zomato share price history/ जोमैटो शेयर्स प्राइस हिस्ट्री हिंदी

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका आज हम बात करने वाले हैं एक बेहतरीन कंपनी zomato share के बारे में, जिसमें आज हम  जानने वाले हैं zomato share price history के बारे में, आज हम इस शेयर के बारे में ऐसे तमाम पहलू पर बात करेंगे,  जिसे एक निवेशक के तौर और एक ट्रेडर के तौर पर आपको पता होनी चाहिए। आज हम कंपनी से जुड़ी हुई बहुत सारी कमियों और बहुत सारी इसकी अच्छाइयों के बारे में बात करेंगे । और हम यह जानने की कोशिश करेंगे या शेयर निवेश के लिए कैसा है? तो ज्यादा देर न करते हुए आइए शुरू करते हैं।

zomato share के बारे मे कुछ जानकारी 

zomato share price history जानने से पहले हम इस कंपनी के बारे में कुछ बेसिक चीजें जानते हैं कि कंपनी क्या करती है? कंपनी कब शुरू हुई थी, आदि इन सब चीजों के जानने के बाद हम प्रॉपर कंपनी के और पहलू पर बात करेंगे।

जोमैटो भारत की बहुचर्चित और ऑनलाइन खाना मंगाने और होटल खोजने की कंपनी है,  जिसकी शुरुआत सन 2008 में पंकज चड्ढा और दीपिंदर गोयल ने स्टार्ट किया था, ऑनलाइन खाना ऑर्डर करने में अगर भारत में कोई कंपनी बहुत ज्यादा फेमस है तो सबसे पहले इसी का नाम आता है, सबसे पहला Zomato का रेस्टोरेंट 2010 में खोला था तबसे कंपनी ने अपनी सेवाओं में भोजन वितरण,  टेबल आरक्षण, और भुगतान विकल्प जोड़कर तेजी से विकास किया है।

zomato share price history

zomato share price history

कंपनी के बारे में डिटेल में जानने के बाद आइए हम अपने मेन मुद्दे इसके शेयर price history की बात करते हैं की कंपनी शेयर मार्केट में कब list  हुई थी, और उसका प्राइस क्या था, अब उसका प्राइस क्या है, उसके बाद हम कंपनी के कुछ और पहलू पर बात करेंगे।

दोस्तों जोमैटो शेयर का आईपीओ सन 2021 जुलाई में आया था तब उसके एक शेयर की वैल्यू ₹76 था।  उसके बाद इस शेयर में शानदार तेजी देखी गई यह ₹169 तक का हाई टच करके आया है।  उससे इसके निवेशकों के चेहरे पर मुस्कान से आ गई थी, लेकिन 2022 में इस शेयर के भाव ऐसे गिरने लगे जैसे पतझड़ के महीने में पेड़ से पत्ते गिरते हैं।

यह शेयर लगातार गिरता गया और इसने ₹41 का लो टच किया, अपने ऑल टाइम हाई से ऑल टाइम Low के बीच में लगभग कितने -76% का रिटर्न दिया,  जिससे निवेशकों को बहुत सारा नुकसान हुआ लेकिन 2023 में वापस इस शेयर में बाउंसबैक दिख रहा है, और अपने निवेशकों को एक अच्छा रिटर्न दे रहा है । जुलाई सन 2023 इस शेयर के लिए बहुत ही अच्छा है क्योंकि जिस प्राइस पर इसका आईपीओ आया था उस लेवल को यह क्रॉस कर चुका है। और आज 14 जुलाई 2023 को शेयर का प्राइस ₹82 को भी क्रॉस कर चुका है।

Zomato share का मार्केट cap

अगर हम Zomato share के मार्केट कैप बात करें तो आज के समय में लगभग 70000 करोड़ रुपए के आसपास है, लेकिन जिस समय इस शेयर का आईपीओ आया था उस समय इसका मार्केट कैप एक लाख करोड़ के आसपास था, जोकि अपने all-time हाई से इसका मार्केट कैब लगभग -30 पर्सेंट डाउन है,  लेकिन आने वाले समय में अगर इसी तरह से या शेयर groww करता गया तो इसका जल्दी ही मार्केट में ₹100000 करोड़ रुपए  क्रॉस कर जाएगा।

Financial

कंपनी के शेयर हिस्ट्री जाने के बाद अब हम जानते हैं इस कंपनी के फाइनेंशयल के बारे में।

Sales

अगर हम इस share के पिछले 5 साल का सेल्स ग्रोथ देखें तो कुछ इस प्रकार हैं,   यह कंपनी 2021 में स्टॉक मार्केट लिस्ट हुई थी अगस्त सन 2019 में हम इसके sales growth की बात करें तो यह लगभग 1313 करो रुपए का था,  जो 2020 में बढ़कर 2605 करोड़ों रुपए का हो गया,  जो ऑलमोस्ट 1 साल में डबल हो गया, लेकिन अगर यह 2021 में बात करें तो सेल्स घटके 1994 करोड़ रुपए हो गया करोना में हर शेयर के भाव गिरे थे इसका भी भाव गिरा और इससे सेल्स ग्रोथ मैं भी गिरावट आई।

