titan share price today/ titan share price today hindi
हेलो दोस्तों स्वागत है आपका। आज हम बात करने वाले एक और बेहतरीन शेयर के बारे में। आईए जानते हैं titan share price today के बारे में। जहां पर हम इस शेयर के आज के प्राइस के साथ-साथ आने वाले समय में भी इसके प्राइस के बारे में बात करने वाले हैं। यहां पर आपको इससे संबंधित पूरी जानकारी मिलने वाली है। अगर आप भी इस शेयर में निवेश करने के लिए सोच रहे हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए एक मददगार साबित हो सकता है। इसके आने वाले बिजनेस अवसर के बारे में भी हम बात करेंगे तो आइये शुरू करते हैं।
Titan कंपनी की स्थापना
- अगर हम टाइटन कंपनी की स्थापना की बात करे तो इसकी स्थापना 1984 में हुई थी। आपको बता देना चाहता हूं कि टाइटन, टाटा की ही एक कंपनी है। जिसके मालिक रतन टाटा जी हैं। अगर हम टाइटन के प्रोडक्ट की बात करें तो टाइटन के बहुत सारे प्रोडक्ट मार्केट में उपलब्ध हैं। टाइटन के ऐसे बहुत सारे ब्रांड है, जो मार्केट में बहुत ही फेमस है। आइए टाइटन के प्रोडक्ट के बारे में जान लेते हैं।
titan share का business
- Titan फैशन एसेसरीज और ज्वेलरी retails में काम करने वाली एक प्रसिद्ध कंपनी है। देश भर में टाइटन अपने बिजनेस का विस्तार कर रही है। जिसमें कंपनी के branch हर शहर में स्थित है। टाइटन वॉच, परफ्यूम, सनग्लास और अन्य फैशन एसेसरीज में रिटेल में काम करती है। इन बिजनेस के साथ-साथ कंपनी और भी बिजनेस में इंटर करते हुए नजर आ रही है। जिससे आने वाले समय में कंपनी के प्रॉफिट और revenue में एक अच्छी ग्रोथ देखने को मिल सकती है। जिसका सीधा फायदा कंपनी को आगे चलकर होने वाला है।
Titan share price today
- कंपनी की अगर पिछली ग्रोथ देखी जाए तो कंपनी ने एक शानदार रिटर्न निकाल कर दिया है। राकेश झुनझुनवाला जी ने इस कंपनी में 1984 में निवेश किए थे। जो आज बढ़कर कई गुना हो गए हैं। अगर आज हम इसके शेयर प्राइस के बारे में बात करें तो आजकल शेयर प्राइस ₹4000 के आसपास चल रहा है। जो कि एक बहुत ही अच्छी ग्रोथ समझी जा सकती है।
इसे भी पढ़े- bajaj auto share price/ बजाज ऑटो शेयर प्राइस हिंदी
Titan share के return
टाइटन कंपनी ने अपने दोस्तों को बहुत ही Multibagger रिटर्न दिया है। जब यह शेयर मार्केट में लिस्ट हुआ था तो उसकी वैल्यू ₹3 के आसपास की हुआ करती थी। लेकिन आज के समय में इसकी वैल्यू ₹4000 के आसपास है। आप ही सोच लीजिए कि इसने कितना Multibagger दिया होगा आइए इसके रिटर्न को देखते हैं।
- टाइटन शेयर ने अपने निवेशकों को 1 साल में लगभग 57% का पॉजिटिव रिटर्न दिया है। जोकि बहुत ही बढ़िया रिटर्न है। वहीं अगर इसके 5 साल के रिटर्न को देख तो इसने 5 साल में निवेशको के पैसे को लगभग तीन गुना कर दिया है। यानी 5 साल में इसने 300% का शानदार रिटर्न दिया हुआ है। जिससे निवेशको ने भर भर के प्रॉफिट कमाया है। वहीं अगर इसके हम ऑल टाइम रिटर्न को देखें तो इसमें शानदार रिटर्न देते हुए निवेशकों को मालामाल कर दिया है। इस कंपनी ने मार्केट में लिस्टिंग के बाद से लगभग 100000% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है जो की एक बहुत ही बड़ा रिटर्न कहा जाता है।
Titan share price target 2030
- इसमें कोई दो राय नहीं है की टाइटन कंपनी एक बहुत ही बड़ी और फंडामेंटल कंपनी है जो लगातार ग्रोथ करते हुए आ रही है, और अपने निवेशकों को एक Multibagger रिटर्न भी देती हुई आ रही है। अगर हम इसके आने वाले समय के टारगेट प्राइस को चेक करें तो इस प्रकार हैं।।
- जिस तरह से यह कंपनी लगातार growth कर रही है और अपने भविष्य को ध्यान में रखते हुए यह नए-नए प्रोडक्ट अपने बास्केट में ऐड करती हुई नजर आ रही है। अगर हम देखें तो कंपनी अपनी रिसर्च एंड डेवलपमेंट टीम के ऊपर लगातार अधिक मात्रा में निवेश करता हुआ आ रहा है जिससे आने वाले समय में नए-नए प्रोडक्ट डेवलप करके मार्केट में आसानी के साथ उतारे जाएं।
