jio finance share price/ जिओ फाइनेंस शेयर प्राइस

jio finance share price/ जिओ फाइनेंस शेयर प्राइस

दोस्तों स्वागत है आपका ।आज हम बात करने वाले हैं jio finance share price के बारे में। जहां पर आज हम जिओ फाइनेंस से संबंधित हर टॉपिक में बात करने वाले हैं। जिसमें हम जानेंगे की शेयर बाजार की फाइनेंस सर्विस सेक्टर की कंपनी जिओ फाइनेंस के भविष्य को लेकर एक्सपर्ट ने क्या टारगेट निकले हैं और यह अपने share price को किस level तक पहुंचा सकता है। कंपनी के कामकाज के बारे में बात करने वाले हैं और भविष्य में यह कंपनी किस दिशा मे और काम करने वाला है जिससे भविष्य में इसके टारगेट प्राइस को समझा जा सके।

jio finance की शुरूवात

जिओ फाइनेंशियल शेयर कंपनी एक नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी है। जिसकी शुरुआत  22जुलाई 1999 को रिलायंस strategic इन्वेस्टमेंट लिमिटेड के तौर पर हुई थी। जिसकी अब शेयर बाजार में लिस्टिंग हो गई है और इस कंपनी ने अपनी एक नई पहचान बनाई है।  रिलायंस शेयर के साथ मर्जर होने के बाद जिओ फाइनेंस सर्विस लिमिटेड ने अपनी एक नई पहचान बनाई है और 21 अगस्त 2023 को यह सभी investor को ट्रेड करने के लिए मिल जाएगी। कंपनी का मुख्य कार्यालय मुंबई में स्थित है। जिसके अध्यक्ष केबी कामथ है। 

कंपनी का मुख्य काम लोगों को लोन देना है यह कंपनी बहुत बड़े लोन नहीं देती है बल्कि छोटे-छोटे कस्टमर को और छोटे-छोटे बिजनेस को यह लोन प्रदान करती है।  जिसकी शुरुआत ₹5000 के साथ होती है। कंपनी मिनिमम ₹5000 से लोगों को लोन देती है। कंपनी के पास इसके साथ-साथ रिलायंस पेमेंट सॉल्यूशंस, जिओ पेमेंट्स बैंक, रिटेल फाइनेंस, रिलायंस रिटेल, इंश्योरेंस ब्रोकिंग म्युचुअल फंड सेवा भी लोगों को प्रदान करती है।

jio finance share price

आइए कंपनी के कुछ साल के प्राइस टारगेट के बारे में बात करें जिससे हम जिसमें हम यह जाने की कोशिश करेंगे कि आने वाले सालों में कंपनी का प्राइस किस लेवल तक जाने की क्षमता रखता है।  धीरे-धीरे लोगों के बीच लोन का प्रचलन ज्यादा होता जा रहा है। जिससे लोग छोटे-छोटे चीजों को भी लोन के सहारे पूरा करने की कोशिश कर रहे हैं। यही कारण है जिससे जिओ के मुख्य मुकेश अंबानी जी ने जिओ फाइनेंस सर्विस को अलग करने का फैसला किया। आईए जानते हैं इससे कुछ टारगेट प्राइस के बारे में।

jio finance share price target 2023

जिओ फाइनेंस शेयर ने साल 2022 में 9000 करोड़ से भी अधिक का लोन दिया था और उससे कंपनी को 168 करोड रुपए का शुद्ध मुनाफा हासिल हुआ है और पिछले साल देखे तो कंपनी ने 2021 में 123 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल किया था। जबकि 2020 में कंपनी में 230 करोड रुपए का मुनाफा हासिल किया था। आने वाले समय में भी कंपनी इसी तरह से मुनाफा कमाती रही तो कुछ सालों में कंपनी को और भी बेहतरीन फायदे हो सकते हैं।

2022 में कंपनी को जो मुनाफा हुआ वह 2021 के मुकाबले अधिक था लेकिन 2020 के मुकाबले कम था। भविष्य में कंपनी अपने मैनेजमेंट को और मजबूत करते हुए अपनी लोन में और ग्रोथ दिखाएंगे जिससे आने वाले समय में कंपनी को और भी ज्यादा मुनाफा हासिल हो सके।  इसका सीधा फायदा कंपनी के साथ-साथ निवेशकों को भी होगा। अगर कंपनी ऐसा करने में कामयाब होती है, तो कंपनी का 2023 में पहला टारगेट प्राइस ₹260 हो सकता है और दूसरा टारगेट प्राइस ₹280 तक हो सकता है।

jio finance share price target 2024

अगर हम फाइनेंस सेक्टर की टॉप कंपनियों की बात करें तो टॉप पर बजाज फाइनेंस की कंपनी आती है। अगर हम जियो फाइनेंस शेयर की बात करें तो यह लगभग 3rd नंबर पर आती है। जो अभी जल्द ही शेयर मार्केट में लिस्ट होती हुई नजर आई है।  जिसने लिस्ट होते ही अपने निवेशकों को बहुत ही बेहतरीन रिटर्न दिया है। अभी कंपनी का 2023 का डाटा सामने नहीं आया है लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि इस कंपनी का जो भी रिजल्ट होगा बहुत ही बेहतरीन होने वाला है।

