Tcs share price / tcs share price in hindi

Tcs share price / tcs share price in hindi

Hello दोस्तो स्वागत है आपका हमारे एक और नए आर्टिकल में। जहां पर आपको Tcs share price के बारे मे जानकारी मिलने वाली है। यह कंपनी किस तरह से काम करती है और किस तरह से निवेशकों को एक अच्छा रिटर्न देने के लिए बहुत ही प्रसिद्ध है। यह IT sector की सबसे बड़ी कंपनी है। टाटा ग्रुप की यह कंपनी है जो लगातार एक अच्छा रिटर्न निकाल कर अपने निवेशकों को देती आ रही है। अगर हम इसके रिटर्न को देखे तो यह बहुत ही अच्छे प्रेसेंटेज के साथ लगातार groww हो रही है। आइए हम इस कंपनी के बारे में डिटेल में जानते है ।

Tcs कंपनी की शुरूवात

Tcs TATA ग्रुप की एक बहुत प्रसिद्ध कंपनी है जो आईटी सेक्टर की सबसे बड़ी कंपनी है। जिसका मार्केट कैप लाखो करोड़ है। अगर हम इसके शुरुवात की बात करे तो यह सन 1968 में शुरू हुई थी। जब इसकी शुरुवात हुई थी तो इसका पूरा नाम tata computor systems हुआ करता था। लेकिन जब इसे 25 अगस्त सन 2004 में मार्केट में लिस्ट करने के बाद आम पब्लिक के लिए इसके शेयर अवेलेबल किए गए तब इसका नाम बदलकर TCS कर दिया गया।

Tcs share price

IT SECTOR की सबसे बड़ी कंपनी के साथ साथ यह रिटर्न के मामले भी एक बहुत बेहतरीन कंपनी है जो लगातार एक बढ़िया रिटर्न निकाल कर दिया है। अगर  हम इसके आज के प्राइस के बारे में बात करे तो इसकी आज की शेयर प्राइस ₹4058 के आस पास चल रहा है। जिससे यह पता चलता है की कंपनी ने कितना बढ़िया रिटर्न निकाल कर दिया है। एक्स्पर्ट का मानना है  जैसे जैसे मार्केट में आईटी सेक्टर boom करेगा इसका शेयर प्राइस और भी। तेजी के साथ बढ़ता हुआ दिखाई देगा। जिसका सीधा फायदा निवेशकों को भी होता हुआ नजर आएगा।

Tcs share price

Tcs share के रिटर्न

अगर हम इसके रिटर्न के बारे में बात करें तो इसने अपने निवेश को एक बहुत ही मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। इसमें निवेश किए हुए लोगों ने एक अच्छा मुनाफा कमाया है। यह भारत की सबसे बड़ी आईटी कंपनी होने के साथ-साथ इसका रिटर्न भी कंसिस्टेंसी रहा है। पिछले कई सालों से देखे तो लगातार कंपनी एक अच्छे परसेंटेज के साथ groww हो रही है। आईए जानते हैं इसके रिटर्न के बारे में।

इसे भी पढ़ें  motilal oswal midcap fund/ मोतीलाल ओसवाल मिडकैप फंड हिंदी

अगर हम इसके रिटर्न को देखें तो उसने 1 साल में लगभग 17% से भी अधिक का एक बेहतरीन रिटर्न दिया है, और अगर हम इसके 3 साल के रिटर्न को देखें तो इसने 5 साल में 108% से भी अधिक का एक शानदार रिटर्न दिया है। यानी इसने 5 साल में आपके पैसे को उसने 2 गुना कर दिया है। यही अगर हम इसकी ऑल टीम रिटर्न को देखें तो इसने लगभग 2700 परसेंट का एक बेहतरीन रिटर्न देते हुए निवेश को के पैसे को कई गुना कर दिया है। इसलिए इसमें लंबे समय का निवेश आपके लिए बहुत मुनाफे का सौदा हो सकता है।

 TCS Share Target price 2030

आने वाले समय में जैसे जैसे लोग अपने आपको डिजिटल की तरफ कदम बढ़ाएंगे उसी हिसाब से हर इंडस्ट्री में आईटी की डिमांड बढ़ती हुई जाएगी। TCS भी अपने आपको लगातार अपडेट करते हुए machine learning, robotic जैसे नए नए टेक्नोलॉजी के ऊपर काम करता हुआ नजर आ रहा है।

Management को बहुत अच्छे से पता है की आने वालें समय में लोग ज्यादा AI का सबसे ज्यादा इस्तेमाल करने वाले है। इसीलिए कंपनी लोगो की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए हर प्रकार के नए नए टेक्नोलॉजी के ऊपर काम करता  हुआ नजर आ रहा है जिससे कंपनी मार्केट में अपने आपको अपडेट रख पाए। जिसका फायदा कंपनी को आने वाले समय में जरूर होता हुआ नजर आएगा।

