how to save money from salary every month

how to save money from salary every month / हर महीने अपनी सैलरी से पैसे कैसे बचाएं

दे दोस्तों स्वागत है आपका एक और बेहतरीन टॉपिक ऊपर, आज वो आर्टिकल लिखने जा रहा हूं जो आपके फाइनेंस को और भी बेहतर बनाएगा,  आज हम बात करने वाले हैं how to save money from salary every month के बारे में,, जहां आप को यह समझने का मौका मिलेगा कि आप अपनी जॉब करते हुए भी अपनी सैलरी से एक अच्छे पैसे बचा सकते हैं, जो आपको अमीर बनने के लिए बहुत मदद करेगा। क्योंकि बहुत लोगों का सवाल होता है कि मैं तो नौकरी करता हूं, अमीर कैसे बन पाऊंगा आज हम इसी टॉपिक के ऊपर बात करने वाले हैं।

how to save money from salary

आप हर महीने अपनी सैलरी से पैसे कैसे बचाएं इसके बारे में हम बात करने वाले हैं। आज आपका सारा डाउट क्लियर होने वाला है की सैलरी से पैसे कैसे बचाएं। आज हम उन सभी उपायों के बारे में बात करेगें जिसको करके आप थोड़ा-थोड़ा अपनी सैलरी से पैसे बचा सकते हैं। और उसको एक सही जगह पर निवेश करके एक अच्छी खासी इनकम और रिटर्न भी जनरेट कर सकते हैं, तो आइए जानते हैं कि पैसे कैसे बचाएं और उसे किस तरह से निवेश करें।

50-30-20 Rule क्या है

अगर आप वाकई में सैलरी के पैसे से अमीर बनना चाहते हैं तो आपको यह rule जानना बहुत जरूरी है। क्योंकि इसके बेसिस पर ही आपको एक अच्छी फाइनेंसियल कंडीशन मिल सकती है। जिसके बेसिस पर आप जल्दी रिटायर हो सकते हैं और एक financial stable हो सकते हैं।  तो आइए जानते हैं इस rule के बारे में।

how to save money from salary every

50-30-20 Rule

इस रोल के अंतर्गत आप अपने पैसे को मैनेज कर सकते हैं और उनको बचा भी सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि 50-30-20 Rule कैसे काम करता है।

इसे भी पढ़े: icici prudential small cap fund

अपनी salary का 50% अपनी need पर खर्च करे

अगर आप हर महीने ₹50000 अपनी सैलरी से कमाते हैं तो उस 50000 का 50% आप अपनी रोज की जरूरतों के लिए खर्चा कर सकते हैं। जरूरत जैसे घर का भाड़ा, लाइट बिल, राशन का खर्चा, स्कूल की फीस आदि। यह सब चीजें हमारी रोज की जरूरतों में शामिल है, इनके बगैर हमारा जीवन यापन होना असंभव है। इसलिए हमें अपनी सैलरी का 50 प्रतिशत इन सब चीजों में खर्च करना ही पड़ता है। अगर हम इसमें भी कटौती करेंगे तो हम अपनी जिंदगी अच्छी तरीके से जी नहीं पाएंगे।

अपनी सैलरी का 30% हिस्सा अपनी इच्छाओं के ऊपर खर्चा करें

अगर आपकी सैलरी ₹50000 प्रति महीना है तो जिसमें से आपने 50% यानी ₹25000 महीने निकाल दे। तो अभी आपके पास बसते हैं ₹25000  रुपये।  ₹25000 का 30% हिस्सा यानी कि ₹15000 आप अपनी इच्छा के ऊपर खर्चा कर सकते हैं, इच्छाएं जैसे आपको नया मोबाइल लेना है, कहीं घूमने जाना है,  छुट्टियां मनाने जाना है, आदि यह सब चीजें हमारी इच्छाओं में शामिल होते हैं। अगर आपको लाइफ मे संतोष चाहिए तो आप अपनी इच्छाओं को ना मारे, और अपनी जिंदगी को एक बेहतरीन तरीके से  जिए।

अपनी सैलरी का 20% हिस्सा आप सेविंग और इन्वेस्टमेंट के लिए निकाल कर रखें

अगर आपने अपनी जरूरतों और इच्छाओं के लिए पैसा निकाल कर रख लिया है तो अब बारी आती है अपने भविष्य के लिए, अपने बच्चों के भविष्य के लिए, कुछ पैसे निकाल कर रखिए। और उन्हें एक सही जगह पर इन्वेस्टमेंट करने की, जिससे भविष्य में आपके groww होने के चांसेस बहुत ज्यादा हो।

अगर आपने ₹25000 अपनी जरूरतों के लिए निकालते हैं और ₹15000 आपकी इच्छाओं के लिए निकाल लिए हैं। तो अब बारी आ गई है कि अब आप अपने पैसे को यानी कि आपका 20% पैसा बचा है, यानी कि ₹10000 जो आपके पैसे बचे हैं उनको सही जगह पर निवेश करने का समय आ गया है। इन पैसे को किसी म्यूच्यूअल फंड या किसी शेयर में निवेश कर सकते हैं। जिससे आने वाले समय में आपका पैसा कंपाउंड  की मदद से आपको ज्यादा से ज्यादा रिटर्न दे सके। जिससे आपका आने वाला भविष्य एक बेहतरीन और मंगलमय हो।

