what is term insurance in hindi/ टर्म इंश्योरेंस क्या है हिंदी में

what is term insurance in hindi/ टर्म इंश्योरेंस क्या है हिंदी में

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका। आज हम बात करने वाले हैं  what is term insurance in hindi के बारे मे। आइए आज हम आपको टर्म लाइफ इंश्योरेंस के बारे में बताने वाले हैं। आज हम जानेंगे की term life insurance किस को लेना चाहिए और किसको नहीं लेना चाहिए। आज हम term life insurance से संबंधित विषय पर चर्चा करेंगे। अगर आप घर में इकलौते कमाने वाले इंसान है तो यह आर्टिकल आपके लिए होने वाला है।  और इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें जिससे आपको term life insurance के बारे में पूरी जानकारी मिल सके।  तो बने रहिए हमारे साथ आइए शुरू करते हैं।

what is term insurance in hindi

Term life insurance एक प्रकार का इंश्योरेंस होता है। जो आपको जीवन बीमा जैसी सुरक्षा प्रदान करता है, और आकस्मिक जैसी घटनाओं में आपके बहुत काम आता है। अगर आपने कोई term life insurance लिया हुआ है और उसके अवधि के दौरान आपकी मृत्यु हो जाती है। जितनी भी अमाउंट का आपने insurance लिया होगा वह अमाउंट आपके परिवार को मिलता है, और आपके जाने के बाद आपके परिवार को फाइनेंस संबंधित कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़ता।

आपको यह ध्यान देने की जरूरत है कि अभी आपके परिवार को चलाने के लिए कितने रुपए की जरूरत पड़ रही है। आप जब कभी भी टर्म लाइफ इंश्योरेंस लेने का विचार करते हैं,  तो उसके बारे में आपको जानना समझना बहुत जरूरी होता है, और यह भी जानना जरूरी होता है कि आपके लिए कौन सा प्लान काम करेगा? उदाहरण के लिए आपके द्वारा चुने गए टर्म प्लान  नियमित खर्चों बच्चों की शिक्षा और अन्य खर्च की जरूरत के लिए आपके परिवार को लगने वाले पैसे के खर्चों की जरूरत के लिए पर्याप्त होना चाहिए।

what is term insurance in hindi

Term insurance के प्रकार

आज के समय में भारतीय बाजार हर आम लोगों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए उनके हिसाब से कई प्रकार के डिजाइन किए गए टर्म प्लांस भारतीय बाजार में मौजूद हैं।  हर इंसान अपने जरूरत के हिसाब से उन्हें ले सकता है। आईए जानते हैं कुछ ऐसे प्लान जो भारतीय बाजार में बहुत papular हैं, और उन्हें हर कोई buy करने के लिए सोच रहा है।

इसे भी पढ़े

dr reddy share / डॉ रेड्डी शेयर हिन्दी

wipro share price target/ विप्रो शेयर प्राइस टार्गेट 2030 हिंदी

मानक सावधि बीमा योजना

  • मानक टर्म इंश्योरेंस सबसे पॉपुलर टर्म इंश्योरेंस में से एक है। इसमे पॉलिसी धारक की पॉलिसी के दौरान अगर आकस्मिक मृत्यु हो जाती है तो इसका सीधा फायदा उसके परिवार वालों को मिलता है।  तो आगे भविष्य में कभी फाइनेंशियल तकलीफ का सामना न करना पड़े।
समूह सावधि बीमा योजना
  • यह टर्म इंश्योरेंस प्लान खासकर व्यापारियों और ऐसे उद्योगों के लिए डिजाइन किया गया है जो उन्हें भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं के लिए तैयार करके रखता है,  जो कभी भी आ सकते हैं। यह एक विशेष समूह या कंपनी के सभी सदस्यों को जीवन बीमा प्रदान करता है। समूह सावधि जीवन बीमा पॉलिसीयों द्वारा प्रदान किए जाने वाले लाभ व्यक्तिगत बीमा योजना के समान है।

प्रीमियम का टर्म रिटर्न

  • प्रीमियम टर्म भी एक प्रकार का टर्म इंश्योरेंस प्लान है, जो प्रीमियम की वापसी के रूप में उत्तरजीविता है।  इसमें पॉलिसी धारक को एक बहुत ही बढ़िया प्रॉफिट है, अगर वह पॉलिसी पूरी होने तक जीवित रहता है तो उसको प्रीमियम कि वह सारी धनराशि वापस कर दी जाती है। यह उन लोगों के लिए एक बहुत ही बेहतरीन निवेश हो सकता है जो जीवन की सुरक्षा के साथ-साथ एक फंड भी बनाना चाहते हैं।

परिवर्तन term plan

  • परिवर्तन टाइम इंश्योरेंस प्लान पारंपरिक बीमा पॉलिसी है। जिनकी पॉलिसी अवधि सीमित है, और इससे संपूर्ण जीवन बीमा, स्थाई जीवन बीमा पॉलिसी में परिवर्तित किया जा सकता है। एक परिवर्तन टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी का प्रमुख लाभ यह है कि टर्म प्लान को संपूर्ण जीवन बीमा में परिवर्तित करते समय पॉलिसी धारक को कोई चिकित्सा प्रमाण की आवश्यकता नहीं होती है।
Term insurance की विशेषता क्या है 

