sbi home loan rate/ एसबीआई होम लोन रेट हिन्दी

sbi home loan rate/ एसबीआई होम लोन हिन्दी

हेलो दोस्तों स्वागत आपका आज हम बात करने वाले हैं एक और बेहतरीन टॉपिके के ऊपर जो आज के समय में हर इंसान के लिए जानना बहुत जरूरी है। आज हम बात करेंगे sbi home loan rate के बारे में । आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से एसबीआई होम लोन इंटरेस्ट रेट के बारे में बात करेंगे। जहां पर आपको उसके ब्याज के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी। एसबीआई विभिन्न प्रकार के लोगों के लिए विभिन्न प्रकार का लोन उपलब्ध कराता है। आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से इसके लोन के बारे में भी आपसे बात करेंगे,  कि यह किन लोगों को किस तरह का लोन प्रदान करता है।

 भारत का सबसे बड़ा बैंक भारतीय स्टेट बैंक में अपना लेटेस्ट MCLR रेट जारी कर दिया है। बैंक की ओर से नई ब्याज दर 15 नवंबर से लागू हो गई है ऐसे में अगर आप एसबीआई से होम लोन की  योजना बना रहे है  तो आपको बैंक की मौजूदा होम लोन ब्याज दर के बारे में पता होना चाहिए, और स्पेशल महिलाओं के लिए ब्याज दर में क्या छूट मिलती है, इसके बारे में भी हम आपसे चर्चा करेंगे। तो बने रहिए हमारे साथ आइए शुरू करते हैं।

Sbi का होम लोन ऑफर

sbi bank हमेशा अपने कस्टमर को आकर्षित करने के लिए नए-नए ऑफर निकलती रहती है। आज के समय में यह अपने ग्राहकों के लिए होम लोन ऑफर लेकर आई है। यहां पर 31 दिसंबर तक लागू रहेगा इन ऑफर के दौरान यह लोन में कुछ point पर कटौती भी करती है, जिसका लोन लेने वाले को सीधा फायदा होता है।

sbi home loan rate

क्रेडिट स्कोर के आधार पर मिलेगी छूट 

एसबीआई की होम लोन रेट को देखें तो क्रेडिट स्कोर के आधार पर अलग-अलग होती हैं। सबसे ज्यादा छूट पाने के लिए आपका क्रेडिट स्कोर 700 से लेकर 800 के बीच में होना चाहिए। या इससे अधिक होना जरूरी होता है। अगर आपका क्रेडिट स्कोर 800 से अधिक है तो उसे बराबर सिबिल स्कोर पर 8.9% की सालाना ऑफर की जाती हैं। दूसरी तरफ आपको और अच्छा इंटरेस्ट रेट लेना है तो आपका क्रेडिट स्कोर 700 से लेकर 750 होना चाहिए इसमें आपको 8.60% से लेकर 8.70% तक है ।

इसे भी पढ़े    –    wipro share price target/ विप्रो शेयर प्राइस टार्गेट 2030 हिंदी

रियायत में शामिल है ये चीजें 

ब्याज दर में कटौती के साथ-साथ अगर आप एक महिला है तो आपके लिए और अलग से छूट दी जाती है।  जिससे अगर आपका सिबिल स्कोर 800 के ऊपर है तो एक अच्छा ब्याज दर ऑफर किया जाता है।

कितनी पड़ेगी आपकी EMEI

पिछले कुछ समय से देखे तो sbi home loan ब्याज दर को देखें तो इसमें थोड़ी बढ़ोतरी हुई है। आईए जानते हैं इस पर आपकी ईएमआई पर क्या असर पड़ता है। मान लीजिए अगर आपने 20 साल के लिए 35 लाख रुपए का होम लोन लिया है,  तो आपका सिविल स्कोर 800 के ऊपर था ऐसी स्थिति में बैंक आपसे 8.55% का ब्याज दर ले रहा था,  जो अब 8.9% होगा। पुराने ईएमआई के हिसाब से आपकी ईएमआई 30485/- रुपए बनती थी जो अब बढ़कर 31266 रुपए हो जाएगी। यानी आपकी ईएमआई पर हर महीने लगभग 781 रुपए का अतिरिक्त खर्च बढ़ जाएगा।

Sbi home लोन को कैसे ले सकते है ?

