sbi midcap fund/ एसबीआई मिड कैप फंड हिंदी

sbi midcap fund/ एसबीआई मिड कैप फंड हिंदी

हेलो दोस्तो स्वागत है आपका मेरे इस नए ब्लॉग में जहा आपको  sbi midcap fund के बारे में जानकारी मिलने वाली है। आज हम इस फंड से संबंधित हर पहलू पर चर्चा करने वाले है। इस फंड में कितना पोटेंशियल है रिटर्न निकाल कर देने का यह भी बात आप तक पहुंचाने की कोशिश करुंगा। इस फंड के रिटर्न और इसके NAV के बारे में भी चर्चा करने वाले है। इस फंड को मैनेज करने वाले फंड मैनेजर के क्वालिफिकेशन और उनके एक्सपीरियंस के बारे में भी आपसे इसी आर्टिकल में चर्चा करने वाले है। अगर आप इस स्कीम में निवेश करना चाहते है। तो यह आर्टिकल आपके लिए ही होने वाला है आइए शुरू करते है।

sbi midcap fund की शुरुवात

अगर हम sbi midcap fund के शुरुवात की बात करे तो इस फंड को मार्केट में सन 2013 से की गईं थी। यह फंड sbi group का होने के नाते इस फंड पर लोगो का ट्रस्ट बना हुआ है। जब से इसकी मार्केट में एंट्री हुई है तब से मिडकैप कैटेगरी का ट्रेंड जोरो से आया है। लिस्टिंग के बाद से ही इसने निवेशकों को भर भर के रिटर्न दिया है। इस फंड के फंड मैनेजर एक अच्छी रिसर्च के साथ लगातार काम करते हुए आ रहे हैं।

sbi midcap fund के रिटर्न

एसबीआई मिड कैप फंड ने  लगातार अपने निवेशकों को एक बेहतरीन रिटर्न देने का काम किया है। अगर हम पिछले समय इसका डाटा चेक करते हैं तो इसने अपने निवेशको को लगातार एक कंसिस्टेंसी रिटर्न देते हुए उनके पैसे को groww किया है। आई इसके रिटर्न के बारे में और अधिक विस्तार से जानते हैं।

sbi midcap fund

sbi midcap fund ने अपने निवेशकों को 6 महीने में 17% का शुद्ध रिटर्न दिया है और इसने 1 साल में 37.46% का रिटर्न दिया है। 3 साल में 26.15 परसेंट का एक बेहतरीन एनुअल रिटर्न दिया है। जबकि 5 साल में इस बने लगभग 23% का शानदार एनुअल रिटर्न देते हुए अपने निवेशकों के पैसे को groww करने का काम किया है। जब से इस फंड को मार्केट में लिस्ट किया गया है तब से लेकर आज तक अपने निवेशकों को 17% से भी अधिक का एनुअल रिटर्न देते हुए एक बेहतरीन हिस्ट्री बनाई है।

इसे भी पढ़ें max term insurance /मैक्स टर्म इंश्योरेन्स हिंदी

sbi midcap fund का फंड आकार

अगर हम sbi midcap fund  फंड को देखे तो इसके पास 15457 करोड रुपए का फंड उपलब्ध है। जो लगातार groww होता जा रहा है और निवेशकों का भरोसा इस पर लगातार बढ़ता जा रहा है। जिससे आने वाले समय में इसकी वैल्यू और भी बढ़ सकती है।

एक्सपेंस रेश्यो

अगर आप किसी भी म्युचुअल फंड की स्कीम में निवेश करने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए आ जाना बहुत जरूरी है कि इससे फंड का एक्सपेंस रेश्यो कितना है, क्योंकि एक्सपेंस रेश्यो जितना ज्यादा होगा उतने ही आपके लिए नुकसानदायक होगा। क्योंकि लंबे समय में थोड़ा परसेंटेज भी बहुत बड़ा मायने रखता है जिसका सीधा असर आपके रिटर्न पर भी पड़ने वाला है। इसलिए एक्सपेंस रेशों का जांच करना बहुत जरूरी है। sbi midcap fund का एक्सपेंस रेश्यो 0.84% है।

sbi midcap fund में न्यूनतम निवेश

अगर हम sbi midcap fund में निवेश की बात करें तो इस फंड में न्यूनतम निवेश आप इसमें कम से कम ₹500 से शिप की शुरुआत कर सकते हैं अगर आप इस अमाउंट को बढ़ाना चाहे या घटना चाहे तो कभी भी आप यह कर सकते हैं।

sbi midcap fund का NAV

अगर हम sbi midcap fund के NAV ki बात करे तो आज के समय इसकी NAV 219.87 है। जब इसको मार्केट में लिस्ट किया गया था तब इसकी NAV 100 के आज पास थीं जो लगातार groww होती गई। अगर ऐसा  ही ग्रोथ रहा तो आने वाले समय में अपने निवेशकों को और भी अच्छा रिटर्न मिल सकता है।

sbi midcap fund की मार्केट में प्रदर्शन 

अगर ओवरऑल देखा जाएं तो मार्केट में इसने अपनी मजबूत पकड़ बना के रखा है। मार्केट के एक्सपर्ट द्वारा इसे 4* दिया गया है जो एक अच्छी रेटिंग है जिससे इसकी मार्केट में दबदबा बना हुआ है और निवेशकों को लगातार अच्छा रिटर्न निकाल कर दे रहा है। 

 sbi midcap fund के फंड मैनेजर 

इस फंड को इतना groww करने के मुख्य श्रेय इस फंड के फंड मैनेजर को जाता है जो लगातार एक बेहतरीन रिसर्च करके अपने निवेशकों को एक बहुत ही बढ़िया रिटर्न निकाल कर दे रहे है। लगातार एक बेहतरीन टीम के साथ मिलकर बेहतरीन शेयर का रिसर्च करके एक बढ़िया रिटर्न दे पा रहे है। आइए उन फंड मेनेजर के नाम और उनकी qualification के बारे मे जानते है।

