titan share price history/ टाइटन शेयर प्राइस हिस्ट्री

titan share price history / टाइटन शेयर प्राइस हिस्ट्री

दोस्तों हम आज बात करने वाले हैं titan share price history के बारे में, दोस्तों titan एक ऐसी कंपनी है जिससे हर कोई वाकिफ है, यह देश के घड़ी बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी है  और घड़ी बनाने के मामले में पूरी दुनिया में इसका पांचवा स्थान है। आप अंदाजा लगा सकते हैं यह कितनी बड़ी कंपनी है, आज हम इस कंपनी के बारे में जाने वाले हैं इस कंपनी की शुरुआत कब और कैसे हुई थी, और किसने की थी इन सब चीजों से संबंधित आज सब सारी जानकारी इस आर्टिकल में मिलने वाली है,  तो बने रहिए इस आर्टिकल में।

About titan company

टाइटन कंपनी टाटा ग्रुप की कंपनी है, टाइटन कंपनी घड़ी मैन्युफैक्चरिंग का काम करती है और इससे घड़ी मार्केट में बहुत ही प्रसिद्ध है।  टाइटन कंपनी से आज हर कोई परिचित है, जिसे किसी भी पहचान की जरूरत नहीं है। यह एक टाटा ग्रुप की कंपनी होने के साथ-साथ घड़ी के फील्ड में भी दुनिया में पांचवे स्थान में और भारत में पहले स्थान पर आती है।

टाइटन कंपनी की शुरुआत 26 जुलाई सन 1986 में हुई थी । टाटा ग्रुप और तमिलनाडु इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन का एक ज्वाइंट वेंचर है, जब कंपनी की शुरुआत हुई थी तब इस कंपनी का नाम टाइटन वॉचेस लिमिटेड के नाम से रखा गया था, लेकिन  1993 में कंपनी ने अपना नाम बदलकर टाइटन लिमिटेड कर लिया,  क्योंकि यह घड़ी के अलावा और बहुत सारे क्षेत्र में अपने कदम को रखी है।।

titan share price history

शेयर बाजार में पिछले कई दशकों में कई कंपनियों ने एक बेहतर रिटर्न दिए हैं, उसमें से टाइटन शेयर  भी आता है। इसने निवेशकों को एक बहुत ही बेहतरीन तरह से रिटर्न दिया है,  सन 2000 में टाइटन शेयर के एक शेर का प्राइस ₹4 था, जो बढ़कर 2023 में लगभग ₹3000 के आसपास हो। गया इस कंपनी ने अपने निवेशकों को एक बहुत ही बेहतरीन तरीके से रिटर्न दिया है और उन्हें करोड़पति बनाया है। टाइटन कंपनी राकेश झुनझुनवाला का भी पसंदीदा कंपनी है और अभी तक उन्होंने इसमें निवेश करके रखा हुआ है।

इसे भी पढ़े : kalyan jewellers share price

जिसने भी इस स्टॉक में सन 2000 में निवेश किया था उसको इस कंपनी ने लगभग 57000% से अधिक का रिटर्न दिया है, यानी कि अगर आपने सन 2000 में ₹100000 का निवेश किया होता वह निवेश आज बढ़कर लगभग 5 करोड़ रुपए से अधिक हो गया होता,  यानी कि 23 साल में एक बहुत ही बेहतरीन रिटर्न आप कमा लिए होते और आज आप financially free हो गए होते।

titan share price history/ टाइटन शेयर प्राइस हिस्ट्री

Titan share price target 2025

अपनी ब्रांड वैल्यू के चलते धीरे-धीरे टाइटन देश की हर तरह की कस्टमर को टारगेट करने के लिए कंपनी, धीरे-धीरे पूरे देश  भर में अपने नेटवर्क को मजबूत करते हुए देखने को मिला है।  पिछले कुछ सालों में कंपनी ने काफी सारे लोकेशन पर अपने नए-नए स्टोर तेजी के साथ खोलने के साथ-साथ, अपने डीलर को भी फ्रेंचाइजी देते हुए नजर आ रहा है। मैनेजमेंट का पूरा फोकस आने वाले सालों में देश के हर छोटे बड़े गांव और शहरों में अपने ब्रांड की मौजूदगी को  बनाने के लिए पूरी कोशिश में लगी है।

कंपनी का रीटेल नेटवर्क जैसे जैसे मजबूत होता जाएगा, टाइटन कंपनी का शेयर भी आगे बढ़ता हुआ जाएगा। टाइटन शेयर प्राइस टारगेट 2025 का देखा जाए तो, अपने निवेशकों को एक बेहतरीन रिटर्न देते हुए, कंपनी के शेयर का पहला टारगेट 4700 और दूसरा टारगेट ₹4900 के आसपास हो सकता है  जिसके लिए आपको लंबे समय के लिए होल्ड करना पड़ेगा।

Year                      titan share price target 2025

2025 – First target                       4700/- 

2025 Second target                   4900/-

Titan share price target 2030

जिस तरह से कंपनी भविष्य को ध्यान में रखते हुए अपने आप को बहुत सारे बिजनेस में envolve कर रहा है,  और नए-नए डेवलपमेंट करने के लिए कंपनी ने R & D भी अच्छी तरह से बिठा कर रखा है। रिसर्च और डेवलपमेंट में बहुत सारा पैसा खर्चा कर रहा है,  ताकि किसी भी प्रोडक्ट में कोई कमी ना आए, और ग्राहक इसके लगातार लंबे समय के लिए बने रहें।

