britannia share/ ब्रिटानिया शेयर

दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं एक और बेहतरीन कंपनी britannia share के बारे में जो एक food product के फील्ड में काम करती है यह कंपनी अपने निवेशकों को एक कंसिस्टेंसी कंपाउंडिंग रिटर्न दिया जिससे निवेश किए हुए पैसे को कई गुना कर दिया है निवेशकों के मन में अपनी एक अलग पहचान बना चुकी यह कंपनी लंबे समय के लिए एक बहुत अधिक उपयुक्त कंपनी है यह आपने सेक्टर का बहुत ही बेहतरीन कंपनी है जिसमें निवेश करने के बाद आप चैन से बैठ सकते हैं आइए जानते हैं इस कंपनी के बारे में यह क्या है कंपनी निवेश के लिए सही रहेगा ऐसे बहुत सारी चीजों के ऊपर हम आज बात करने वाले हैं

इसे भी पढ़ें : kotak focused equity fund/ कोटक फोकस्ड इक्विटी फंड

britannia share

दोस्तों britannia share मार्केट में सन 2002 में लिस्ट हुआ था तब से लेकर आज तक अपने निवेशकों को एक कंपाउंड रिटर्न देते हुए आया है यह हर साल लगभग 18% से लेकर 20% तक का रिटर्न दिया है यह रिटर्न एक कंपाउंडिंग रिटर्न है लगभग 3 साल से लेकर 4 साल में आपके पैसे को डबल गया है यह शेयर जब से लांच हुआ है तब से लेकर आज तक लगभग 9000 प्रतिशत से ज्यादा का रिटर्न दे चुका है यानी कि आपके पैसे को 90 गुना कर दिया है जाने अगर आपने 2002 में ₹100000 लगाए होते तो आज की वैल्यू 1 करोड़ रुपए के आसपास होती

britannia share

5 year revenue

britannia share कि अगर रेवेन्यू को चेक किया जाए तो 5 साल का रेवेन्यू हमेशा बढ़ते क्रम में ही दिखा है अगर हम बात करें सन 2019 की तो कंपनी ने 11,055 करोड़ रुपए का रेवेन्यू जनरेट किया था अगर 2020 की बात करें तो कंपनी ने 11600 करोड़ रुपए का रेवेन्यू जेनरेट किया था

अगर हम 2021 की बात करें कंपनी ने 13136 करोड़ रुपए का रेवेन्यू जनरेट किया था अगर 2022 की बात करें कंपनी ने 14136 करोड़ रुपए का रेवेन्यू जनरेट किया था 2023 की बात करें कंपनी नेम 16301 करोड़ रुपए का रेवेन्यू जनरेट किया था इस फाइनेंसियल स्टेटमेंट को देखकर लगता है की कंपनी लगातार अपनी सेल को बढ़ा रही है और आने वाले दिनों में या इसी तरह से ग्रो करती रहेगी

5 year profit

britannia share कि अगर हम प्रॉफिट की बात करें तो कंपनी ने लगातार बढ़ते हुए क्रम में प्रॉफिट कमाया है अगर हम साल दर साल चेक करें तो कंपनी ने कुछ इस तरह से प्रॉफिट करवाया

2019 की बात करेंगे तो कंपनी ने 1159 करोड़ रुपए का प्रॉफिट कमाया है 2020 की बात करें तो कंपनी ने 1403 करोड़ रुपए का प्रॉफिट कमाया है अगर हम 2021 की बात करें कंपनी 1864 करोड़ रुपए का प्रॉफिट कमाया है अगर हम 2022 की बात करें तो कंपनी ने थोड़ा कम प्रॉफिट कमाया है 1525 करोड़ रुपए है लेकिन फिर कंपनी ने बाउंस बैक करते हुए बहुत ही जबरदस्त तरीके से प्रॉफिट को बढ़ाया है जोकि 2322 करोड़ रुपए है ज्योति बहुत ही जबरदस्त तरीके से बाउंस बैक किया है

britannia share के बारे में कुछ खास बातें

britannia share एक बहुत ही पुरानी कंपनी है 1918 में स्थापित किए थे कंपनी का नाम britannia Industry Limited है कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर मिस्टर वरुण वेरी है जो लगातार कंपनी को एक अलग मुकाम पर लेकर जाने का प्रयास कर रहे हैं