1)  सोहिनी अंडानी

एसबीआई म्युचुअल फंड में शामिल होने से पहले उन्होंने ING इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड के साथ काम किया है अदानी से ब्रोकर्स प्राइवेट लिमिटेड कृषि और ऐसी बहुत सारी कंपनियों के साथ काम किया है जो फाइनेंस सेक्टर से आते हैं

सोहिनी अंडानी की education

अगर हम सोनी जी की शिक्षा के बारे में बात करें तो उन्होंने बीकॉम और सीए की शिक्षा ली है जो फाइनेंस सेक्टर से रिलेटेड शिक्षा दी जाती है

ये शुरुवात से ही इस फंड के साथ जुड़ी हुई है और अभी तक बनी हुई है। इससे यही पता लगता हैं की इस फंड में बहुत ही पोटेंशियल है।

2) प्रदीप केसवन

एसबीआई के म्युचुअल फंड में शामिल होने से पहले इन्होंने कई बहुत सारी बड़ी-बड़ी कंपनियों के साथ काम किया है। अगर हम कंपनियों के बारे में जाने तो वह मार्केट की बहुत ही जानी मानी कंपनिया है। जैसे अलरा कैपिटल, 3आई इन्फोटेक आदि। इसीलिए इनको मार्केट के बारे में बहुत ही अच्छे से पता है और फाइनेंस के बारे में भी अच्छी नॉलेज है।

sbi midcap fund

प्रदीप केसवन की क्वालिफिकेशन

अगर हम mr. प्रदीप केसवन की शिक्षा की बात करे तो यह b .com, एमबीए ( फाइनेंस) और सीएफए किया है।

sbi midcap fund में निवेश के फायदे और नुकसान

नुकसान

अगर हम इस फंड में नुकसान के बारे में बात करें तो इसमें एक ही नुकसान है इसमें आप कभी भी शॉर्ट टर्म के लिए निवेश न करें। हमेशा लंबे समय के लिए निवेश करें जिससे आपको एक बेहतरीन मुनाफा कमाने को मिले। क्योंकि यह एक मिडकैप फंड है जो मार्केट के हिसाब से ऊपर नीचे होता रहता है।

इसे भी पढ़ें motilal oswal midcap fund/ मोतीलाल ओसवाल मिडकैप फंड हिंदी

फायदे

अगर आपको महंगाई को बीट करना है तो सबसे अच्छा यही उपाय हो सकता है निवेश करें, और अगर आप एसबीआई के म्युचुअल फंड में निवेश करते हैं तो आप महंगाई को बहुत ही आसानी के साथ beat कर सकते हैं और अपने पैसे की वैल्यू को भी बढ़ा सकते हैं। लंबे समय में आपको इसमें बहुत ही बढ़िया रिटर्न देखने को मिल सकता है।

FAQs

sbi midcap fund में कैसे निवेश कर सकते हैं?

आज कल शेयर मार्केट या म्यूचुअल फंड में निवेश बहुत ही आसान हो चुका है। क्योंकि आजकल ऑनलाइन बहुत सारे ब्रोकर उपलब्ध है। जिसमें आप ऑनलाइन ही अपनी केवाईसी को वेरीफाई करके निवेश की शुरुआत कर सकते हैं।

sbi midcap fund किस तरह का रिटर्न प्रदान करता है?

अगर हम इसकी रिटर्न के बारे में बात करें तो इसका रिटर्न लंबे समय में महंगाई को बहुत ही आसानी के साथ beat कर सकता है और इसका कम से कम रिटर्न 15% से लेकर 20% सालाना रहता है।

Conclusion

दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से हमने एसबीआई मिड कैप फंड के बारे में जानकारी आप तक पहुंचाई है। इस आर्टिकल को  लिखने से पहले हमने इसके बारे में रिसर्च की है, उसके बाद ही यह आर्टिकल आप तक पहुंचाया है। अगर इसमें कुछ भी रह जाता है तो कृपया हमें बताएं। जिससे हम आने वाले आर्टिकल में उसको अपडेट कर सके। इस आर्टिकल के माध्यम से हमने इसके रिटर्न इसके फंड मैनेजर के बारे में आपसे बात की है।

यह एक मिडकैप फंड है जो और फंड की तुलना में ज्यादा ही ऊपर नीचे होता रहता है। यह आम म्युचुअल फंड की तुलना में थोड़ा रिस्की हो सकता है। इस आर्टिकल में निवेश संबंधी कोई भी सलाह नहीं दी गई है। अगर आप कही पर निवेश करना चाहतें है तो कृपया अपने फाइनेंशियल एक्सपर्ट से सलाह लें उसके बाद ही कहीं पर निवेश करे। यह आर्टिकल पढ़ने के लिएं आपका बहुत बहुत धन्यवाद।।

Leave a Comment