max term insurance /मैक्स टर्म इंश्योरेन्स हिंदी

max term insurance /मैक्स टर्म इंश्योरेन्स हिंदी

हेलो दोस्तो स्वागत है आपका एक और बेहतरीन आर्टिकल में। आज हम बात करने वाले है max term insurance के बारे में । आज हम टर्म इंश्योरेन्स से संबंधित हर टॉपिक पर आप से चर्चा करने वाले है। Max term insurance किस तरह से हर इंसान के लिए बहुत जरूरी है आज आर्टिकल के माध्यम से आप तक पहुंचाने की कोशिश करूंगा। Max term insurance भारत के बेहतरीन टर्म इंश्योरेन्स कंपनियों में से एक है किस तरह से यह आपके लिए बहुत जरूरी हो जाता है, अगर अपने घर में कमाने वाले सिर्फ आप है तो यह आर्टिकल सिर्फ आपके लिए ही है तो आइए शुरू करतें है।

टर्म इंश्योरेन्स क्या है

टर्म इंश्योरेन्स भी एक प्रकार का insurance होता है। यह भी ऑनलाइन max कम्पनी इंश्योरेंस ले सकता है। इस लाइफ इंश्योरेंस को लेने के बाद पॉलिसी धारक के परिवार वालों को एक कवर मिलता है। मान लीजिए आपकी उम्र 30 वर्ष के नीचे है तो आप 1 करोड़ का पॉलिसी ले सकते हो। अगर उस पॉलिसी। होल्डर की पॉलिसी के पीरियड में मृत्यु हो जाती है तो आपको एक निश्चित अमाउंट इंश्योरेंस कम्पनी आपके परिवार वालो के देगी। जिससे आपके परिवार वालो को आपके बाद फाइनेंस की चिंता बिलकुल भी नहीं रहेगी।

Max Term insurance की आवश्यकता

इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में किसी भी प्रकार की कोई गारंटी नहीं होती हैं, आज का जिस प्रकार का समय चल रहा है इसमें इंसान को कब क्या हो जाए कोई भी नहीं जानता है। जिस प्रकार घर को चलाने के लिए हर इंसान को काम करने की जरूरत है उसी प्रकार आपकी फैमिली को आपके जाने के बाद पैसे की जरूरत होगी। अगर आप घर पर अकेले कमाने वाले हो तो आपको टर्म इंश्योरेन्स की बहुत ही जरूरत है। किसी भी कारण आपकी मृत्यु हो जाने के बाद आपके परिवार की जिम्मेदारी कौन लेगा।

इसे भी पढ़े indian renewable energy development agency

अगर आप एक जिम्मेदार नागरिक है और अपने परिवार के प्रति आपकी जो जिम्मेदारी है, उसको सही तरह से निभाना चाहते है तो आपको टर्म इंश्योरेन्स अवश्य लेना चाहिए ।

max term insurance

max term insurance के फायदे

अगर आपने टर्म इंश्योरेन्स ले लिया है तो अब बारी आती हैं इसके फायदे के बारे जानने की।

अब अगर आपने max term insurance ले लिया है तो अब हम इसके फायदे के बारे में जान लेते है। टर्म इंश्योरेंस लेने के कुछ  निम्नलिखित फायदे हैं जैसे

  • अगर आपकी किसी दुर्घटना में मृत्यु हो जाती हैं तो आपके परिवार की फाइनेंस संबंधित कोई भी समस्या नही आयेगी।
  • अगर आप अपने घर में अकेले कमाने वाले है तो आपको अब यह सोचने की कोई जरूरत नहीं है कि आप के बाद आपके परिवार का क्या होगा।
  • टर्म इंश्योरेन्स लेने के बाद आप फ्री माइंड होके जी सकते है जो आप जीना चाहते है।
  • Insurance company आपके बाद आपके परिवार की जिम्मेदारी लेगी ।

टर्म इंश्योरेन्स क्यों बेहतर है ?

टर्म इंश्योरेन्स इसीलिए बेहतर है क्योंकि यह आपके परिवार वालो को financally स्ट्रांग रखता है । अगर आप कम primium में एक अच्छा कवर चाहते है तो आपको अभी से ही शुरुवात करनी पड़ेगी। जिससे आपको कम प्रीमियम में अच्छा कवर मिल सके ।

अगर आप धूम्रपान नही करते है और आपकी उम्र 30 से कम है तो आप 1 करोड़ का कवर मात्र 500 रुपए प्रति माह देकर प्राप्त कर सकते हैं।

Max term insurance की विशेषताएं 

Max term insurance ki कुछ प्रमुख विशेषताएं है जैसे

  • कम primium में ज्यादा कवर-  अगर आप का max term insurance लेते हैं तो आपको आपको कम प्रीमियम में ज्यादा कवर मिलता है अगर आप धूम्रपान नही करते है तो आपको 500 रुपए प्रति माह से भी 1 करोड़ का पॉलिसी ले सकते है।
  • प्रवेश आयु-  अगर आप टर्म इंश्योरेन्स लेना चाहते है तो आपकी उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिएं। आपको यह ध्यान देने की जरूरत है की अगर आप इसकी शुरुवात जितनी जल्दी करेगे उतनी ही कम प्रीमियम में आपको एक अच्छा कवर मिलेगा ।

आपको term insurance कब खरीदना चाहिए?

