kalyan jewellers share price / कल्याण ज्वेलर्स शेयर प्राइस हिंदी
दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं kalyan jewellers share price के बारे में, कल्याण ज्वेलर्स की शुरुआत एक छोटी सी दुकान से 1993 में हुई थी। 100 साल पुराना कल्याण ग्रुप टेक्सटाइल रिटेलिंग और होलसेल के कारोबार में पहले ही पैर जमा चुका था। इस ग्रुप को सोने की चमक देने की ₹50000 के निवेश के साथ, TS Kalyanraman ने अपनी jewellers बिजनेस की शुरुआत की , लेकिन आज के समय में इसके देशभर में 110 स्टोर से ज्यादा है। 1993 के बाद धीरे-धीरे केरल और फिर आसपास के राज्य में अपनी शाखाएं खोली, और आज के समय में मजबूत ब्रांड बन के उभरा है।
कल्याण ज्वेलर्स का हेड क्वार्टर केरल में है यह भारत और middle-east की जाने वाली ज्वेलर्स रिटेलर कंपनी है, पिछले तीन दशक से कंपनी ने खुद को इस इंडस्ट्री में 1 लीडर के रूप में स्थापित कर लिया है। यह कंपनी अपनी शानदार क्वालिटी, पारदर्शी काम, किफायती कीमत और इनोवेटिव डिजाइन के लिए जानी जाती है।
kalyan jewellers share price
kalyan jewellers share price / कल्याण ज्वेलर्स के शेयर में पिछले महीने एक बेहतरीन तेजी देखी गई थी। कल्याण ज्वेलर्स ने जबसे मार्केट में एंट्री ली है तब से लेकर एक बेहतर रिटर्न दिया है, अगर 1 महीने की रिटर्न की बात करें तो इस शेर ने लगभग 29% का एक शानदार रिटर्न दिया है, अगर हम शेयर के आज के प्राइस की बात करें तो यह शेयर आज 19 जुलाई 2023 को ₹172 के आसपास ट्रेड कर रहा है।
Kalyan jewellers का 52 week high and 52 week low
अगर हम इस शेयर के 52 week high and 52 week low की बात करें तू कुछ इस प्रकार है।
अगर हम कल्याण ज्वेलर्स शेयर की बात करें तो इससे ने 52week high 187.50 रुपए का हाई टच किया है, अगर हम इस शेयर के 52week low ki बात करें तो इसने 63.85 का इसने 52week का low touch किया है।
kalyan jewellers share price/ कल्याण ज्वेलर्स के शेर ने 1 दिन में 17% का upoer curcit
अगर हमें शेयर की बात करें तो इस शेयर ने पिछले महीने 17% का एक शानदार अपर curcuit लगाया था। जिससे इस कंपनी के शेयर ने जबरदस्त प्रॉफिट दिया उस दिन कल्याण ज्वेलर्स इंडिया कंपनी के 64 लाख शेर की ट्रेडिंग हुई थी जिसकी वजह से यह अपार सर्किट लगा।
पिछले महीने के कारोबारी सत्र में कल्याण ज्वेलर्स कंपनी के एक ही दिन में 64 लाख शेयर की Trading hui यह नहीं पता चल पाया है कि इतनी बड़ी डील किसने की जिसकी वजह से एक ही दिन में कंपनी के शेयर में 17% का अपर सर्किट लग गया।
कल्याण ज्वेलर्स के शेयर ने पिछले महीने में 29% का एक शानदार रिटर्न दिया है
अगर हम कल्याण ज्वेलर्स के शेयर की बात करें तो कल्याण ज्वेलर्स के शेयर ने अपने निवेशकों को एक ही महीने में 29% का एक शानदार प्रॉफिट दिया है, जिसकी वजह से निवेशक इस शेयर में और आकर्षित हो रहे हैं और ज्यादा निवेश कर रहे हैं। 2021 में कंपनी शेयर मार्केट में लिस्ट हुई थी, इस शेयर ने अपने निवेशकों को 1 साल में 159 प्रतिशत का रिटर्न दिया है, और इस कंपनी में अपने निवेशकों को जबसे लिस्टिंग की है तब से लेकर आज तक 135% तक का रिटर्न दिया है, जोकि एक शानदार रिटर्न माना जा सकता है।
पिछले कुछ महीनों से इस शेयर में बहुत ही ज्यादा मंदी चल रही थी, सब निवेशक इसमें से एग्जिट कर रहे थे और पैनिक हो रहे थे, लेकिन कुछ ऐसा हुआ कि शेयर ने अपना रुख तेजी की तरफ किया, और शानदार रिटर्न देते हुए अपने निवेशकों के पैसे को मल्टीप्लाई किया। जिससे निवेशक इनकी तरह वापस आकर्षित हो रहे हैं और इस कंपनी ने अपने पैसे को निवेश कर रहे हैं। जिस वजह से इस कंपनी का शेयर प्राइस आसमान छू रहा है।
इसे भी पढ़े : quant tax plan direct growth
कल्याण ज्वेलर्स के प्राइस टारगेट
