हेलो दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं hdfc share price target के बारे में जिसे बैंकिंग सेक्टर का हाथी कह सकते हैं दोस्तों यह शेयर एक बहुत ही बेहतरीन फंडामेंटल के साथ बैंकिंग सेक्टर का महारथी बना हुआ है दोस्तों अगर आपको बैंकिंग सेक्टर में निवेश करने हैं तो यह शेयर आपके पोर्टफोलियो में जरूर होना चाहिए अगर हम बात करें किस सेक्टर में पोटेंशियल कितना है तो यह कहने में कोई हिचकिचाहट नहीं होनी चाहिए कि यह शेयर आपको लंबे समय में एक बेहतरीन रिटर्न निकाल कर देने की काबिलियत रखता है तो ज्यादा देर न करते हुए आईएएस शेर के बारे में संपूर्ण जानकारी लेते हैं
HDFC Share के बारे में
एचडीएफसी बैंक देश का सबसे बड़ा बैंक है इसलिए उसके ऊपर ज्यादा ही जिम्मेदारी है अगर किसी देश की अर्थव्यवस्था को विकास करना है तो सबसे पहले बैंकिंग सेक्टर को विकास करना होगा एचडीएफसी बैंक देश का सर्वोत्तम बैंक है इस वजह से इस बैंक के ऊपर ज्यादा दायित्व और भरोसा रहने वाला है इसलिए इसको अपने कस्टमर को और अपने निवेशक को हमेशा सेटिस्फाई करते रहना होगा
इसे भी पढ़ें: kotak focused equity fund/ कोटक फोकस्ड इक्विटी फंड
hdfc share price target
आज हम इस बैंक के 5 साल के टारगेट प्राइस के बारे में बात करेंगे जिसमें 2023 2024 2025 2026 2027 तक हम इसके टारगेट प्राइस को समझने की कोशिश करेंगे
hdfc share price target 2023
यह देश का सबसे बड़ा बैंक होने के नाते इस पर जिम्मेदारियां बहुत सारे हैं क्योंकि एचडीएफसी बैंक के साथ लोगों का भरोसा बहुत ही मजबूत है और लोग अपना अकाउंट एचडीएफसी बैंक में बहुत ही खुशी के साथ ओपन करवा रहे हैं जिससे उनके पास एक बहुत बड़ी मात्रा में पैसा इकट्ठा होगा जिससे अर्थव्यवस्था को चलाने में मदद मिलेगी और कंपनियों को लोन भी दिया जा सकेगा इसलिए यह कंपनी लगातार अपने टीम से बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करती रहती है
अगर हम एक्सपर्ट की मानें तो आने वाले समय में कंपनी एक बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए मगर आने वाली है और बहुत सारी कंपनियों को एक अच्छे इंटरेस्ट रेट पर लोन देने वाली है जिससे कंपनी के प्रॉफिट में सीधे-सीधे बढ़ोतरी होने वाली है मानना है आने वाले 2023 मैं इसका शेयर प्राइस ₹1800 से लेकर ₹1850 तक जा सकता है
hdfc share price target 2024
दोस्तों अगर एचडीएफसी बैंक को देखा जाए तो या पूरे भारतवर्ष का एक ऐसा बैंक है जिसके पास लगभग 24000 ज्यादा ब्रांच हैं और 16000 से ज्यादा एटीएम मशीन है यानी कि इस बैंक के पास बहुत बड़ी स्ट्रैंथ है बैंक का नेटवर्क भी बहुत ही स्ट्रांग है यह लगाता अपनी बैंकिंग की सेवा को मजबूत बना रहे हैं और बैंक का टारगेट है कि आने वाले समय में हर गांव में हर छोटे शहर में इसका ब्रांच खुलना चाहिए और लगातार इसका काम भी कर रही है
