power grid share price/ power grid share price hindi

power grid share price/ power grid share price hindi

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका आज हम बात करने वाले हैं  power grid share price के बारे में। जहां पर आप इस share से संबंधित हर जानकारी प्राप्त कर पाएंगे। आने वाले समय में इस शेयर का प्राइस किस दिशा में जा सकता है,  यह भी हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से समझाने की कोशिश करेंगे। इसके आने वाले बिजनेस अवसर पर भी हम नजर डालेंगे। जिससे हमें भविष्य में इन्वेस्ट करने में आसानी होगी। अगर आप भी power grid share में निवेश करना चाहते हैं, तो यह आर्टिकल आपके बहुत काम आने वाला है।  तो कृपया इसे पूरा पढ़ें तो आइये शुरू करते हैं।

Power grid का business

  • अगर हम पावर ग्रिड के बिजनेस की बात करें तो power grid का बिजनेस विद्युत के क्षेत्र में कार्य करता है। power grid दुनिया के सबसे बड़ी विद्युत परियोजनाओं में से एक है।  जिसने भारत के साथ-साथ विदेश में भी अपने मुख्य क्षेत्र में, जैसे बिजली पारेषण परियोजना, उप पारेषण प्रणालियों, वितरण प्रबंधन, लोड प्रेषण और संचार में विशेषता विकसित की है। power grid अपनी क्षमता और अनुभव का लाभ उठाते हुए, वैश्विक स्तर पर अपने ग्राहकों को संतुष्ट करने का कार्य किया है।
  • अगर हम आसान भाषा में बताएं तो पावर ग्रिड का व्यापार मुख्य रूप से विद्युत ऊर्जा को एकत्रित करना, प्रबंध करने, और वितरित करने के लिए जिम्मेदार है। यह एक मुख्य बिजनेस है, जो बिजली उत्पादन में से उपभोक्ताओं तक का संचार करने में सहायक होता है। पावर ग्रिड कंपनियां विभिन्न स्तरों पर काम करती हैं। जैसे की ऊर्जा को संवेदन करना, ट्रांसमिशन करना और डिस्ट्रीब्यूशन करना। यह उच्च वोल्टेज की विद्युत ऊर्जा को सुरक्षित और स्थिरता से सभी क्षेत्रों में पहुंचाने के लिए नेटवर्क विकसित करती हैं।

power grid share price

दूरसंचार

  • पावर ग्रिड कंपनी power sector में कार्य करती है।   पावर ग्रिड को कम लागत वाले और बुनियादी ढांचे को अपने मौजूदा और नियोजित ट्रांसमिशन बुनियादी ढांचे पर उपलब्ध कराकर, दूरसंचार क्षेत्र के साथ-साथ बिजली के अभिशरण के माध्यम से दूरसंचार बाजार मैं अन्वेषण के सुलभ अवसर उपलब्ध है।

Powergrid कंपनी की शुरूवात 

  • Power grid corporation की शुरूवात 23 may 1989 को हुई थी। यह भारत सरकार की एक निगम है जो विद्युत ऊर्जा के क्षेत्र में कार्यरत है, और ऊर्जा संरक्षण ट्रांसलेशन और डिस्ट्रीब्यूशन के क्षेत्र में अपनी सेवाएं प्रदान करती है।

power grid share price

  • पावर ग्रिड कॉरपोरेशन लिमिटेड भारत सरकार की एक निगम है, जो विद्युत के क्षेत्र में कार्य करती है। अगर हम आज के इसके शेयर प्राइस की बात करें तो अभी वर्तमान में इसके एक शेयर की वैल्यू 239 रुपए के आसपास चल रही है।  यह पिछले कई सालों से निवेशको को बढ़िया रिटर्न देते हुए आ रही है। यह समय-समय पर अपने निवेशकों को बोनस भी दिया करती है। जिससे उनके शेयर बढ़ते रहते हैं। आने वाले समय में विद्युत की लगातार बढ़ती रहेगी। जिससे इसके शेयर प्राइस में भी growth देखने को मिलेगा।

इसे भी पढ़े- bharati airtel share price/ भारती एयरटेल शेयर प्राइस हिंदी

Powergrid share के रिटर्न 

  • अगर हम power grid share के रिटर्न की बात करें तो उसने अपने निवेशकों को बहुत ही शानदार रिटर्न दिए हैं।  अगर हम इसके पिछले 1 साल के रिटर्न को देखें तो अलग इसने लगभग 50% का return दिया है, जोकि एक बहुत ही शानदार रिटर्न माना जाता है। और अगर इसके हम 5 साल के return को देख तो लगभग इस महीने 120% का रिटर्न दिया हुआ है,  जो की बहुत ही शानदार है जब से यह शेयर मार्केट में लिस्ट हुआ है तब से लेकर आज तक अपने निवेशकों को 277% से भी ज्यादा का रिटर्न दिया है।

