indian renewable energy development agency

indian renewable energy development agency / indian renewable energy development agency hindi

आज हम बात करने वाले हैं। indian renewable energy development agency के बारे में। जो लगातार अपने निवेशकों को एक बेहतरीन रिटर्न देते हुए आ रहा है। बहुत ही कम समय हुआ इस कंपनी को शेयर मार्केट में लिस्ट होके, लेकिन यह जब से मार्केट में लिस्ट हुई है तब से एक बेहतरीन रिटर्न देते हुए आ रही है। हम आज इस कंपनी के बारे में पूरी तरह से जानेंगे और इस कंपनी के आने वाले समय में क्या टारगेट प्राइस हो सकते हैं ? इसके बारे में भी आपको अवगत कराने वाले हैं।

क्योंकि आने वाला समय रिनियल एनर्जी का होने वाला है। जिससे इस शेयर में काफी पोटेंशियल नजर आता है। आइए इस कंपनी के बारे में डिटेल में जानते हैं।

indian renewable energy development agency की स्थापना

indian renewable energy development agency की स्थापना 20 सितंबर 2011 को सौर ऊर्जा क्षेत्र को समर्पित एक  सुविधा स्थान के रूप में हुई थी। यह एक भारत सरकार के अधीन कंपनी है। अभी हाल में ही इस कंपनी को शेयर मार्केट में लिस्ट किया गया है। शेयर मार्केट में लिस्ट होते हैं इसने निवेशकों को अपनी तरफ आकर्षित किया है और अपने निवेशकों को एक बहुत ही बढ़िया रिटर्न दिया है।

indian renewable energy development agency

इसका मुख्यालय दिल्ली में है इस कंपनी के कुछ प्रमुख लोग हैं अगर हम उनके अध्यक्ष के बारे में बात करें तो उत्तर राजीव कपूर है। इसे नवंबर 2023 में मार्केट में लिस्ट किया था। उसके बाद से इसने निवेशकों को बहुत ही तगड़ा रिटर्न दिया है।

indian renewable energy development agency का IPO

indian renewable energy development agency का  आईपीओ नवंबर 2023 में आया था। जब इसका आईपीओ आया था तब इसके एक शेयर का प्राइस ₹32 रुपए से लेकर ₹34 के आसपास हुआ करता था। लेकिन आज के दिन पर इसके एक शेयर का वैल्यू 185 रुपए से भी ज्यादा है। जिसने भी इस शेयर में लिस्टिंग के समय निवेश किया था वह लगभग बहुत ही अच्छा प्रॉफिट कमा चुके हैं।

250rs जायेगा भाव

Share market के एक्सपर्ट लोगों का मानना है यहां पर लगातार यह अपर लगाता हुआ दिख रहा है। जिससे उनका यही मानना है कि आने वाले समय में ₹250 का आंकड़ा बहुत ही आसानी के साथ पार कर लेगा। अगर ऐसा हुआ तो निवेशकों को एक बहुत ही बढ़िया प्रॉफिट कमाने का मौका मिलेगा।

rail vikas nigam share price target/ RVNL share price target हिंदी

indian renewable energy development agency  share price target 2030

जिस तरह से रेनवाल एनर्जी के डिमांड लगातार बढ़ रही है और IREDA शेयर लगातार अपने बिजनेस को एक्सपेंड करने के लिए अपने एडवर्टाइजमेंट पर लगातार एक अच्छा निवेश करता हुआ दिखाई दे रहा है। जिस तरह से पूरी दुनिया में रिन्यूअल एनर्जी के क्षेत्र में काम करने वाली सभी कंपनियां जोरो के साथ ग्रोथ कर रही है, उन सभी कंपनियों को अधिकतर एनर्जी में फाइनेंस भी देने का काम करती है। भविष्य में आप इसके शेयर प्राइस को और भी आगे बढ़ते हुए देख पाएंगे।

जिस तरह से दुनिया में रिन्यूएबल एनर्जी की लगातार डिमांड बढ़ती जा रही है। उसकी growth को देखते हुए यह कंपनी और भी बहुत सारी कंपनियों को फाइनेंस करते हुए दिख रही है। इसके ऑर्डर बुक में लगातार नए-नए ऑर्डर ऐड होते जा रहे हैं। जिसका इसको भविष्य में फायदा होता हुआ नजर आएगा। अगर लगातार इसी तरह से इसके ऑर्डर बुक में नए-नए ऑर्डर और ऐड होते गए तो आने वाले 2030 तक इसके एक शेयर की वैल्यू 650 रुपए से लेकर 750 रुपए तक जाने की पूरी संभावना जताई जा रही है।

