kotak focused equity fund/ कोटक फोकस्ड इक्विटी फंड

दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं kotak mahendra bank एक बेहतरीन म्यूच्यूअल फंड स्कीम kotak focused equity fund के बारे में, जो अपने निवेशकों को एक बेहतरीन रिटर्न देने का काम किया है | आज हम इस फंड के बारे में वह हर जानकारी शेयर करेंगे जो एक निवेशक के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होती है | इस आर्टिकल में आज हम जानेंगे की यह फंड एक लंबे समय के निवेशक के लिए सही है या नहीं सही है ? क्या कोई निवेशक इसमें SIP  करें या एक ही साथ में LUMSUM  पैसे लगाए ? इन दोनों के बारे में भी हम समझेंगे और इस तरह जुड़े बहुत सारी जानकारी के लिए आइए शुरू करते हैं |

आइए सबसे पहले जानते हैं  kotak focused equity fund क्या है

kotak focused equity fund क्या है?

kotak focused equity fund एक कोटक महिंद्रा बैंक का एक बहुत ही बेहतरीन म्युचुअल फंड स्कीम है | यह मार्केट में 2019 में लांच हुआ है, तब से लेकर अभी तक यह एक बहुत ही बेहतर रिटर्न देने में सफल हुआ है | और आगे भी उम्मीद लगाई जा रही है के यह एक बेहतरीन रिटर्न दे सकता है  | जिस तरह से इसकी पूरी टीम एक बहुत ही बेहतर प्रदर्शन कर रही है, उस हिसाब से यही लगता है कि आने वाले समय में यह और भी अच्छा रिटर्न दे सकता है |

इस फंड का मार्केट वैल्यू है 2531 करोड़ रूपया hai, और आप इसमें मिनिमम ₹1000 से SIP शुरू कर सकते हैं, और इसमें Long term के लिए बने रह सकते हैं जिससे आपका पोर्टफोलियो आपको एक धमाकेदार रिटर्न दे सकता है | जब आपका रिटर्न कंपाउंडिंग होगा आपके पोर्टफोलियो का रिटर्न देखते ही बनेगा |

kotak focused equity fund current NAV

इस म्युचुअल फंड स्कीम का Current NAV (Net asset value) 01-06-2023 को 18.19 है

kotak focused equity fund return?

kotak focused equity fund 1 महीने में 3.39 प्रतिशत का रिटर्न दिया है जो कि 1 महीने के हिसाब से सही है इस फंड ने 6 महीने में 0. 35% का रिटर्न दिया है, जो कि एक नकारात्मक रिटर्न कह सकते हैं, लेकिन इस पांडे ने 1 साल में  12.68% का रिटर्न दिया है जोकि हम बैंक के मुकाबले एक सही रिटर्न कह सकते हैं | इस फंड ने 3 साल में 26.95 प्रतिशत का एनुअल रिटर्न दिया है जो कि एक धमाकेदार रिटर्न कह सकते हैं |

लेकिन जब से यह फंड लॉन्च हुआ है तब से लेकर आज तक लगभग 17% का एनुअल रिटर्न दिया है, जो कि एक पॉजिटिव रिटर्न कह सकते हैं अगर हम इसकी बैंक से तुलना करते हैं तो लगभग यह हमें बैंक से दोगुने तक का रिटर्न दिया है |

kotak focused equity fund का मार्केट का कितना hai

अगर kotak focused equity fund के फंड साइज की बात की जाए तो इस म्यूच्यूअल फंड स्कीम का फंड साइज लगभग 2531 करोड़ रूपया है, जिस हिसाब से यह फंड स्कीम नया है उस हिसाब से इसका पोर्टफोलियो एक प्रकार से बहुत सही है |

Expense ratio

kotak focused equity fund एक्सपेंस रेशों .47% है जोकि और फंड के मुकाबले बहुत ही सही है |

