nippon india growth fund/ निप्पों इंडिया ग्रोथ फंड हिंदी
हेलो दोस्तों स्वागत है। आज और एक बेहतरीन आर्टिकल के साथ हाजिर हूं। जिसका नाम है nippon india growth fund। यहां पर आज हम इस फंड से संबंधित बहुत ही सारी चीजों पर चर्चा करने वाले हैं। आज इस फंड के बारे में बात करने वाले हैं, इसके रिटर्न के बारे में बात करने वाले हैं। क्या निवेश के लिए सही है? इसके बारे में भी हम चर्चा करने वाले हैं। Nippon फंड भारत के सबसे पुराने fund में से एक है। आज हम इस फंड के सभी हिस्ट्री के बारे में बात करने वाले तो आइये शुरू करते हैं।
Nippon fund के बारे मे
Nippon इंडिया फंड इंडिया ग्रोथ फंड midcap स्टॉक में निवेश करता है। इस फंड को अक्टूबर 1995 में लॉन्च किया गया था। रिटर्न देने के लिए यह लार्ज कैप बनने की क्षमता रखने वाली हाई ग्रोथ कंपनी में में निवेश करता है। अगर हम इसके रेटिंग की बात करें तो इसको expert द्वारा 4* दिया गया है। इस फंड में आप काम से कम ₹100 का निवेश कर सकते हैं और अगर हम इसके फंड साइज की बात करें तो इसका fund साइज 19247 करोड रुपए है। अगर हम इसके NAV की बात करें तो इसका NAV 2981 है।
Nippon india growth fund का इतिहास
हर इंसान जो इन्वेस्टमेंट का नजरिया लेकर म्युचुअल फंड या शेयर मार्केट में निवेश करता है, यह हर कोई चाहता है कि उसे लंबे समय में एक अच्छा प्रॉफिट मिले। ऐसा ही कुछ nippon इंडिया ग्रोथ फंड ने करके दिखाया है। जिन लोगों ने इस फंड से ऐसी उम्मीद की थी यह fund उन लोगों की उम्मीद पर खड़ा उतरा है। जिसने भी इस फंड के लांचिंग के समय में निवेश किया था उन्होंने बहुत ही बेहतरीन रिटर्न कमाया है।
इस फंड की शुरुआत सन 1995 में की गई थी उसके बाद से इस फंड ने लगातार अच्छा परफॉर्म करते हुए अपने निवेशकों को बहुत ही बेहतरीन तरीके से रिटर्न दिया है। मान लीजिए अगर किसी ने 1995 से ₹10000 से SIP की शुरुआत की होती तो आज 27 साल बाद लगातार निवेश के बाद वह रकम 13 करोड रुपए से ज्यादा की हो जाती। इस फंड की जब से शुरुआत हुई है तब से लेकर आज तक इस फंड ने लगभग 21% का एनुअल रिटर्न अपने निवेशकों को दिया है। जो कि एक बहुत ही जबरदस्त रिटर्न है।
Nippon india growth fund का तूफानी return
इस फंड को शुरू हुए लगभग 27 साल के आसपास हो चुका है। तब से लेकर आज तक इस पढ़ने लगभग 21% का एनुअल रिटर्न दिया है। जो कि अपने आप में एक ताबड़तोड़ रिटर्न कहा जा सकता है। अगर हम इसके रिटर्न की बात करें तो इस फंड में 1 साल में इस फंड ने लगभग 27% से ज्यादा का रिटर्न दिया है, और इसके 3 साल की रिटर्न की बात करें तो लगभग 34% से ज्यादा का एनुअल रिटर्न दिया है। अगर हम इसके 5 साल के रिटर्न की बात करें तो इस फंड ने लगभग 23 परसेंट का शानदार एनुअल रिटर्न दिया है, जो अपने आप में एक बहुत ही बेहतरीन रिटर्न कहा जा सकता है।
रिटर्न के मामले में यह फंड एक मल्टीबैगर फंड साबित हुआ है। इसमे लंबे समय का निवेश आपको करोड़पति बना सकता है। लेकिन इस फंड में आपको लंबे समय तक बना रहना पड़ेगा और धैर्य रखना होगा और अपनी पोजीशन बनाकर रखनी पड़ेगी। इसके बाद ही आपको इस तरह का मल्टीबैगर रिटर्न मिल पाएगा।
10000 की sip से तैयार हुआ 13 crore से bhi ज्यादा का fund
