infosys share price in 2030/ इंफोसिस शेयर प्राइस इन 2030 हिंदी

infosys share price in 2030/ इंफोसिस शेयर प्राइस इन 2030 हिंदी

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका, आज हम बात करने वाले हैं  infosys share price in 2030 के बारे में। भारत की सबसे बड़ी दिक्कत IT कंपनी में से एक इंफोसिस का शेयर प्राइस आने वाले समय में किस दिशा में जाने वाला है इसके बारे में आज डिटेल में जानने वाले हैं। इसकी वजह से भविष्य में निवेशक एक अच्छा प्रॉफिट कमा सकते हैं इसकी पूरी उम्मीद जताई जा रही है।  आज हम इस आर्टिकल में इन्फोसिस के बिजनेस की फुल डिटेल पर डिस्कस करने वाले हैं,  और कंपनी के बिजनेस अवसर पर नजर डालेंगे जिससे हमें थोड़ा अंदाजा मिल जाएगा की आने वाले समय में इसका शेयर प्राइस किस दिशा में जाने वाला है।

infosys share price in 2025

जिस तरह से कंपनी की कस्टमर base मजबूत बनता जा रहा है जिससे पूरी दुनिया में अगर देखें तों इंफोसिस का कस्टमर बेस बहुत ही स्ट्रांग है।  अगर हम दुनिया भर के टॉप 500 fortune की लिस्ट के लगभग 190 से ज्यादा कंपनियां इंफोसिस के कस्टमर देखने को मिलेंगे। लंबे समय से काफी बड़ी-बड़ी कंपनियों के साथ अच्छे रिलेशन को संभाल कर रखे हुए है,  जिससे निवेशकों का विश्वास इस कंपनी के ऊपर अटूट रहा है,  और भविष्य में भी ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि इनका इसी तरह से बिजनेस groww होता रहेगा।

कंपनी अपने सारे कस्टमर को बहुत ही बेहतरीन सर्विस प्रोवाइड करती है। जो कि बहुत ही किफायती रेट में होते हैं।  जिससे उनके कस्टमर को इनकी सर्विस बहुत ही पसंद आती है और उसमें लंबे समय तक लगातार बने रहते हैं। जिससे कंपनी का पोर्टफोलियो मार्केट में बहुत ही स्ट्रांग होता है और निवेशकों को भी बहुत ही बेहतरीन फायदा होता है। कंपनी का ऐसे ही कारोबार चलता रहा तो आने वाले समय में यह दुनिया की टॉप कंपनी में से एक हो जाएगी।

infosys share price in 2030

जैसे कंपनी के साथ नए कस्टमर से जुड़ते जाएंगे और कंपनी की सर्विसेज ज्यादा लोगों तक पहुंच पाएंगे वैसे infosys share price in 2025 तब इस कंपनी का पहला टारगेट प्राइस ₹2600 जा सकता है और कंपनी का दूसरा टारगेट ₹2800 तक जा सकता है, जिससे निवेशकों को काफी फायदा होगा।

infosys share price in 2026

अगर कोई कंपनी भविष्य में अच्छी तरह से groww करती है तो उसके मुख्य संपत्ति उसके कर्मचारी होते हैं।  जिसकी वजह से कंपनी भविष्य में groww करती है। यह वही कर्मचारी होते हैं जिसकी वजह से कंपनी इतना ग्रोथ करती है और अपने कस्टमर को बेहतर सर्विस मुहैया कराते हैं।  इस कंपनी के पास बहुत ही होनहार कर्मचारी हैं जो कंपनी को बढ़ाने के लिए दिन रात मेहनत करते रहते हैं। और नयी नयी टेक्नोलॉजी के साथ कंपनी को अपडेट रखते हैं। जिस कंपनी और भी बेहतरीन तरीके से groww करती है और अपने निवेशकों को भी अच्छा रिटर्न दे पाती है।

कंपनी अपने प्रतिभाशाली कर्मचारियों को अपने साथ बरकार रखने के लिए उनको बहुत ही अच्छी तरह से सर्विस की सुविधा देती हैं। कंपनी अपने कर्मचारियों का ध्यान रखते हुए उन्हें एक अच्छा पैकेज देती है जिससे कंपनी में लगातार कर्मचारी जुड़ा रहता है और अपनी मेहनत के साथ कंपनी को आगे बढ़ता है। अगर हम बाकी आईटी कंपनियों को देखें तो इंफोसिस के कर्मचारियों के Attrition rate बहुत ही acha नजर आती है जिससे कंपनी को बेहतर से बेहतर सर्विस डेवलप करने में मदद काफी मदद मिलता हुआ नजर आता है।

इसे भी पढ़े

nippon india growth fund/ निप्पों इंडिया ग्रोथ फंड हिंदी

best nippon mutual fund / बेस्ट निप्पो म्युचुअल फंड हिंदी

 