अब हम इस शेयर के टारगेट प्राइस की बात करने वाले हैं कि आने वाले समय में यह शेयर किस लेवल तक जा सकता है। इसके बारे में हम आगे जानने की कोशिश करेंगे, 2030 तक इस शेयर के प्राइस के बारे में जानने की कोशिश करेंगे।
Kalyan jewellers share price prediction 2025
अगर हम आज के समय में कल्याण ज्वेलर शेयर की प्राइस की बात करें तो यह शेयर ₹173 पर ट्रेड कर रहा है, लेकिन आने वाले समय में इस शेयर का प्राइस कितना जा सकता है आइए जानने की कोशिश करते हैं।
कल्याण ज्वेलर्स भारत के साथ-साथ विदेशों में भी अपना खुदरा कारोबार का विस्तार करने की योजना बना रहा ह, इस कंपनी ने हाल ही के वर्षों में पहले ही कई नए स्टोर खोले हैं, और अब अगले 2 वर्षों में उसकी 50 अतिरिक्त store खोलने की योजना है, इस विचार से कल्याण ज्वेलर्स तो बढ़ते भारतीय आभूषण बाजार में बड़ी हिस्सेदारी हासिल करने में मदद मिलेगी।
अगर हम कल्याण ज्वेलर्स के हाल के वर्षों में, मजबूत परिणाम रिपोर्ट कर रहा है। पिछले 5 वर्ष का कंपनी का शुद्ध मुनाफा 20% की सीएजीआर से बड़ा है। और इसका राजस्व 15% सीएजीआर से बड़ा है। यह मजबूत वित्तीय प्रदर्शन अगले भी वर्षों में जारी रहने की संभावना भी जताई जा रही है, जिससे शेयर की कीमत को आगे बढ़ने में मदद मिलेगी। जिससे आने वाले 2025 में इस शेयर का प्राइस ₹250 से लेकर ₹300 के आसपास जा सकता है।
Kalyan jewellers share price prediction 2030
जैसे जैसे आप लंबे समय के लिए भारत की ऑर्गेनाइज ज्वेलर्स मार्केट को देखेंगे, काफी बड़ा अवसर दिखाई देगा। अभी भी ज्वेलर्स मार्केट का बहुत बड़ा हिस्सा un organized प्लेयर के पास है, जिससे कल्याण ज्वैलर्स को अपने मार्केट को और आगे बढ़ाने के बहुत अवसर है। धीरे-धीरे अब बहुत सारे लोग कल्याण ज्वेलर्स जैसी अच्छी कंपनियों पर भरोसा जताते हुए नजर आ रहे हैं, इसलिए कंपनी हर साल एक अच्छे नंबर से आगे बढ़ रही है।
जिस तरह से लोगों का लाइफस्टाइल परिवर्तन होगा उसी तरह उन लोगों के ब्रांडेड प्रोडक्ट खरीदने और ब्रांडेड शोरूम पर जाकर ज्वेलरी खरीदना पसंद करेंगे। उसी को देखते हुए विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले समय में कल्याण ज्वेलर्स जैसे ऑर्गेनाइज शेयर मार्केट से लगभग 20% की cagr से हर साल ग्रो करेंगे, अगर ऐसा हुआ तो आने वाले 2030 में कल्याण ज्वेलर्स शेयर अपने निवेशकों को एक बेहतरीन रिटर्न देते हुए, इसका प्राइस लगभग ₹450 के आसपास जा सकते हैं।
FAQs
Q: What is kaylan jewellers share price today?
Ans: ऐसे तो किसी भी शेयर का प्राइस फिक्स नहीं होता है, मार्केट के ऊपर नीचे होने के कारण हर शेयर का प्राइज भी ऊपर नीचे होता रहता है। लेकिन अगर हम आज के दिन की बात करें तो आज कल्याण ज्वेलर्स का शेयर प्राइस ₹172 है।
Q:Is kalyan jewellers good for buy?
Ans: अगर इस कंपनी को देखा जाए तो यह कंपनी कम समय में एक अच्छा रिटर्न निकाल कर दी है, लेकिन अगर इसके लंबे समय के ग्रोथ के बारे में देखें तो, यह एक एवरेज कंपनी है लेकिन अगर आप इसमें लंबे समय तक निवेश करके रखेंगे तो आपको अच्छे रिटर्न मिल सकते हैं।
Conclusion
अब हम इस आर्टिकल के कन्फ्यूजन में पहुंच चुके हैं, जहां पर हम इस पोस्ट में बताए गए सभी चीजों को Summerise करेंगे। हमने इस आर्टिकल में कल्याण ज्वेलर्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के बारे में जाना, इस कंपनी से जुड़ी हुई हर जानकारी बताने की कोशिश की है, जिसे हर एक निवेशक को जानने जरूरी होती है। हमने इस आर्टिकल में इस कंपनी के टारगेट प्राइस के बारे में भी विस्तार से बात की है। और इस कंपनी के फंडामेंटल्स के भी बारे में जाने की कोशिश की है । लेकिन इसमें निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एक्सपर्ट से सलाह अवश्य ले। उसके बाद ही निवेश करें आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।