टर्म इंश्योरेंस का एक ही मकसद होता है कि किसी भी प्रकार की दुर्घटना के बाद पॉलिसी धारक के परिवार वालों को फाइनेंशियल इंडिपेंडेंस करना। इसके और भी कुछ मुख्य फायदे हैं जो मैं आपको नीचे बताने वाला हूं।

प्रवेश आयु

  • अगर आप टर्म इंश्योरेंस लेना चाहते हैं तो आपकी उम्र कम से कम 18 वर्ष के ऊपर होनी चाहिए और ज्यादा से ज्यादा आपकी 65 वर्ष तक होनी चाहिए। उसके बाद आप इंश्योरेंस का फायदा नहीं उठा सकते हैं।  इसलिए जैसे-जैसे ज्यादा उम्र बढ़ती जाएगी, आपका टर्म इंश्योरेंस प्लेन की किस्त भी महंगी होती जाएगी। इसलिए लोगों से कम उम्र में पॉलिसी लेने की अपील की जाती है, जिससे कम प्रीमियम में उनके परिवार वालों को एक बेहतरीन प्लान मिल सके।

बड़ा life कवर

  • टर्म प्लान लेने के लिए आपको बहुत ही ज्यादा अमाउंट की जरूरत नहीं होती है,  अगर आप जल्दी शुरुआत करते हैं 30 वर्ष के पहले टर्म इंश्योरेंस ले लेते हैं, तो आपको 30 साल के लिए टर्म इंश्योरेंस बहुत ही किफायती दर में मिल जाएगा।  आप एक करोड रुपए का term insurance बहुत ही कम दर में प्राप्त कर सकते हैं।

Term insurance किसे लेना चाहिए

  • अगर आप एक युवा हैं, और आप अभी-अभी अपना कैरियर स्टार्ट कर रहे हैं तो आपको टर्म इंश्योरेंस ले लेना चाहिए। क्योंकि अगर आप आगे शादी करते हैं उसकी भी जिम्मेदारी आपके ऊपर आएगी। माता-पिता की भी जिम्मेदारी आपके ऊपर है, तो इस तरह आने वाले भविष्य में आपके ऊपर सब डिपेंड हो जाते हैं। इन केस अगर आपको भविष्य में कुछ हुआ तो जो लोग आपके ऊपर निर्भर हैं वह फाइनेंसर तकलीफ में आ जाएंगे इसलिए आपको टर्म इंश्योरेंस लेना बहुत ही आवश्यक है।

Term insurance किसे नहीं लेना चाहिए

  • अगर आप ऐसे व्यक्ति हैं जिसके ऊपर किसी की जिम्मेदारी नहीं है, सब लोग अपने पैरों पर खड़े हैं। और सब लोग अपना फाइनेंशियल स्टेबल है तो ऐसे लोगों को इंश्योरेंस नहीं लेना चाहिए। क्योंकि इसकी आपको कोई भी जरूरत नहीं है।

what is term insurance in hindi

Term insurance FAQs

 50 लाख term insurance का प्रीमियम क्या है?

  • अगर आपका 50 लाख टर्म इंश्योरेंस लेते हैं तो आपको अगले 35 वर्षों के लिए भुगतान करना है। जिसका प्रीमियम लगभग 3599 रुपये  प्रति वर्ष होगा।
1 crore के term insurance का प्रीमियम क्या होगा?
  • अगर आप 1करोड़ का टाइम इंश्योरेंस लेना चाहते हैं तो आपको उसके लिए लगभग ₹5000 वार्षिक प्रीमियम के तौर पर देने पड़ेंगे।

Term insurance कितने साल का होता है?

  • अगर आप term insurance लेना चाहते हैं तो यह आपके लिए जानना बहुत जरूरी है, कि आप कम से कम कितने साल तक का insurance ले सकते हैं।  तो मैं आपको बता देना चाहता हूं अगर आप की उम्र 18 से 65 वर्ष के बीच में है तो आप term insurance प्लान ले सकते हैं और इसमें कम से कम 5 साल के लिए insurance होता है।

Conclusion

दोस्तों इस आर्टिकल में हमने टर्म इंश्योरेंस प्लांस के बारे में बात किया है। इंश्योरेंस हर किसी के लिए कितना जरूरी होता है इसके बारे में आपको समझाने की कोशिश की है। अगर आप एक नौकरी पेशा है और घर के अकेले कमाने वाले हैं तो आपके लिए टर्म इंश्योरेंस बहुत जरूरी है। यह भी हमने आपको इस आर्टिकल में बताया है। इस आर्टिकल को लिखने से पहले हमने रिसर्च की है उसके बाद ही यह आर्टिकल आप तक पहुंचाया है। यह आर्टिकल केवल जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है।  अगर आपको पसंद आए तो कृपया कमेंट करें। या हमें ईमेल भी कर सकते हैं।  यह आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।।

Leave a Comment