sbi share price/ एसबीआई शेयर प्राइस हिन्दी

हेलो दोस्तों स्वागत है, आपका आज हम बात करने वाले हैं  sbi share price के बारे में। जहां पर आज हम इस कंपनी के शेयर प्राइस के बारे में चर्चा करने वाले हैं। आने वाले समय में इस कंपनी का शेयर प्राइस किस दिशा में जाने की ताकत रखता है, इसके बारे में हम आपको बताने की कोशिश करेंगे। कंपनी के आने वाले बिजनेस के अवसर को भी हम जानने की कोशिश करेंगे।  भारत के सबसे बड़े बैंक का शेयर प्राइस आने वाले समय में अपने निवेशकों को किस तरह का रिटर्न दे सकता है, और क्या यह निवेशको के लिए एक अच्छा इन्वेस्टमेंट हो सकता है। इन सब चीजों पर हम आगे चर्चा करने वाले हैं।

स्टेट बैंक के बारे में

एसबीआई भारत का बहुराष्ट्रीय सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक है, और यह वित्तीय सेवा वैधानिक निकाय है। भारतीय स्टेट बैंक का मुख्यालय मुंबई में है। भारतीय स्टेट बैंक भारत का सबसे बड़ा बैंक है। अगर संपत्ति के हिसाब से देखा जाए तो भारत में इसके हिस्सेदारी लगभग 22% से भी ज्यादा की है। आपको और जमा बाजार में लगभग 25% से भी ज्यादा की शेयर है। यह बैंक लगभग 2, 50,000 कर्मचारियों के साथ भारत देश का सातवां सबसे बड़ा नियोक्ता भी है।

Sbi share price today

देश के सबसे बड़े बैंक का शेयर प्राइस आज के समय पर 641 रुपए आसपास चल रहा है। लेकिन मार्केट के एक्सपर्ट लोगों का मानना है की आने वाले समय में यह आपको एक बेहतरीन रिटर्न दे सकता है। जिस तरह से भी मार्केट में गिरावट चल रही है उसके चलते इसके शेयर में भी थोड़ी गिरावट है।  लेकिन जैसे ही मार्केट ऊपर जाएगा इसके शेयर प्राइस में भी ग्रोथ देखने को मिलेगी।

sbi share price

Sbi share का मार्केट cap

अगर भारतीय स्टेट बैंक शेयर को देखें तो यह फंडामेंटल स्ट्रांग के साथ-साथ large cap कंपनी है। अगर हम इसको मार्केट cap बात करें तो इसका मार्केट 5,72,000 crore से bhi ज्यादा का है।  यह एक बढ़िया रिटर्न देने वाला शेयर है।  जो लंबे समय में आपको wealthy बना सकता है।  कभी भी इसमें निवेश लंबे समय के लिए करें।

Sbi share सबसे बढ़िया

मोर्गन स्टेनली कहां है कि एसबीआई बैंक का प्रदर्शन और बैंक की तुलना में बेहतर प्रदर्शन कर सकता है। साथ ही सरकारी कंपनियों की तुलना में भी इसका प्रदर्शन अच्छा होने की उम्मीद है। इसकी पॉजिटिविटी हाल के सालों में अच्छी रहेगी, इससे इसकी लागत कम हुई है इसने लोन बुक में भी तेजी दिखाई है। retails लोन आज के तारीख में 35% है जो लगभग 10 साल पहले 20% हुआ करती थीं। 

Sbi bank का डिजिटल फोकस

एक्सपर्ट ने कहा है कि बैंक डिजिटल पर ज्यादा फोकस कर रहा है। इससे इसका पेमेंट मार्केट अच्छा हो रहा है। एसबीआई की स्टोरी ठीक उसी तरह से है, जैसे चीन मर्चेंट बैंक की थी। चीन मर्चेंट बैंक ने बेहतर प्रदर्शन किया था।  वैसे इसी समय सरकारी बैंकों के शेयर में जोरदार उछाल देखने को मिल रहा है।  जिससे हर सरकारी बैंक के शेयर लगातार अपर सर्किट लग रहे हैं। जो लगभग एक हफ्ते में 20% से लेकर 25% तक का भी रिटर्न दे रहे हैं।

सरकारी बैंकों में जैसे केनरा बैंक, बैंक आफ इंडिया, इंडियन ओवरसीज बैंक, सेंट्रल बैंक आफ महाराष्ट्र के प्राइवेट होने की खबर है। इसलिए लगातार इनके शेयर में अपर सर्किट लगता हुआ दिखाई दे रहा है।

