bharti airtel share price target 2025 भारती एयरटेल शेयर प्राइस टारगेट 2025 हिंदी
हेलो दोस्तों स्वागत है आपका। आज हम बात करने वाले हैं एक बहुत ही बेहतरीन कंपनी के बारे मे। आज हम जानने वाले हैं bharti airtel share price target 2025 तक bharti airtel का क्या टारगेट प्राइस होने वाला है? क्या इसमें निवेशकों को एक बेहतरीन return मिलने की संभावना है? आज हम इन सब topic पर बात करने वाले हैं। आज हम इस आर्टिकल में bharti airtel के बिजनेस पर भी नजर डालेंगे। किस तरह से इसका बिजनेस है? किस तरह से यह मार्केट में अपने comptetor से आगे है। बहुत सारी चीजों पर आज हम चर्चा करने वाले हैं तो बने रहिए आइए शुरू करते हैं।
Bharti airtel के बारे मे
Barti airtel एक भारतीय दूरसंचार कंपनी है यह फिक्स लाइन सेवा तथा ब्रांड सेवाएं भी प्रदान करती है। यह भारत सहित अफ्रीका के 18 देश में अपनी सेवा प्रदान करती है। यह अपनी दूर संचार सेवाएं एयरटेल के नाम से प्रदान करती है और इसका नेतृत्व सुनील मित्तल करते हैं इस कंपनी का हेड ऑफिस नई दिल्ली में है।
इसकी स्थापना 7 जुलाई 1995 में दिल्ली में Sunil mittal द्वारा की गई थी। सबसे पहले एयरटेल ने केवल दिल्ली में ही अपनी सेवाएं प्रदान करने शुरू की थी लेकिन धीरे-धीरे इसका कस्टमर base strong होता गया और थोड़े ही समय में इसके ग्राहकों की संख्या 20 लाख के पार हो गई। 2004 में इस कंपनी ने अपना हेलो ट्यून की सेवा आरंभ की उसके बाद कंपनी लगातार groww करती गई।
bharti airtel share price target 2023
अगर हम देखें तो bharti airtel भारत की दूसरी और दुनिया की तीसरी बड़ी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी में से एक है। इस सेक्टर में जिस तरह से कंपनी ने पूरे देश में अपने बिजनेस को बहुत ही बेहतरीन तरीके से फैलाया हुआ है, उसे हिसाब से यही लग रहा है कि आने वाले समय में भी bharti airtel का नेटवर्क बहुत ही मजबूत दिखाई दे रहा है।
अगर हम देखें तो आज के समय में लोग अपने काम को ऑनलाइन शिफ्ट कर रहे हैं जिससे टेलीकॉम कंपनियों को काफी फायदा होता दिख रहा है। जिस तरह से कोरोना के बाद लोगों ने ऑनलाइन अपना काम करना शुरू किया था उसी समय से इस क्षेत्र के सभी कंपनियों को बहुत ही बेहतरीन फायदा हुआ था। और वह अभी भी जारी है क्योंकि अब लोगों को ऑनलाइन काम करने की आदत पड़ गई है।
इसे भी पढ़े
nippon india growth fund/ निप्पों इंडिया ग्रोथ फंड हिंदी
infosys share price in 2030/ इंफोसिस शेयर प्राइस इन 2030 हिंदी
जिस तरह से ऑनलाइन सारे काम शिफ्ट होते जा रहे हैं उसे हिसाब से ही लगता है कि bharti airtel share price target 2023 तक इसका प्राइस 950 रुपए से लेकर 1050 रुपए तक जाने की पूरी संभावना जताई जा रही है।
bharti airtel share price target 2024
एक जमाना था जब टेलीकॉम सेक्टर में बहुत सी कंपनियां काम किया करती थी लेकिन जैसे-जैसे इस सेक्टर में कंपटीशन बढ़ता गया कई कंपनियां एक साथ जुड़ गई और कई कंपनियां तो बंद भी हो गई। जिनका दिवालिया निकल गया था। लेकिन bharti airtel मार्केट में अपने आप को अच्छी रणनीति के साथ टिका के रखा है। अपने बिजनेस को सही रणनीति के चलते इस प्रतियोगिता का बहुत ही अच्छा तरह से फायदा उठाते हुए देखने को मिल रहा है।
अभी जो जो कंपनियां मार्केट में अपने आप को एस्टेब्लिश कर चुके हैं वो धीरे-धीरे अपने प्रॉफिट मार्जिन को बढ़ाने पर फोकस कर रही हैं। bharti airtel भी अपने प्रॉफिट को इंक्रीज करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है, जैसे कि वह अपने रिचार्ज के प्राइस में बढ़ोतरी कर रही है। जिससे आने वाले समय में उनके प्रॉफिट रेवेन्यू में growth देखने को मिलेगी। जिससे उनके शेयर प्राइस में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।
