money manager/ मनी मैनेजर हिन्दी

money manager/ मनी मैनेजर हिन्दी

हेलो दोस्तों स्वागत आपका। आज हम बात करने वाले हैं एक बेहतरीन टॉपिक के ऊपर जो हर किसी के लिए बहुत जरूरी होती है। आज हम बात करने वाले हैं money manager के बारे में। जो हर इंसान को पता होनी चाहिए और आज हम आपको बताएंगे कि मनी मैनेजर कैसे बना है। कैसे अपने पर्सनल फाइनेंस को मैनेज करना है आज हम इसके ऊपर में डिटेल में चर्चा करने वाले हैं। किस तरह से आपको आने वाले भविष्य के लिए प्लानिंग करनी है इसके बारे में भी आज हम चर्चा करने वाले हैं। तो बने रहिए हमारे साथ आइए शुरू करते हैं।

पैसे की बचत

अगर देखा जाए तो बहुत सारे लोग पैसे तो बहुत कमाते हैं लेकिन month end आते ही सारे पैसे खत्म हो जाते हैं।  मतलब वह पैसे का सही मैनेजमेंट करना नहीं जानते है। उनका सारा का सारा बजट गड़बड़ा जाता है उन्हें यह नहीं पता है कि हमें कितना बचाना चाहिए कितना निवेश करना चाहिए? कितना बचत करना चाहिए?  इसके बारे में उन्हें तनिक भी ज्ञान नहीं होता है। इसलिए उनकी फाइनेंसियल कंडीशन खराब होती जाती है लेकिन अगर आपने पैसे संबंधित सही रणनीति बना ली है तो आपकी सारी ज़रूरतें भी पूरी हो जाएगी और आपके पास पैसा भी बच जाएगा, तो आईए जानते हैं रणनीतियों के बारे में।

50-30-20 Rule

अगर आपने 50-30-20 rule के बारे में सुना होगा अब इतना जान लीजिए कि यह बहुत ही काम की चीज होती है। अगर आप इसको इसके हिसाब से फॉलो करना चालू कर दीजिए, तो आप सही मायने में एक दिन अपने पैसे को सही तरीके से मैनेज कर पाएंगे। और भविष्य में आपकी पैसे संबंधित समस्या बिल्कुल ही खत्म हो जाएगी।  तो आईए जानते हैं इस रूल के बारे में।

money manager

50-30-20 Rule आपकी मनी मैनेजमेंट के लिए एक बहुत ही उपयुक्त tool के रूप में जाना जाता है।  अगर हम इस रूल से समझे तो 50% आपकी सैलरी का आपके घर के खर्चे में जाना चाहिए जो की जरूरी भी है। क्योंकि अगर आप को सरवाइव करना है तो आप की सैलरी का 50% आपको जाना ही चाहिए। जिसमें आपकी लाइट bill, राशन रहेगा, घर का किराया रहेगा। यह सब शामिल होगा। बाकी बचे 30% में आप अपने शौक को पूरा कर सकते हैं।  जैसे कहीं मूवी देखने जाना है कहीं घूमने जाना है या फिर कुछ लग्जरियस चीज खरीदनी है। 30% पैसा आप उसके लिए रख सकते हो।

बाकी का बचा हुआ 20% पैसा आपको हर हाल में बचाना है क्योंकि यही वह पैसा है जो आपको आगे भविष्य में एक बेहतरीन लाइफ दे सकता है,  और आपको पैसे की परेशानी से बाहर निकाल सकता है।  यह 20% पैसा आपको हर महीने सेविंग करके कहीं अच्छी जगह पर निवेश करना है, जो आपको महंगाई से ज्यादा रिटर्न दे सके। अगर यह पैसा आप किसी म्युचुअल फंड या किसी अच्छे शेयर में इन्वेस्ट कर सकते हो,  जिससे आपको कम से कम 12% से 15% तक का रिटर्न आसानी के साथ मिल जाएगा,  जिससे आप महंगाई को भी beat कर पाओगे और अपने आपको wealty भी बना पाओगे।

आइए उदाहरण से समझे 

मान लीजिए अगर आप हर महीने ₹60000 कमा रहे हैं उसमें से ₹30000 आपकी घर की जरूरत के लिए जाना चाहिए,  जिसमें समझे तो रोटी कपड़ा मकान आ जाता है।  बाकी बचा 50% में से 30% यानी ₹18000 आपके शौक में खर्च होने चाहिए, जिससे कहीं घूमने जाना, मूवी देखना, एक्स्ट्रा।  लेकिन उसमें 20% यानी ₹12000 हर महीने आपको निवेश के खाते में जमा करना होगा जिससे आने वाला समय आपके लिए सुनहरा हो सके। तो आप 20% से भी ज्यादा बचाने की कोशिश कीजिए क्योंकि आप जितना ज्यादा बचाएंगे उतना जल्दी आप फाइनेंशली इंडिपेंडेंट हो पाएंगे। 

इसे भी पढ़े

lic share price / lic शेयर प्राइस हिंदी

mirae asset elss fund direct growth/mirae asset elss फंड डायरेक्ट ग्रोथ हिंदी

इस जगह पर करे निवेश

अगर आपने अपने 20% पैसे बचाने शुरू कर दिए तो अब बारी आते ही पैसों को सही जगह पर निवेश करने की। क्योंकि बगैर सही ज्ञान के आप कहीं भी पैसे को निवेश ना करें, क्योंकि इसमें जोखिम बहुत होता है। अगर आपको निवेश के बारे में सही से जानकारी है तभी आप निवेश करें नहीं तो आपको किसी फाइनेंशियल एक्सपर्ट से सलाह लेकर उसके बाद ही निवेश करें।

