adani power share price target 2024/ अदानी पावर शेयर प्राइस टारगेट 2024 इन हिंदी

adani power share price target 2024/ अदानी पावर शेयर प्राइस टारगेट 2024 इन हिंदी

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका आज हम बात करने वाले हैं adani power share price target 2024 के बारे में। जहां पर आप इस कंपनी से संबंधित हर जानकारी आप तक पहुंचने वाले है।  जिसके माध्यम से आप इस शेयर में निवेश कर सकते हैं, और एक अच्छा प्रॉफिट भी कमा सकते हैं। आज इस आर्टिकल में हमारा फोकस रहेगा की अदानी पावर का शेयर 2024 तक कौन से लेवल तक जा सकता है?  जहां पर और इस कंपनी का फंडामेंटल्स क्या है, और इसके आने वाले बिजनेस अवसर पर भी हम नजर डालेंगे। तो आइये शुरू करते हैं इस कंपनी के बारे में और अधिक जानते हैं।

Adani power की शुरूवात

अगर हमें Adani power ltd की शुरुआत की बात करें तो इसकी स्थापना 22 अगस्त 1996 में हुई थी। इसका मुख्यालय अहमदाबाद में स्थित है। इसके फाउंडर Mr Gautam adani जी की है।  और सीईओ विनीत जैन जी हैं। इसने 2009 में मुद्रा में 4620 मेगावाट की अपनी पहली 330 मेगावाट की रैम उत्पादन शुरू किया यह भारत की सबसे बड़ी एकल स्थान कोयला आधारित बिजली परियोजना है।

adani power share price target 2024

Adani power का IPO कब आया था?

आज के समय में adani power का पावर सेक्टर में बहुत ही बड़ा मार्केट शेयर है। यह अपने आप को अपडेटेड रखते हैं। और मार्केट में सबसे आगे भी रहते हैं। अगर हम इसके आईपीओ की बात करें तो अदानी पावर का आईपीओ 28 जुलाई 2009 से शुरू हुई थी, और 31 जुलाई 2009 को समाप्त हुई थी, और इसके शेयर 20 अगस्त 2009 को BSE AND NSE पर सूचीबद्ध हुए थे।

adani power share price target 2023

ADANI POWER अदानी ग्रुप के साथ-साथ भारत की सबसे बड़ी थर्मल पावर का उत्पादन करने वाली कंपनी है।  इसके वाला कंपनी सोलर के फील्ड में भी जोरों से काम कर रही है।  कंपनी के शेयर प्राइस में पिछले कुछ समय से लगातार तेजी देखी जा रही है।  क्योंकि इस कंपनी के पास लगातार order मिलते जा रहे हैं।

अगर देखा जाए तो पिछले कुछ महीनो से power sector में लगातार तेजी देखी जा रही है, जिससे लगातार पावर सेक्टर में तेजी बढ़ रही है। जिसके चलते इस sector से जुड़ी सारी कंपनियों का ग्रोथ बहुत ही तेजी के साथ हो रहा है। जब-जब इस सेक्टर में तेजी आएगी तब तब अदानी पावर के शेयर में तेजी देखी जाएगी क्योंकि यह पावर सेक्टर में बहुत बड़ा प्लेयर है,  जिसका असर सीधा इसके शेयर प्राइस पर भी पड़ेगा।

अगर हम adani power के रिजल्ट देखें तो लगातार एक बेहतरीन सेल्स के साथ एक बेहतरीन प्रॉफिट जनरेट कर रही है। जिससे निवेशकों को इसका सीधा फायदा होता दिखाई दे रहा है। अगर हम adani power share price target 2023 के टारगेट की बात करें तो लगभग इसका 550 रुपए से लेकर 570 रुपए तक जाने की पूरी संभावना है ।

adani power share price target 2024

लगातार पावर की डिमांड बढ़ने के कारण लगातार कंपनी अपने मैनेजमेंट टीम के साथ मिलकर नए power plant लगाने की तैयारी में है। जिससे आने वाले समय में कंपनी को इसका फायदा होता हुआ नजर आएगा। अदानी पावर अपने नए प्रोडक्शन कैपेसिटी को बढ़ने पर काफी जोर दे रहा है। कंपनी लगातार अलग-अलग राज्यों में इसकी प्लानिंग कर रही है जो आने वाले समय में पूरी होती दिखाई देगी। अगर अभी इस समय देखे तो कंपनी का टोटल प्रोडक्शन कैपेसिटी लगभग 14000 मेगावाट होता हुआ देखने को मिलता है, लेकिन मैनेजमेंट आने में कुछ सालों में प्रोडक्ट बढ़ाने के लिए नए-नए पावर प्लांट की डेवलपमेंट में काफी फोकस करते हुए दिखाई दे रहा है।

इसे भी पढ़े

marico share price today/ marico शेयर प्राइस टुडे हिंदी

irfc share price target motilal oswal/irfc शेयर प्राइस टारगेट मोतीलाल ओसवाल हिंदी

