axis long term equity direct plan growth/ एक्सिस लोंग टर्म इक्विटी डायरेक्ट प्लान ग्रोथ
हेलो दोस्तों स्वागत है। आपका आज हम बात करने वाले हैं एक बहुत ही बेहतरीन म्युचुअल फंड scheme के बारे में। जिसका नाम है axis long term equity direct plan growth आज हम इस फंड से रिलेटेड हर टॉपिक के बारे में आप तक जानकारी पहुंचाने वाले हैं। यह एक्सिस बैंक का एक बहुत ही जबरदस्त म्युचुअल फंड स्कीम है। जिसने निवेशको को एक बेहतरीन तरीके से रिटर्न दिया है। इस फंड को 2013 में लॉन्च किया गया था उसके बाद से अभी तक लगभग 18 परसेंट का annual रिटर्न देते हुए आया है। तो आईए इस फंड के बारे में और अधिक जानकारी डिटेल में जानते हैं।
Fund के बारे मे कुछ जानकारी
axis long term equity direct plan growth एक एक्सिस बैंक द्वारा चलाया गया एक म्युचुअल फंड स्कीम है। इस फंड को जनवरी 2013 में लॉन्च किया गया था, तब से लेकर यह मार्केट में कार्यरत है, और लगातार growth कर रहा है।
कंपनी की मैनेजमेंट टीम बहुत ही स्ट्रांग है जो लगातार नए रिसर्च के माध्यम से अपने निवेशकों को एक बेहतरीन रिटर्न प्रदान करने में सफल हो रही है। इसका मार्केट कैप 31000 करोड़ के ऊपर है, आप इस फंड में कम से कम ₹500 से इन्वेस्ट शुरू कर सकते हैं। यह एक ELSS फंड है, अगर आप इसमें निवेश करते है तो 3 साल के लिए आपका पैसा लॉक हो जाएगा, इस फंड में आप उन्ही पैसे को निवेश करें जिनकी आपको 3 साल तक जरूरत नहीं है।
axis long term equity direct plan growth के return
अगर हम axis long term equity direct plan growth के रिटर्न को देखें तो उसने अपने निवेशको एक अच्छा रिटर्न दिया है। जिन्होंने इसमें लंबे समय के लिए निवेश किया था उसने उनको बहुत ही बेहतरीन कंपाउंडिंग रिटर्न दिया है।
अगर हम इसके 1 महीने को रिटर्न को देखें तो इसने लगभग 7.75% का रिटर्न दिया है, और अगर हम इसके 6 महीने के रिटर्न को देखें तो इसने लगभग 11.33% का रिटर्न दिया है, अगर हम इसके 1 साल के रिटर्न को देखें तो लगभग 13.17% का रिटर्न दिया है। अगर हम इसके 3 साल के रिटर्न को देखें तो लगभग 11.5% का एनुअल रिटर्न दिया है जो की एक अच्छा रिटर्न कह सकते हैं।
लेकिन अगर इसके हम 5 साल के रिटर्न को देखें तो इस फंड ने लगभग 13.7% का एनुअल रिटर्न दिया है जो की एक बहुत ही बेहतर रिटर्न कह सकते हैं। यह fund जब से मार्केट में लॉन्च हुआ है तब से लेकर आज तक इन्होंने लगभग 17% से भी ज्यादा का एनुअल रिटर्न दिया है जो की एक बहुत ही अच्छा रिटर्न होता है। इसे निवेशको ने भर भर के प्रॉफिट कमाया है।
axis long term equity direct plan growth के फंड मैनेजर
आइये अब इस फंड के हम फंड मैनेजर के बारे में जानते हैं, जो इतने बड़े फंड को मैनेज कर रहे हैं, और अपने निवेशकों को एक बेहतरीन रिटर्न निकाल कर दे रहे हैं। फंड को manage करने के लिए कंपनी ने दो फंड मैनेजर को नियुक्त किया है, जो बहुत ही अच्छी तरीके से इस फंड को मैनेज करके एक अच्छा return निकालने में कामयाब हो रहे हैं। आइये उनके बारे में डिटेल में जानते हैं।
इसे भी पढ़े-parag parikh tax saver fund/ पराग पारेख टैक्स सेवर फंड हिंदी
parag parikh tax saver fund/ पराग पारेख टैक्स सेवर फंड हिंदी
1- श्रेयस देवलकर
Mr देवलकर ने udct मुंबई से b- tech,और jbims मुंबई विश्वविद्यालय PGDM की उपाधि प्राप्त की है।
एक्सिस म्युचुअल फंड में शामिल होने से पहले उन्होंने पीएनबी म्युचुअल फंड, एचडीएफसी कैपिटल, जी मोरगन सर्विस इंडिया के साथ फंड मैनेजर के रूप में काम किया है। वह एक्सिस के बहुत सारे फंड को मैनेज कर रहे हैं और उनसे एक बेहतर रिटर्न भी निकल रहे हैं।
2- आशीष नायक
आशीष जी ने मुंबई विश्वविद्यालय से भी और एक्सेल आरआई जमशेदपुर से एमबीए किया है।
