quant tax plan direct growth

quant tax plan direct growth / कॉन्ट टैक्स प्लान डायरेक्ट ग्रोथ

quant tax plan direct growth एक टैक्स सेवर म्युचुअल फंड है,  इसकी शुरुआत सन 2013 में हुई थी ।तब से लेकर आज तक अपने  निवेशकों को एक massive रिटर्न देते हुए है, जब इसकी शुरुआत हुई थी अगर उस समय जिसमें लोगों ने निवेश किया होता, आज के दिन पर उनके पास एक बहुत ही अच्छा रिटर्न होता है, अगर हम quant tax plan ke बारे मे बात करे तो उसके रिटर्न बहुत ही अच्छे हैं, और रिटर्न के साथ साथ इसमें टैक्स बेनिफिट भी बहुत ही अच्छी तरह से मिलता है ।आइए शुरू करते हैं इस फंड के बारे में और अधिक जानकारी।

About quant tax saver

quant tax plan direct growth की शुरुआत सन 2013 में हुई थी। यह फंड निवेश के लिए एक बहुत ही उपयुक फंड है क्योंकि इसमें अच्छे रिटर्न के साथ-साथ टैक्स बेनिफिट भी आपको मिलेगा।  इसलिए इस फंड में निवेश करना आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है आइए जानते हैं इस फंड में निवेश करने पर कितना रिटर्न मिलता है और अब तक इसने कितना रिटर्न दिया?

अगर हम इस फंड के बारे में बात करें तो यह एक ELSS FUND की कैटेगरी में आता है,  इसमें 3 साल का लॉकिंग पीरियड होता है मतलब अगर आप इसमें निवेश करना चाहते हैं तो आपको कम से कम 3 साल का समय देना पड़ेगा, क्योंकि 3 साल के पहले आप इसमें से पैसा withdraw नहीं कर सकते हैं।

quant tax plan direct growth के रिटर्न

quant tax plan direct growth रिटर्न के मामले में एक बहुत ही बेहतर है और अपने निवेशकों को बहुत ही बेहतरीन रिटर्न देने का काम किया है। आइए जानते हैं इसने कब और कितना रिटर्न दिया है जैसा कि पहले बता चुका हूं कि यह फंड 2013 में लांच हुआ था, तब से लेकर आज तक अपने निवेशकों को इसने कुछ इस तरह से रिटर्न दिया है।

अगर हम इस फंड के बारे में बात करें तो इस फंड ने 1 महीने में 3.4% का रिटर्न दिया है,  और 6 महीने में इस fund  ने 5.8% का रिटर्न दिया है,  इस फंड ने 1 साल में लगभग 24% का शानदार रिटर्न दिया है, अगर वही हम इस fund के 3 साल की बात करें तो इस फंड ने लगभग 42 प्रतिशत तक का शानदार एनुअल रिटर्न दिया है।

quant tax plan direct growth

अगर हम इस फंड के 5 साल के रिटर्न की बात करें तो फंड ने लगभग 25.3 प्रतिशत तक का शानदार एनुअल रिटर्न दिया है, जो कि एक बहुत ही बेहतरीन माना जाता है,  लेकिन अगर हम इस फंड के ऑल टाइम रिटर्न को कंपेयर करें तो कंपनी लगभग 20.15 प्रतिशत तब का शानदार एनुअल रिटर्न दिया है ।अगर किसी ने सन 2013 में इस फंड में ₹100000 लगाए होते तो आज के समय में उसे 100000 की वैल्यू लगभग ₹600000 के आसपास होती, यानी कि 10 साल में आपके पैसे को 6 गुना कर दिया है।

होल्डिंग

अगर हम इस म्यूच्यूअल फंड के होल्डिंग की बात करें तो इसने टॉप कंपनी में होल्डिंग की है । बड़ी बड़ी कंपनी में होल्डिंग की है, जिसमें से कुछ कंपनियां इस तरह है: RELIANCE INDUSTRY, HDFC BANK LTD, ITC LTD, LARSEN AND TOUBRO LTD, STATE BANK OF INDIA,  NTPC LTD, LTI MINDTREE LTD, DLF LTD, ULTRATECH CEMENT आदि इस फंड ने बेहतरीन कंपनियों में अपने निवेश को किया है। जिससे इनका रिटर्न भी कंसिस्टेंसी रहा है और एक बेहतरीन रिटर्न निकाल कर अपने निवेशकों को दिया है।

रैंकिंग /ranking

quant tax plan direct growth एक बेहतरीन फंड होने के साथ-साथ अपनी जगह भी टॉप में बना कर रखती है। अगर हम इस फंड के रैंकिंग देखें तो इस फंड की रैंकिंग 34वें स्थान पर है। यह फंड रिटर्न देने के मामले में तो बहुत ही बेहतरीन है, पर मार्केट कैप में थोड़ा पीछे है लेकिन निवेशकों के लिए लंबे समय यह एक बेहतरीन इन्वेस्टमेंट हो सकता है।

इसे भी पढ़े:  tech mahindra share price history

Expense ratio / exit load & tax

Expense ratio: 0.57% include with gst 

Exit load : nill 

Stamp duty on investment : 0.005% (from 1st july 2020)

Tax implications:

Return are taxed at 15% , if you redeem before 1year. After 1 year, you are required to pay LTCG tax of 10% on return of 1 lakh + in a financial year.