अगर आप अपने सपनों को घर लेना चाहते हैं और उसके लिए आपको लोन की जरूरत है,  तो आप एसबीआई  home loan  को चुन सकते हैं। जिसके लिए आपको कुछ चीजों की आवश्यकता होगी।

एसबीआई बैंक Flexible समय के लिए होम लोन प्रोवाइड करता है।  समानता यह होम लोन सामान्य व्यक्ति, सैनिक पर्सनल के लिए, सरकारी कर्मचारियों के लिए, non salried induvidual के लिए, business man आदि के लिए provide करती है। और अगर आप एक औरत है तो आपके लिए विशेष छूट भी दी जाती है।

होम लोन के प्रकार

अगर हम home loan के प्रकार के बारे में बात कर रहे थे एसबीआई के कई प्रकार के होम लोन हैं जहां पर हम कुछ मुख्य होम लोन के बारे में आपको बताने वाले हैं।

इसे भी पढ़े-   what is term insurance in hindi/ टर्म इंश्योरेंस क्या है हिंदी में

एसबीआई flexi pay होम लोन

एसबीआई flexi pay होम लोन नौकरी पेशा लोगों के लिए होता है। जहां पर वह बड़ी मात्रा में लोन को उठा सकते हैं। उनको इस लोन को चुकाने के लिए दो ऑप्शन दिया जाता है या तो वह इसके हमेशा ब्याज को चुकाते रहे या फिर वह ब्याज के साथ-साथ मूलधन को भी चुकाकर अपना लोन का भुगतान करता है। इस लोन को चुकाने की  समय सीमा 30 वर्ष की होती है।

Reality होम लोन 

रियलिटी होम लोन के तहत कोई घर बनाने के लिए इस लोन को ले सकता है।  और एक ही शर्त रहती है कि उसे घर का कार्य 5 साल के भीतर शुरू होना चाहिए और इस पर अधिकतर लोन की सीमा 15 करोड रुपए है।

sbi home loan rate

गैर नौकरी पेसा को home loan

यह लोन गैर नौकरी पैसा लोगों के लिए है जो कहीं पर घर खरीदना चाहते, हैं या घर बनवाना चाहते हैं, या घर का रिनोवेशन करना चाहते हैं, यह लोन ₹50000 से लेकर 5 करोड़ रुपए तक मंजूर होता है। और जिसको चुकाने की समय सीमा 30 वर्ष है। 30 वर्ष के भीतर आपको यह loan चुकाना होगा।

Sbi home लोन लेने की योग्यता 

एसबीआई होम लोन लेने की योगिता आपकी उम्र 18 वर्ष से लेकर 70 वर्ष के बीच में होनी चाहिए और आप लोन लेने के लिए आपके पास कुछ ऐसे डॉक्यूमेंट होने चाहिए जो लोन के अगेंस्ट आपको बैंक को देने पड़ेंगे।

FAQs

एसबीआई होम लोन की व्याज दर क्या है ?

एसबीआई होम लोन की ब्याज दर आपके क्रेडिट स्कोर के ऊपर डिपेंड करती है। लेकिन अगर हम इसके शुरुआत की बात करें तो एसबीआई होम लोन की ब्याज दर 8.4% से शुरू होती है, जो आपके क्रेडिट स्कोर के हिसाब से ऊपर नीचे होती रहती है।

Sbi, home loan ki राशि कितने समय मे ट्रांसफर कर देता है?

एसबीआई बैंक दावा करता है कि अगर अपने लोन संबंधी सारी प्रक्रिया पूरी कर ली है और लोन से संबंधित सारी जरूरी दस्तावेज को आपने बैंक के पास जमा करवा दिए हैं तो यह आपके खाते में 3 दिन से 10 दिन के अंदर लोन की अमाउंट ट्रांसफर कर देगा।

एसबीआई के होम लोन में महिलाओं को ब्याज दर में कोई रियायत दी गई है

जी हां बिल्कुल दी गई है, अगर कोई महिला एसबीआई बैंक से home loan के लिए अप्लाई करती हैं तो उसे 0.05 % की होम लोन मे छूट दी जाती है।

Conclusion 

दोस्तों इस आर्टिकल में एसबीआई होम लोन संबंधित विषय पर चर्चा की गई है। अगर आप भी एसबीआई होम loan लेने की सोच रहे हैं और या आप आगे लेना चाहते हैं, तो यह आर्टिकल आपको उसके बारे में जानकारी के लिए मददगार साबित होगा।  जिससे आपको होम लोन लेने में आसानी होगी। इस आर्टिकल को केवल जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। इस आर्टिकल को लिखने से पहले इसके बारे मे जानकारी इकट्ठा की है, उसके बाद ही आप तक पहुंचाया है।

यह आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।।

Leave a Comment