एक्सिस म्युचुअल फंड में शामिल होने से पहले इन्होंने गोल्डमैन सैक्स जैसे संस्थान के साथ इक्विटी विश्लेषक के रूप में 7 वर्षों से अधिक का अनुभव है जिसका वह बखूबी से इस्तेमाल करके ज्यादा रिटर्न निकालने की कोशिश कर रहे हैं।
Expense ratio and Exit load and taxes
अगर आप म्युचुअल फंड में निवेश कर रहे हैं तो आपके लिए एक्सपेंस रेशों के बारे में जानना बहुत ही ज्यादा जरूरी होता है। क्योंकि यह वह fund होता है जो आपको देने पड़ते हैं fund manager को जो आपका पैसा सही तरीके से manage कर रहे हैं। आईए जानते हैं इस फंड के एग्जिट load और Expense ratio के बारे में।
अगर हम इसके एग्जिट लोड के बारे में बात करें तो 0.005 % है। अगर हम इसके एक्सपेंस रेशों के बारे में बात करते हैं तो यह लगभग 0.79% है। जो की सही है। अगर आप 1 साल के पहले अपने जमा किए गए फंड को निकलते हैं तो आपको उसे पर शॉर्ट टर्म गेम पर 15% का टैक्स देना पड़ेगा, लेकिन अगर वही आप 1 साल के बाद अपने फंड को निकलते हैं तो आपको लॉन्ग टर्म गेन पर 10% का टैक्स देना पड़ेगा।
axis long term equity direct plan growth का NAV
अगर हम इसके NAV की बात करें तो इसका NAV आज के दिन पर 84.55 रुपीस है। इसमें न्यूनतम निवेश आप ₹500 से शुरुआत कर सकते हैं और इसका मार्केट कैप 31000 करोड़ ऊपर है। जब से यह फंड लॉन्च हुआ है तब से लगातार growth कर रहा है।
axis long term equity direct plan growth की holding
अगर हम इसके holding की बात करें तो यह लगभग 31 कंपनियों मे निवेश करके रखा हुआ है। यह जिन कंपनियों में निवेश किया है वह सारी कंपनियां larg cap से आते हैं। जिसमें रिक्स की संभावना बहुत कम होती है, और रिटर्न भी बहुत ही अच्छे होते हैं। इसने अपने सारे फंड्स को डायवर्सिफाइड किया है यानी इसने जो भी फंड निवेश निवेश किए अलग-अलग सेक्टर में किए हैं जिसमें risk की संभावना बहुत ही काम हो जाती है।
axis long term equity direct plan growth में निवेश के फायदे और नुकसान
फायदे
अगर आप इस fund में निवेश करते हो तो आपको लंबे समय में एक बेहतरीन रिटर्न मिलने की संभावना है। क्योंकि इस फंड ने अपने पैसे को अलग-अलग सेक्टर में निवेश किया है। जिससे आपको लंबे समय में एक बेहतरीन रिटर्न देखने को मिल सकता है। इस फंड को मैनेज करने के लिए उसके फंड मैनेजर और उनकी टीम लगातार मेहनत कर रही है और उसमें सफलता भी प्राप्त हो रही है।
नुकसान
अगर हम इस फंड में नुकसान की बात करें तो इसमें आपके पैसे को तभी नुकसान हो सकता है जब आप शॉर्ट term के लिए निवेश करते हो। क्योंकि यह सारे फंड्स को इक्विटी में निवेश किया है जो इसके सारे पैसे शेयर मार्केट में निवेश होते हैं। जिससे शेयर मार्केट में गिरावट की वजह से आपके निवेश में भी थोड़ा बहुत गिरावट देखने को मिल सकता है लेकिन लंबे समय में आपको इसमें फायद ही होने वाला है।
मेरी राय
अगर मैं अपनी राय की बात करूं तो axis long term equity direct plan growth एक बहुत ही बेहतरीन म्युचुअल फंड स्कीम है। जिसमें आपका अगर नजरिया लंबे समय का है तो आप इसमें निवेश कर सकते हो। जो आपको लंबे समय में एक बहुत ही अच्छा प्रॉफिट निकाल कर दे सकता है।
Conclusion
दोस्तों इस आर्टिकल में हमने axis long term equity direct plan growth के बारे में बात किया है। जहां पर हमने आपको बताया है कि इस फंड को मैनेज करने के लिए फंड मैनेजर कौन से हायर किए हैं। उनकी शिक्षा क्या है? इसकी रिटर्न के बारे में भी हमने बात किया है। इस फंड की शुरुआत कब हुई थी इसके बारे में मैं आपसे चर्चा किया है।
इस आर्टिकल में निवेश संबंधी कोई भी सलाह नहीं दी गई है। अगर आप शेयर मार्केट या म्यूचुअल फंड में निवेश करना चाहते हैं तो सबसे पहले खुद से research करें या अपने फाइनेंशियल एक्सपर्ट से सवाल उसके बाद भी निवेश करें। यह आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।।