Motilal Oswal Midcap Fund/ मोतीलाल ओसवाल मिडकैप फंड हिंदी
हेलो दोस्तो, स्वागत है आपका। आज हम बात करने वाले एक बेहतरीन म्युचुअल फंड स्कीम के बारे में उसका नाम है motilal oswal midcap fund. आज हम इस फंड से संबंधित हर विषय पर जानकारी देने वाले हैं। कि किस तरह से इस फंड ने पास्ट में अपने निवेशकों को एक बेहतरीन रिटर्न दिया है, और लगातार ग्रोथ करता आ रहा है। क्या जिस प्रकार से इसने पास्ट में रिटर्न दिया है आने वाले समय में ऐसे रिटर्न की पॉसिबिलिटी है या नहीं यह भी हम जानने की पूरी कोशिश करेगे।
इसके बारे में हम डिटेल में चर्चा करने वाले हैं। अगर आप इस फंड में निवेश करने का मन बना रहे हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही फायदेमंद होने वाला है तो बने रहिए और आइए शुरू करते हैं।
Motilal Oswal Midcap Fund की शुरुवात
मोतीलाल ओसवाल ग्रुप का यह एक बहुत ही जबरदस्त फंड है जिसने पास्ट में अपने निवेशकों को एक बहुत ही बढ़िया रिटर्न दिया है। अगर हम इसके शुरुवात की बात करे तो इसकी शुरुवात मोतीलाल ओसवाल ग्रुप द्वारा सन् 2014 मे हुई थी। जिसके बाद इसने निवेशकों का भरोसा जीता और लगातार एक बढ़िया रिटर्न निकाल कर दे रहा है। अगर हम इसमें निवेश की बात करे तो आप इसमें कम से कम 500rs से निवेश की शुरुवात कर सकते है।
अगर हम इस फंड के फंड साइज की बात करे तो इस फंड का कैपिटल आज के दिन feb 2024 ko, 7410 crore का इस का फंड साइज है जो किसी mid cap स्कीम के लिए अच्छा साइन होता है। अगर हम इसके NAV की बात करे तो आज के दिन इसका NAV 83.85 रुपए है। और अगर हम इसके ट्रस्ट की बात करे तो इसे म्यूचुअल फंड के एक्सपर्ट के द्वारा 5* की रैंकिंग मिली हुई है जो किसी भी कंपनी के लिए और उसके ग्रोथ के लिए बहुत ही जरूरी होता है।
Motilal Oswal Midcap Fund के रिटर्न
अगर हम Motilal Oswal Midcap Fund फंड के रिटर्न की बात करे तो इसने एक बेहतरीन रिटर्न निकाल कर अपने निवेशकों को दिया है इस फंड को मैनेज करने वाले फंड मैनेजर बहुत ही अच्छी रणनीति के साथ इस फंड को मैनेज कर रहें है। आइए हम इसके रिटर्न के बारे में बात कर लेते है
इसे भी पढ़े indian renewable energy development agency
अगर हम इसके रिटर्न को देखें तो कुछ इस प्रकार से इसने रिटर्न दिया है अगर हम इसके 6month के रिटर्न को देखें तो इसने एक बढ़िया रिटर्न देते हुए 24% का शानदार रिटर्न दिया है। इस फंड ने पिछले 1साल में निवेशकों को एक जानदार रिटर्न देते हुए 49% का रिटर्न दिया है। इस फंड ने पिछले 3साल में अपने निवेशकों को 35% का रिटर्न दिया है।
अगर हम इसके 5साल के रिटर्न को देखें तो इसने 27% का एनुअल रिटर्न दिया है। जब से यह फंड मार्केट में लॉन्च हुआ है तब से लेकर आज तक इस फंड ने लगभग 23.78% का शानदार एनुअल रिटर्न देते हुए अपने निवेशकों के पैसे को एक बहुत ही बढ़िया तरीके से groww किया है।
Motilal Oswal Midcap Fund के फंड मैनेजर
अगर हम इस फंड के फंड मैनेजर के बारे में बात करे जिसने इस फंड को बहुत ही अच्छे से मैनेज किया है। आइए जानते है इस फंड को मैनेज करने वाले फंड मैनेजर के नाम और उनकी qualification के बारे में। इस फंड को मैनेज करने वाले 3 फंड मैनेजर है जो बहुत ही बढ़िया तरीके से इसको मैनेज कर रहे है आइए जानते है इनके बारे में.