अगर 2022 में इस इसके sales को देखें तो लगभग 4192 करोड़ करोड रुपए हो गया। जो कि 2021 की तुलना में दोगुना sale हुई है, यह एक बहुत ही अच्छा साइन है किसी कंपनी के लिए और यही सेल बढ़कर 2023 में 7079 करोड रुपए हो गई।  जो कि कंपनी की ग्रोथ के लिए बहुत ही ज्यादा जरूरी है, और उसमें निवेश किए गए लोगों के लिए यह एक सोने पर सुहागा वाली बात की जाती है।

इसे भी पढ़े:  eicher motor share price / आईसर मोटर्स शेयर प्राइस

Profit

किसी भी कंपनी को भविष्य में growth करने के लिए सबसे जरूरी होता है उसका प्रॉफिट मार्जिन, अगर कोई कंपनी भविष्य में सरवाइव कर सकती है तो केवल और केवल प्रॉफिट पर ही सरवाइव कर सकती है। इसके लिए इस कंपनी का अगर हम प्रॉफिट ग्रोथ देखे तो कुछ इस प्रकार है।

zomato share price history

अगर हम कंपनी के 2019 की प्रॉफिट देखें कंपनी ने -900 करोड रुपए का लॉस किया था, कोई अगर हम 2020 का स्वागत देखें तो इसमें कंपनी का – 2367 crore रुपए का लॉस हुआ था,  अगर हम 2021 की बात करें तो उसमें कंपनी को -813 करोड़ रुपए कब loss हुआ था  और अगर 2022 की बात करें तो कंपनी को – 1209 करो रुपए का loss हुआ था  और अगर हम 2023 की बात करें इसमें कंपनी को -971 करोड रुपए का loss हुआ था।

दोस्तों इस कंपनी ने जब से शेयर मार्केट में लिस्टिंग की है तब से लेकर आज तक कंपनी ने अपनी सेल तो बढ़ाई है, लेकिन प्रॉफिट माइनस में ही है, कंपनी का मुनाफा माइनस में है मतलब कंपनी को बहुत घाटा हो रहा है , अगर इसी तरह कंपनी को नुकसान होता रहा तो इस शेयर का प्राइस आपको एक अच्छा रिटर्न नहीं दे पाएगा, एक निवेशक के तौर पर आपको इस कंपनी के बारे में अधिक रिसर्च करने की जरूरत है उसके बाद ही आप इसमें निवेश करें।

Networth

आइए देखते हैं कंपनी के Networth  कैसी है?  2019 में कंपनी का नेटवर्क 26 सौ करोड़ रुपए का था, वहीं 2020 में घटकर 710 करो रुपए हो गया, लेकिन 2021 में वापस कंपनी बाउंस बैक करते हुए अपने Networth को  8099 करोड़ रुपए कर दिया,  वहीं मई 2022 में कंपनी ने अपने Networth को डबल करते हुए,  16506 करोड रुपए कर दिया, और 2023 में कंपनी ने अपने नेटवर्क को और बढ़ाते हुए 19460 करोड रुपए कर दिया,  कंपनी के Networth हर साल एक अच्छे परसेंटेज से इंक्रीज हुआ है।

FAQ

Q:  what is the share price of Zomato लिमिटेड?

Ans: शेयर मार्केट में हर रोज हर किसी शेयर का प्राइस ऊपर नीचे होता रहता है, लेकिन अगर हम आज 14 जुलाई 2023 की बात करें तो इस शेयर का  प्राइस ₹83.55 रुपए है।

Q:  what is the market cap of Zomato limited?

Ans: 2021 में जब कंपनी ने खुद को पब्लिक करने का फैसला लिया था, तब इसका मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपए था, लेकिन जैसे-जैसे इसके शेयर में गिरावट देखी गई या शेर लगभग -76% टूट चुका था, लेकिन अभी धीरे-धीरे इस शेर में तेजी देखने को मिल रहा है, 14 जुलाई 2023 को इस कंपनी का मार्केट कैप 68963 करोड़ों रुपए हैं यह एक लार्ज कंपनी है।

Conclusion

इस आर्टिकल में हमने जोमैटो शेयर से संबंधित हर जानकारी पर फोकस किया है , स्पेशलि हमने इस शेयर का प्राइस हिस्ट्री भी जानने की कोशिश की है। इस शेयर में हमने निवेश के लिए किसी को कोई सलाह नहीं दी है।  अगर आप निवेश करना चाहते हैं तो आप पहले खुद के फाइनेंशियल एक्सपर्ट से सलाह लें , उसके बाद ही निवेश करें, यह आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

Leave a Comment