Powergrid share price target 2025

  • भारत की पावर ट्रांसमिशन बिजनेस के अंदर देख तो ऐसे बहुत सारे प्रोजेक्ट हैं, जो आने वाले समय में कंपनी के पास आने वाले हैं, और कंपनी को यह आर्डर मिलता हुआ नजर आएगा। कंपनी के आर्डर book उसमें ऐसे बहुत सारे प्रोजेक्ट है जिस पर कंपनी लगातार काम करती हुई नजर आ रही है, जो आने वाले सालों में उसको पूरा करके एक अच्छा प्रॉफिट भी कमा सकता है। जिससे निवेशकों को  भी एक बेहतरीन फायदा होने की उम्मीद जताई जा रही है।  कंपनी के पास जो पेंडिंग काम है उनको जल्द से जल्द पूरा करके सरकार की तरफ से अनुमति देते हुए नजर आएगा। मैनेजमेंट भी लगातार इस काम को बड़ी ही फोकस के साथ कर रहा है।
  • भारत सरकार का यही focus है कि आने वाले समय के अंदर राज्य सरकार पावर ट्रांसमिशन को मजबूत करने के लिए बहुत सारे बड़े प्रोजेक्ट को डेवलप करने पर फोकस करता हुआ नजर आ रहा है। सरकार के इसी focus को देखते हुए जरूर कहा जाता है कि आने वाले समय के अंदर पावर ग्रिड को इसे अवश्य फायदा होने वाला है, और कंपनी के ऑर्डर बुक में नए-नए ऑर्डर भी देखने को मिल सकते हैं।
  • जिस प्रकार कंपनी के ऑर्डर बुक में नए-नए आर्डर अभी पेंडिंग है और लगातार उसमें बढ़ते हुए नंबर से ही अनुमान लगाया जा सकता है कि आने वाले 2025 तक कंपनी का शेयर प्राइस ₹300 से लेकर ₹320 तक जाने की पूरी संभावना जताई जा रही है । जिससे निवेशकों को एक बेहतरीन प्रॉफिट कमाने का मौका मिलेगा।

Powergrid share में risk

  • अगर हम पावर ग्रिड के शेयर में risk की बात करें तो इस शेयर में risk यही है कि धीरे-धीरे पावर ट्रांसमिशन में प्राइवेट सेक्टर की कंपनियां इंटर करते हुए दिखाई दे रही है। जिससे मार्केट में कंपटीशन और भी ज्यादा बढ़ जाएगा। ज्यादा कंपटीशन वाले मार्केट में इस तरह की ग्रोथ दिखा पाना थोड़ा मुश्किल होगा। जिससे इसके शेयर प्राइस में थोड़ी गिरावट आ सकती हैं।
  • अगर हम इसके दूसरे risk की बात करें तो इसमें दूसरा रिस्क यही है कि कंपनी के सबसे ज्यादा ऑर्डर भारत सरकार की तरफ से मिलते हुए नजर आ रहा है।  अगर आने वाले समय में भारत सरकार की नीति में अगर बदलाव आता है जिससे इस कंपनी को प्रभावित होना पड़े, तब इसके शेयर प्राइस में गिरावट आने की पूरी संभावना जताई जा सकती है।

Powergrid share का फ्यूचर 

  • अगर हम पावर ग्रिड के बिजनेस को भविष्य के नजरिए से देखें तो यह एक बहुत ही बढ़िया निवेश दिखाई दे रहा है। क्योंकि यह पावर ट्रांसमिशन सेक्टर में मोनोपोली क्रिएट करता है। जिसमें भारत सरकार के यहां से इसको लगातार order मिलते रहते हैं। जिससे इसमें भविष्य के नजरिये से देखें तो एक अच्छी ग्रोथ दिखाई दे रही है। जिस तरह से लगातार पावर सेक्टर में हर रोज और डिमांड बढ़ती जा रहे है जिससे अनुमान लगाया जा सकता है, कि आने वाला समय Powergrid के लिए अच्छा साबित होगा और उसके निवेशकों के लिए भी बढ़िया निवेश होगा।

power grid share price

Power grid share FAQs

Powergrid share में निवेश कब करें?

  • जब भी मार्केट में गिरावट का माहौल हो और Powergrid के शेयर में भी गिरावट नजर आए,  तो आप थोड़ी-थोड़ी मात्रा में शेयर को अपनी पोर्टफोलियो में रख सकते हैं और उसे लंबे समय के लिए hold भी कर सकते हैं।

bajaj auto share price/ बजाज ऑटो शेयर प्राइस हिंदी

भविष्य की नजर से Powergrid share कैसा रहेगा?

  • भविष्य को नजर में रखते हुए जिस तरह कंपनी लगातार अपने बिजनेस में अलग-अलग जगह से रेवेन्यू जनरेट कर रही है उससे इसका आने वाला फ्यूचर बहुत ही अच्छा होगा। जिससे निवेशको भी काफी फायदा मिलेगा।

Conclusion

  • दोस्तों इस आर्टिकल के द्वारा हमने पावर ग्रिड कारपोरेशन के शेयर प्राइस के बारे में जाना है। अगर आपका भी निवेश करने के लिए सोच रहे हो तो आप भी इस आर्टिकल को पूरा पढ़ सकते हो। इस आर्टिकल को लिखने से पहले हमने इसके बारे में रिसर्च किया उसके बाद ही यह आर्टिकल आप तक पहुंचाया है।  इस आर्टिकल में हमने Powergrid शेयर के आने वाले फ्यूचर प्राइस के बारे में भी जानने की कोशिश की है। इस आर्टिकल में निवेश संबंधी कोई भी सलाह नहीं दी गई है। अगर आप भी इस शेयर में निवेश करना चाहते हैं तो कृपया अपने फाइनेंशियल एक्सपर्ट से सलाह ले उसके बाद ही निवेश करें। यह आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। ।।

 

Leave a Comment