Exit Load कितना है

kotak focused equity fund में अगर आप एग्जिट लेते हैं, उसका चार्ज बहुत ही अट्रैक्टिव होता है 10% इन्वेस्टमेंट पर 1 प्रतिशत का चार्ज एग्जिट लोड के रूप में लिया जाता है |

Minimum investment कितना कर सकते हो

आप इस फंड में मिनिमम ₹1000 का निवेश कर सकते हैं, और उस ₹1000 से आपका अपना एक एसआईपी स्टार्ट कर सकते हैं, जिससे लंबे समय में आपको एक मोटा मुनाफा मिल सके |

Fund manager

अगर देखा जाए तो इस फंड को मैनेज करने के लिए दो फंड मैनेजर को नियुक्त किया गया है दोनों के दोनों एक बहुत ही पढ़े लिखे और समझदार है आइए जानते हैं इनके बारे में

1) Arjun khanna : Mr Arjun khana ने CFA, FRM, MMS,& B.E (Electronics) का कोर्स किया है

Experience :  यह kotak focused equity fund ज्वाइन करने से पहले सिटी बैंक के साथ काम किया है और अभी कोटक महिंद्रा बैंक के बहुत सारे म्यूच्यूअल फंड स्कीम में काम कर रहे हैं

2) Shibani Kurian :

Shibani Kurian ने PGDM (Specialises in finance) BSC (Hons) Economics की पढ़ाई की हुई है |

Experience :

यह कोटक महिंद्रा ज्वाइन करने से पहले बहुत सारे प्रोजेक्ट के साथ काम किया है,  यानी की बहुत सारी कंपनियों के साथ काम किया है, और यह अभी फिलहाल कोटक के साथ जुड़ी हुई है और इसमें लगातार कंपनी को बढ़ाने के लिए मेहनत कर रही हैं |

क्या kotak focused equity fund निवेश के लिए सही है

अगर देखा जाए तो कंपनी ने 4 साल ने एक बहुत ही जबरदस्त कंपाउंडिंग रिटर्न दिया है, जिससे कि निवेशक के जमा किए गए पैसे की वैल्यू लगभग 2 गुना हो गई अभी इस फंड को लॉन्च हुए ज्यादा समय नहीं हुआ है फिर भी इस फंड ने एक लाजवाब रिटर्न दिया है |

मैनेजमेंट द्वारा लगातार इस पर काम किया जा रहा है कि आने वाले समय में यह फंड ज्यादा से ज्यादा रिटर्न जनरेट करें और अपने निवेशकों को एक बेहतरीन रिटर्न से नवाजे | आइए जानते हैं इस फंड से रिलेटेड किए गए सवाल के बारे में |

       FAQs

kotak focused equity fund मैं कैसे निवेश करें?

आजकल के समय में शेयर मार्केट या म्यूचुअल फंड में निवेश करना बहुत ही आसान हो गया है इसमें निवेश करने के प्रोसेस बहुत ही आसान है जिसे आप बहुत ही आसानी से पूरा कर सकते हैं बस कुछ ही मिनटों में आपका अकाउंट ओपन हो जाएगा और ऑफिस में आसानी से निवेश कर पाएंगे

Steps

आज के समय में इंटरनेट हर किसी की जेब में है मोबाइल के प्ले स्टोर में जाना है और वहां पर आपका कोई भी ऑनलाइन ब्रोकर जिसके जरिए आप निवेश करना चाहते हैं उससे सर्च करें और उसको डाउनलोड करें डाउनलोड करने के बाद आप उसमें लॉगिन करें और kotak focused equity fund सर्च करें और आप उस पर इंटर करें

फिर उसके बाद आपको केवाईसी पूरा करना है और उसका पूरा करने के लिए अब तो कुछ ही मिनट लगेंगे अगर एक बार आपने केवाईसी कंप्लीट कर लिया तो फिर आप तुरंत निवेश कर सकते हैं ऑफिस में चाहे तो एसआईपी स्टार्ट कर सकते हैं या फिर आप lump-sum में निवेश कर सकते हैं

 

Leave a Comment