icici prudential small cap fund

हेलो तो स्वागत है आपका talkallaboutmoney.com में, आज हम बात करने वाले हैं एक बेहतरीन फंड के बारे में, जिसने निवेशकों को बहुत ही कम समय में एक बेहतर निकाल कर दिया है,  हम बात करने वाले हैं icici prudential small cap fund के बारे में, जिसने निवेशकों को मालामाल किया है,  और उनके पैसे से एक बहुत ही बेहतरीन रिटर्न से नवाजा है। आइए शुरू करते हैं, इस फंड के बारे मैं और अधिक जानने की कोशिश करते हैं। निवेश के लिए यह फंड कैसा रहेगा, इसके हम past के रिटर्न भी देखेंगे कि किस तरह से इसने रिटर्न दिया है।

icici prudential small cap fund/ आईसीआई प्रुडेंशियल स्मॉल कैप फंड

icici prudential small cap fund जैसा कि नाम से पता चल रहा है, यह है कि स्मॉल कैप fund है, जो रिटर्न के मामले में बहुत ही बेहतरीन है। और इसने past में अपने निवेशकों को एक बहुत बेहतरीन रिटर्न दिया है। और उनके पैसे को कई गुना किया है । इस फंड की शुरुआत सन 2013 में हुई थी तब से लेकर उसने अपने निवेशकों को एक बेहतरीन तरीके से रिटर्न दिया है, और लगातार रिटर्न दिया  है, अगले पैराग्राफ में हम जानेंगे इस फंड के बारे में और इससे जुड़े risk के बारे में भी।

icici prudential small cap fund के risk and reward

इसमें निवेश करने से पहले हम जान लेते हैं इस फंड के risk और Reward के बारे में, जिससे आपको यह क्लियर हो जाएगा,  कि इस फंड में निवेश करना है या नहीं करना है, क्योंकि यह जानकारी आपके लिए बहुत इंपोर्टेंट है कि इसमें risk क्या है और reward क्या है। आइए शुरू करते हैं सबसे पहले इस फंड के रिस्क से ।

icici prudential small cap fund

Risk

icici prudential small cap fund एक स्मॉल कैप फंड होने के नाते इसमें risk बहुत ही ज्यादा है। यह फंड उन निवेशकों के लिए बिल्कुल नहीं है जो short term के लिए निवेश करना चाहते हैं, अगर आप risk से डरते हैं तो यह फंड आपके लिए बिल्कुल नहीं है।  आप किसी और दूसरे फंड में निवेश कर सकते हैं।

Rewards

icici prudential small cap fund स्मॉल कैप होने के नाते risk के साथ-साथ आपकोे ऐक बेहतरीन रिवॉर्ड भी देती है, क्योंकि जहां पर risk रहता है वहां पर rewards भी रहता ही रहता है।  अगर आपका नजरिया एक लंबे समय निवेशक का है तो आप इस फंड में आंख बंद करके निवेश कर सकते हैं,  क्योंकि यहां पर लंबे समय में आपको मुनाफा ही होगा। कुछ समय के लिए ऐसा हो सकता है कि मार्केट  की वजह से आपका पैसा थोड़ा ऊपर नीचे हो,  लेकिन लंबे समय में जैसे मार्केट ऊपर जाएगा आपके पैसे की वैल्यू भी ऊपर जाएगी,  इसलिए अगर aapka लम्बे समय का नजरिया है तो आप आराम से इसमें निवेश कर सकते हैं।

इसे भी पढ़े  titan share price history/ टाइटन शेयर प्राइस हिस्ट्री

icici prudential small cap fund का उद्देशय

icici prudential small cap fund का मुख्य उद्देश्य यह है कि जो निवेशक ने इन पर भरोसा जताया है उनकी निवेश किए गए पैसे को अच्छी तरह से मैनेज करता है, और उन्हें एक बेहतर से बेहतर रिटर्न दे सके।  और उनकी इन्वेस्टमेंट को बढ़ा सकें। इस फंड का एक उद्देश्य और है कि जिस निदेशक ने इसमें निवेश किया है उनके लिए दूसरी आय का जरिया बनना यानी कि उनके पैसे से और पैसा कमा कर देना।

icici prudential small cap fund की टॉप होल्डिंग

icici prudential small cap fund के टॉप होल्डिंग कुछ इस तरह है, इसने पैसे को डायवर्सिफाइड किया है जिससे निवेशक को ज्यादा से ज्यादा रिटर्न मिल सके और,  कंपनी ने पैसे को स्माल कैप के शेयरों में निवेश किया है। इसमें से कुछ टॉप के शेर इस तरह हैं आईनॉक्स सिनेमा, अरविंद फैशन, भीमार्ट, ब्लू स्टार आदि।

