hdfc home loan / hdfc होम लोन हिन्दी
हेलो दोस्तों स्वागत है आपका आज हम बात करने वाले हैं hdfc home loan के बारे में। यहां पर आप एचडीएफसी होम लोन से संबंधित हर जानकारी प्राप्त कर पाएंगे। आजकल हर किसी का सपना होता है कि उसका एक अपना घर हो। अगर आप कोई घर लेना चाहते हो तो उसके लिए आपको home loan की आवश्यकता अवश्य पड़ेगी, इसके लिए आपको एचडीएफसी होम लोन काफी मदद कर सकता है। जिसके जरिए आप आसानी के साथ घर बैठे home loan के लिए अप्लाई कर सकते हैं, और आप अपना खुद का घर का सपना पूरा कर सकते हैं। तो आइये इसके बारे में और अधिक डिटेल में जानते हैं।
hdfc home loan के बारे में जानकारी
एचडीएफसी होम लोन एक सुरक्षित और तेज होम लोन देने वालीं ऐप है। एचडीएफसी होम लोन गूगल प्ले स्टोर पर आपको मिल जाएगा। जिसे 10 लाख लोगों से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है। और यह बहुत ही बेहतरीन app है एचडीएफसी का। जिसके जरिए आप होम लोन बहुत आसानी के साथ प्राप्त कर सकते हैं। इस ऐप को लगभग 4 स्टार मिले हैं जो की बहुत अच्छा माना जाता है।
hdfc home loan
एचडीएफसी बैंक भारत की सबसे बड़े हाउसिंग फाइनेंस कॉर्पोरेशन में से एक है, और लोकप्रिय होम लोन लेंडर्स भी है। एचडीएफसी होम लोन की ब्याज दर 7.55% से शुरू होती है। और एचडीएफसी बैंक 0.5% से 1.5% तक का प्रोसेसिंग शुल्क के साथ होम लोन प्रदान करता है। खासकर अगर कोई महिला एचडीएफसी से होम लोन के लिए अप्लाई करती है तो उसकी ब्याज दर में छूट भी मिलती है। आप अपनी संपत्ति का जो मूल्य है उसका 90% तक home loan प्राप्त कर सकते हैं। और अधिकतम 10 करोड रुपए तक लोन प्राप्त कर सकते हैं। और उसे चुकाने के लिए 30 वर्षों की लंबी अवधि भी प्रदान की जाती है।
Hdfc home loan के लिए eligibility क्या है
एचडीएफसी होम लोन प्राप्त करने के लिए आपकी eligibility आपके रोजगार, उम्र, क्रेडिट स्कोर और मासिक आय पर निर्भर करती है। आपकी एलिजिबिलिटी के आधार पर ही बैंक आपको लोन प्रदान करेगा जिसके लिए कुछ जरूरी पॉइंट है-:
- उम्र: एचडीएफसी होम लोन प्राप्त करने के लिए आपकी उम्र 21 वर्ष के ऊपर और 65 बस के अंदर होनी चाहिए।
- रोजगार: आप कोई नौकरी पेसे और या फिर स्वयं का रोजगार होना चाहिए।
Hdfc home loan के लिए मुख्य दस्तावेज
एचडीएफसी होम लोन प्राप्त करने के लिए आपको निम्नलिखित दस्तावेज की जरूरत होती है जैसे-:
- फोटो: 3 पासपोर्ट साइज फोटो आवेदन फार्म के साथ ।
- पहचान पत्र: आधार कार्ड पैन कार्ड वोटर आईडी या ड्राइविंग लाइसेंस इन सभी पहचान पत्र में से आपके पास ऐसी कोई ना कोई पहचान पत्र होना चाहिए।
- वेतन भोगी के लिए आय प्रमाण पत्र: आपके पास पिछले 3 महीने की सैलरी स्लिप पिछले 2 वर्षों के फॉर्म 16 की कॉपी पिछले दो वित्तीय वर्षों के आईटी रिटर्न की एक कॉपी जिसे आयकर विभाग द्वारा स्वीकृत किया जाता है होना चाहिए।
- संपत्ति के कागजात: संपत्ति का रखरखाव और बिजली बिल संपत्ति का रसीद बिल्डर या विक्रेता को किए गए भुगतान की राशिद आदि होनी चाहिए।
- बैंक खाते का विवरण: एचडीएफसी होम लोन प्राप्त करने के लिए आपके जितने भी अकाउंट है उन सबके 6 महीने के बैंक स्टेटमेंट होने जरूरी है।
- लोन डिटेल्स: अगर आपने इससे पहले भी कहीं किसी और बैंक से लोन लिया है तो आपके पास उसके 6 महीने के डिटेल्स होनी चाहिए।
Hdfc home loan की विशेषताएं और लाभ
इसे भी पढ़े
mirae asset elss fund direct growth/mirae asset elss फंड डायरेक्ट ग्रोथ हिंदी
money manager/ मनी मैनेजर हिन्दी
एचडीएफसी होम लोन के निम्नलिखित विशेषताएं हैं
- एचडीएफसी होम लोन की आकर्षक ब्याज दर 7.55% प्रतिवर्ष से शुरू होती है।
- बैंक महिला उधार करता की ब्याज दर में विशेष प्रकार की छूट प्रदान करती है।
- एचडीएफसी होम लोन को चुकाने के लिए 5 वर्ष से लेकर 30 वर्ष तक का समय होता है। जिसे आप अपने अनुसार चुन सकते हैं।
- एचडीएफसी बैंक हाउसिंग सोसायटी और फ्री होल्ड में संपत्ति खरीदने के लिए भी होम लोन देता है।
Hdfc home loan इंट्रेस्ट रेट क्या है ?
