bajaj finance share price

हेलो दोस्तों आज एक ऐसे शेयर के बारे में बात करेंगे जो अपने निवेशकों को एक बहुत ही बेहतरीन रिटर्न निकाल कर दिया है यह शेयर फाइनेंस सेक्टर का बहुत ही  दिग्गज कंपनियों की लिस्ट में आता है | जी हां आज हम बात करने वाले हैं bajaj finance share price के बारे में जिसे आप लोग बहुत अच्छे से जानते हैं की यह मार्केट का एक लीडिंग फाइनेंस कंपनी है, जो कई तरह से फाइनेंस करती है, और अपने निवेशकों को बहुत ही बेहतरीन मुनाफा कमा कर दिया है आज हम उसी के बारे में बात करेंगे तो आइए इस कंपनी के बारे में और अधिक जानकारी लेते हैं |

Bajaj finance stock

दोस्तों बजाज फाइनेंस कंपनी के बारे में आज के समय में हर कोई जानता है क्योंकि यह मार्केट लीडिंग फाइनेंस कंपनी है इसमें निवेश करके कितने लोग आज के समय में करोड़पति बन गए हैं |

Bajaj finance share price

यह अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है की 2002 में इस शेयर की कीमत मात्र ₹4.61 रुपए था | आज के समय में इस शेयर कीमत तकरीबन ₹7000 के आसपास है यानी कि अगर किसी ने सन 2002 में ₹100000 लगाए हुए थे आज उसके पास 15 करोड़ रुपए की Wealth जनरेट हो गए होते जो कि एक मल्टीबैगर रिटर्न है |

शेयर मार्केट में कब लिस्ट हुई थी यह कंपनी?

Bajaj finance कंपनी एक बहुत ही बेहतरीन कंपनी है क्योंकि इसने अपने निवेशकों को एक मल्टीबैगर रिटर्न दिया है यह कंपनी शेयर मार्केट में सन 2002 में लिस्ट हुई थी, तब इसका प्राइस 4.64 रुपए था लेकिन आज के समय में अगर देखा जाए तो इसका प्राइस ₹7000 तक जा चुका है, कंपनी ने 20 साल में अपने निवेशकों को एक बहुत ही बड़ा मल्टीबैगर रिटर्न दिया है |

अगर हम परसेंटेज में बात करें तो कंपनी ने 1 लाख परसेंट से ज्यादा तक का रिटर्न दिया है जिसे हम एक बहुत ही बेहतरीन रिटर्न कह सकते हैं |

क्या शेयर मार्केट निवेश के लिए सही है?

अगर हम शेयर मार्केट की बात करें तो हमारे मन में सबसे पहले ख्याल आता है कि यह एक सट्टा बाजार है यहां पर पैसे लगाने का मतलब अपने पैसे से जुआ खेलना, ऐसी हम लोगों की मानसिकता बन चुकी है अगर आप भी ऐसा ही सोचते हैं तो आप अपनी सोच को बदल दीजिए क्योंकि शेयर मार्केट उनके के लिए सट्टा बाजार होता है जो यहां पर आकर Trading करते है और इसमे intraday करते है, वही अपने पैसे के साथ जुआ खेलते हैं |

शेयर मार्केट एक बिजनेस का मार्केट है जिसमें लोग बिजनेस के लिए पैसे लेते हैं देते हैं | अगर आप इसमें बिजनेस के नजरिए से आते हो तो आप इसमें जरूर सफल होंगे, बिजनेस का मतलब है की आप एक लंबी पारी खेलें और अपने पैसे के साथ पॉजिटिव बने रहे, और जिस बिजनेस पर अपना पैसा लगाया है और उसके साथ लंबे समय तक बने रहे लंबे समय में आपको एक बेहतरीन रिटर्न मिलने की पूरी संभावना है |

Bajaj finance share price

शेयर मार्केट में लंबे समय तक बने रहने के लाभ?

