bajaj auto share price/ बजाज ऑटो शेयर प्राइस हिंदी

bajaj auto share price/ बजाज ऑटो शेयर प्राइस हिंदी

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका आज हम चर्चा करने वाले हैं एक और बेहतरीन कंपनी के शेयर के बारे मे, आज हम bajaj auto share price के बारे मे जानने वाले है।  जहा पर आज हम इसके share price के साथ साथ इस कंपनी का future प्राइस भी जानने की कोशिश करेगें। आने वाले समय मे यह शेयर किस दिशा मे जा सकता है, इसके बारे मे भी हम चर्चा करने वाले है। आज हम इस कंपनी के आने वाले अवसर पर भी नजर डालेंगे। यह शेयर किस प्रकार से निवेशकों को रिटर्न दे सकता है यह भी हम आप तक पहुचाने की कोशिश करेगें। तो आइये सुरु करते हैं।

बजाज ऑटो की शुरूवात

  • बजाज ऑटो कंपनी की स्थापना कंपनी की स्थापना सन 1945 को हुई थी, जिसका मुख्यालय महाराष्ट्र के पुणे में है। इसकी शुरुआत राहुल बजाज ने की थी। यह दो पहिया वाहन बनती है, अगर हम इसके रिटर्न को देखें तो इसने बहुत ही दमदार रिटर्न दिया हुआ है। यह एक फंडामेंटल strong कंपनी है जो लगातार अपने निवेशकों के पैसों को groww करती आई है। इस कंपनी के रिटर्न को देखें तो कुछ इस प्रकार हैं-

Bajaj auto share के return

  • बजाज ऑटो देश की बहुत ही प्रतिष्ठित कंपनी में से एक है। अगर हम इसके रिटर्न को देखें तो इसके रिटर्न लाजवाब हैं। बजाज ऑटो को शेयर मार्केट में सन 2008 में लिस्ट किया गया था।  उसके बाद ही इस शेयर को पब्लिक के लिए ओपन किया गया था। 2008 में इसके 1 शेयर का प्राइस ₹250 के आसपास हुआ करता था। लेकिन अगर आज के समय में हम इसके शेयर प्राइस की बात करें तो आज के समय में इसके 1share की कीमत 7049 रुपए के आसपास चल रहा है।

bajaj auto share price

  • इस कंपनी ने अपने निवेशकों को एक महीने में लगभग 16% के आसपास का पॉजिटिव रिटर्न दिया है, वही बढ़कर इस कंपनी ने 1 साल के अंदर  निवेशकों को लगभग 94% का पॉजिटिव return दिया है,  जो की एक बहुत ही बेहतरीन रिटर्न माना जाता है। अगर हम इसके 5 साल के रिटर्न की बात करें तो इसमें 5 साल में 161% का शानदार रिटर्न दिया है, और वहीं अगर हम इसके ऑल टाइम रिटर्न की बात करें तो इसने अपने निवेशको को 1500% का शानदार रिटर्न दिया है। यानी कि आपका ₹10000 को 15 लाख रुपए बना दिया है।

Bajaj auto share price today

  • अगर हम बजाज ऑटो शेयर प्राइस की बात करें उसने अपने निवेश को बहुत ही Multibagger रिटर्न दिया है। लगभग उनके पैसे को 15 साल में लगभग 15 गुना कर दिया है। यह एक मल्टीबैगर स्टॉक की पहचान होती है। इस तरह से बजाज ऑटो एक Multibagger स्टॉक है।  अगर आपका निवेश लंबे समय के लिए है तो आप इसमें एक अच्छा प्रॉफिट कमा सकते हैं।  आज की अगर हम इसके शेयर प्राइस के बाद बात करें तो आज के समय में इसका एक शेयर प्राइस लगभग 7049rs के आसपास ट्रेड कर रहा है, जो आने वाले समय में और भी अच्छा रिटर्न देने की काबिलियत रखता है।
  • इसे भी पढ़े – sbi share price/ एसबीआई शेयर प्राइस हिन्दी
Bajaj share के future प्लान 
  • जिस तरह से लगातार दोपहिया और तिपहिया वाहन की डिमांड बढ़ती जा रही है। उसको देखते हुए यह अनुमान लगाया जाता है कि इसका आने वाला समय बहुत ही बेहतरीन होगा।  यह शेयर आने वाले समय में और भी अधिक मल्टीबैगर रिटर्न दे सकता है। कंपनी लगातार अपनी मैनेजमेंट टीम के साथ मिलकर बिजनेस की ग्रोथ के लिए नए-नए प्लान बना रही है, और अपनी रिसर्च एंड डेवलपमेंट टीम के साथ लगातार मिलकर आधुनिक तरीके से रिसर्च कर रही है, और R&D TEAM पर बहुत ही अधिक इनवेस्ट करता हुआ दिखाई दे रहा है। जिसका फायदा कंपनी को आने वाले समय में जरूर मिलने वाला है।