जैसे कंपनी के साथ प्रतिभाशाली कर्मचारी जुड़ते जाएंगे वैसे वैसे कंपनी groww करती जाएगी और जैसे जैसे कंपनी की ग्रोथ होगी वैसे से कंपनी का शेयर प्राइस आने वाले समय में बढ़ता जाएगा। अगर ऐसा हुआ तो infosys share price in 2026 तक इस कंपनी का शेयर प्राइस ₹3000 से लेकर ₹3200 तक जाने की पूरी संभावना है। जिससे निवेशकों को मोटा मुनाफा कमाने का मौका मिलेगा।

infosys share price in 2030

आने वाला जो समय है वह technology का होने वाला है।  यह सभी को विश्वास है जैसे से technology सेक्टर की डिमांड बढ़ती जाएगी,  वैसे-वैसे आने वाले समय के अंदर टेक्नोलॉजी का उपयोग भी तेजी के साथ किया जाएगा। इस बेहतरीन growth का फायदा उठाने के लिए इंफोसिस कंपनी आईटी सेक्टर से जुड़ी कंपनियों के साथ अपनी लगातार पार्टनरशिप करती हुई नजर आ रही है जिसका इसको भविष्य में फायदा होता हुआ नजर आ सकता है,  जो इसकी growth की संभावना को और भी ज्यादा बढ़ा देगी।

अगर पिछले कुछ समय से देखें तो इंफोसिस कंपनी बड़ी-बड़ी आईटी सेक्टर की कंपनियों के साथ पार्टनरशिप और ज्वाइंट वेंचर करते हुए नजर आ रहा है। जिससे कंपनी को लगातार बेहतरीन आर्डर मिल रहे हैं और कंपनी लगातार अपने कस्टमर को सर्विस भी मुहैया करा पा रही है। जिससे कंपनी की ग्रोथ लगातार बढ़ती जा रही है और एक्सपर्ट का मानना है कि आने वाले समय में यह रफ्तार और भी तेज हो सकती है और कंपनी को और भी अधिक प्रॉफिट हो सकता है।

infosys share price in 2030

अगर कंपनी इसी तरह लंबे समय में लगातार growth करती रहे तो आने वाले समय में कंपनी का शेयर प्राइस बढ़ने की बहुत संभावना है।  इससे निवेशकों को कमाने की पूरी उम्मीद जगाई जा रही है अगर देखे तो infosys share price in 2030 तक इस कंपनी का शेयर प्राइस 5600 से लेकर 5800 तक जाने की पूरी संभावना जताई जा रही है।

Infosys में निवेश के फायदे

अगर हम इसमें निवेश के फायदे की बात करें तो इसमें निवेश के बहुत सारे फायदे हैं जो आपको लंबे समय में देखने को मिल सकते हैं। इस कंपनी में निवेश करने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह आपके पैसे को कंपनी की मदद से लंबे समय में बहुत ही अच्छा रिटर्न निकाल कर दे सकती है जो किसी बैंक या fixed deposite में कभी नहीं मिल सकता।

Infosys में निवेश के नुकसान 

अगर आप इस कंपनी में निवेश के नुकसान की बात करें तो इसमें एक ही नुकसान है की आपको शॉर्ट टर्म में लॉस हो सकता है, लेकिन कंपनी Fundamental बहुत ही स्ट्रांग है और देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी है।  अगर आपको लंबे समय के लिए निवेश करना है तभी इसमें निवेश करें। शॉर्ट टर्म में आपका नुकसान होने की पूरी संभावना है।

  FAQs

भविष्य की नजर से infosys share कैसा रहेगा?

इसमें कोई शक नहीं है कि इंफोसिस एक बहुत ही फंडामेंटल स्ट्रांग कंपनी है। जिस तरह से कंपनी लगातार अपने बिजनेस को बढ़ाते हुए नजर आ रहा है, उस हिसाब से यही लगता है कि इसका भविष्य में जरूर कंपनी को फायदा होता नजर आएगा।

इंफोसिस शेयर में कब निवेश करना है?

अगर आप इंफोसिस शेयर में निवेश करना चाहते हैं तो जब भी मार्केट में गिरावट का माहौल दिखे तो थोड़ा-थोड़ा शेयर करके आपको उठना है और लंबे समय तक hold करना है।

Conclusion

दोस्तों इस आर्टिकल में हमने इंफोसिस शेयर के टारगेट प्राइस के विषय पर बात की है।  आने वाले भविष्य में यह शेयर हमें किस लेवल पर दिख सकता है, यह हमने इस आर्टिकल जरिए जानने की कोशिश की है।  इस आर्टिकल में हमने finance संबंधी कोई भी सलाह नहीं दी है। अगर आप शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करना चाहते हो तो कृपया अपने फाइनेंशियल एक्सपर्ट से सलाह लें उसके बाद ही किसी शेयर में निवेश करें।  यह आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।।

Leave a Comment