आमतौर पर टर्म इंश्योरेंस खरीदने की सही उम्र यही है कि आप नौकरी ज्वाइन करते ही टर्म इंश्योरेंस ले लें। लेकिन अगर आप नहीं ले पाते हैं तो तो आप 25 वर्ष से लेकर 30 वर्ष की आयु में तब टर्म इंश्योरेंस प्लान अवश्य ले। अगर आप इस उम्र में प्लान खरीदने हैं तो आपको कम प्रीमियम में ज्यादा अमाउंट का कवर मिलन सुनिश्चित होता है। इसलिए आप कम उम्र में अगर  प्लान खरीदने हैं तो आपको इससे बेनिफिट होने वाला है।

इसे भी पढ़ें itc share price target by 2025 / itc share price target 2025 hindi

Max term insurance द्वारा कवर की गई मृत्यु के प्रकार

दुर्घटनावश मृत्यु

अगर आपकी मृत्यु किसी दुर्घटना में हो जाती है तो इसमें max term insurance cover करता है दुर्घटना जैसे

एक्सीडेंट हो जाना , कही से गिर जाना ,कही पर डूब जाना आदि

max term insurance

प्राकृतिक मृत्यु

अगर आपकी मृत्यु प्रकीतिक रूप से हो जाती है तो max term insurance इसको भी कवर करता है। जैसे

बीमारी से मरना, वृद्ध होके मरना आदि

विकलांगता

अगर भगवान ना करे आपको कुछ हो जाए जिसकी वजह से आप पूरी उम्र काम ना कर पाओ ऐसे में यह आपको पूरा कवर मिलेगा ।

Max term insurance में भुगतान विकल्प

अगर हम इसके भुगतान विकल्प की बात करें तो कुछ निम्न प्रकार से इसके भुगतान किए जाते हैं उसे पॉलिसी धारक के निधन के मामले में मृत्यु लाभ को नामांकित व्यक्ति को दिया जाता है। यहां बीमा में उपलब्ध सबसे आम भुगतान विकल्प दिए गए हैं।

आय भुगतान:

यह एक ऐसा भुगतान होता है जो मृत्यु के  एक निर्देश अवध के दौरान नामांकित को नियमित आय के रूप में दिया जाता है I ऐसे विकल्प उन लोगों के लिए बहुत अच्छे होते हैं जो नियमित आय चाहते हैं और अपने घर का खर्च चलाना चाहते हैं।

एक मुस्त भुगतान

जैसा कि आपको नाम से ही पता चल रहा है कि इस तरह का भुगतान पॉलिसी धारक के परिवार वालों को जिसको नामांकित किया गया है उसको एक ही साथ दिया जाता है या भुगतान केवल चेक द्वारा किया जाता है।

ऐसे और भी भुगतान करने के तरीके जो अवेलेबल होते हैं लेकिन यही दो फेमस तरीके थे जो लोगों बहुत लोकप्रिय है।

FAQs

Term insurance कितने साल का होता है?

जनरली आप काम इंश्योरेंस 60 साल की उम्र तक ले सकते हैं लेकिन इसमें अधिकतर जो प्लान लेने की उम्र होती है 25 से 30 साल होती है जिसके बाद आपको 75 year तक का कवर मिलता है ।

हमे कितनी राशि का टर्म इंश्योरेन्स लेना चाहिए

जब भी आप टर्म इंश्योरेन्स के लिए प्लान करे तो कम से कम आप अपने एनुअल इनकम का 20 गुना का अमाउंट टर्म इंश्योरेंस के लिए करवाना चाहिए।

Conclusion

दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से हमने Max term insurance बारे में आपसे बात किया है। इस आर्टिकल के जरिए हमने टर्म इंश्योरेंस किस तरह से ले सकते हैं किसको लेना चाहिए, इसके क्या-क्या फायदे होते हैं हमने इस आर्टिकल के माध्यम से आपको बताने की कोशिश की है। फिर भी अगर इस आर्टिकल में हमसे कुछ छूट जा रहा है तो कृपया हमें कमेंट करें जो हम आगे आने वाले ऐसे आर्टिकल में बात करेंगे।

यह आर्टिकल केवल जानकारी के माध्यम से लिखा गया है इंश्योरेंस लेने से पहले खुद की रिसर्च करें उसके बाद ही किसी भी कंपनी का इंश्योरेंस ले यह आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।।

Leave a Comment