tech mahindra share price history

tech mahindra share price history/ टेक महिंद्रा शेयर प्राइस हिस्ट्री हिंदी

दोस्तों आज हम एक बहुत ही बेहतरीन कंपनी के बारे में बात करने जा रहे हैं, हम बात करने वाले हैं tech mahindra share price history के बारे में , जहां पर हम जानेंगे इसके प्राइस हिस्ट्री के बारे में, जहां पर हम इसके प्राइस के बारे में खुलासा करने वाले हैं,   हम इसके फाइनेंशयल पर नजर डालेंगे और हम यह भी जानने की कोशिश करेंगे कि यह शेयर हमारे और आप जैसे निवेशकों के लिए सही है या नहीं सही है,  इस पर भी हम चर्चा करने वाले हैं तो बने रहिए इस आर्टिकल में और इसे पूरा पढ़ें।

tech mahindra share के बारे मे

आज हम इस आर्टिकल में टेक महिंद्रा शेयर प्राइस हिस्ट्री के बारे में बात करने वाले हैं हम बात करने वाले हैं कि टेक महिंद्रा जब मार्केट में लॉन्च हुआ तब उसका प्राइस क्या था,  अब इसका प्राइस क्या चल रहा है, ऐसे बहुत सारे पहलू पर हम बात करेंगे लेकिन उसके पहले हम इस महिंद्रा कंपनी के बारे में कुछ जानकारी जान लेते हैं।

टेक महिंद्रा कंपनी की शुरुआत 24 अक्टूबर 1986 को हुई थी, जिसके संस्थापक आनंद mahindra  है,  इस कंपनी के ब्रांच पूरी दुनिया में फैले हुए हैं और कंपनी के सीईओ सीपी गुरनानी जी हैं।

टेक महिंद्रा भारतीय राष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी सेवाएं और परामर्श कंपनी है, इसका मुख्यालय पुणे में है इसका पंजीकृत कार्यालय मुंबई में है ।टेक महिंद्रा का मार्केट कैप 1 लाख 14000 करोड़ रुपए है , जिसके 90 देशों में 1,60,000 से अधिक कर्मचारी कार्यरत हैं, कंपनी को भारत में आईटी इंडस्ट्री में पांचवा स्थान दिया गया है।

tech mahindra share price history

tech mahindra share price history

कंपनी के बारे में जाने के बाद अब हम इस शेयर के प्राइस की हिस्ट्री के बारे में बात करने वाले हैं,  यह कंपनी 2015 से लेकर 2023 के हिस्ट्री को हम चेक करने वाले हैं।

Month           share price

April 2015 – 621 रुपया

April 2016 – 486 rs

April 2017- 416 rs

अप्रैल 2018 – 670 rs

April 2019 –  836 rs

April 2020 – 546 rs

April 2021 -960 rs

April 2022 – 1259 rs

April 2023 – 1023 rs

यहां पर हमने कंपनी के 8 साल के हिस्ट्री को जानने की कोशिश की है, प्राइस हिस्ट्री जानने के बाद अब हम कंपनी के फाइनेंशियल कंडीशन को देखेंगे, कि किस तरह फाइनेंसियल मे कंपनी का आउटपुट दिए है, आइए जाते हैं कंपनी की फाइनेंसियल कंडीशन के बारे में।

इसे भी पढ़े:    zomato share price history/ जोमैटो शेयर्स प्राइस हिस्ट्री हिंदी

Financial

कंपनी की प्राइस हिस्ट्री जानने के बाद अब हम जानेंगे कंपनी के फाइनेंसियल के बारे में, किस तरह कंपनी अपने फाइनेंसियल में कर रही है हम कंपनी के sale, profit एंड Networth के बारे में।

Sales

दोस्तों अगर हम कंपनी के सेल्स को देखें तो यह लगातार साल दर साल इनक्रीस हो रही है, जिससे कंपनी groww कर रही है।  अगर हम कंपनी के 5 साल के सेल्स ग्रोथ को देखें तो कुछ इस प्रकार हैं कंपनी ने 2019 में ₹34742 करोड़ रुपए की सेल की थी, और कंपनी ने 2020 में 36868 करोड रुपए की सेल की थी, कंपनी ने 2021 में 37855 करोड रुपए की सेल की थी, और कंपनी ने 2022 में 44646 करोड रुपए की सेल की थी, और कंपनी में फाइनली 2023 में 53290 करोड रुपए की सेल की है, कंपनी ने हर साल अपनी सेल को इंक्रीज किया है।

Profit

अगर हम कंपनी के प्रॉफिट मार्जिन को देखें तो कंपनी ने प्रॉफिट मार्जिन में भी लगातार बढ़ोतरी की है अगर हम कंपनी के 2019 की प्रॉफिट मार्जिन देखें तो कंपनी ने 2019 में 4298 करोड़ रुपए का प्रॉफिट कमाया था, और कंपनी ने 2020 में 4033 करोड़ रुपए का प्रॉफिट कमाया था, कंपनी ने 2021 में 4428 करोड रुपए का प्रॉफिट कमाया था, कंपनी ने 2022 में एक जबरदस्त उछाल के साथ 5566 करोड़ रुपए का प्रॉफिट कमाया था, लेकिन कंपनी ने 2023 में किसी वजह से प्रॉफिट में थोड़ा कमी आई और कंपनी ने 2023 में 4831 करोड़ रुपए का प्रॉफिट कमाया है।