जिस तरह से कम्पनी नए नए टेक्नोलॉजी के ऊपर लगातार काम कर रहा है और हर तरीके से अपने आपको अपडेट रखने की जी तोड़ मेहनत कर रहा है और उसमें कामयाब भी हो रहा है। अगर इसी तरह से कम्पनी लगातार लोगो की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए काम करेगा तो आने वाले 2030 तक इसके 1 शेयर का प्राइस 11500 से लेकर 12550 रुपए तक जाने की पूरी संभावना जताई जा रही हैं।

TCS share price in 2004

जब tcs share market मे लिस्ट हुआ था तब इसका शेयर प्राइस बहुत ही कम हुआ करता था। जिन लोगो ने लिस्टिंग के समय इसमें निवेश किया था उन्होंने एक अच्छा प्रॉफिट कमाया था। जब यह सन 2004 में मार्केट में लिस्ट हुआ था तब इसका एक शेयर का प्राइस 145 रुपए के आस पास हुआ करता था। लेकिन लगातार कंपनी की मैनेजमेंट ने एक बेहतरीन प्रदर्शन करतें हुए कंपनी को एक अलग ही लेवल पर लाकर खड़ा कर दिया।

R&D team

कंपनी जिस तरह से लगातार ग्रोथ कर रही हैं इसका मैनेजमेंट टीम के साथ साथ  R&D team का भी बहुत योगदान है। कंपनी की research and development team लगातार एक बेहतरीन रिसर्च के साथ कंपनी को अपडेट रखने में बहुत ही मदद की है जिसकी वजह से कंपनी आज इस मुकाम तक पहुंचने में कामयाब हो पाई है।

TCS में निवेश के फायदे 

जिस तरह से कम्पनी भविष्य को ध्यान में रखते हुए TCS अपने आप को नई नई टेक्नोलॉजी के साथ अपडेट करती हुई नजर आ रही है जिसका फायदा कंपनी को भविष्य में होता हुआ जरूर नजर आने वाला है। कंपनी के साथ साथ निवेशकों को भी एक बहुत ही बढ़िया फायदा होने वाला है।

अगर देखा जाए तो कंपनी financally और fundamentaly बहुत ही स्ट्रांग देखने को मिल रही है जो आने वाले सालों में कई तकलीफों से लड़ने में कामयाब होने वाली है। कंपनी के पास एक अच्छी मात्रा में कैश पड़ा हुआ है जो कंपनी की ग्रोथ के लिए बहुत ही ज्यादा जरूरी होता है।

Tcs share price

TCS में निवेश के नुकसान

मुख्य रूप से देखा जाए तो कंपनी टेक्नॉल्जी सेक्टर से जुड़ी हुई है। जिसमें हमेशा अपने आपको नई नई टेक्नोलॉजी के साथ खुद को अपडेट रखने की जरूरत होती है अगर ऐसा नही हुआ तो कंपनी के सेल्स में गिरावट देखने को मिल सकती है साथ ही साथ उसके शेयर प्राइस में भी गिरावट देखने को मिल सकती है।

अगरभूम दूसरे नुकसान की बात करें तो इस कंपनी को ग्रोथ और सफलता दिलाने वाले इसकी टीम है। अगर यह अपने कर्मचारियों को अपने साथ जोड़े रहने में कामयाब नही हो पाया तो इससे कंपनी को लॉस होने की पूरी संभावना है।

इसे भी पढ़ें  sbi midcap fund/ एसबीआई मिड कैप फंड हिंदी

FAQs

TCS में कैसे निवेश कर सकते है ?

अगर आपको निवेश की शुरुवात करनी है तो आपको अपने फाइनेशियल एडवाइजर से सलाह लेने के बाद ही निवेश करना है। अगर को TCS के शेअर में निवेश करना है तो को ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनो प्रकार से निवेश कर सकते है।

Tcs में निवेश करना कैसा रहेगा?

Tcs एक फंडामेंटल और फाइनेंशियल दोनो प्रकार से मजबूत है। कंपनी का मैनेजमेंट बहुत ही स्ट्रांग है और लगातार कम्पनी को next level पर लेके जाने की हमेशा इसकी कोशिश रहती है। अगर आपका नजरिया लंबे समय का है तो आप इसमें एक अच्छा प्रॉफिट कमा सकते है।

Conclusion

दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से हमने tcs कंपनी के बारे में बताने की कोशिश की है। इस आर्टिकल को लिखने से पहले हमने इस कंपनी के बारे में रिसर्च किया है उसके बाद ही यह आर्टिकल आप तक पहुंचाया है। आने वाले समय में कम्पनी का क्या भविष्य हो सकता है और कंपनी किस तरह से अपने पोर्टफोलियो को और स्ट्रांग बना रही है , इसको आप तक पहुंचाने की कोशिश की है।

लेकिन इस आर्टिकल में निवेश संबंधी कोई भी सलाह नहीं दी गई है। कृपया निवेश करने से पहले अपने  एक्सपर्ट की सलाह अवश्य ले उसके बाद ही निवेश करे। यह आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।।

Leave a Comment