rail vikas nigam share price target/ RVNL share price target hindi
आपका हेलो दोस्तों स्वागत है आपका। आज हम बात करने वाले हैं और एक बेहतरीन शेयर के बारे में। जिसने अपने निवेशकों के पैसे को कई गुना कर दिया है। हम बात करने वाले हैं rail vikas nigam share price के बारे में। जहां पर हम आज इसके rail vikas nigam share price target के बारे मे जानने की कोशिश करेगे। अगर आज के समय में देखें तो यह लगातार अपने निवेशकों को रिटर्न दे रहा है। आर्टिकल में आपको इस शेयर से संबंधित हर जानकारी आप तक पहुंचाने की कोशिश करूंगा। तो ज्यादा देर ना करते हुए आइए शुरू करते हैं।
RVNL company की शुरुआत
जैसा कि सभी लोगों को पता है की RVNL कंपनी एक भारत सरकार के अधीन आने वाली कंपनी है। अगर हम इसके शुरुआत की बात करें शुरुआत कंपनी की शुरुआत सन 2002 को माननीय प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी बाजपेई द्वारा लांच किया गया था। इस कंपनी को लॉन्च करने का एक ही मकसद था कि भारतीय रेलवे पर बुनियादी ढांचे की कमी को भरना था। सन 2002 में उन्होंने लाल किले से अपने संबंध में राष्ट्रीय रेल विकास निगम योजना की घोषणा की थी
इसे शेयर मार्केट में कब लिस्ट किया गया था
कंपनी लगातार एक अच्छे परसेंटेज से growth कर रही थी। सन 2019 — 2020 में कंपनी का टर्नओवर लगभग 45परसेंट से बढ़ा है। कंपनी की अधिकृत शेयर पूंजी 3000 करोड रुपए की चुकता शेयर पूंजी के साथ 2085 करोड़ कंपनी को RVNL के जरिए कंपनी की 12.16% हिस्सेदारी के निवेश के बाद सूचीबद्ध किया गया।
आरवीएनएल शेयर का current share price
अगर हम RVNL कंपनी के बारे में बात करें तो आज के दिन पर इस कंपनी का शेयर प्राइस 301.75 चल रहा है। यह अपने ऑल टाइम low से बहुत ही ऊपर ट्रेड कर रहा है। इसने दो सालों में अपने निवेशकों को भर भर के रिटर्न दिया है। जिसने भी इस कंपनी में लिस्टिंग के समय निवेश किया था। वह आज बहुत ही अच्छा मुनाफा कमा कर बैठे हैं।
इसे भी पढ़े: titan share price today/ titan share price today hindi
आरवीएनएल listing price
इस कंपनी का आईपीओ सन 2019 में आया था। जब इसका आईपीओ आया था तो उसके एक शेयर की कीमत ₹17 से लेकर 19 रुपए तय की गई थी और जो आज बढ़कर ₹301 तक पहुंच गया। जो की एक मल्टीबैगर रिटर्न निकालकर निवेशको को दिया है।
Rvnv share price Target 2030
अगर देखा जाए तो भारत में ट्रांसपोर्टेशन के लिए रेलवे एक अहम भूमिका निभाती है। जिसकी वजह से देश की इकोनॉमी लगातार ग्रोथ करती हुई नजर आ रही है और भारत सरकार को इसे मजबूत रखना भी भारत सरकार को बहुत जरूरत है। जिससे लगातार भारत सरकार इस इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए हर साल एक अच्छा खासा अमाउंट इसमें निवेश करता हुआ नजर आ रहा है।
अगर देखा जाए तो भारत सरकार आने वाले समय में रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए और भी ज्यादा निवेश करता हुआ नजर आ सकता है। किसका सीधा प्रभाव कंपनी के शेयर प्राइस पर पड़ने वाला है। और साथ ही साथ कंपनी को भी इसका फायदा होने वाला है। जिससे आने वाले 2030 तक इस कंपनी के एक शेयर का प्राइस 750 रुपए से लेकर 850 रुपए जाने की पूरी संभावना जताई जा रही है।
rail vikas nigam share के रिटर्न
अगर हम RVNL share के रिटर्न की बात करें तो इसने अपने निवेशकों को एक multibager रिटर्न दिया है। जिसने भी इस शेयर में लिस्टिंग के समय निवेश किया था वह आज के समय पर बहुत ही अच्छा रिटर्न कम बैठे हुए हैं। अगर हम इसके रिटर्न की बात करें तो इसने अपने निवेशकों को कुछ इस प्रकार रिटर्न दिया है।