निवेश कहां करे

आपको निवेश करने के लिए आजकल बहुत सारे ऑप्शन है यह आप किसी म्युचुअल फंड में निवेश करते हैं। या  तो आप शेयर मार्केट में निवेश कर सकते हैं,  या किसी bonds में, निवेश कर सकते हैं या किसी PPF में, निवेश कर सकते हैं या आप कोई फिक्स डिपाजिट, करवा सकते हैं। लेकिन अगर आपका नजरिया एक लंबे समय का है तो आपके लिए दो ही ऑप्शन सही रहेंगे । नंबर 1 mutual fund,  no 2 share market,   अगर आप भविष्य में एक अच्छा रिटर्न चाहते हैं तो आपको शेयर मार्केट या म्यूचुअल फंड में निवेश करना पड़ेगा।

Share market

अगर आपको शेयर मार्केट में निवेश करना है तो उसके लिए आपको शेयर मार्केट की नॉलेज होना बहुत जरूरी है।  क्योंकि बिना नॉलेज के शेयर मार्केट में इंट्री करना एक बहुत बड़ा धोखा हो सकता है और आप अपने पैसे तो गवा भी सकते हो। इसलिए अगर आपको शेयर मार्केट में निवेश करना है तो इसके लिए आपको प्रॉपर नॉलेज की जरूरत पड़ेगी, और एक सही कंपनी चुनने की जरूरत पड़ेगी।  क्योंकि अगर कंपनियां अपनी गलत चुन ली और वह डूब गए तो आपके सारे पैसे डूब जाएंगे।

how to save money from salary every

शेयर मार्केट के बारे में सीखने के लिए आजकल इंटरनेट पर बहुत सारे वीडियो उपलब्ध हैं । आप यूट्यूब में भी जाकर शेयर मार्केट के बारे में सीख सकते हैं। और वहां से एक अच्छा नॉलेज gain कर सकते हैं। वहां पर ऐसे बहुत सारे वीडियो उपलब्ध है जो आपको शेयर मार्केट के बारे में बहुत ही अच्छी जानकारी देंगे, और साथ में कंपनियों के बैलेंस शीट पढ़ने के लिए लिए प्रॉपर सिखाया जाएगा। मतलब आप यूट्यूब से किसी भी कंपनी के बारे में एक अच्छी नॉलेज ले सकते हैं और अपने आप को शेयर मार्केट में निवेश करने के लिए तैयार कर सकते हैं।

Mutual fund

आपको मुचल फंड में निवेश करने के लिए ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है, इसमे आप को बहुत ज्यादा पढ़ा-लिखा होने की जरूरत नहीं है, आप कम शिक्षा में भी mutual फंड में निवेश कर सकते हो।  क्योंकि अगर आज आपके पास मोबाइल है तो आज के समय में सबसे बड़ा नॉलज आपके पास है।  मुचल फंड में निवेश करने के लिए आपके पास कुछ अपनी आईडी होनी चाहिए, जैसे पैन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि।

Mutual fund में निवेश करने के लिए आपके पास एक मोबाइल और इंटरनेट होना चाहिए और थोड़ा सा कुछ mutual fund  का समझ होना चाहिए। जिससे आप इसके बारे में जाने और समझे और एक बेहतरीन म्युचुअल फंड सिलेक्ट करने कि आपके अंदर काबिलियत होनी चाहिए।  अगर आपको यह नहीं करना है आप किसी financial expert से मिलकर इनसे सलाह लेकर और अपने पैसे उनको देकर आप निवेश कर सकते हैं।  और वह इसके बदले में थोड़ी आपसे फीस चार्ज करेगा।

FAQ

Q: मुझे हर महीने कितना पैसा बचाना चाहिए?

Ans: हर महीने पैसे बचाने के लिए कई लोगों की अलग-अलग मत हैं, लेकिन अगर फाइनेंस के नजरिए से देखा जाए तो हर इंसान को अपनी सैलरी से 10% से लेकर 20% तक हर महीने बचाना चाहिए।

Q: हमें अपनी बचत का कितना हिस्सा निवेश करना चाहिए?

Ans: अगर आप हर महीने 20% पैसा सेव कर रहे हैं, तो आपको 10% से लेकर 12% तक निवेश करना चाहिए। इसे किसी शेयर या किसी म्यूच्यूअल फंड में निवेश करना चाहिए, और बचा हुआ पैसा आपको फिक्स डिपॉजिट में रखना चाहिए। और आप लोगों को अपने अच्छे भविष्य के लिए एक हेल्थ इंश्योरेंस और एक टर्म इंश्योरेंस करवा के रखना चाहिए जोकि बहुत जरूरी है।

Conclusion

इस पोस्ट में हमने अपनी सैलरी से पैसे कैसे बचाया जाए उसके बारे में बात किया है, और उसे कहां पर निवेश करना है इसके बारे में भी हमने सलाह दी है लेकिन निवेश में जोखिम है,  इसलिए आप निवेश करने से पहले अपने एक्सपर्ट की सलाह अवश्य ले उसके बाद ही निवेश करें। यह आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

Leave a Comment