dsp small cap fund / डीएसपी स्मॉल कैप फंड हिंदी

dsp small cap fund / डीएसपी स्मॉल कैप फंड हिंदी

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका। आज हम बात करने वाले हैं एक बेहतरीन म्युचुअल फंड स्कीम के बारे में जिसका नाम है dsp small cap fund। आज हम इस फंड से रिलेटेड बहुत सी जानकारी आप तक पहुंचने वाले हैं जिससे आप को invest करने में बहुत आसानी होगी। यह फंड कब लांच हुआ था। इस फंड ने कितना return दिया है इसके market cap के बारे में इसकी growth के बारे में,  उसका NAV कितना है? आज हम आप तक सब पहुंचने वाले हैं, जिसमें आपको एक सही म्युचुअल फंड में निवेश करने में आसानी होगी और आप एक बेहतरीन निर्णय लेने में आसानी होंगी तो आइये शुरू करते हैं।

Dsp small cap fund की शुरूवात

डीएसपी स्मॉल कैप फंड की शुरुआत सन 2013 में हुई थी। अगर हम इस फंड के पिछले 5 सालों का data देखे तो इसने तकरीबन 23% का एनुअल रिटर्न दिया है लेकिन याद रखें जो past का रिटर्न है वह भविष्य के रिटर्न की गारंटी नहीं देता है। अगर हम इसका मार्केट cap देखें लगभग  11837 करोड रुपए है।

Dsp small cap fund किन शेयर में निवेश करता है

अगर हम DSP SMALL CAP FUND की बात करें तो वह ऐसे शेयर में निवेश करता है जो SMALL CAP categories में  आती हैं। अगर हम इनके market capital की बात करें तो वह 500 करोड रुपए से ज्यादा और 5000 crore रुपए से कम होती है। जिसमें लार्ज कैप की तुलना में अधिक उतार और चढ़ाव होते हैं जो मार्केट में अस्थिर होती हैं,  जो जिसमें growth की बहुत सारी संभावनाएं होती हैं, जो आपको लंबे समय में एक बेहतरीन return निकाल कर देने की काबिलियत रखती हैं। 

Dsp small cap fund में निवेश कैसे करे

अगर आप डीएसपी के स्मॉल कैप फंड में निवेश करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको एक ब्रोकर की तलाश करनी होगी या तो आप ऑनलाइन ब्रोकर ढूंढ सकते हो।  ऑनलाइन बहुत सारे ब्रोकर मिल जायेगे जैसे Zerodha, upstock, grow app आदि। अगर आप ऑनलाइन ना जाते हुए ऑफलाइन ब्रोकर की तलाश कर रहे हो तो ऐसे आपको बहुत सारे ब्रोकर मिल जाएगे जहां पर आप उनसे संपर्क करके म्युचुअल फंड या स्टॉक में निवेश करने की सलाह ले सकते हैं।

dsp small cap fund

एक बार आपको ब्रोकर ढूंढ लेने के बाद आपको निवेश करने के बारे में सोचना होगा। अब यह आपके ऊपर डिपेंड है कि आप कहां पर निवेश करना चाहते हो? आप अपने ब्रोकर से सलाह ले सकते हो। लेकिन अगर आप mutual fund में निवेश करना चाहते तो आप 2 तरीके से निवेश कर सकते हो। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं

No1- SIP के जरिए (systmatic invest plan) के जरिए आप निवेश कर सकते हो। और दूसरा एक बार में एक बड़ा amount एक साथ इन्वेस्ट करना चाहते हो तो कर सकते हो। यह आप किसी भी म्युचुअल फंड में निवेश करना चाहते हैं। निवेश करने से पहले आपको सबसे पहले गूगल में research करना होगा बेस्ट स्मॉल कैप फंड उसके बाद ही इन्वेस्ट करें।

Dsp small cap fund में किसे निवेश करना चाहिए

Dsp small cap fund उन लोगों के लिए बहुत ही बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है जो मार्केट से ज्यादा रिटर्न कमाना चाहते हैं। अगर उनका नजरिया लॉन्ग term का है तो वह स्मॉल कैप फंड से एक बेहतरीन रिटर्न निकाल सकते हैं।  याद रखें स्मॉल कैप फंड ज्यादा रिस्की होते  इसलिए अगर आपका नजरिया लंबे समय का है तब ही इसमें निवेश करें।