indian renewable energy development agency में निवेश के फ़ायदे

जिस तरह से भारत के साथ-साथ दुनिया में लगातार रिन्यूअल एनर्जी की डिमांड बढ़ती जा रही है इसमें कोई दो राय नहीं है कि आने वाला समय रिन्यूअल एनर्जी के लिए खास होने वाला है। इसलिए अगर इसमें आप लंबे समय के लिए निवेश करते हैं तो आपको जरूर फायदा होता हुआ नजर आएगा। IREDA भारत सरकार के अधीन आने वाली कंपनी है जिससे उसको लगातार नए-नए आर्डर मिलते रहते हैं। जिसका भविष्य में कंपनी को जरूर फायदा होता है नजर आएगा।

  indian renewable energy development agency  में निवेश के नुकसान

जिस तरह से रेनवाल एनर्जी के क्षेत्र में नए-नए प्राइवेट कंपनियां इंटर करती हुई दिखाई दे रही है,जिससे आने वाले समय में ऐसे कम्पनियों के अगर गवर्मेंट के तरफ से ऑर्डर दिए जाते है तो इस कंपनी को इसका थोड़ा नुकसान होने वाला है। प्राइवेट सेक्टर की कंपनी को अगर ऐसे ही ऑर्डर ट्रांसफर होते रहेंगे तो तो जो कंपनिया मार्केट में अभी available हैं उनको उसका थोड़ा नुकसान हो सकता हैं। और साथ ही साथ निवेशकों को भी नुकसान हो सकता है।

कम्पनी का मुख्य उद्देश्य

कंपनी का मुख्य उद्देश्य यही है कि भारत के साथ-साथ विदेश में भी सौर ऊर्जा एवं ज्वारीय आदि अन्य नवीन कारण ऊर्जा स्रोतों को विद्युत परियोजनाओं का स्वामित्व प्रबंधन योजना विकास डिजाइन निर्माण परिचालन आदि आधुनिकीकरण करना है।

indian renewable energy development agency

कम्पनी का भविस्य

जिस तरह से कम्पनी भविष्य की ग्रोथ को ध्यान में रख के काम कर रही है, इसमें कोई 2 राय  नहीं की आने वाले समय में कम्पनी को एक बहुत ही अच्छी ग्रोथ मिलने की पूरी संभावना नजर आती है। अभी कंपनी अपने फील्ड में लीड कर रही है जिसका कंपनी को advantage मिलता हुआ नजर आ रहा है।

यह एक गवर्मेंट कंपनी होने के नाते इसको गवर्नमेंट का पूरा स्पोर्ट भी मिलता हुआ नजर आ रहा है। जिस वजह से कंपनी लगातार एक ग्रोथ दिखा रही है। आने वाले समय अगर इस फील्ड में भी कंपीटीशन बढता भी है तो इस कंपनी के उपर इसका कोई ज्यादा प्रभाव नही पड़ने वाला है । जिससे निवेशकों को भी एक stability मिलेगी और वो इसमें long term के लिए बने रह पाएंगे।

itc share price target by 2025 / itc share price target 2025 hindi

   FAQs

क्या indian renewable energy development agency में निवेश करना सही रहेगा?

जिस तरह से कम्पनी भविष्य को ध्यान में रख के कार्य कर रही है उससे यह अनुमान लगाना बिलकुल गलत नही होगा की यह आने वाले समय में भी अपने निवेशकों को एक अच्छा रिटर्न निकाल कर दे सकती है।

indian renewable energy development agency में निवेश कब करे?

indian renewable energy development agency निवेश के लिए एक बहुत ही बढ़िया कंपनी है। अगर इसमें निवेश के समय की बात करे तो इस शेयर में तभी निवेश करे जब मार्केट में गिरावट नजर आए और साथ साथ इसके शेयर में भी गिरावट नजर आए तो आप इस शेयर में थोड़ी थोड़ी करके qty अपने पोर्टफोलियो में ऐड कर सकते हैं और उन्हें लंबे समय के लिए होल्ड कर सकते है,  जिससे आपको एक अच्छा प्रॉफिट कमाने का मौका मिल सके ।

Conclusion

दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से हमने indian renewable energy development agency के बारे में आपको बताने की कोशिश की है। आने वाले समय में इसके शेयर प्राइस किस दिशा में जाने की क्षमता रखते हैं यह भी हमने इस आर्टिकल के माध्यम से समझने की कोशिश की है। यह कम्पनी कौन सी सेक्टर में कार्य कर रही हैं यह भी हमने इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है।

यह एक बहुत ही बढ़िया कंपनी है  यह आर्टिकल केवल जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है  और इस atricle में निवेश संबंधी कोई भी सलाह नहीं दी गई है। अगर आप कही पर भी निवेश करना चाहते है तो कृपया अपने फाइनेंशियल एक्सपर्ट से सलाह लें उसके बाद ही कहीं पर निवेश करे ।

यह आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।।।

Leave a Comment