parag parikh tax saver fund/ पराग पारेख टैक्स सेवर फंड हिंदी

parag parikh tax saver fund/ पराग पारेख टैक्स सेवर फंड हिंदी

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका। आज हम बात करने वाले हैं एक बेहतरीन फंड के बारे में जिसका नाम है parag parikh tax saver fund आज हम इस fund के बारे में डिटेल में एनालिसिस करने वाले हैं। जहां पर आज हम इसके रिटर्न के बारे में विश्लेषण करने वाले हैं, जहां पर आपको यह जानने-समझने को मिलेगा कि इसने past में किस तरह का रिटर्न दिया है। किस तरह से निवेशको ने इसके ऊपर भरोसा जताया है, और इसके फंड मैनेजर किस तरह लगातार अपने निवेशकों के पैसे को groww करने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं। तो आइए शुरू करते हैं ।

parag parikh tax saver fund के बारे में कुछ जानकारी

parag parikh tax saver fund की शुरुआत सन 2019 में हुई थी तब से लेकर अब आज तक अपने निवेशकों को एक बेहतर रिटर्न देते हुए आया है। इस फंड में आप काम से कम ₹1000 का महीने का sip से शुरूवात कर सकते हो, अगर इसके रिटर्न को देखे तो लगभग 24% का एनुअल रिटर्न दिया है, जो की एक बहुत ही बेहतरीन return कहा सकता है।  यह एक ELSS फंड है अगर आप इसमें निवेश करते हैं तो कम से कम 3 साल के लिए आपका पैसा लॉक हो जाएगा और 3 साल के बाद ही आप अपने पैसों को withdraw कर पाएंगे।

parag parikh tax saver fund

parag parikh tax saver fund के return

अगर हम इसके रिटर्न को देखें तो कुछ इस प्रकार है इसने जो निवेशकों को दिया है, और यह साथ-साथ टैक्स सेविंग फंड है। जिसमें निवेशको को टैक्स में भी छूट मिलता है। आइए इसके रिटर्न को देखते हैं। किस तरह इसने अपने निवेशकों को एक बेहतरीन रिटर्न से नवाजा है।

अगर हम इसके 1 महीने के रिटर्न को देखें तो इसने लगभग 5.38% का रिटर्न दिया, है जो की बेहतरीन रिटर्न कह सकते हैं,  अगर हम इसके 6 महीने के रिटर्न को देखें तो इसने लगभग 14.28% से भी ज्यादा का रिटर्न दिया है।  अगर हम इसके 1 साल के रिटर्न को देखें तो लगभग उसने 19.5% का रिटर्न दिया है। इस फंड ने 3 साल में 24% का एनुअल रिटर्न दिया है और 2019 से लेकर आज तक इसने 23.87% का एनुअल रिटर्न दिया है।

Apollo tyre share price / अपोलो टायर्स शेयर प्राइस टारगेट 2025 हिंदी

इस फंड ने जिस तरह से अपने निवेशकों को रिटर्न दिया है उससे यही अंदाजा लगाया जा सकता है कि आने वाले समय में भी अपने निवेशकों को भी यह इसी तरह से रिटर्न देता रहेगा। इस फंड का फंड मैनेजर और उनकी टीम बहुत ही सूझबूझ के साथ पैसे को निवेश करके निवेशको को बहुत ही बेहतरीन रिटर्न निकाल कर दे रहा है।

parag parikh tax saver fund का NAV

अगर आज के समय मे हम इसके NAV की बात करें तो यह लगभग 25.45 है लेकिन जब इसकी शुरुआत हुई थी सन 2019 में इसकी NAV लगभग ₹10 थी।  इसने 3 साल में अपने निवेशकों के पैसे को लगभग डेढ़ गुना कर दिया है। जो अपने आप में एक बेहतरीन RETURN कहा जा सकता है।  यह हर एक म्युचुअल फंड नहीं दे सकता है। parag parikh tax saver fund की मैनेजमेंट टीम लगातार अच्छे और बेहतरीन स्टॉक search करके अपने निवेशकों के पैसे को एक अच्छा रिटर्न निकाल कर देने मे कामयाब हो रही है।

parag parikh tax saver fund के फंड मैनेजर 

हमने आपको अभी बताया है कि parag parikh tax saver fund की team लगातार अपने निवेशकों के पैसे को groww करने के लिए फोकस कर रही है। आईए जानते हैं वह कौन से fund मैनेजर है जिनकी वजह से यह फंड लगातार growth की तरफ जा रहा है।  इस फंड को मैनेज करने के लिए चार 4 fund मैनेजर है आइए उनके बारे में डिटेल में जानते हैं।

parag parikh tax saver fund

1- राजीव ठक्कर

अगर हम राजीव ठक्कर के एजुकेशन के बारे में बात करें तो उन्होंने चार्टर्ड अकाउंट का कोर्स किया हुआ है और साथ में कॉस्ट अकाउंटिंग भी किया है CFA AND CFP  का भी कोर्स किया है।

यह सन 2013 से इस आर्गेनाइजेशन से जुड़े हुए हैं और लगातार ऑर्गनाइजेशन के कई फंड को मैनेज कर रहे हैं और उनको बहुत ही बेहतरीन return निकाल कर दे रहे हैं। 

2- रौनक ओंकार

अगर हम रौनक जी के शिक्षा की बात करें उन्होंने मुंबई विश्वविद्यालय से finance में MMS की डिग्री ली है।

ओमकार जी एक शोध विश्लेषक के रूप में parag parikh tax saver fund  में शामिल हुए थे। उन्हें वर्ष 2011 में प्रमुख अनुसंधान के रूप में नियुक्त किया गया था। वह कंपनी के साथ एसोसिएट फंड मैनेजर के रूप में काम कर रहे हैं। वह इस आर्गेनाइजेशन के कई सारे फंड में बतौर एसोसिएट फंड मैनेजर के रूप में काम कर रहे हैं।

इसे भी पढ़े- suzlon energy share price target 2025 / सुजलॉन एनर्जी शेयर प्राइस टारगेट 2025 हिंदी

3- Raj मेहता 

राज मेहता जी मुंबई विश्वविद्यालय से वाणिज्य स्नातक हैं।  इंस्टीट्यूट आफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया के fello के सदस्य हैं।

 

 

parag parikh tax saver fund की शेयर होल्डिंग

parag parikh tax saver fund की अगर हम होल्डिंग को देखें तो इसने लगभग अपने सारे पैसे को लार्ज कैप में इन्वेस्ट किया है।  इसकी वजह से लगातार यह फंड growth के रास्ते पर चल रहा है।  और एक बेहतरीन return निकाल कर दे रहा है। आने वाले समय में यह fund लगातार फोकस कर रहा है ऐसे शेर6 को खोजने में जो और अधिक रिटर्न दे सके।  अगर आप इसमें निवेश करना चाहते हैं तो लंबे समय के लिए आप इसमें निवेश कर सकते हैं।

Leave a Comment