आई इससे कुछ टारगेट प्राइस के बारे में जानने की कोशिश करते हैं कि आने वाले समय में इसका शेयर प्राइस किस दिशा में जा सकता है।

bajaj auto share price

Bajaj auto share price target 2025

  • आने वाला समय इलेक्ट्रॉनिक बाइक और इलेक्ट्रॉनिक vehical का है। जिसमें लगातार बजाज ऑटो काम करता हुआ दिखाई दे रहा है। इसमें लगातार यह आगे बढ़ता दिखाई दे रहा है। बजाज ऑटो की आगे बढ़ने का मुख्य कारण यह भी है कि वह लगातार अपने एडवर्टाइजमेंट के ऊपर बहुत सारा पैसा खर्च कर रहा है। जिसका उसको फायदा मिलता हुआ दिख रहा है। बजाज ऑटो अपनी टेक्नोलॉजी के ऊपर बहुत ही investment कर रहा है और लगातार इस पर काम कर रहा है।
  • हाल ही में देखा जाए तो बजाज ऑटो ने इनोवेशन अपडेट करने का नई टेक्नोलॉजी लागू करने के लिए बड़ी मात्रा में इनवेस्ट करता हुआ दिखाई दिया है। कंपनी लगातार EV सेक्टर में अपनी पकड़ मजबूत बनाने के लिए लगातार टेक्नोलॉजी के साथ उसको अपडेट करता जा रहा है, और अपने कस्टमर को एक बेहतरीन अनुभव देने की पूरी कोशिश कर रहा है। जिससे आने वाले समय में अपने आप को मार्केट में और भी मजबूती के साथ एस्टेब्लिश कर सके।
  • कंपनी जैसे जैसे अपने आप को  EV sector में अपनी मजबूती बढ़ाती जाएगी और अपने कस्टमर को एक बेहतरीन अनुभव देती हुई जाएगी,  वैसे आने वाले 2025 तक इसके 1 share कीमत ₹8000 से लेकर 8500 तक जाने की पूरी संभावना जतायी जा रही है।  इसे निवेशकों को एक बेहतरीन PROFIT कमाने का मौका मिलेगा।

Future of bajaj auto share

  • अगर हम बजाज ऑटो शेयर के भविष्य को देखें तो यह भविष्य के हिसाब से एक अच्छा निवेश साबित हो सकता है। क्योंकि इसने मार्केट में बजाज पल्सर, KTM जैसे फेमस ब्रांड को लांच किया है। और लगातार उनमें अपडेट  के साथ मार्केट में उतरती रहती है। जिससे युवाओं में काफी ज्यादा kraze दिखता है। कंपनी को पता है की मार्केट में सबसे ज्यादा टू व्हीलर बाइक युवा ही use करते हैं। जिससे वह इन व्हीकल्स पर ज्यादा फोकस कर रही है, और युवाओं को ध्यान में रखते हुए कंपनी लगातार नए-नए व्हीकल पर काम कर रही है और पुराने व्हीकल को अपग्रेड के साथ मार्केट में उतार रही है।
  • कंपनी लगातार माइलेज, स्पोर्ट बाइक, स्कूटर अपने सभी बिजनेस सेगमेंट में अलग-अलग ब्रांड नाम के साथ समय-समय पर नए-नए मॉडल लांच करता हुआ देखने को मिलता है। जिसकी वजह से मार्केट में इसकी वैल्यू और भी मजबूत होती जा रही है जिसका कंपनी को भविष्य में फायदा होता हुआ अवश्य नजर आएगा।

इसे भी पढ़े-bharati airtel share price/ भारती एयरटेल शेयर प्राइस हिंदी

Risk of bajaj auto share

  • अगर हम कंपनी के बारे में बात करें तो यहां फंडामेंटल बहुत ही स्ट्रांग कंपनी है, लेकिन इस कंपनी में इस तरह की ग्रोथ नहीं देखी जाती जैसा लोग उम्मीद करते हैं। कई दिनों से कंपनी ने अपने नेट प्रॉफिट के अंदर कुछ खास ग्रोथ नहीं दिखाई है। अगर ऐसा ही रहा तो आने वाले समय में इसके शेयर में इसी तरह से गिरावट देखने को मिल सकती है।

Bajaj auto share FAQS

क्या bajaj auto कर्ज मुक्त कंपनी है?

  • अगर हम कंपनी के ऊपर कर्ज की बात करें तो कंपनी के ऊपर बहुत ही छोटी मात्रा में कर्ज है। जिसको उनका मैनेजमेंट आसानी के साथ मैनेज कर सकता है।

भविष्य के नजर से bajaj auto share कैसा रहेगा

  • ऑटो सेक्टर में लगातार ग्रंथ को देखते हुए यह अनुमान लगाया जा रहा है,  की आने वाले समय में इसके शेयर में एक अच्छी रिटर्न कमा सकते हैं।  क्योंकि कंपनी भविष्य को ध्यान में रखते हुए नए-नए इनोवेशन पर काफी ज्यादा इनवेस्ट करता हुआ दिखाई दे रहा है। जिससे भविष्य के लिहाज से यह एक अच्छा निवेश हो सकता है।

Conclusion

  • दोस्तों इस आर्टिकल में हमने बजाज ऑटो शेयर के बारे में आप तक जानकारी पहुंचाने की कोशिश की है। इस आर्टिकल को लिखने से पहले हमने इस शेयर के बारे में रिसर्च की है उसके बाद ही आप तक पहुंचाया है। इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको यह बताने की कोशिश की है कि आने वाला समय बजाज ऑटो शेयर के लिए कैसा हो सकता है। आने वाले सालों में यह आपको किस तरह से रिटर्न दे सकता है, और पिछले सालों में इसने क्या रिटर्न दिया है। यह सब आप तक पहुंचाने की कोशिश की है।
  • लेकिन इस आर्टिकल में निवेश संबंधी कोई भी सलाह नहीं दी गई है। अगर आप निवेश करना चाहते हैं तो कृपया अपने फाइनेंशियल एक्सपर्ट से सलाह लेने के बाद ही इन्वेस्ट करें। यह आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।।।

Leave a Comment