how to retire at 40 / 40 की उम्र में रिटायर कैसे हो

 आज हम बात करने वाले हैं एक ऐसे topic के ऊपर जिसे आज के समय में हर इंसान के दिमाग में होता है की (40 की उम्र में रिटायर कैसे हो)  “how to retire at 40” आज इसी टॉपिक के ऊपर चर्चा करने वाले है, जिससे आज क्लियर हो जाएगा की आप 40 की उम्र में कैसे रिटायर हो सके और नौकरी से छुटकारा कैसे पाएं ,और अपनी मन मुताबिक जिंदगी जी सकें | आज की आर्टिकल में हम इसी बात के ऊपर गंभीर चर्चा करेंगे और और आप किस तरह से अपने फाइनेंशियल को मजबूत बनाना है और किस तरह से ज्यादा पैसा बचाना है तो आइए शुरू करते है|

how to retire at 40, यह जानने से पहले हम आज यह जानेंगे की रिटायरमेंट होता क्या है?

What is retirement? रिटायरमेंट होता क्या है?

Retirement एक ऐसा वक्त होता है जब इंसान अपनी नौकरी से या किसी काम से या किसी बिजनेस से सन्यास ले लेता है उसे ही रिटायरमेंट कहते हैं रिटायरमेंट का मतलब यह नहीं होता है कि आप कोई काम करना बंद कर दें बल्कि इसका मतलब यह होता है की आप कोई भी काम अपनी मर्जी के हिसाब से कर सकते हैं इसमें आपके ऊपर कोई दबाव नहीं रहेगा जैसे हमें नौकरी में या बिजनेस में दबाव रहता है इसलिए एक उम्र के बाद आप को रिटायरमेंट ले लेना चाहिए और इस शांति भरी जिंदगी जीना चाहिए

how to retire at 40 / 40 की उम्र में रिटायर कैसे हो
how to retire at 40 / 40 की उम्र में रिटायर कैसे हो

how to retire at 40?

अगर वैसे देखा जाए तो रिटायरमेंट की सही उम्र पहले 58 साल हुआ करती थी लेकिन अब इसे 60 साल कर दिया गया है लेकिन यह रिटायरमेंट की उम्र सीमा सिर्फ सरकारी कर्मचारियों के लिए बनाई गई है लेकिन अगर आप प्राइवेट सेक्टर में काम करते हैं या आप अपना खुद का बिजनेस करते हैं तो आप कभी भी रिटायर हो सकते हैं जैसे कि आज हम 40 की उम्र में रिटायर कैसे हो इस टॉपिक पर बात कर रहे हैं आइए हम जानते हैं कि हमें रिटायर होने के पहले क्या क्या फाइनेंसियल सिक्योरिटी चाहिए होगी

इसे भी पढ़ें :rvnl share price / आरवीएनएल शेयर प्राइस

रिटायरमेंट की योजना क्या होनी चाहिए?

रिटायरमेंट की योजना को पहले से ही निर्धारित करें क्योंकि एक बार रिटायर होने के बाद आपको जो आपके पास पैसे जमा है उसी के ऊपर ही गुजारा करना पड़ेगा इसलिए आपको पहले ही यह तय कर लेना है कि क्या आपके पास रिटायर होने के लिए पर्याप्त फंड हैं या नहीं क्योंकि अगर आप एक बार रिटायर होते हैं तो आपकी इनकम भले ही बंद हो जाएगी लेकिन आपकी खर्चे पहले से ज्यादा हो सकते हैं इसलिए आपको यह पहले ही तय करना पड़ेगा क्योंकि फिर आप बाद में कुछ भी नहीं कर पाएंगे

खर्चे

रिटायर होने के पहले इस बात का आकलन जरूर करें कि क्या आपके पास पर्याप्त फंड है रिटायर होने के लिए क्योंकि अगर हम जिंदगी में कोई ग्रोथ करें या ना करें लेकिन महंगाई हर साल 6% से ग्रोथ करती रहती है मान लीजिए अगर आज के समय में आपके परिवार का खर्च महीने का ₹40000 है आने वाले 20 साल मे यह खर्चा 40,000 से बढ़कर ₹120000 तक हो जाएगा यानी कि महंगाई ने आपके खर्चे को 3 गुना कर दिया है

इनकम के स्रोत :

