irfc में निवेश के फायदे और नुकसान 

अगर irfc में निवेश को लेकर हम देखें तो यहां से हमें past में एक बेहतरीन return दे चुका है, aur अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले समय में भी यह शेयर इसी तरह से आपको रिटर्न देता रहेगा।  इसलिए इस शेयर में लंबे समय का निवेश आपके लिए बहुत ही फायदेमंद हो सकता है।

अगर हम इस share me नुकसान की बात करें तो इसमें नुकसान होने के बहुत कम संभावना है, क्योंकि यह शहर भारत सरकार के अधीन आता है और SEBI भी इस पर बराबर नजर रखते हुए हैं,  जिससे इसमें नुकसान की संभावना बहुत कम है, हां अगर आपका निवेश कम समय के लिए है तो इसमें नुकसान होने की संभावना बढ़ जाती है। लेकिन अगर आपका निवेश लंबे समय का है तो आप निश्चिंत होकर इसमें निवेश कर सकते हैं।

  FAQs

भविष्य की नजर से irfc share कैसा रहेगा ?

जिस तरह से कंपनी भारतीय रेलवे को लगातार फाइनेंस करती हुई नजर आ रही है अगर भविष्य में भी इसी तरह से इसमें मोनोपोली बनाए रखा तो इसमें कोई शक नहीं है कि आने वाले दिनों में भी यह है कंपनी उभर कर आएगी और अपने निवेशकों को अच्छा रिटर्न भी देती हुई नजर आएगी।

क्या irfc share अच्छा dividend देता है ?

अगर हम इसके डिविडेंड को देखें तो यह कंपनी लगातार अपने निवेशकों को एक अच्छा डिविडेंड देती हुई नजर आ रही है।

Conclusion

दोस्तों इस आर्टिकल में हमने irfc share से संबंधित विषय पर चर्चा की है।  जिसमें हमने आपको बताया है कि आने वाले समय में इस शेयर से संबंधित मोतीलाल ओसवाल की क्या टारगेट प्राइस हो सकते हैं और क्या मोतीलाल ओसवाल इस शहर में निवेश करने की सलाह देता है।  इन सब विषय पर हमने डिटेल में चर्चा की है।

इस शेयर में निवेश संबंधित कोई भी सलाह नहीं दी गई है अगर आप फिर भी निवेश करना चाहते हैं तो कृपया अपने फाइनेंशियल expert se सलाह ले उसके बाद ही निवेश करें। आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।।

Leave a Comment