इसे भी पढ़े

bharti airtel share price target 2025 भारती एयरटेल शेयर प्राइस टारगेट 2025 हिंदी

infosys share price in 2030/ इंफोसिस शेयर प्राइस इन 2030 हिंदी

न्यूनतम निवेश कितना कर सकते हैं

अगर आप इस फंड में एसआईपी के जरिए निवेश करते हैं तो आप इस fund में कम से कम ₹100 से शुरूवात कर सकते है। और अगर आप इससे ज्यादा की बात करें तो आप इसमें अपने शक्ति के अनुसार निवेश कर सकते हैं क्योंकि इसमें ज्यादा निवेश पर कोई लिमिट नहीं है। लेकिन अगर आप इसमें SIP करते हैं तो आपको कम से कम ₹100 का निवेश अनिवार्य है।

Tax संबंधी निष्कर्ष

अगर आप इस म्युचुअल फंड में निवेश की हुई राशि 1 साल के भीतर निकाल लेते हैं तो आपको उसे पर 15% का शॉर्ट टर्म GANE TAX देना पड़ेगा, लेकिन अगर आप अपनी निवेश की हुई राशि को 1 साल के बाद निकालते हैं तो आपको लंबे समय का लॉन्ग टर्म टैक्स देना पड़ेगा जो की 10% का होता है। यह सारे taxe आपके आपके प्रॉफिट पर देने होंगे,  और वहां प्रॉफिट एक लाख के ऊपर होना चाहिए। एक लाख के नीचे प्रॉफिट पर आपको कोई भी टैक्स नहीं देना होगा।

Dsp small cap fund का return

अगर हम dsp small cap fund के रिटर्न की बात करें तो यहां पर निवेशको को बहुत ही बेहतरीन return  निकाल कर दिया है। आइए हम इस फंड से संबंधित रिटर्न के बारे में चर्चा करते हैं और जानते हैं कि इसने कब और कितना रिटर्न दिया?

dsp small cap fund

अगर हम इसके एक साल के रिटर्न की बात करें तो यह लगभग 31.3% का रिटर्न दिया है,  जो की बहुत ही बेहतरीन return है अगर हम इसके 3 साल के रिटर्न की बात करें तो इसने 3 साल में 34.5% का एनुअल रिटर्न दिया है। अगर हम इसके 5 साल के रिटर्न की बात करें तो इस बने लगभग 23% से भी ज्यादा का एनुअल रिटर्न दिया है, लेकिन जब से आप फंड की लांचिंग हुई है कब से लेकर आज तक अपने निवेशको को 22.30 % का एनुअल रिटर्न दिया है जो की धमाकेदार रिटर्न है।

   FAQs

Dsp small cap fund में कैसे निवेश करे?

अगर आप इस फंड में निवेश करना चाहते हैं तो आप दो तरह से इन्वेस्ट कर सकते हैं  या तो आप ऑनलाइन जाकर किसी ब्रोकर के साथ अपना खाता खुलवाकर निवेश कर सकते हैं या फिर आप ऑफलाइन जाकर किसी एजेंट के जरिए आप इसमें निवेश कर सकते हैं।

क्या dsp small cap fund में निवेश करना सुरक्षित है?

जी हां दोस्तों यहां एक बहुत ही पुरानी कंपनी है जिस पर आप विश्वास कर सकते हैं लेकिन किसी भी म्युचुअल फंड में निवेश करने से पहले खुद के रिसर्च अवश्य करें उसके बाद ही निवेश करें।

Conclusion

इस आर्टिकल में हमने डीएसपी स्मॉल कंपनी के बारे में बताया है। जिसमें हम किस कंपनी के बारे में डिटेल में जानने की कोशिश की है। हमने इसमें आपको इसके रिटर्न और इसके और इसके risk के बारे में बताया है। लेकिन इस आर्टिकल में निवेश संबंधी कोई भी सलाह नहीं दी गई है।  अगर आप शेयर मार्केट या म्यूचुअल फंड में इन्वेस्ट करना चाहते हों तो कृपया अपने फाइनेंशियल expert से सलाह ले उसके बाद ही निवेश करें।  यह आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।।

Leave a Comment