marico share price today/ marico शेयर प्राइस टुडे हिंदी

marico share price today

marico share price today/ marico शेयर प्राइस टुडे हिंदी

 

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका आज हम बात करने वाले हैं  marico share price today के बारे में। जहां पर आज हम इस कंपनी से संबंधित हर पहलू पर चर्चा करने वाले हैं।  तेल, शैंपू, बिस्किट जैसे दैनिक चीजों के उपयोग में आने वाली सामान को बनाने वाली यह कंपनी किस तरह से आने वाले समय में अपने निवेशको रिटर्न देगी इसके बारे में भी हम आपसे चर्चा करने वाले हैं। इस कंपनी में लंबे समय का निवेश आपके लिए एक सही इन्वेस्टमेंट हो सकता है और आप एक बड़ा वेल्थ क्रिएट कर सकते हैं तो ज्यादा देर ना करते हुए आइए शुरू करते हैं।

Marico कंपनी के बारे मे कुछ जानकारी

Marico कंपनी भारत की एक बहु चर्चित दैनिक चीजों को बनाने वाली कंपनी है। जिसकी शुरुआत से 1990 में हुई थी जो स्वास्थ्य, खान पान, सौंदर्य और कल्याण के क्षेत्र में उपभोक्ता उत्पाद और सेवाएं प्रदान करती हैं। इसका मुख्यालय मुंबई में स्थित है। marico की शाखा लगभग 25 से अधिक देशों में मौजूद है।  इसके पास बालों की देखभाल के लिए शैंपू त्वचा के देखभाल के लिए क्रीम और खाद्य तेल, खाद्य स्वास्थ्य पदार्थ आदि की प्रोडक्ट का उत्पादन करती है।  जिसका डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क बहुत ही स्ट्रांग है जो आसानी के साथ अपने कस्टमर के पास पहुचा पाती है।।

marico share price today

जैसा कि आप जानते हैं कि जो पर्सनल केयर के प्रोडक्ट को बनती है,  अगर हम कंपनी की रिकॉर्ड को देख तो पिछले कई सालों से कंपनी मार्केट में एस्टेब्लिश से और लगातार एक बेहतरीन रिटर्न प्रदान करती हुई आ रही है।

अगर हम इसके आज के प्राइस की बात करें तो आज 7 दिसंबर 2023 को marico के एक शेयर का प्राइस 533.55rs पर trade कर रहा है। आज यहां पर यह शेयर में लगभग 1.10% की गिरावट दर्ज की गई। गिरावट के बाद marico के एक शेयर का भाव ₹533.55 पर आज इसकी क्लोजिंग हुई।  यह शेयर लंबे समय में आप को मोटा मुनाफा कमा कर देने के काबिलियत रखता है।

Marico का Multibagger return 

अगर हम इस कंपनी को देखें तो marico कंपनी सन 20 साल पहले 28 फरवरी 2003 को शेयर बाजार में लिस्ट किया गया। तब इस कंपनी का शेयर 4.25rs  पर कारोबार कर रही थी। आज के दिन पर यह प्राइस बढ़कर 533 से भी अधिक का हो गया है। अपने निवेशकों को Multibagger रिटर्न देते हुए उनके पैसे को लगभग 120 गुना कर दिया है। अगर किसी ने सन 2003 में ₹100000 का निवेश किया होता तो वह आज एक लाख बढ़कर एक करोड़ 20 लाख रुपया हो गया होता जो केवल marico जैसी मल्टीबैगर कंपनियों में ही पॉसिबल हो सकता है।

इसे भी पढ़े

mrf tyre price/ mrf टायर शेयर प्राइस 2023,2024,2025 hindi

axis long term equity direct plan growth / एक्सिस लोंग टर्म इक्विटी डायरेक्ट प्लान ग्रोथ

marico share price target 2025

जिस तरह से कंपनी लगातार बढ़ रही है और उसके ब्रांड की वैल्यू भी लगातार बढ़ रही है। उससे यही अंदाजा लगाया जा सकता है कि आने वाले समय में इस कंपनी का शेयर प्राइस एक अलग ही lavel पर देखने को मिलेगा। क्योंकि उनके उत्पादक लगातार बढ़ रहे हैं और उनके सेल्स में भी बढ़ोतरी दिखाई दे रही है।

marico share price today

जिस तरह इनके सेल्स में लगातार बढ़ोतरी दिखाई दे रही है और उनके प्रॉफिट मार्जिन में भी एक बेहतरीन बढ़त देखी जा रही है।  जिसका सीधा असर उनके शेयर प्राइस पर पड़ रहा है, और उनका शेयर प्राइस लगातार बढ़ता जा रहा है। लगातार कस्टमर के पास इनके प्रोडक्ट्स की मांग बढ़ती जा रही है।  जिससे कंपनी लगातार नए-नए मैन्युफैक्चरिंग प्लांट  लगाते हुए दिख रही है, और अपने कस्टमर की जरूरत को पुरा करने के लिए लगातार focus कर रही है।