इसे भी पढ़े:-

tata steel share price target 2025/ टाटा स्टील शेयर प्राइस टारगेट 2025 हिंदी

gala coin price inr/ गाला कॉइन प्राइस इन हिंदी

फाइनेंस सेक्टर की सबसे बड़ी कंपनी बजाज फाइनेंस का नाम सबसे बड़ा आता है और उसकी 36% प्रॉफिट पर 26% से ग्रोथ कर रही है। इस सेक्टर में डबल डिजिट करना आसान है। अगर आने वाले समय में बजाज फाइनेंस को जिओ फाइनेंस टक्कर देने में कामयाब होती है तो आने वाले समय में  jio finance share price 2024 तक इस शेर का प्राइस ₹310 से लेकर ₹360 तक जा सकता है।  जो की एक बहुत ही अच्छी ग्रोथ कहीं जा सकती है।

jio finance share price 2025 

आजकल अगर दुनिया में देखें तो हर काम मोबाइल से होता है। इसी का फायदा उठाते हुए चीन ने भारत में कई ऐसे ऐप को स्टार्ट किया जो लोन लेने देने में अहम भूमिका निभाते थे।  लेकिन भारत सरकार की बहुत ही सूझबूझ के कारण भारत में इन ऐप्प को बंद कर दिया गया जिससे चीन को बहुत बड़ा झटका लगा लेकिन इसका फायदा भारतीय फाइनेंस कंपनियों को होने लगा जिसका फायदा जिओ फाइनेंस को भी मिलने वाला है।

जिओ फाइनेंस शेयर कंपनी का बिग रॉक के साथ ज्वाइंट वेंचर का जो समझौता हुआ है उसका बहुत ही बड़ा कंपनी को आगे चलकर फायदा होने वाला है, क्योंकि इस क्षेत्र में बिग रॉक का जो अनुभव और उनकी हाई क्लास सर्विस का फायदा कंपनी को मिलने वाला है। जिसके तहत मैनेजमेंट क्षेत्र में भारत में 42 कंपनी शामिल है उनको तगड़ा झटका लगने वाले हैं।  अगर कंपनी ऐसा करने में कामयाब हुई तो jio finance share price 2025  तक इसका इसका पहला टारगेट ₹420 और इसका दूसरा टारगेट ₹500 तक जा सकता है इससे निवेशकों को एक बेहतरीन प्रॉफिट कमाने का मौका मिलेगा।

Jio finance share में निवेश के फायदे 

अगर आप इस शेयर में निवेश करना चाहते हैं तो हम आपको बता देना चाहते हैं यह एक बहुत ही बेहतरीन फंडामेंटल स्ट्रांग शेयर है,  जो भारत की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्री ग्रुप का ही हिस्सा है जो लंबे समय में आपको एक बेहतरीन रिटर्न दे सकती है।

जिओ फाइनेंस शेयर में निवेश के नुकसान

jio finance share price

अगर आप जियो फाइनेंस में इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो उसके एक ही नुकसान है की आपको कभी भी इस शेयर में शॉर्ट टर्म के लिए इन्वेस्ट नहीं करना है।  जब भी इसमें आपको निवेश करना है तो केवल लंबे समय के लिए निवेश करना है। क्योंकि शॉर्ट टर्म में मार्केट मे बहुत उतार चढाव दिख सकता है, लेकिन लंबे समय में मार्केट हमेशा ऊपर ही जाता है। जिससे इसका मतलब आपको लंबे समय में हमेशा फायदा ही होने वाला है।

   FAQs

जिओ फाइनेंस सर्विस क्या करती है?

जिओ फाइनेंस सर्विस मुख्य रूप से इंश्योरेंस लोन, डिजिटल पेमेंट, ब्रोकिंग म्युचुअल फंड में सेवा प्रदान का काम करती है।

जिओ फाइनेंस की शेयर मार्केट में लिस्टिंग कब हुई थी?

जिओ फाइनेंस कंपनी के शेयर मार्केट में लिस्टिंग 21 अगस्त 2023 को हुई थी।

Conclusion

इस आर्टिकल में हमने जिओ फाइनेंस सर्विस कंपनी के बारे में बात की है। हमने कंपनी की टारगेट प्राइस को जानने की कोशिश की है। हमने इस आर्टिकल में इस कंपनी के सेल्स और प्रॉफिट के बारे में बात किया है और इसके आगे क्या टारगेट निकल कर आने वाले हैं इसके बारे में भी हमने जानने की कोशिश की है।  अगर यह आर्टिकल पसंद आए तो कृपया आप हमें कमेंट बॉक्स में मैसेज छोड़ सकते हैं, और हमें सुझाव दे सकते हैं। आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

Leave a Comment