आज हम बात करने वाले हैं और बहुत ही बेहतरीन टॉपिक के ऊपर जो हर इंसान के मन में रहता है how to save money from salary (वह अपनी सैलरी से पैसे कैसे बचाएं ) वह हमेशा सवाल पूछते रहते हैं कि क्या यह पॉसिबल है की सैलरी से पैसे बचाया जा सके क्योंकि वह ऐसे खर्चे ही करते हैं जो सैलरी से पूरा नहीं होता और बाद में ऐसे सवाल करते हैं कि सैलरी से पैसे बचाना पॉसिबल नहीं है क्योंकि उन्हें अपने पैसे के ऊपर कंट्रोल नहीं होता है वह सैलरी आते ही अपने खर्चों पर कंट्रोल नहीं कर पाते और वह चीज खरीद लेते हैं जिनकी उनको जरूरत भी नहीं है
आइए जानते हैं ऐसी चीजों से कैसे बचा जाए और कैसे अपने पैसे को बचाया जाए और एक सुकून भरी जिंदगी कैसे जिया जाए जिसमें पैसे की कोई समस्या नहीं हो और अपने पास भरपूर पैसे हो आइए जानते हैं वह किस कौन-कौन से हैं आपको आपकी सैलरी से पैसे बचाने में मदद करेंगे
इसे भी पढ़ें: how to retire at 40 / 40 की उम्र में रिटायर कैसे हो
1) महीने के खर्च का हिसाब बनाएं
दोस्तों अगर आप अपनी सैलरी से पैसे बचाना चाहते हैं तो आपको अपने खर्चों का हिसाब रखना पड़ेगा और उसका एक लिस्ट भी बनाना पड़ेगा जिससे आप हर महीने ट्रैक कर पाओ कि आपके पैसे कहां पर खर्चा हो रहे हैं क्योंकि कई बार ऐसा होता है कि आप ऐसी चीजें भी खरीद लेते हैं जिनकी आपको जरूरत नहीं है इसलिए अपने महीने के खर्चे का हिसाब किताब रखना चालू कर दीजिए
2) अपने रोज के खर्चे को ट्रैक करना चालू कीजिए
आप अपने महीने के खर्च के बाद अपने रोज के खर्चे पर कंट्रोल कीजिए और उसको ट्रैक कीजिए क्योंकि रोज के छोटे-छोटे खर्चे महीने के अंत में आपकी सैलरी से एक बड़ा हिस्सा खत्म कर देते हैं इसलिए रोज के खर्चे को भी ट्रैक कीजिए
3) आप महीने के खर्चे में से थोड़ी कटौती करना चालू करें
अगर अब तक आपने महीने का बजट बना लिया है और रोज के खर्चे को भी ट्रैक करना चालू कर दिया है तो अब बारी आती है कि आप अपनी महीने के खर्च में से थोड़ी-थोड़ी कटौती चालू करें जो आपको लगता है कि ज्यादा खर्च हो रहा है उसमें थोड़ा थोड़ा कटौती आप चालू करें फिर आप कुछ दिन के बाद देखेंगे कि आपका फाइनेंसियल स्टेटमेंट बदलता जा रहा है और अब धीरे-धीरे आप ज्यादा पैसे बचा पा रहे हैं
4) ऑटोमेटिक सेविंग प्रक्रिया
अगर आपने ऊपर के तीनों रूल फॉलो कर लिए हैं तो अब आपको जरूरत है अपने पैसे को ऑटोमेटिक सेविंग करने की और उसे एक ऐसे अकाउंट में ट्रांसफर करने कि जिस अकाउंट को आप हाथ ना लगाएं और उसको बचत करके रखें आइए बताते हैं कि यह सेविंग कैसे करें
मान लीजिए अगर आपकी सैलरी हर महीने के 5 तारीख को आती है तो आप उसी समय अपनी सैलरी में से कुछ फिक्स अमाउंट को आप अपने किसी दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर कर दें और उस पैसे को आप हाथ ना लगा उस पैसे का क्या करना है आपको मैं आगे बताऊंगा
5) ऑटोमेटिक निवेश प्रक्रिया