इसे bhi पढ़े-  sbi home loan rate/ एसबीआई होम लोन हिन्दी

Sbi share price target 2025

वर्तमान में देखा जाए तो UPI का पेमेंट बहुत ही तेजी के साथ बढ़ रहा है। भारत में ऑनलाइन ट्रांजैक्शन बैंकिंग सेवाएं लगातार बढ़ती जा रही है। जिसके कारण बैंकिंग क्षेत्र में आने वाले समय में और ज्यादा वृद्धि आने की उम्मीद जताई जा रही है, जिसका सीधा फायदा आने वाले समय में एसबीआई बैंक को भी होता हुआ नजर आएगा।

2025 तक इंडिया बैंक के साथ-साथ और भी क्षेत्र में सक्रिय होने की उम्मीद जताई जा रही है। जिससे इसके सेल्स और प्रॉफिट दोनों में ग्रोथ देखने को मिल सकती है। अगर ऐसा हुआ तो आने वाले समय में निवेशको को इससे अच्छा प्रॉफिट कमाने का मौका मिलेगा।

यह शेयर एक फंडामेंटल स्ट्रांग शेयर है,  जिसमें निवेश करके निवेशक एक अच्छा रिटर्न कमा सकता है।  आने वाले समय में अगर इसी तरह से इसके सेल्स और प्रॉफिट में ग्रोथ देखी जाएगी तो इसके शेयर प्राइस में भी बढ़ोत्तरी देखने को मिलेगा, जिसका इसका सीधा फायदा निवेशको को भी होता हुआ नजर आएगा।  अगर ऐसा हुआ तो आने वाले 2025 में इसका पहला टारगेट प्राइस 950 रुपए और दूसरा टारगेट प्राइस 1050 रुपये से जाने की पूरी संभावना जताई जा रही है।

sbi share price

Sbi  share के return 

भारत का दिग्गज बैंक, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के शेयर आने वाले समय में एक अच्छा रिटर्न दे सकते हैं। इसने past में निवेशकों को एक बहुत ही अच्छा रिटर्न दिया है। जिससे निवेश को अच्छा मुनाफा कमाया है। अगर हम इसके past के रिटर्न को देखें तो कुछ इस तरह है। इसने 1 महीने में लगभग 5.16% का रिटर्न दिया है अगर हम इसके 6 महीने की रिटर्न को देखे तो कुछ 15% का return दिया है। एसबीआई ने 1 साल में लगभग 5.69% का रिटर्न दिया है, वहीं पर शेयर ने 5 साल में लगभग 113% का रिटर्न दिया है, जो अपने आप में एक अच्छा रिटर्न माना जाता है।

एक्सपर्ट की सलाह

भारत के बहुत ही भरोसेमंद broker मोतीलाल ओसवाल का कहना है,  कि एसबीआई की बैलेंस शीट बहुत ही मजबूत है।  नई तकनीकी इसके शेयर को एक बूस्ट दे सकती है। वही बैंक का नेट एनपीए दो दशक में सबसे कम है। कोई अगर हम इसके 2023 के बैलेंस शीट को देखें तो यह काफी मजबूत दिखाई दे रहा है। बैंक का टारगेट लोन बुक को दमदार बनाए रखना है। अगर हम बैंक के bad लोन को देखें तो लगातार यह उसको कम करता हुआ नजर आ रहा है। इसका फायदा कंपनी को आने वाले समय में होता हुआ नजर आएगा।  इससे निवेशकों को बेहतरीन profit होता हुआ नजर आएगा।

what is term insurance in hindi/ टर्म इंश्योरेंस क्या है हिंदी में

FAQs

What is the future of sbi share?

जिस तरह से एसबीआई शेयर अपने लोन बुक को लगातार मेंटेन कर रहा है, उसे मजबूत बनाता जा रहा है।  जिस तरह से इसके बिजनेस में ग्रोथ देखी जा रही है और जिस तरह से या नई-नई तकनीकी से जुड़ता जा रहा है। उससे एक्सपर्ट का अनुमान है,  कि आने वाले समय में या शेयर एक अच्छा रिटर्न दे सकता है।

Conclusion

दोस्तों इस आर्टिकल में हमने एसबीआई शेयर के बारे में चर्चा की है। आने वाले समय में एसबीआई शेयर क्या रिटर्न दे सकता है, यह आपको समझने की कोशिश की है।  इसका आने वाला समय किस तरह यह निवेशको के लिए शानदार होने वाला है, और यह किस तरह से एक मल्टीबैगर रिटर्न देने में कामयाब हो सकता है। इसके बारे में हमने चर्चा की है। इस आर्टिकल में निवेश संबंधी कोई भी सलाह नहीं दी गई है, इस आर्टिकल को लिखने से पहले हमने इस शेयर्स के बारे में जानकारी इकट्ठा की है उसके बाद ही यह आर्टिकल आप तक पहुंचाया है।  यह आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। ।

Leave a Comment