एचडीएफसी होम लोन के इंटरेस्ट रेट के बारे में अगर हम बात करे तो यह फिक्स नहीं होता है। घटता बढ़ता रहता है। अगर हम इसके रेट की बात करें तो यह उन लोगों के लिए रेट कम है जिसका क्रेडिट स्कोर अच्छा है। इसका इंटरेस्ट रेट 7.55% से लेकर लगभग 10% के आसपास है।
Hdfc home loan status कैसे check kare
- सबसे पहले आपको एचडीएफसी बैंक के ऑफिशल साइट पर जाना होगा। वेबसाइट पर आपको एप्लीकेशन स्टेटस का ऑप्शन दिखाई देगा। इस पर आपको क्लिक करना होगा। इस लिंक पर क्लिक करने पर आप उस पेज पर आ जाएंगे, जहां से आप एप्लीकेशन स्टेटस को चेक कर सकते हैं। आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा इस फॉर्म को आवश्यक विवरण दर्ज करके आप अपने आवेदन की स्थिति को ट्रैक कर सकते हैं।
Hdfc home लोन customer care
Ahmedabad 079-64807999
Aurangabad 0240-6480799
Bengaluru 080-64807999
Bhopal 0755-6480799
Bhubaneswar 0674-6480799
Chandigarh 0172-6480799
Chennai 080-64807999
Coimbatore 0422-6480799
Dehradun 0135-6480799
Guwahati 0361-7101800
Hyderabad 040-64807999
Indore 0731-6480799
Jaipur 0141-6480799
Kanpur 0512-6680600
Kochi 0484-6480799
Kolkata 033-64807999
Lucknow 011-64807999
Ludhiana 0161-6480799
Madurai 0452-2559004
Mumbai (Home Loans) 022-64807999
Mysuru 0821-2545615
Nagpur 0712-6480799
Nashik 0253-6480799
New Delhi 011-64807999
Patna 0612-6690669
Pune 020-64807999
Raipur 0771-6480799
Rajkot 0281-6480799
Trivandrum 0471-6480799
Vadodara 0265-6480799
Vijayawada 0866-6480799
Vishakhapatnam 0891-6480799
FAQs
Hdfc home loan से कितना लोन मिल सकता है ?
डिजिटल प्रक्रिया के माध्यम से आप एचडीएफसी होम लोन की सहायता से ₹500000 से लेकर 2 करोड रुपए से भी ज्यादा का लोन ले सकते हैं। यह लोन और भी ज्यादा हो सकता है। यह आपका प्रॉपर्टी और बिजनेस को देखकर बैंक आपको लोन देगा। और आपका क्रेडिट स्कोर भी चेक किया जाएगा।
Hdfc loan लेने पर मासिक किस्त कितनी देनी पड़ती हैं ?
एचडीएफसी home लोन की किस्त के बारे में जानकारी लेना बहुत ही आसान है। इसलिए आपको एचडीएफसी होम लोन EMI कैलकुलेटर का इस्तेमाल कर सकते हैं। लिए इसको एक उदाहरण के माध्यम से जानते हैं। अगर आपकी मासिक आय ₹25000 है तो एचडीएफसी होम लोन के अनुसार यह लोन आपको 20 साल के लिए दिया जाएगा। जिस पर मौजूद इंटरेस्ट रेट 6.75% है, तो आपको लगभग ₹1000000 का लोन बहुत ही आसानी के साथ मिल जाएगा। इसमें आपकी मासिक किस 7604 रुपए बनेगी।
Hdfc home loan को जमा करने की समय सीमा क्या है
एचडीएफसी होम लोन को जमा करने की समय सीमा अधिकतर 30 साल है। लेकिन जब आप लोन लेते हैं तो उसे हिसाब से आपके लोन बुक में पूरी तरह से लिखा होता है, कि आपको कितना लोन कितने साल के लिए दिया जाएगा।।
Conclusion
दोस्तों इस आर्टिकल में हमने एचडीएफसी होम लोन संबंधित विषय पर चर्चा की है। इस आर्टिकल में हमने उससे संबंधित जरूरी document के बारे में बताया है। कि एचडीएफसी होम लोन को पाने के लिए आपको किन-किन चीजों की जरूरत हो सकती है। इसके बारे में भी हमने इस आर्टिकल में आपसे चर्चा की है। अगर आप एचडीएफसी होम लोन का होम लोन लेना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपकी बहुत काम आएगा। ज्यादा जानकारी के लिए आप एचडीएफसी बैंक में होम लोन डिपार्टमेंट में जाकर ज्यादा जानकारी ले सकते हैं।।