अगर हम इसके 1 महीने की रिटर्न की बात करें तो इसने अपने निवेशकों को लगभग 64% का multibagger रिटर्न दिया है। इसने तकरीबन 307% का रिटर्न दिया है। जो अपने आप में एक बहुत ही बड़ा रिटर्न माना जाता है। अगर हम इसके 5 साल की रिटर्न को देखें तो लगभग 1400 परसेंट से ज्यादा का रिटर्न दिया है यानी 5 साल में आपके पैसे 14 गुना हो गए।
अगर हम इसके ऑल टाइम रिटर्न को देखें तो उसने अपने निवेशकों को लगभग 1500 परसेंट का एक बहुत ही जबरदस्त रिटर्न दिया है। अगर किसी ने इस शेयर में लिस्टिंग के समय ₹100000 का निवेश किया होता तो आज उसके ₹100000 की वैल्यू बढ़कर 15 लाख रुपए हो गई होती।
इसे भी पढ़ें: nippon india large cap fund/ nippon इंडिया लार्ज कैप फंड हिंदी
Rvnl share me nivesh के नुकसान
अगर हम हम आरवीएनएल शेयर में नुकसान की बात करें तो जिस प्रकार भारत सरकार रेलवे के इंफ्रास्ट्रक्चर और डेवलपमेंट के लिए rvnl को बड़े-बड़े कॉन्ट्रैक्ट देता रहता है। अगर वही आगे चलकर भारत सरकार इसको प्राइवेट सेक्टर में divert करने के लिए सोचता है तो इधर से कंपनी को आगे चलकर ऑर्डर मिलने में मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है।
अगर हम कंपनी के दूसरे नुकसान की बात करें तो कंपनी का जो प्रोजेक्ट होता है वह मिनिस्ट्री आफ रेलवे तय करता है। मिनिस्ट्री आफ रेलवे ही तय करेगा कि आगे भविष्य में किसको किस तरह से नए-नए प्रोजेक्ट देने हैं। अगर आगे चलकर यह प्राइवेट सेक्टर में अपने सभी ऑर्डर को प्राइवेट सेक्टर में शिफ्ट करता है तो इससे आरवीएनएल शेयर को बहुत ज्यादा नुकसान हो सकता है। साथ ही साथ उसके निवेशकों को भी नुकसान उठाना पड़ सकता है।
Rvnl share share me nivesh के फायदे
जिस प्रकार इस कंपनी के बारे में एक्सपर्ट की जो राय है वह bullish बताई जा रही है और अगर हम इसके ऑर्डर बुक में देखें तो इसके ऑर्डर बुक में लगातार नए-नए ऑर्डर ऐड होते जा रहे हैं। जिससे आने वाले समय में इस कंपनी को बहुत ही बेहतरीन फायदा होता हुआ नजर आएगा। जिससे निवेशकों को भी एक अच्छा प्रॉफिट होने की संभावना दिखाई जा रही है।
जिस प्रकार से भारत सरकार रेलवे सेक्टर में नए-नए इंफ्रास्ट्रक्चर और नए-नए डेवलपमेंट के साथ लगातार बहुत ही ज्यादा इनवेस्टमेंट करता हुआ नजर आ रहा है। अगर ऐसा ही रहा तो आने वाले समय में RVNL शेयर को और भी अधिक ऑर्डर मिलने की पूरी संभावना जताई जा रही है। जिससे कंपनी को एक अच्छा फायदा होता हुआ नजर आएगा।
FAQs
भविष्य की नजर से RVNL share कैसा रहेगा?
जिस प्रकार से रेलवे सेक्टर में लगातार ग्रोथ दिखाई दे रही है और सरकार उस पर अपना फोकस लगातार बनाते हुए बहुत ही ज्यादा निवेश करता हुआ नजर आ रहा है। उस से यही अनुमान लगाया जा रहा है कि rvnl को भविष्य में और भी आर्डर मिलने की संभावना जताई जा रही है जिसका भविष्य में rvnl शेयर को फायदा अवश्य होता नजर आएगा।
Rvnl share me कब निवेश करें
जब भी मार्केट में गिरावट नजर आए और साथ ही साथ इसके शेयर में भी गिरावट दिखाई दे, तो आपको थोड़ी-थोड़ी क्वांटिटी अपने पोर्टफोलियो में ऐड करके इसको लंबे समय के लिए होल्ड करना है। जिससे आपको एक अच्छा प्रॉफिट मिल सके।
Conclusion
इस आर्टिकल में हमने आरवीएनएल शेयर से संबंधित जानकारी दी है। इसके आने वाले समय में क्या टारगेट प्राइस हो सकते हैं इसके बारे में भी आपको बताने की कोशिश की है। कम्पनी जिस तरह से लगातार ग्रोथ कर रहा है। अपने निवेशकों को एक अच्छा रिटर्न देता हुआ आ रहा है। इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको यह बताने की कोशिश की है। लेकिन इस आर्टिकल में निवेश संबंधी कोई भी सलाह नहीं दी गई है। अगर आप शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो कृपया अपने फाइनेंशियल एक्सपर्ट से सलाह लें उसके बाद ही निवेश करें। यह आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।।