दोस्तों इसमें कोई दो राय नहीं है कि यह फंड एक मल्टीबैगर फंड साबित हुआ है। अगर हम sip कैलकुलेटर से चेक करें जिसने भी इस फंड में ₹10000 से sip शुरू की थी आज 27 साल बाद 13 करोड रुपए से भी ज्यादा की रकम हो जाती। निवेदक द्वारा जमा किया गया रकम 32 लाख 40000 रुपए के आसपास है लेकिन जो उस पर जो return मिला है वह बहुत ही Multibagger है। 324000/- जमा करने के साथ ही निवेशक का टोटल पोर्टफोलियो का वैल्यू 13 करोड़ से भी अधिक का हो जाता है।
इसे भी पढ़े:
jio finance share price/ जिओ फाइनेंस शेयर प्राइस
best nippon mutual fund / बेस्ट निप्पो म्युचुअल फंड हिंदी
10 वर्षो में 17.37% का वार्षिक रिटर्न
Nippon इंडिया ग्रोथ फंड एक Multibagger फंड साबित हुआ है। अगर इसके 10 साल का हम डाटा देखें तो इसका 10 साल का जो रिटर्न है इस 17.37% का एनुअल रिटर्न है। अगर किसी ने भी इसमें ₹10000 की एसआईपी शुरू की होती तो आज 10 साल बाद उसके 12 लाख रुपए निवेश हो गए होते हैं और जिसकी आज के समय मे टोटल वैल्यू लगभग 30 लाख रुपए के आसपास होती। जो की एक बहुत ही बड़ा Multibagger रिटर्न है।
20 वर्षो में 18.99% का वार्षिक रिटर्न
इस fund ने 20 साल में 18.99% का एनुअल रिटर्न दिया है, जो कई सारे स्टॉक को भी पीछे छोड़ देती है। अगर जिस किसी ने भी 20 साल पहले ₹10000 की sip शुरू की होती है तो आज उसके 24 लाख रुपए निवेश हो गए होते। आज के समय में उसके पोर्टफोलियो का टोटल निवेश हो गया होता 2 करोड़ 17 लाख से भी ज्यादा का। जो कि बहुत ही बड़ा मल्टीबैगर रिटर्न है।
1 lakh रुपये का निवेश बना 2 crore से भी ज्यादा
अगर किसी ने 1995 में ₹100000 का निवेश इस म्युचुअल फंड में किया होता और उसे अब तक के लिए होल्ड कर के रखा होता तो 27 साल में वह निवेश बढ़कर दो करोड रुपए से भी ज्यादा का बन गया होता। किसी म्युचुअल फंड के लिए इस तरह का रिटर्न देना अपने आप में बड़ी बात है। इस म्युचुअल फंड ने निवेशकों को लगातार एक बेहतरीन रिटर्न से नवाजा है और अभी तक निवेशकों को एक बेहतरीन देता हुआ आ रहा है। और expert का मानना है कि आने वाले समय में भी यह स्कीम इसी तरह से रिटर्न देता रहेगा।
FAQs
Q: क्या nippon ग्रोथ फंड में निवेश करना सुरक्षित है?
Ans: हां बिलकुल इसमें जोखिम बहुत है, लेकिन अगर आपका निवेश लंबे समय का है तो यह जोखिम अधिकतर कम हो जाता है। इसमें नुकसान होने की संभावना घट जाती है।
Q: Nippon ग्रोथ फंड की categories क्या है ?
Ans: अगर हम इस फंड के categories की बात करें तो यह midcap कैटेगरी के स्टॉक में अपना पैसा निवेश करती है।
Conclusion
दोस्तों इस आर्टिकल में हमने nippon इंडिया ग्रोथ फंड के बारे में बात किया है। इस म्युचुअल फंड स्कीम के हमनें पिछले क्या रिकॉर्ड थे यह जानने की कोशिश की है। इस आर्टिकल को लिखने का केवल एक ही मकसद है कि म्यूचुअल फंड स्कीम में निवेश करने वालों के लिए यह एक गाइडलाइन हो सकती है। लेकिन इसमें निवेश के लिए कोई सलाह नहीं दी गई है अगर आप निवेश करना चाहते हैं तो आप कृपया अपने फाइनेंशियल एक्सपर्ट से सलाह ले उसके बाद भी किसी म्युचुअल फंड या शेयर में निवेश करें। यह आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।