Fund manager

quant tax plan direct growth फंड को मैनेज करने के लिए तीन फंड मैनेजर है, आगे हम इन फंड मैनेजर के क्वालिफिकेशन और इनके एक्सपीरियंस की बात करने वाले हैं।

quant tax plan direct growth

1) Vasav Sanghal

Vasav Sanghal अप्रैल 2022 से इस फंड को मैनेज कर रहे हैं इनके एजुकेशन B com, and CFA है, इन्होंने इसके पहले कई सारी कंपनियों में फंड मैनेजर के पद पर काम कर चुके हैं ,जैसे Eqestar capital,as equity research analyst इन्हें past में अच्छा एक्सपीरियंस है।

2) Ankit A pande

Ankit A pande  सन 2020 से इस फंड को मैनेज कर रहे हैं उनका एजुकेशन कुछ इस तरह है पांडे जी ने CFA AND MBA की पढ़ाई की है, जिससे यह पता चलता है कि उनका फाइनेंस में नॉलेज अच्छा है अगर इसके पहले की बात करें तो पांडे जी infosys finacle  में इक्विटी रिसर्च एनालिसिस से शुरुआत की थी।

3) chandramouli alla

chandramouli alla सन 2022 से इस फंड को मैनेज कर रहे हैं, इनका past एक्सपीरियंस कुछ भी नहीं है, उन्होंने अपने करियर की शुरुआत इसी फंड से की है।

Fund house and investment objective:

दोस्तों इस फंड का भारत मैं रैंक 34 वां है, यह फंड 34 स्थान पर है,  इस फंड की अगर हमको वैल्यू की बात करें पोर्टफोलियो वैल्यू की बात करें 6170 करोड रुपए हैं  अगर इस फंड के इन्वेंशन की बात करें 15 अप्रैल 1996 में स्टार्ट हुआ था।

सुझाव

यह फंड लॉक इन परियड के साथ आता है। 3 साल का लॉक इन पीरियड होता है और अगर आप इसमे निवेश करना चाहते हैं तो आपको इसमें कम से कम 3 साल के लिए निवेश करना होगा । आप 3 साल के पहले पैसा निकाल नहीं कर सकते, और दूसरा अगर आपको इसमे  निवेश करना है तो आपको लंबे समय के लिए nivesh करना पड़ेगा, क्योंकि कम समय के लिए आप नेविश करते हो तो आपको इसमें नुकसान भी हो सकता है और आप इसमें अपना पैसा खो भी सकते हैं इसलिए इसमें निवेश करने से पहले अपने फाइनेंसियल एक्सपर्ट की सलाह अवश्य ले।

FAQs

Q:  how much Expense ratio is charge by quant tax plan direct growth?

Ans: अगर हम एक्सपेंस रेशों की बात करें तो हर म्यूच्यूअल फंड का एक्सपेंस रेशों अलग-अलग होता है क्योंकि हर तरह से हर एक म्यूच्यूअल फंड अलग-अलग होता है,  अगर हम quant tax plan direct growth कैशलेस रिश्ते की बात करें तो,

Expense ratio: 0.57% include with gst 

Q: can I invest in sip or lumsum  of quant tax plan direct growth?

Ans:  quant tax plan direct growth मैं आप दोनों तरह से निवेश कर सकते हैं, आप इसमें Sip भी कर सकते हैं और आप इसमे Lumsum भी कर सकते हैं, यह सब  आपकी रिस्क लेने की क्षमता कितनी है  उसके ऊपर निर्भर करता है ।

Conclusion

अब हम इस आर्टिकल के कंक्लूजन पर पहुंच चुके हैं, इस आर्टिकल में हमने जाना quant tax plan direct growth के बारे में ,  इस फंड में हमने इसके बारे में डिटेल में चर्चा की, यह फंड कैसे काम करता है इसके बारे में भी भी हमने चर्चा की। इस फंड में निवेश क्यों करना है यह भी हमने बताया, लेकिन इस फंड में निवेश करने के लिए सलाह नहीं दी गई है, अगर आप इसमें निवेश करना चाहते हैं तो अपने फाइनेंशियल एक्सपर्ट की सलाह अवश्य ले उसके बाद ही इस फंड में निवेश करें, यह आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत शुक्रिया।

Leave a Comment