आप को रिटायर होने से पहले अपने इनकम स्रोत को बढ़ाने की कोशिश करनी चाहिए जिससे कि आपको के बाद पैसे की परेशानी का डर ना सताए और आप एक खुशहाल रिटायरमेंट का जीवन बिता सकें आइए जानते हैं कि वे स्रोत कौन-कौन से हैं और उसमें कैसे निवेश करना है तो आइए शुरू करते हैं

how to retire at 40 / 40 की उम्र में रिटायर कैसे हो

1) Fixed deposite

फिक्स डिपाजिट एक ऐसा नाम है जिससे हर एक इंसान आज के समय में वाकिफ है की फिक्स डिपाजिट क्या होता है आजकल के समय में अगर हम किसी से पैसे के बारे में सलाह लेते हैं तो वह हमें बैंक में जाकर फिक्स डिपाजिट कराने के लिए जरूर बोलता है इसलिए आपके पास एक बड़ी मात्रा में फिक्स डिपाजिट होना ही चाहिए जिस से मिलने वाली रिटर्न से आप अपना खर्च निकाल सके फिक्स डिपाजिट से मिलने वाला रिटर्न 6% से लेकर 7% होता है जो कि बिल्कुल रिस्क फ्री होता है

2) Investment 

अगर आप 40 की उम्र में रिटायर होना चाहते हैं तो आपको निवेश के बारे में भी सोचना चाहिए क्योंकि निवेश एक बहुत ही उपयुक्त साबित हो सकता है अगर आप निवेश के नाम से घबराते हो तो आप अपने पैसे को बहुत बड़ा नहीं कर सकते हो अगर आपको शेयर मार्केट के बारे में नहीं पता है तो आप म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकते हो जहां से आपको 12% से लेकर 15% तक का सालाना रिटर्न मिल जाएगा जो आपकी रिटायरमेंट में बहुत ही मददगार होगा

3) P.P.F में निवेश करना

P.P.F में निवेश करना एक बहुत ही समझदारी भरा कदम हो सकता है क्योंकि यह सरकार द्वारा चलाई गई एक स्कीम में जिसमें निवेश करके आपको 7% से लेकर 8% तक का रिटर्न बहुत ही आराम के साथ मिल जाएगा लेकिन आपको इसमें एक तरह का रिस्क समझ लीजिए है कि आपके पैसे को 15 साल के लिए ब्लॉक कर दिया जाएगा अगर आप इस निर्धारित समय सीमा से पहले पैसा निकालना चाहते हैं तो निकाल सकते हैं

4)Emergency Fund

इमरजेंसी फंड वाह फंड होता है जो आपको लिक्विडिटी प्रदान करता है यानी कि इमरजेंसी फंड वह फंड होता है आपके सेविंग अकाउंट में जमा होता है आप अपने हिसाब से कोई भी अमाउंट सेट कर सकते हैं क्योंकि जो इन्वेस्टमेंट आप की होती हैं उनको आप रोज निकाल नहीं सकते इसलिए यह इमरजेंसी फंड आप के खर्चे के लिए बहुत जरूरी है जिससे आपके निवेश यह के पैसे सुरक्षित रहे है और कंपाउंडिंग की ताकत से बढ़ते रहें

इसे भी पढ़ें : bajaj finance share price

     FAQs

Q. क्या रिटायरमेंट के लिए स्टॉक मार्केट में पैसा निवेश कर सकते हैं

Ans. आपको स्टॉक मार्केट या म्यूचुअल फंड में पैसा जमा करना है या नहीं यह सब आपकी रिस्क प्रोफाइल पर डिपेंड करता है और आपकी उम्र पर भी डिपेंड करता है क्योंकि आपका रिस्क प्रोफाइल हाई है और आपकी उम्र अभी 30 प्लस है तो आप स्टॉक मार्केट में पैसा बहुत ही आसान के साथ निवेश कर सकते हो लेकिन अगर आप की रिस्क प्रोफाइल कम है और आपकी उम्र भी 50 प्लस है तो आप कृपया करके शेयर मार्केट से दूरी बनाए रखें

Q. क्या सही में 40 की उम्र में रिटायर हो नाममकिन है

Ans.  अगर आपका प्लान और आपकी रणनीति आपने सही तरह से बनाई है और अपने पैसे को लेकर आप पूरी तरह कॉन्फिडेंट हैं और आप अपने पैसे को सही जगह पर निवेश किए हैं यह बिल्कुल संभव है

 

Leave a Comment