- कंपनी लगातार अपने प्रोडक्ट को मार्केट में उतरते समय यह ध्यान रखती है, कि कंपनी का प्राइस comptative होना चाहिए, क्योंकि अगर कंपनी के प्रोडक्ट का प्राइस compatative नहीं हुआ तो इसके साथ कस्टमर नहीं जुड़ पाएंगे। इसलिए कंपनी R&D की मदद से नई-नई टेक्नोलॉजी के साथ प्रोडक्ट को बहुत ही किफायती प्राइस के साथ मार्केट में अपने प्रोडक्ट को उतार रही है। जिससे नई जनरेशन के अंदर अपने प्रोडक्ट को बहुत ही पॉपुलर बनाती हुई आ रही है। जिसका फायदा कंपनी को भविष्य में होता हुआ अवश्य नजर आएगा।
- आने वाले समय में जैसे कंपनी की सेल्स बढ़ेगी और बिजनेस अवसर बढ़ेंगे और युवाओं में कंपनी की पकड़ मजबूत होगी, वैसे 2030 तक कंपनी के एक शेयर की वैल्यू लगभग 12500 से लेकर 13500 तक जाने की पूरी संभावना जताई जा रही। जिससे निवेशकों को एक बहुत ही अच्छा प्रॉफिट कमाने का मौका मिलेगा।
Risk in titan share
- अगर हम टाइटन शेयर में risk की बात करें तो कंपनी जिस बिजनेस में काम कर रही है उस सेक्टर में बहुत सारी कंपनी इंटर करते हुए नजर आ रहे हैं, जिससे आने वाले समय में कंपनी के बिजनेस पर प्रभाव पड़ा तो उसके शेयर प्राइस में भी गिरावट देखने को मिल सकती है।
अगर हम कंपनी के दूसरे रिस्क की बात करें तो कंपनी अपने बिजनेस के विस्तार के लिए लगातार बैंक से लोन लेते हुए नजर आ रहा है। अगर आने वाले समय में कंपनी के बिजनेस में अगर गिरावट देखने को मिलती है तो इसके ऊपर लोन का बोझ बढ़ता जाएगा। इसका सीधा असर इसके शेयर प्राइस पर पड़ेगा और निवेशकों को नुकसान भी हो सकता है।
power grid share price/ power grid share price hindi
Future of titan share
- भविष्य की नजर से देखा जाए तो टाइटन एक बढ़िया निवेश हो सकता है। क्योंकि यह अपने सेक्टर में मोनोपोली क्रिएट करते हुए रखा है। अभी इसके मुकाबले कोई ऐसी कंपनी नहीं है जिससे टक्कर ले सके। अभी धीरे-धीरे यह और भी सेक्टर में एंट्री करते हुए नजर आ रहा है। आने वाले दिनों में जैसे-जैसे ऑर्गेनाइज मार्केट शेयर बढ़ते नजर आएंगे टाइटन अपने सेगमेंट में लीडिंग कंपनी होने के कारण सबसे ज्यादा फायदा मिलता नजर आएगा।
अगर देखा जाए तो कंपनी फंडामेंटली और फाइनेंशली दोनों तरह से स्ट्रांग है। जो आने वाले समय में कंपनी अपने बास्केट में और भी नए प्रोडक्ट को ऐड करता हुआ नजर जाएगा। जिससे कंपनी के शेयर प्राइस में उछाल देखने को मिल सकता है।
Titan share FAQs
क्या titan share निवेश के लिए अच्छा है?
- अगर आपका लक्ष्य इसमें लंबे समय तक निवेश करने के लिए है, तो यह शेयर आपके लिए बहुत ही अच्छा है। लेकिन अगर आप इसमें शॉर्ट टर्म के लिए निवेश करना चाहते हैं, तो कृपया इस शेयर से दूर रहें। क्योंकि एक अच्छा शेयर लंबे समय में ही मुनाफा देगा।
Titan share में निवेश कब करे?
- जब भी आपको मार्केट में गिरावट नजर आए और साथ में टाइटन के शेयर में गिरावट नजर आए तो आप थोड़ी-थोड़ी मात्रा में टाइटन के शेयर अपने पोर्टफोलियो में रख सकते हैं और उन्हें लंबे समय के लिए होल्ड कर सकते।
Conclusion
- दोस्तों इस आर्टिकल में हमने टाइटन शेयर प्राइस के बारे में बात किया है। आने वाले समय में टाइटन शेयर आपको किस तरह से रिटर्न दे सकता है इसके बारे में हमने चर्चा की है। टाइटन शेयर किस तरह से past में रिटर्न दिया है, इसके बारे में भी आपसे हमने चर्चा की है। इस आर्टिकल में निवेश संबंधित कोई भी सलाह नहीं की गई है। अगर आप निवेश करना चाहते हैं तो अपने फाइनेंशियल एक्सपर्ट से सलाह ले उसके बाद ही कहीं पर निवेश करें। यह आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।।