यह fund एक स्मॉल कैप कंपनी के अंतर्गत आते हैं जिसमें बहुत ज्यादा रिस्क के साथ-साथ बहुत ही अच्छा प्रॉफिट से जुड़ा हुआ होता है।

icici prudential small cap fund का एक्सपेंस रेशों कितना है?

अगर वैसे देखा जाए तो हर एक फंड का एक्सपेंस रेशों अलग-अलग होता है , क्योंकि जितने प्रकार के फंड होते हैं उसी प्रकार के एक्सपेंस रेश्यो वह लेते हैं।  लेकिन अगर हम icici prudential small cap fund के एक्सपेंस रेशों की बात करें 0.74 है, जो हर साल कंपनी निवेशकों से अपनी सर्विस देने के लिए चार्ज करती है।

icici prudential small cap fund का मार्केट cap and rank

अगर हम इस फंड का मार्केट कर देखें तो यह 6047 करोड़ रुपए है , अगर हम इसका rank देखें तो यह भारत में चौथे नंबर पर आती है।

icici prudential small cap fund

icici prudential small cap fund plan में entry and exit load कितना होता है ?

Entry load charge

जब आप किसी म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं और उसमें इंट्री करते हैं, तो जो आपको चार्ज देना पड़ता है उसे entry load charge कहा जाता है।

Exit load charge

जब आप किसी म्यूच्यूअल फंड से बाहर निकलते हैं और उसके यूनिट को sell करते हैं उस समय जो आपको चार्ज देना होता है उसे exit load charge कहा जाता है जो कि इस फंड में 1% है।

Fund manager

जब आप किसी mutual fund में निवेश करते हैं तो आपके पैसे को मैनेज करने के लिए एक फंड मैनेजर होता है,  किसी भी म्युचुअल फंड कंपनी में दो या दो से अधिक पढ़ने मैनेजर होते हैं, जो आपके पैसे को एक सही तरीके से share में निवेश करते हैं, आइए जानते हैं इस फंड में कितने फंड मैनेजर हैं और उनकी एजुकेशन क्या है।

Harish bihani

मिस्टर बिहानी ने फाइनेंस में एमबीए किया है इसे एक अच्छी डिग्री मान सकते हैं, इनको फाइनेंस के बारे में अच्छा खासा नॉलेज भी होगा। इसके पहले यह रिलायंस जैसे कंपनी में इक्विटी एनालिसिस का काम कर चुके हैं।

Sharmila D’mello

Ms D’mello ने CA and BAF किया है इससे पहले इन्होने कहीं पर काम नहीं किया है यह इनकी पहली जॉब है।

icici prudential small cap fund में निवेश करने के लिए किन दस्तावेजों की आवश्यकता होती है?

icici prudential small cap fund में निवेश करने के लिए, कुछ निम्नलिखित दस्तावेज की आवश्यकता होती है जो इस प्रकार हैं।

1) Adhar card
2) pancard
3) passport

4) driving license

FAQs

Q: icici prudential small cap fund में निवेश कैसे करे ?

Ans: icici prudential small cap fund में निवेश करने के लिए आपके पास दो ऑप्शन होते हैं नंबर 1, आप किसी agent के जरिए निवेश कर सकते हैं, और नंबर दो आप ऑनलाइन किसी ब्रोकर के जरिए निवेश कर सकते हैं।

Conclusion

इस आर्टिकल में हमने जाना के icici prudential small cap fund एक स्मॉल कैप फंड है। इसमें निवेश करना थोड़ा रिस्की हो सकता है लेकिन लंबे समय में यह एक अच्छा निवेश हो सकता है। इस फंड में हमने इस फंड के बारे में जाना, लेकिन इस फंड में निवेश करने के लिए इस आर्टिकल में कोई भी बात नहीं कही गई है, इस फंड में निवेश आप अपने रिस्क पर कर सकते हैं, या अपने किसी फाइनेंशियल एक्सपर्ट से सलाह ले सकते हैं।  आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

 

 

Leave a Comment