1) Niket Shah
motilal oswal midcap fund मे शामिल होने से पहले वह फरवरी 2013 से मार्च 2018 तक mid cap research के प्रमुख के रूप में मोतीलाल ओसवाल के सिक्योरिटीज ltd , मार्च 2010 से जनवरी 2013 तक रिसर्च एनालिस्ट, में बहुत ही बेहतरीन तरीके से काम किया है।
Education
Niket shah ने फाइनेंस में एमबीए किया है जो किसी भी फाइनेंस को मैनेज करने के लिए इस एजुकेशन का होना बहुत ही जरूरी होता है।
2) Ankush shud
इनके पास संस्थागत विक्री व्यापार कार्य में प्रमुख रूप से पूर्व अनुभव है । वह मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज से जुड़े रहे है जिसमे वह मुख्य रूप से घरेलू एंड विदेशी ग्राहक को सेवा देने के लिए जिम्मेदार थे।
Education
अगर हम इनके एजुकेशन की बात करें तो इन्होंने बीटेक एमबीए टेक में किया है ये ऐसे education होते हैं जो फाइनेंस में बहुत ही अच्छी भूमिका अदा करते है और अपने निवेशकों को एक बढ़िया रिटर्न निकाल कर देने में कामयाब हो पाते है।
3)Rakesh Shetty
मोतीलाल ओसवाल में शामिल होने से पहले इन्होंने पूंजी बाजार व्यवसाय में लगी कंपनी के साथ काम किया जिसमें इक्विटी रिड ईटीएफ के प्रभारी रह चुके है, उत्पाद विकास का भी हिस्सा रहे हैं।
Education
अगर हम इनके एजुकेशन के बारे में बात करें तो इन्होंने बीकॉम किया है यह इस फंड हाउस के बहुत सारे फंड को मैनेज कर रहे हैं।
होल्डिंग
अगर हम इसके होल्डिंग के बारे में बात करें इन्होंने लगभग 30 से भी ज्यादा कंपनी में निवेश किया है। जिसमें से केवल कुछ कंपनियां ही लार्ज कैप है, बाकी सब मिडकैप कंपनी है जो लंबे समय में आपको एक अच्छा निकल कर दे सकती हैं। इसलिए आप इसमें निवेश करके लंबे समय के लिए होल्ड करें जिससे आपको एक मोटा प्रॉफिट हो सके।
इसे भी पढ़े max term insurance /मैक्स टर्म इंश्योरेन्स हिंदी
Motilal Oswal Midcap Fund मे निवेश के फायदे
अगर आप इस म्युचुअल फंड स्कीम में निवेश करना चाहते हैं तो आप इसमें निवेश क्योंकि इसमें लंबे समय में आपको एक अच्छा रिटर्न निकाल कर दे सकती है। इस फंड की शुरुआत 2014 से हुई है तब से लेकर अपने निवेशकों को एक अच्छा रिटर्न देते हुए आ रहे हैं। मोतीलाल ओसवाल फंड हाउस का यह एक बहुत ही बेहतरीन म्युचुअल फंड स्कीम है जिसमें आप लंबे समय के लिए निवेश करके आप एक अच्छा प्रॉफिट कमा कर निकल सकते है।
Motilal Oswal Midcap Fund में निवेश के नुकसान
अगर फंडामेंटल बेसिस पर देखा जाए तो या म्यूचुअल फंड स्कीम बहुत ही स्ट्रांग है, क्योंकि पास्ट में अपने को एक बढ़िया रिटर्न निकाल कर देते हुए आ रहा है। लेकिन अगर आपका नजरिया लंबे समय का ना होकर शॉर्ट टर्म करने के लिए है तो इस फंड में निवेश करना आपके लिए नुकसान हो सकता है। क्योंकि यह एक मिडकैप स्कीम है जो मार्केट के हिसाब से ज्यादा ऊपर नीचे होता रहता है, जो शॉर्ट में आपको नुकसान देखने को मिल सकता है लेकिन लंबे समय में एक अच्छा प्रॉफिट निकाल कर दे सकता हैं।
FAQs
Motilal Oswal Midcap Fund में निवेश कैसे करे?
आज का आधुनिक समय चल रहा है उसमें निवेश करना बहुत ही आसान है। या तो आप ऑफलाइन किसी ब्रोकर के साथ मिलकर निवेश शुरू कर सकते हैं या फिर आप ऑनलाइन ऐसे कई सारे ब्रोकर हैं जो निवेश करने की सुविधा देते हैं। बस जरूरी नियमों को पढ़ने के बाद आप निवेश की शुरुआत कर सकते हैं।
motilal oswal midcap fund में निवेश कब करे?
जब भी मार्केट में गिरावट का माहौल दिखे और इसके NAV में गिरावट दिखे तो इस फंड स्कीम में आप निवेश की शुरुआत कर दें। लेकिन अगर आपका इसमें लंबे समय के लिए निवेश करना है तो आज से ही शुरुआत करें।
Conclusion:
दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से हमनें motilal oswal midcap fund के बारे में जानकारी पहुंचाई है। इस आर्टिकल को लिखने से पहले हमने इस फंड के बारे में रिसर्च किया उसके बाद ही आप तक पहुंचाया है। इस फंड में क्या नजरिया लेके निवेश करना है यह भी हमने बताने की कोशिश की है। लेकिन इस आर्टिकल में निवेश संबंधित कोई भी सलाह नहीं दी गई है। अगर आप कोई निवेश करना चाहते हैं तो कृपया अपने फाइनेंशियल एक्सपर्ट से चला ले उसके बाद ही निवेश करे। यह आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।।।