mrf tyre price/ mrf टायर शेयर प्राइस 2023,2024,2025 hindi

mrf tyre price/ mrf टायर शेयर प्राइस 2023,2024,2025 हिन्दी मे

हेलो दोस्तों स्वागत आपका आज हम बात करने वाले हैं एक बेहतरीन टॉपिक के ऊपर जिसका नाम है mrf tyre price के बारे में। जहां पर आज हम यह जानने की कोशिश करेंगे की आने वाले समय में mrf tyre का शेयर का प्राइस किस दिशा में जा सकता है, और इसके मिलने वाले बिजनेस अवसरों के बारे में भी हम यहां पर बात करने वाले हैं।  जहां पर एक निवेशक के रूप में आपको इन सब के बारे में जानना अति आवश्यक है, जिससे आपको भविष्य में निवेश करने में बहुत ही आसानी होगी और आप एक सही स्टॉक में निवेश कर पाएंगे।

Mrf कंपनी की स्थापना

mrf company tyre बनाने वाली कंपनी है।  जिसकी स्थापना सन 1952 में मापिल्लई ने मद्रास रबर फैक्ट्री के नाम से रबड़ बनाने वाली कंपनी की स्थापना की। इसके बाद कंपनी ने बहुत उतार चढाव देखे, लेकिन वह अपने काम पर लगातार फोकस करते रहे आज के दिन पर यह भारत की सबसे बड़ी tyre बनाने वाली कंपनी के नाम से जानी जाती है।आइए इस कंपनी के बारे में और अधिक जानते हैं। और इसके भविष्य के शेयर प्राइस क्या होने वाले हैं यह जानने की कोशिश करते हैं। 

mrf tyre price

mrf tyre share price target 2023

अगर हम कंपनी का बिजनेस देखें तो कंपनी टायर्स और रबड़ का मैन्युफैक्चरिंग करती है। जिससे इसकी मार्केट में बहुत ही ज्यादा पकड़ बनी हुई है। कंपनी का मार्केट से प्राइस भी बहुत ज्यादा है tyre इंडस्ट्री में यह टॉप पर परफॉर्म कर रही है।  इस कंपनी का टायर और रबड़ भारत के साथ-साथ विदेश में भी इसकी डिमांड बढ़ती जा रही है। जिससे कंपनी के बिजनेस में लगातार ग्रोथ हो रही है और कंपनी का शेयर प्राइस भी लगातार बढ़ रहा है।

जिस तरह से कंपनी का बिजनेस मॉडल है जिस तरह से कंपनी का मैनेजमेंट और कंपनी लगातार अपने बिजनेस को growth के रास्ते पर लेकर जा रहे, इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि आने वाले समय में निवेशकों को एक अच्छा रिटर्न दे सकती है।  इसका जो बिजनेस है कभी भी खत्म न होने वाला बिजनेस है। जिससे आने वाले समय में इसकी growth की संभावना दिख रही है। जिससे इस साल अंत तक एक अच्छे return की उम्मीद लगाई जा रही है।

अगर कंपनी इसी तरह ग्रोथ करती रही और अपनी मैनेजमेंट टीम के साथ मिलकर नए-नए टारगेट को पूरी करती हुई नजर आई तो और इसके प्रॉफिट और   सेल्स दोनों में भी ग्रोथ देखने को मिलेगी अगर ऐसा हुआ तो mrf tyre price target 2023 तक इस कंपनी का शेयर प्राइस 115000 रुपए से लेकर 120000 तक जाने की पूरी संभावना जताई जा रही है।

mrf tyre share price target 2024

अगर हम कंपनी के पिछले बुक वैल्यू पर जाए तो कंपनी लगातार अपने रेवेन्यू में ग्रोथ कर रही है जिससे आने वाले समय में investor को रिटर्न अच्छा खासा देने की उम्मीद जताई जा रही है।  लगातार इस कंपनी में निवेशक अपने पैसे को निवेश कर रहे हैं,  क्योंकि यह कंपनी भविष्य को ध्यान में रखते हुए अपने बिजनेस मॉडल तैयार किया है। जो निवेशको बहुत ही आकर्षित कर रहा है। यह भारत की टायर बनाने वाली इकलौती कंपनी है जिसने 5000 करोड़ से अधिक का कारोबार किया है।

इसे भी पढ़े

parag parikh tax saver fund/ पराग पारेख टैक्स सेवर फंड हिंदी

axis long term equity direct plan growth / एक्सिस लोंग टर्म इक्विटी डायरेक्ट प्लान ग्रोथ