इस कंपनी के कुछ खास प्रोडक्ट

इस कंपनी के बहुत सारे ऐसे प्रोडक्ट है जिन्हें हम रोज सुबह से शाम तक कई बार यूज करते हैं उदाहरण के तौर पर मान लेते हैं कंपनी Bread, dairy milk,Jim jam,toast ऐसे ऐसे बहुत सारे प्रोडक्ट है जिन्हें हम रोजमर्रा की जिंदगी में उपयोग करते हैं यह सब ऐसी चीजें है जो कभी भी खत्म नहीं होने वाले हैं हमें जीने के लिए इन सब चीजों का उपयोग करना ही पड़ेगा इसलिए ऐसे कंपनियों में एक लंबे समय के लिए निवेश करना बहुत ही समझदारी भरा काम हो सकता है

britannia share
britannia share

क्या britannia share में लंबे समय के निवेश के लिए चाहिए

अगर 10 वर्षों के रिकॉर्ड पर चेक किया जाए तो britannia share बहुत ही बेहतरीन तरीके से अपने निवेशकों का रिटर्न दिया है इससे यह मालूम चलता है की यह कंपनी निवेश के लिए बहुत ही उपयुक्त कंपनी है

आने वाले समय में इस कंपनी के शेयर एक अच्छा रिटर्न दे सकते हैं ऐसी उम्मीद जताई जा रही है दिग्गज निवेशकों का कहना है कि यह कंपनी लंबे समय के लिए अपने पोर्टफोलियो में जरूर रखें और उन पर लगातार नजर बनाए रखें क्योंकि यह एक खाद्य पदार्थ वाली कंपनी है जो हमेशा डिमांड में रहती है

क्या britannia share का भविष्य अच्छा है या नहीं

अगर अभी देखा जाए तो ब्रिटानिया शेयर का भविष्य उज्जवल नजर आता दिखाई दे रहा है क्योंकि कंपनी का जो पिछला रिकॉर्ड है वह एक बहुत ही बेहतरीन परफॉर्म करने वाली कंपनी है अगर ब्रिटानिया शेयर की प्राइस की बात की जाए इस समय इसका मार्केट प्राइस 4656 रुपए के आसपास है और जानकारों का मानना है कि आने वाले 5 सालों के अंदर इसका प्राइस ₹10000 हो जाएगा  जानकारों की माने तो यह लंबे समय में एक बहुत ही बेहतरीन सौदा हो सकता है

britannia share ने कितना रिटर्न दिया है

आइए शुरू करते हैं यह जानना ही कंपनी में कब और कितना रिटर्न दिया है किस तरह से निवेशक इसमें निवेश करके अपने पैसे को कई गुणा करके बैठे हैं कंपनी ने 1 महीने में लगभग 3 प्रतिशत का रिटर्न दिया है कंपनी ने 1 साल में लगभग 30% का रिटर्न दिया है ज्यो के एक बहुत ही बेहतरीन रिटर्न माना जा सकता है कंपनी ने 5 साल में 60% के आसपास का एनुअल रिटर्न दिया है और जब से कंपनी मार्केटिंग लिस्ट हुई है सबसे लेकर आज तक लगभग 9000 प्रतिशत से ज्यादा तक का रिटर्न दिया है जो कि एक बहुत ही बेहतरीन रिटर्न है

       FAQs

What is the share price of Britannia Industries?

britannia share का इस समय प्राइस ₹4656 के आसपास है यह प्राइस कोई फिक्स नहीं है रोज मार्केट के हिसाब से यह प्राइस ऊपर नीचे होता रहता

Leave a Comment