अगर आप चाहे तो एक फाइनेंशियल एक्सपर्ट को हायर कर सकते हैं, और उनसे किसी म्युचुअल फंड या किसी बेहतरीन शेयर में निवेश करने की सलाह भी ले सकते हैं।  ध्यान रहे आप जिसे हायर कर रहे हैं वह सेबी के द्वारा रजिस्टर्ड फाइनेंशियल एक्सपर्ट हो। मार्केट में ऐसे बहुत सारे हैं जो आपका नुकसान कर सकते हैं।  इस चीज की जांच आप स्वयं करें या फिर आप खुद से इन सब चीजों के बारे में सीखें उसके बाद ही निवेश करे।

Emergency fund

अगर आपको अपने पैसे को सही तरीके से मैनेज करना है उसके लिए एक सही प्लानिंग की भी जरूरत होती है। आपको अपने पास एक इमरजेंसी फंड भी रखने की जरूरत है, जिससे आपको भविष्य में नौकरी चली जाने जैसे समस्याओं से थोड़ा राहत दे सकता है। एक्सपर्ट के हिसाब से आपके पास कम से कम 6 महीने का इमरजेंसी फंड होना चाहिए। उदाहरण से देखे तो इसका यही मतलब हुआ अगर आपके पास भविष्य में ऐसी कोई समस्या आती है और आपकी इनकम बंद हो जाए तो यह उसमे बहुत ही कारगर हो सकता है। 

Health insurance

अगर आप मनी मैनेजर बनाना चाहते हैं तो आप के पास एक हेल्थ इंश्योरेंस भी लेना ना भूले। क्योंकि यहां मेडिकल जैसी इमरजेंसी में आपके बहुत काम आ सकता है,  और आपकी निवेश किए हुए पैसे पर भी कोई असर नहीं पड़ेगा, और आप बेफिक्र होकर अपना इलाज भी करवा सकते हैं। इसलिए आपके पास एक हेल्थ इंश्योरेंस होना बहुत जरूरी है। अगर आपके निवेश किए गए पैसे को सुरक्षित रखना है तो हेल्थ इंश्योरेंस बहुत ही जरूरी होता है।

money manager
money manager

वित्तीय लक्ष्य तय करे

जिस तरह से आपने सभी प्रकार के वित्तीय घेरा अपनी तरफ से घेर लिया है। उसी प्रकार से अब आपको एक और मुख्य कार्य करने की जरूरत है, कि आप अपना एक वित्तीय लक्ष्य तय करें। जिस प्रकार से आपके मन में यह विचार होता होगा कि मुझे आने वाले 5 साल में यह पाना है। इसी प्रकार आपको अपने 5 साल के financial गोल को भी निर्धारित करना चाहिए। जिससे आपको अपना बजट बनाने में बहुत ही आसानी होगी और आप बहुत ही आसानी के साथ अपने लक्ष्य को पा सकते हैं।

FAQs

मनी मैनेजमेंट क्यों जरूरी है?

money manager  बिना इंसान पैसे के ज्ञान से अधूरा रह जाता है, जो उसके फाइनेंशियल स्टेटस को पूरी तरह से बर्बाद कर देता है। इसलिए हर इंसान को मानी मैनेजमेंट के बारे में जानना जरूरी है। मनी मैनेजमेंट आपके पैसे पर पूरी तरह से निगरानी रखता है, और आपको फालतू के ख़र्चे से भी बचाता है। जिससे आपका भविष्य में एक स्ट्रांग पोर्टफोलियो बन पाता है।

हम मनी मैनेजमेंट में कैसे सुधार कर सकते हैं?

आपकी जो इनकम हो रही है, आप उसके साथ क्या कर रहे हैं, इसका नियमित रूप से मूल्यांकन करें और आपके लिए सार्थक परिवर्तन करके आप अपनी मनी मैनेजमेंट में सुधार कर सकते हैं।  अगर आपके पास बजट नहीं है तो आप बजट बना सकते हैं, और अगर आपके पास बजट है तो आप उसमें और सुधार कर सकते हैं, और उसे बराबर ट्रैक भी कर सकते हैं। एक बार जब आपको अपनी आय और खर्च का अंदाजा हो जाता है,  तो आप अपनी बचत को बढ़ाने का तरीका में सुधार कर सकते हैं  और अपने फाइनेंशियल लक्ष्य के आधार पर निवेश शुरू करने का विकल्प चुन सकते हैं।

Conclusion

दोस्तों इस आर्टिकल में हमने अपने मनी मैनेजमेंट के बारे में बात की है, की किस तरह एक आम इंसान अपनी finance को सही तरीके से मैनेज कर कर अपने आप को अमीर बनाने के ऊपर काम कर सकता है, अगर आप यह लंबे समय तक करेंगे तो यह पूरी तरह से काम करेगा। money manager बनने के लिए किन-किन चीजों की जरूरत होती है, क्या-क्या आपके पास होनी चाहिए, हमनें इस आर्टिकल में आप तक पहुंचाने की कोशिश की है।

दोस्तों इस आर्टिकल को केवल ज्ञान के उद्देश्य से लिखा गया है इस आर्टिकल में निवेश संबंधित कोई भी सलाह नहीं दी गई है,  अगर आप निवेश करना चाहते हैं तो कृपया अपने फाइनेंशियल एक्सपर्ट से सलाह ले उसके बाद ही कहीं पर निवेश करें।  यह आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।।

 

Leave a Comment