कंपनी अपनी बेहतरीन रिसर्च एंड डेवलपमेंट टीम के साथ  टेक्नोलॉजी पर काम कर रहा है, ताकि मार्केट में प्रोडक्ट बहुत की किफायती दाम पर ग्राहकों को उपलब्ध हो सके,  और कंपनी के साथ नए-नए कस्टमर जुड़ते जाए, जिससे कंपनी को भविष्य में बहुत ही अच्छा फायदा नजर होते आ रहा है, अगर लंबे समय में देखें तो कंपनी का ग्रोथ बहुत ही साफ नजर आ रहा है, अगर इसी तरह कंपनी आगे बढ़ती रही तो आने वाले 2030 में   इस कंपनी का शेयर प्राइस ₹13000 के आसपास ट्रेड होने की पूरी संभावना है।

Titan company के और ब्रांड

तनिष्क ज्वेलर्स

कंपनी की जब शुरुआत हुई थी तो कंपनी ने घड़ी के बिजनेस में कदम रखा था, लेकिन जैसे जैसे कंपनी बड़ी होती गई तो कंपनी ने और भी बिजनेस में अपने हाथ आजमाने शुरू कर दिए।  और कंपनी ने 1993 में अपना एक बहुत ही फेमस ब्रांड लांच किया जिसका नाम है तनिष्क ज्वेलर्स, जिसके आज भारत के साथ-साथ विदेशों में भी स्टोर खोले जा रहे हैं, तनिष्क ज्वेलर्स आज के समय में एक बहुत ही बड़ा ब्रांड बन चुका है।

Fast track

फास्ट ट्रैक आज के समय में एक बहुत ही बड़ा नाम है। क्योंकि फास्ट्रेक आज पूरे भारत में बहुत ही फेमस ब्रांड है।  आजकल हर एक नया युवक इस ब्रांड से वाकिफ है, क्योंकि सन 1998 में कंपनी ने टाइमेक्स कंपनी के साथ अपनी प्रतिस्पर्धा करने के लिए फास्टट्रैक को लांच किया था, लांचिंग के साथी यह इतना पॉपुलर हो गया कि यह हर youth के जुबान पर इसका नाम हो गया।

titan share price history/ टाइटन शेयर प्राइस हिस्ट्री

कंपनी ने फास्ट्रेक वॉच के साथ साथ फास्ट्रेक बैग भी लांच किया, और कंपनी ने हेलमेट के भी क्षेत्र में कदम रखा है।  आज फास्टट्रैक का हेलमेट की मार्केट में बहुत पॉपुलर है, हेलमेट के साथ- साथ कंपनी ने चश्मा के क्षेत्र में अपना कदम रखा, और यह भी कामयाब रहा ।।और आज मार्केट में फास्ट्रेक के चश्मे में बहुत ही तेजी के साथ लोगों के बीच बहुत पॉपुलर है।

Kaneri

कनेरी टाइटन का ही एक सब ब्रांड है,  आजकल हर जहां पर अपने नए नए स्टोर खोले हैं , यह एक एथनिक वियर ब्रांड है। जो भारत के विभिन्न बुनाई समूहों के हाथ से बनी हुई साड़ियों की खुदरा बिक्री करता है। इस ब्रांड को सन 2016 में लांच किया गया था। इसका पहला स्टोर 2017 में बेंगलुरु में खोला गया था, जिसके बाद नई दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और बहुत सारे शहरों में इसके ब्रांच खोलें गए।

दुबई में भी तनिष्क ज्वेलर्स के ब्रांच

कंपनी ने ग्राहकों की मांग और कंपनी की पापुलैरिटी के चलते इन्होंने अपना पहला विदेशी स्टोर दुबई में खोला , जो सक्सेसफुल रहा और बहुत ही तेजी के साथ groww कर रहा है, और भी देशों में कंपनी अपने ब्रांच खोलने की तैयारी में है।

FAQs

Q: क्या भविष्य में टाइटन कंपनी अच्छा रिटर्न दे सकती है?

Ans: जिस तरह से कंपनी मार्केट में नए-नए product ला रही है और अपने ग्राहकों को सर्विस प्रोवाइड कर रही है,  इस लिहाज से लगता है कि आने वाले समय में भी यह कंपनी अपने ग्राहकों की अच्छी सर्विस प्रोवाइड करेगी।  अगर ऐसा होता है तो इसमें कोई दो राय नहीं है की titan share एक बेहतरीन निवेश हो सकता है।

Q: Titan share में कब निवेश करना चाहिए?

Ans:  अगर आपको टाइटन शेयर में लम सम अमाउंट डालना है तो कृपया थोड़ा गिरावट का इंतजार करें, उसके बाद ही निवेश करें, लेकिन अगर आपको एसआईपी के जरिए इस शेयर में निवेश करना है तो आप आज से ही शुरुआत कर सकते हैं, लेकिन निवेश करने से पहले अपने फाइनेंस एक्सपर्ट की सलाह अवश्य ले।

Conclusion

दोस्तों हमने इस आर्टिकल में टाइटन कंपनी के बारे जाना, हमने टाइटन शेयर के बारे में बहुत सारी बातें जानी, जैसे यह कब शुरू हुआ था,  इसके प्राइस क्या-क्या होने वाले हैं,  अभी इस समय क्या चल रहे हैं, इस कंपनी में निवेश संबंधी भी हमने बातें बतायी,  लेकिन कृपया निवेश करने से पहले आप अपने फाइनेंशियल एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें उसके बाद भी इसमें निवेश करें, यह आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

Leave a Comment