अगर आपने अब तक सारे रूल को फॉलो किया है तो अब बारी आती है आपके बचाए हुए पैसे को सही जगह पर निवेश करने की क्योंकि बैंक में रखा हुआ पैसा महंगाई के हिसाब से बढ़ता नहीं है बल्कि लंबे समय में उसकी वैल्यू कम हो जाती है इसलिए आपको उस पैसे को कहीं ना कहीं पर निवेश करना है अगर आपको शेयर मार्केट के बारे में पता है अगर आपने सीखा है तभी शेयर मार्केट में उस पैसे को निवेश करें अन्यथा उस पैसे को आप किसी म्युचुअल फंड स्कीम में निवेश कर दें जिससे आपको 12% से लेकर 15% तक का रिटर्न लंबे समय में बड़ी आसानी से मिल जाएगा
6) अब अपने कर्ज को चुकाना चालू करें
अब बारी आती है की अब आप अपने लिए हुए कर्जे को धीरे धीरे चुकाना चालू करें और हर महीने थोड़ा-थोड़ा रकम कर्ज के लिए निकाल कर रखें और उसे अपने देनदार को देकर चुकाते रहे और अब धीरे-धीरे आप रिलैक्स होते जाएंगे और अपने आप को फ्री महसूस करने लगेंगे अब आपके कर्जे का धनराशि धीरे-धीरे कम होता जाएगा
7) लोन की EMI Pay करना
और अभी आपका नेक्स्ट स्टेप आता है कि अब आप अपने लोन का EMI भरना चालू कर दें क्योंकि आपको लंबे समय में इसके एक्स्ट्रा चार्ज से बच सकते हैं और आपके ऊपर कोई एक्स्ट्रा बोझ नहीं आएगा जिससे आपकी लाइफ 1 सुकून से कटने लगेगी
8) फैंसी कपड़ों की शॉपिंग से बचें
अगर आपने इतना सब कुछ कर लिया है तो अब बारी आती है कि अपने इच्छाओं पर कंट्रोल किया जाए और एक्स्ट्रा शॉपिंग से बचना चाहिए क्योंकि शॉपिंग भी हमें कर्ज से बाहर ना निकलने का बहुत बड़ा रोल निभाती है इसीलिए अगर आप किसी का देखकर शॉपिंग कर रहे हैं तो उसको बंद कर दीजिए और अपनी दायरे में रहकर ही शॉपिंग करें क्योंकि ज्यादा महंगा कपड़े खरीदना आपको बहुत महंगा पड़ सकता है और आपकी फाइनेंसियल कंडीशन फिर से खराब हो सकती है
FAQs
Q. What is 50-30-20 rule?/ 50-30-20 रूल क्या है?
Ans. अगर हम इस रूल की बात करें तो यह बजट बनाने का तरीका है जो की बहुत ही जबरदस्त तरीके से काम करता है क्योंकि इसको करने के बाद बहुत सारे लोगों ने अपनी मुश्किल भरे हालत से खुद को बाहर निकाला है और एक फाइनेंसलि फ्री होकर जीवन गुजारा है आइए जानते हैं यह रूल कैसे काम करता है
50%- आप अपनी जरूरतों पर खर्चा कर सकते हो जैसे कि घर का किराया राशन पानी बेल इलेक्ट्रिसिटी बिल स्कूल की फीस यह सब चीजें आपकी जरूरतों में से आते हैं जिनको आप कभी भी अनदेखा नहीं कर सकते हो
30% – आप अपनी इच्छा पर चर्चा कर सकते हो जैसे कि कहीं घूमने जाना हुआ नया मोबाइल लेना हुआ कोई ब्रांडेड कपड़े लेना हुआ आदि यह सब आपकी इच्छाओं में शामिल है अगर आप इनको चाहो तो कट भी कर सकते हो
20%- अब यह 20% पैसा आपको सेव करना है और लंबे समय के लिए कहीं पर निवेश करना है जिससे आपका आने वाला समय एक बेहतरीन समय हो जहां पर आपको पैसे की चिंता ना करनी पड़े एक आप एक सुकून भरी लाइफ जी सको
इसी तरह आपको किसी और टॉपिक पर आर्टिकल चाहिए तो प्लीज हमें कमेंट करें