जैसे कंपनी की प्रॉफिट बढ़ती जाएगी तो bharti airtel share price target 2024 तक bharti airtel का शेयर प्राइस ₹1200 से लेकर 1350 रुपए तक जाने की पूरी संभावना जताई जा रही है। जिससे निवेशको एक मोटा मुनाफा कमाने का मौका मिलेगा।
bharti airtel share price target 2025
अगर देखा जाए तो bharti airtel का नेटवर्क बहुत ही स्ट्रांग है। यह अपने स्ट्रांग नेटवर्क की वजह से नए-नए कस्टमर बनाने में लगातार सफल हो रही है और कस्टमर को भी इनकी सर्विस बहुत ही ज्यादा पसंद आ रही है। जिससे वह दूसरी सर्विसेज को छोड़कर अपने सिम को एयरटेल में पोर्ट करवा रहे हैं। जिससे कंपनी को जरूर फायदा होता हुआ नजर आ रहा है और भविष्य में भी इसकी growth की बड़ी संभावना दिख रही है।
Bharti airtel लगातार अपने कस्टमर को बेहतरीन ऑफर देते हुए दिखाई दे रहा है, जिससे कस्टमर को इस कंपनी में ज्यादा ही प्रॉफिट नजर आ रहा है। जिससे और भी नए कस्टमर कंपनी के साथ जुड़ रहे हैं और इसकी उम्मीद जतायी जा रही है कि आने वाले समय मे स्ट्रांग नेटवर्क की वजह से कंपनी के शेयर प्राइस में ही बहुत बड़ा उछाल देखने को मिल सकता है। जिससे निवशको को भारी फायदा होने की उम्मीद जगाई जा रही है।
जैसे कंपनी के स्ट्रांग सर्विस और नेटवर्क की वजह नए नए कस्टमर जुड़ते जायेगे तो bharti airtel share price target 2025 तक इस शहर का प्राइस 1450 रुपए से लेकर 1600 रुपए तक जाने की पूरी संभावना दिखाई दे रही है। जिससे निवेशकों को एक मोटा प्रॉफिट कमाने का मौका मिलेगा।
Bharti airtel में निवेश के फायदे
अगर आप भारतीय एयरटेल में निवेश करते हो तो आप लंबे समय के लिए निवेश करो। क्योंकि यह एक फंडामेंटल स्ट्रांग कंपनी है जो आपको लंबे समय में एक अच्छा प्रॉफिट निकाल कर दे सकती है। जिससे आपके पोर्टफोलियो की वैल्यू लगातार बढ़ती रहेगी और आपको मोटा प्रॉफिट कमाने का मौका भी मिलेगा।
Bharti airtel में निवेश के नुकसान
अगर हम bharti airtel की बात करें तो इसमे नुकसान के बहुत ही कम factor है क्योंकि यह एक फंडामेंटल स्ट्रांग कंपनी है। लेकिन हां अगर आप उसमें निवेश शॉर्ट टर्म के लिए करते हैं तो इसमें आपका नुकसान होने की भारी संभावना है। क्योंकि शेयर मार्केट हमेशा ऊपर नीचे होता रहता है जिससे अपने पैसे की value बढ़ या घट सकती है।
FAQs
Q: Bharti airtel में कब निवेश करना चाहिए?
अगर आपका नजरिया लंबे समय का है तो आप थोड़ी-थोड़ी गिरावट में थोड़ा-थोड़ा शेयर उठाते रहिए जिससे आपको लंबे समय में अच्छा प्रॉफिट मिल सके।
Q: भविष्य की नजर से bharti airtel कैसा रहेगा
जिस तरह से यह टेलीकॉम सेक्टर में काम कर रहा है और जिस रणनीति के साथ काम कर रहा है उससे यही अनुमान लगाए जा सकता है कि आने वाले समय में इसका भविष्य अच्छा होने वाला है और इसके शेयर प्राइस में भी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।
Conclusion
इस आर्टिकल में हमने bharti airtel share से संबंधित विषय पर चर्चा की है। इसमें हमने bharti airtel का फ्यूचर में क्या प्राइस होने वाले हैं इसके बारे में आपको बताने की कोशिश की है। लेकिन इसमें निवेश संबंधी कोई सलाह नहीं दी गई है। अगर आप शेयर मार्केट या म्यूचुअल फंड में निवेश करना चाहते हैं तो कृपया अपने फाइनेंशियल एक्सपर्ट से सलाह लेने के बाद ही किसी शेयर या म्यूचुअल फंड में निवेश करें। यह आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। ।