 

MANAGEMENT का पूरा प्लान है कि आने वाले दिनों में कंपनी भारत के कुछ प्रमुख राज्यों में अपने नए PLANT खोलने की तैयारी में है।  अगर हम प्रदेश का नाम जाने तो वह झारखंड मध्य प्रदेश गुजरात कर्नाटक और राजस्थान जैसे अलग-अलग राज्यों में लगभग 7000 से भी ज्यादा मेगावाट पावर प्रोडक्शन प्लांट बनाने की पूरी तरह तैयारी कर रही है। यह आने वाले समय में बनकर तैयार भी हो जाएगा और उसका संचालन भी होते हुए नजर आएगा।  कंपनी के नए-नए पावर प्लांट लगेंगे जिसकी वजह से प्रोडक्शन capicity बढ़ेगी और उनके सेल्स में लगातार ग्रोथ देखी जाएगी इसका सीधा असर उसके शेयर प्राइस पर भी पड़ेगा।

जैसे कंपनी ने नए manufactring प्लांट लगाएगी उसके प्रोडक्शन कैपेसिटी बढ़ेगी जिसका सीधा था उसके सेल्स पर भी पढ़ने वाला है,  और उसके शेयर प्राइस में भी बढ़ोतरी नजर आएगी।  अगर ऐसा हुआ तो आने वाले समय में adani power share price target 2024 तक शेर का भाव ₹600 से लेकर ₹700 तक जाने की पूरी संभावना दिखाई जा रही है।

adani power share price target 2024

Adani power मे निवेश के फायदे और नुकसान 

फायदा

अगर हम अदानी पावर मैं निवेश के फायदे की बात करें तो इसमें निवेश करने के कई सारे फायदे हैं, जैसे कि adani फाइनेंशली बहुत स्ट्रॉन्ग है। इसके फंडामेंटल भी बहुत स्ट्रॉन्ग है।  इसका मार्केट कैप भी लार्ज कैप का है।  गौतम अडानी जी भी बहुत ही बेहतरीन तरीके से इस कंपनी को चला रहे हैं, जिसका फायदा कंपनी को होता हुआ दिखाई दे रहा है।  अगर हम इसके फायदे की बात करें तो यह जब से लांच हुई है तब से लेकर आज तक एक बेहतरीन तरीके से रिटर्न दिया है।  जिसका सीधा फायदा कंपनी के साथ-साथ निवेशकों को भी हुआ है।

नुकसान

अगर हम अदानी पावर के शेयर में निवेश के नुकसान की बात करें तो इसमें निवेश करने से बहुत लोग घबराते हैं,  क्योंकि अदानी पावर के ऊपर बहुत कम लोगों का भरोसा है लेकिन जिन लोगों ने इसमें निवेश किया था बहुत ही बेहतरीन रिटर्न कमाया है। जो आगे आने वाले समय में भी कमा सकते हैं। अदानी पावर बहुत ही फंडामेंटल स्ट्रांग है इसमें निवेश करने से पहले एक बार अपने से इसके फंडामेंटल्स की रिसर्च करें उसके बाद ही निवेश करें इसमें शॉर्ट टर्म के लिए निवेश आपके लिए बहुत नुकसानदायक हो सकता है इसीलिए इसमे लंबे समय का नजरिया होना बहुत जरूरी है।

FAQs

Adani power में कब निवेश करे?

मार्केट में जब जब गिरावट नजर आए और इस शेयर में थोड़ी गिरावट नजर है तो आप इसके थोड़े-थोड़ क्वांटिटी अपने पोर्टफोलियो में रख सकते हो और उसे लंबे समय के लिए होल्ड कर सकते हो।

क्या adani power कर्ज मुक्त कंपनी है?

नहीं, बिल्कुल नहीं। कंपनी के ऊपर काफी मात्रा में कर्ज है जो हर रोज बढ़ता जा रहा है। क्योंकि कंपनी लगातार नए-नए प्लांट लगाने के लिए बैंक से लोन लेते हुए नजर आ रहा है जो आगे भी कंपनी के ऊपर कर्ज बना रह सकता है।

Conclusion

दोस्तों इस आर्टिकल में हमने अदानी पावर के शेयर प्राइस के बारे में बात किया है जो भविष्य में किस लेवल तक जा सकता है इसके बारे में हमने आपसे चर्चा की है। इसका आने वाला समय किस तरह से रह सकता है इसके भी बारे में हमने आपसे बात करने की कोशिश की है। यह फंडामेंटल स्ट्रांग शेयर है।  लेकिन इस आर्टिकल में निवेश करने के लिए कोई भी सलाह नहीं दी गई है। अगर आप निवेश करना चाहते तो कृपया अपने फाइनेंशियल एक्सपर्ट से सलाह लेंगे या फिर खुद से रिसर्च करें उसके बाद ही किसी शेयर या म्यूचुअल फंड में निवेश करें।

यह आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।।।

Leave a Comment