अगर इस तरह से बैंक अपने काम पर फोकस करती रहे तो आने वाले समय में बैंक का शेयर प्राइस ₹2200 से लेकर ₹2300 के आसपास जा सकते हैं अगर बैंक अपने आप पर इस तरह से मेहनत करता रहा तो इसके प्राइस और भी ज्यादा जा सकते हैं
hdfc share price target 2025
प्राइवेट सेक्टर के बैंकों में एचडीएफसी बैंक पहले नंबर पर है और इसकी वजह यह है कि वह अपने लोन बुक को बहुत ही अच्छी तरह से मेंटेन करके रखी है और अपने लोन बुक को डायवर्सिफाई भी करके रखा है जिससे सारे लोन अकाउंट का हिसाब रखने में आसानी होती है
एचडीएफसी बैंक ज्यादा इंटरेस्ट के चक्कर में उन कंपनियों को लोन बिल्कुल नहीं देते जो कंपनियां उनको डूबती हुई नजर आते हैं बल्कि उन कंपनियों को लोन देती है जो कंपनी हर साल अच्छा परफॉर्म कर रही है और अपने बिजनेस को नेट लेकर को लेकर जाने की कोशिश कर रही है जिससे इनका दिया हुआ लोन भी सेफ रहेगा और अगर ऐसी कंपनियों को लोन देगी जो दिवालिया हो चुकी हैं इससे उनका पैसा डूबने का डर रहेगा
अगर यह अच्छी कंपनियों को लोन देती है और उनके बदले में उनसे एक अच्छा रेट ऑफ इंटरेस्ट मिलता है तो इस बैंक के शेयर का प्राइस 2025 में ₹2600 से लेकर ₹2700 तक जा सकता है
इसे भी पढ़ें : britannia share/ ब्रिटानिया शेयर
hdfc share price target 2026
दोस्तों इस बैंक को हमेशा ही देखा गया है अगर कोई भी टेक्नोलॉजी नई नई लॉन्च होती है तो यह सबसे पहले अपने कस्टमर को मुहैया कराती है चाहे वह इंटरनेट बैंकिंग हो चाहे डिजिटल सेवा हो यह सबसे पहले अपने कस्टमर को यह सुविधा पहुंचाती है और अपने आपको हमेशा अपडेट करके रखती है
एचडीएफसी बैंक अपनी सेवा के चलते हर कस्टमर को बाकी बैंकों की तुलना में एक बेहतर सर्विस दे पाती है और उनका ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर पाती है जिसकी वजह से बैंक का बिजनेस बढ़ता है और बैंक लगातार groww करता रहता है
अगर इसी तरह कस्टमर का भरोसा यह बैंक जीता रहा तो आने वाले समय में यानी कि 2026 तक शेयर का प्राइस ₹3200 से लेकर ₹3400 तक जा सकता है
hdfc share price target 2027
एचडीएफसी बैंक निरंतर अपने आप को मजबूत बना रहा है और अपनी मैनेजमेंट को भी स्ट्रांग बना रहा है जिससे आने वाले समय में भी यह बैंक भारत का नंबर वन बैंक बना रहेगा इस तरह से इसके ऊपर जिम्मेदारियां हैं वैसे यह उन जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रहा है छोटे शहरों में और गांव में जिस तरह से यह अपनी सुविधा पहुंचा रहा है उससे देख कर ही अंदाजा लगाना बहुत ही आसान होता है कि आने वाले समय में इसका पोटेंशियल इसी तरह से मजबूत होता रहेगा
अगर यह लगातार अपने बैंक की सर्विस को स्ट्रांग करता रहा और नए नए टेक्नोलॉजी को ऐड करता रहा वह आने वाले 2027 में इस बैंक का शेयर प्राइस ₹4000 से लेकर ₹4200 तक हो सकता है
F. A .Q
क्या लंबे समय के लिए एचडीएफसी बैंक शेयर सही रहेगा?
HDFC BANK जिस तरह फ्यूचर को लेकर काम कर रहा है उससे यही उम्मीद लगाए जा सकता है आने वाले समय में यह बैंक एक अच्छा रिटर्न दे सकता है और अपने निवेशकों को मालामाल कर सकता है