Networth

कंपनी ने अपनी सेल्स और अपने प्रॉफिट मार्जिन में लगातार ग्रोथ के साथ एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है, अब आइए देखते हैं कंपनी में अपने Networth में कितना ग्रोथ किया है और उसे कितना मजबूत किया है।

दोस्तों कंपनी का 2019 में Networth 20284 करोड रुपए था,  वही बढ़कर 2020 में 21813 करोड रुपए हो गया, और 2021 में वह नंबर बढ़कर ₹24865 हो गया, और 2022 में वापस लगातार ग्रोथ के साथ 26886 करोड रुपए हो गया, वही 2023 में बढ़कर 27925 करोड़ रुपए हो गया, कंपनी ने अपनी Networth में लगातार ग्रोथ की है, और अपनी Networth को हर साल एक अच्छे नंबर से इंक्रीज किया है,  दोस्तों यह थे कंपनी के फाइनेंस से संबंधित जानकारी अब आइए जानते हैं कंपनी के और पहलू के बारे में।

दोस्तों आइए जानते हैं कंपनी के लाभांश ( Dividend ) के बारे में किस तरह से कंपनी लाभांश( Dividend ) अपने निवेशकों को देती है कितना देती है।

Dividend

अगर हम कंपनी के लाभांश की बात करें तो कंपनी अपने निवेशकों को अपने प्रॉफिट का 2.72% का लाभांश देती है। अगर हम कंपनी के dividend की बात करें,  तो कंपनी ने 2022 में ₹50 के आसपास दिया था, अपने निवेशको में बांटा था । और कंपनी ने 2023 में 21 जुलाई 2023 मैं लाभांश घोषित किया गया है , जो कि ₹32 का डिविडेंड है, 21 जुलाई 2023 को उसका एक्स डेंट है उससे पहले अगर किसी ने कंपनी में निवेश किया तो वह अभी यह डिविडेंड पाने का हकदार हो जाएगा।

Tech mahindra share price target 2025

दोस्तों अब हम जानेंगे इस कंपनी के शेयर प्राइस टारगेट के बारे में, हम जानेंगे कि आने वाले 2025 तक इस कंपनी का शेयर प्राइस किस लेवल तक जा सकता है, उसको हम जानने की कोशिश करेंगे।

टेक महिंद्रा अपने कस्टमर को बेहतर से बेहतर की सर्विस provide करने के चलते पूरी दुनिया भर में देखा जाए तो हर साल काफी तेजी के साथ कंपनी कस्टमर base को मजबूत बनाते हुए लगातार आगे बढ़ रही है । देखा जाए तो कंपनी 90 से अधिक देशों में अपना कारोबार स्थापित कर चुकी है,  और कंपनी के पास बहुत ही अच्छे कस्टमर भी हैं।

कंपनी के साथ नए नए कस्टमर जैसे-जैसे जुड़ते जाएंगे इस कंपनी का शेयर प्राइस लगातार बढ़ता जाएगा, अगर हम कंपनी के 2025 के शेयर टारगेट प्राइस के बारे में बात करें तो कंपनी का पहला target प्राइस 1750 रुपए तक जा सकता है, और कंपनी का दूसरा टारगेट है  ₹1850 तक भी जा सकता है , अगर आप इस कंपनी में लंबे समय के लिए होल्ड करना चाहते हैं , तो आप होल्ड कर सकते हैं और एक अच्छा प्रॉफिट भी कमा सकते हैं।

FAQ

Q: What is the share price of tech mahindra?

Ans: किसी भी शेयर का प्राइस एक की जगह पर स्थिर नहीं रहता, रोज मार्केट के उतार-चढ़ाव के साथ- साथ किसी भी कंपनी का शेयर प्राइस भी ऊपर नीचे होता रहता है ,  अगर हम इस कंपनी के शेयर प्राइस की बात करें 16 जुलाई 2020 को इस कंपनी का शेयर प्राइस 1228 रुपए है।

Q: what is the market cap of tech mahindra?

Ans:  अगर हम कंपनी की मार्केट कैप की बात करें तो आज 16 जुलाई 2023 को कंपनी का मार्केट के 1,14,557 करोड़ रुपए है जो कि एक लार्ज कैप कैटेगरी में आता है।

Conclusion

कंपनी के बारे में जानने के बाद अब हम उस मोड़ पर पहुंचे हैं जिसे कंक्लूजन कहते हैं , इसमें हमने कंपनी के बारे में डिटेल में जाना, उसके प्राइस हिस्ट्री को जाना , उसके आज के प्राइस को भी जाना , कंपनी किस फील्ड में काम कर रही है,  और कंपनी किस तरह से ग्रो कर रही है, उसके बारे में भी हमने जाना। दोस्तों इस आर्टिकल में निवेश संबंधी कोई सलाह नहीं दी गई है । कृपया निवेश करने से पहले अपने फाइनेंसियल एक्सपर्ट की सलाह अवश्य ले लें, उसके बाद ही शेयर मार्केट में निवेश करें, आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

 

 

Leave a Comment