अगर हम शेयर मार्केट को पैसे का कुआं कहें तो इसमें कोई गलत नहीं होगा क्योंकि शेयर मार्केट में इतना पैसा है कि यह आपके सोच के परे हैं | क्योंकि यहां पर जो लंबे समय तक बना रहता है वह एक बहुत ही मोटा पैसा बनाकर निकलता है | अगर आपने 10 कंपनियों में निवेश किया है तो कोई कंपनी चलेगी तो कोई नहीं चलेगी, लेकिन अगर कोई एक भी कंपनी चल गई तो आपको एक ऐसा रिटर्न दे देगी जिसकी आप कभी कल्पना भी नहीं कर सकते अगर उदाहरण के तौर पर देखा जाए तो जैसे Bajaj finance |

करोड़पति बनाने वाले शेयरों की पहचान कैसे करें ?

दोस्तों अगर आप शेयर मार्केट से मोटा मुनाफा कमाना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले शेयर मार्केट के बारे में सीखना पड़ेगा | उसके बाद आपको कंपनी की जांच करनी पड़ेगी कंपनी की बैलेंस शीट पढ़ना पड़ेगा, कंपनी किस क्षेत्र में काम करती है, उसके बिजनेस को देखना पड़ेगा, और उसके बारे में सीखना पड़ेगा | और आपको यह अंदाजा लगाना पड़ेगा के आने वाले समय में इस का बिजनेस और आगे बढ़ सकता है या इस बिजनेस में आगे बढ़ने के ज्यादा अभाव नहीं है, तो आपको इनसे दूरी बना लेनी चाहिए |

और अगर अब आपने अच्छा बिजनेस ढूंढ लिया है यानी कि आपने एक अच्छी कंपनी ढूंढ ली है तो आपको इस कंपनी में निवेश करना है | और लंबे समय तक के लिए होल्ड करना है फिर आप देखना कि एक लंबे समय के बाद आपके निवेश किए हुए पैसे आपको एक मल्टीबैगर रिटर्न दे रहे हैं |

 इस कंपनी के फंडामेंटल कैसे हैं ?

दोस्तों अगर हम इस कंपनी के फंडामेंटल्स की बात करें तो यह कंपनी फंडामेंटली बहुत ही ज्यादा स्ट्रांग है इस कंपनी का बिजनेस पूरी तरह से मार्केट में  stable हो चुका है | जिसकी वजह से यह कंपनी मार्केट में फाइनेंस सेक्टर में अपना दबदबा बना कर रखी है | अगर एक्सपर्ट की माने तो यह कंपनी निवेश के लिए बहुत ही बेहतरीन कंपनियों में से एक है यह कंपनी आपको लंबे समय में एक बेहतरीन रिटर्न निकालकर देने की काबिलियत रखती है अभी समझते हैं कंपनी के फंडामेंटल के बारे में |

Fundamentals

Market cap:  4,17,322 cr      ROE:     23.46%

P/E Ratio:   36.42                EPS:       189.59

P/B Ratio:  7.68                  Div Yield:   0.43

Industry P/E:  23.42        Book value:   899.57

Dept to Equity:  3.16         Face value:   2

दोस्तों यह थे कंपनी के फंडामेंटल्स, जो की बताते हैं कंपनी फंडामेंटली बहुत स्ट्रांग है और यह लगातार अपने निवेशकों को एक बेहतरीन रिटर्न निकाल कर दे रही है | एक्सपर्ट लोगों का मानना है कि यह कंपनी अभी भी यह पोटेंशियल रखती है कि आने वाले समय में यह कंपनी अपने निवेशकों को फिर से एक जबरदस्त रिटर्न दे सकती है, और अपने निवेशकों को मालामाल बना सकती है |

जैसा कि कंपनी ने Past में अपने निवेशकों को लाखों प्रतिशत का रिटर्न दिया था वैसे ही आने वाले समय में कंपनी अपने बिजनेस को आगे बढ़ा सकती है और अपने निवेशकों को फिर से मालामाल बना सकती है |

जैसा कि आप सब जानते हैं की शेयर मार्केट एक बहुत ही रिस्की मार्केट है इसमें निवेश करने से पहले आप खुद से जांच करें उसके बाद ही निवेश करें क्योंकि पैसा आपका है जिम्मेदारी भी आपकी ही है अगर यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो कमेंट करें और इसी तरह से आ गए आर्टिकल पाने के लिए कमेंट करें |

 

Leave a Comment