जिस तरह से कंपनी का बुक वैल्यू लगातार बढ़ता जा रहा है और कंपनी में नए निवेशक प्रवेश कर रहे हैं उस से यही अंदाजा लगाया जा सकता है कि आने वाले समय में कंपनी एक अच्छे लेवल पर देखने को मिल सकती है। जिससे निवेशकों को भी एक बेहतरीन मुनाफा कमाने की उम्मीद जताई जा रही है। कंपनी लगातार अपने R&D टीम के साथ मिलकर नए-नए रिसर्च के जरिए कंपनी को आगे बढ़ाने की पूरी तैयारी कर रही है जिसका भविष्य में हमें फायदा देखते हुए मिलेगा।

अगर कंपनी में बुक वैल्यू और नए-नए निवेशक प्रवेश करते रहेंगे तो mrf tyre शेयर price target 2024 तक कंपनी का शेयर प्राइस 120000 से लेकर 125000 तक जाने की पूरी संभावना जताई जा रही है।

mrf tyre share price target 2025

कंपनी अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए लगातार काम कर रही है और कंपनी का नेटवर्क देश के साथ साथ विदेशों में भी फैला हुआ है। जिससे कंपनी के बिजनेस में लगातार तेजी देखी जा रही है,  और इसका शेयर प्राइस भी लगातार बढ़ता जा रहा है। कंपनी बहुत ही स्ट्रांग हो चुकी हैं जिससे इसके डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क में भी कोई कमी नहीं देखने को नहीं मिल रही है।  लगातार कस्टमर को समय पर माल सप्लाई हो रहा है इस कंपनी की क्वालिटी को ध्यान में रखते हुए इसके साथ कस्टमर लगातार जुड़ने जा रहे हैं।

कंपनी अपने प्रमोशन के लिए लगातार एडवर्टाइज करते हुए नजर आती रहती है,। जिससे यह लोगों की नजरों में बनी रहे और लोग उससे जुड़ रहे। कंपनी अपने sales को बढ़ाने के लिए लगातार अपने ब्रांचेस नए-नए देश में खोलती हुई नजर आ रही है। अब तक कंपनी के 60 से अधिक देशों में ब्रांच है। आने वाले समय में यह और भी तेजी से बढ़ते जाएंगे और लगातार इसके शेयर प्राइस में ग्रोथ देखने को मिलेगी।

mrf tyre price

कंपनी जैसे जैसे अपने नेटवर्क को दूसरों देश में लगातार खोलती हुए नजर आएगी और अपने बिजनेस का लगातार विस्तार करते हुए नजर आएगा तो mrf tyre share  price target  तक इस कंपनी का शेयर प्राइस 132000 से लेकर 135000 तक जाने की पूरी संभावना जताई जा रही है।

  FAQs

क्या MRF एक अच्छी कंपनी है?

कंपनी का मार्केट कैप लगभग 50000 करोड़ के आसपास है। यह एक लार्ज कैप कंपनी है, कंपनी ने 2 सालों के अंदर कंपनी मैं बहुत ही बेहतरीन तरीके से ग्रोथ करते हुए नजर आई है।  कंपनी का बिजनेस मॉडल बहुत ही स्ट्रांग है। और यह एक रबर और टायर बनाने वाली कंपनी है जिसका आज से 100 साल बाद भी उपयोग होने वाला है।

क्या MRF TYRE एक कर्ज मुक्त कंपनी है?

किसी भी कंपनी को भविष्य में growth करने के लिए फंड की बहुत जरूरत पड़ती है।  जिससे वह बैंक से फंड्स Loan के रूप में लेती है। एमआरएफ टायर के ऊपर भी कर्ज है लेकिन एमआरएफ कंपनी के पास जो उसका मार्केट कैप है जो उसके पास जो assets है उनके मुकाबले या कर्ज बहुत ही कम नजर आता है। जिससे इसके शेयर प्राइस पर कोई भी प्रभाव नहीं पड़ सकता है।

Conclusion

दोस्तों इस आर्टिकल में हमने mrf company के विषय पर चर्चा की है। हमने इसके आने वाले बिजनेस अवसरों के बारे में भी जाना है और उसके टारगेट प्राइस पर भी हमने चर्चा की है।  यह एक फंडामेंटल स्ट्रांग शेयर है जो आगे भविष्य में भी लगातार ग्रोथ करता रहेगा हमने इसके बिजनेस मॉडल के बारे में बात किया है।

लेकिन इस आर्टिकल में निवेश संबंधी कोई भी सलाह नहीं दी गई है, अगर आप इसमें निवेश करना चाहते हैं तो कृपया पहले अपने फाइनेंशियल एक्सपर्ट से सलाह ले उसके बाद ही निवेश करें। यह आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। ।

Leave a Comment