कंपनी का ब्रांच भारत के साथ-साथ अन्य देशों में भी लगातार खोलते हुए नजर आ रहा है। जैसे अमेरिका, लंदन आदि जैसे देशों मैं इसके ब्रांचेस पहले से हैं।  उसके बाद यह लगातार इससे छोटे देश पर फोकस कर रही है जिससे यह अपनी sales को बढ़ा सके। छोटा देश जैसे दक्षिण अफ्रीका वियतनाम आदि जैसे देशों में अपनी पकड़ बना रही है। उससे अनुमान यही लगाया जा रहा है,  कि आने वाले समय में यह 2025 तक इस कंपनी का शेयर प्राइस ₹1100 से लेकर ₹1200 तक जाने की पूरी संभावना जताई जा रही है।

Marico share के return

वैसे marico कंपनी ने लगातार अपने निवेशकों को एक बहुत ही बेहतरीन रिटर्न दिया है। जिसने भी इस शेयर में निवेश किया है वह निश्चित ही अच्छा रिटर्न पाया है।  जैसा कि मैं ऊपर बता चुका हूं  जिसने भी 2002 में इस शेयर में  ₹100000 का निवेश किया वह 1 करोड़ रूपीस लाख रुपए बन चुका है। यह वाकई में बहुत ही बढ़िया रिटर्न कहा जा सकता है। आइए हम इसके year on year रिटर्न को चेक करे।

अगर हम इसके 1 महीने के रिटर्न को देखें तो इसने लगभग अपने निवेशकों को 0.88% का return दिया है। अगर हम इसके 1 साल का रिटर्न देखें तो इसने लगभग 4% के आसपास का रिटर्न दिया है। लेकिन अगर हम इसके 5 साल का डाटा चेक करें लगभग 55% का एक शानदार रिटर्न दिया है। लेकिन जब से यह शेयर मार्केट लिस्ट हुआ है अगर हम तब से बात करें तो उसने 20 साल में लगभग 13000% से भी ज्यादा का रिटर्न दिया है, जो एक मल्टीबैगर रिटर्न कहा जा सकता है।

Marico share में निवेश के नुकसान और फायदे

फायदे

अगर हम हम इसमे निवेश के नुकसान की बात करें तो इसमें नुकसान और फायदे दोनों हैं,  लेकिन अगर सबसे ज्यादा बात करें तो इसमें फायदा होने की बहुत ज्यादा संभावना है क्योंकि यह एक बहुत ही फंडामेंटल स्ट्रांग कंपनी है जो लगातार कई सालों से मार्केट में बनी हुई है।  इसके प्रोडक्ट को कस्टमर बहुत पसंद कर रहे हैं जिससे आने वाला समय भी इस शेयर के लिए अच्छा होने वाला है। इसलिए इसमें निवेश एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है।

marico share price today

नुकसान

अगर हम marico share में नुकसान की बात करें तो इसमें केवल एक ही नुकसान हो सकता है आपका शॉर्ट टर्म के लिए निवेश। अगर आप शॉर्ट टर्म के लिए निवेश करते हैं तो आपके नुकसान होने के संभावना बहुत ज्यादा है।  क्योंकि यह मार्केट से जुड़ा हुआ है जिसमें उतार-चढ़ाव होता रहता है।  क्योंकि यह एक फंडामेंटल स्ट्रांग कंपनी है  आपका लंबे समय का निवेश आपको अच्छा प्रॉफिट दे सकता है।

  FAQs

क्या marico में निवेश करना सही होगा?

हां बिल्कुल सही रहेगा। अगर आपने अपनी रिसर्च पूरी कर ली है तो इसमें निवेश करना बिल्कुल उचित होगा, क्योंकि यह एक फंडामेंटल स्ट्रांग शेयर है जो लंबे समय में आपको बेहतरीन मुनाफा कमा कर देने की काबिलियत रखता है।

Marico share में निवेश कब करे?

जब भी मार्केट में गिरावट नजर आए तो आप marico शेयर का थोड़ा-थोड़ा क्वांटिटी उठाकर अपने पोर्टफोलियो में रख सकते हैं और उसे लंबे समय के लिए होल्ड कर सकते हैं जिससे आपको एक बेहतरीन प्रॉफिट कमाने का मौका मिले।

Conclusion

दोस्तों इस आर्टिकल में हमने marico शेयर के प्राइस को जानने की कोशिश की है और उसके टारगेट प्राइस को भी आप तक पहुंचाने की कोशिश की है।  यह  शेयर एक फंडामेंटल स्ट्रांग शेयर है। इसके बारे में भी हमने आपसे चर्चा की है। इस आर्टिकल को लिखने से पहले हमने इस कंपनी के बारे में रिसर्च की है उसके बाद ही आप तक पहुंचाया है लेकिन इस फंड में निवेश संबंधित कोई सलाह नहीं दी गई है अगर आपको इसमे निवेश करना है तो अपने financial expert से सलाह ले या आप खुद की रिसर्च करें उसके बाद ही निवेश करें। यह आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। ।

Leave a Comment