eicher motor share price / आईसर मोटर्स शेयर प्राइस

हेलो दोस्तों स्वागत आपका आज एक बेहतरीन टॉपिक के ऊपर हम बात करने वाले हैं आज हम बात करने वाले        eicher motor share price के बारे में, आज हम बात करेंगे कि किस तरह से यह कंपनी लगातार groww करते हुए अपने निवेशकों के पैसों को मल्टीप्लाई कर रही है। आज हम यहां यह भी जानेंगे कि यह कंपनी क्या निवेश के लिए सही है या नहीं सही है? अगर सही है तो कौन से लेवल पर बाय करें? इस कंपनी का भविष्य कैसा होने वाला है? इसके बारे में में हम थोड़ा जानकारी लेंगे और क्या आने वाले समय में भी कंपनी इसी तरह से रिटर्न देगी या नहीं इसके बारे में भी हम जाने की कोशिश करेंगे।

eicher motor share के बारे मे कुछ जानकारी

दोस्तों आईसर मोटर एक लार्ज कैप कंपनी है जो फंडामेंटली बहुत स्ट्रांग है, जो कई वर्षों से लगातार अपने बिजनेस को करती आ रही है और अपने field में एक्सपर्ट है,  और अपने निवेशकों को अच्छा खासा रिटर्न निकाल कर दिया है। यह एक ऑटोमोबाइल सेक्टर की कंपनी है इससे कुछ खास ब्रांड जैसे रॉयल इनफील्ड, आईसर ट्रक, ऐसे बहुत सारे इनके गाड़ियां है जो मार्केट में उपलब्ध है आइए जानते हैं कंपनी के बारे में और अधिक जानकारी।

Eicher motor कंपनी की स्थापना

आईसर मोटर कंपनी की स्थापना सन 1982 में हुई थी। इस कंपनी के संस्थापक मिस्टर सिद्धार्थ लाल हैं यह ऑटो सेक्टर की बहुत ही दिग्गज कंपनी है, और यह कंपनी टू व्हीलर बाइक, मेजर से रॉयल इनफील्ड का मार्केट भारत में बहुत बड़ा हो चुका है। रॉयल इनफील्ड आजकल सब की पसंद बन चुका है आपको लगभग हर घर में रॉयल इनफील्ड बाइक देखने को मिल सकती है।

eicher motor share price

दोस्तों eicher motor ऑटो सेक्टर के एक बहुत ही बेहतरीन कंपनी है जो कई सालों से एक बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है।  कंपनी ने सन 1995 में अपनी कंपनी को सार्वजनिक कर दिया था, और शेयर मार्केट में लिस्ट किया था। कंपनी ने सन 1995 में अपनी कंपनी को सार्वजनिक करने के बाद प्रति शेयर का भाव ₹5 रुपए 40 पैसे का रखा था, कंपनी को शेयर मार्केट में लिस्ट हो के लगभग 28 साल हो चुका है 28 साल में कंपनी ने एक बहुत ही बंपर रिटर्न दिया है, कंपनी ने लगभग 50000 प्रतिशत तक का रिटर्न दिया है जो कि एक बहुत ही बेहतरीन रिटर्न है।

दोस्तों दोस्तों अगर किसी ने सन 1995 में एक लाख रुपये का निवेश किया होता तो आज 28 साल बाद उसे 100000 की वैल्यू 5 करोड़ों रुपए से ज्यादा हो जाती।  कंपनी ने 28 साल में एक मल्टीबैगर रिटर्न दिया है जो अपने आप में एक बहुत ही बड़ा रिटर्न है।

eicher motor share price

आज के समय में कंपनी का मार्केट कैप लगभग ₹87000 करोड़ रुपए का है जो कि एक लार्ज कैप कैटेगरी में आता है, अगर हम आज के समय में कंपनी एक शेयर की बात करें तो उसकी वैल्यू 2853 रुपए है। क्योंकि उस हिसाब से बहुत ही ज्यादा प्राइस है। इसी को कहते हैं “कंपाउंडिंग इफेक्ट”अगर किसी ने 1995 में ₹10000 भी लगाए होते तो आज  10000 रुपये  की वैल्यू 50 लाख रुपए होती।

eicher motor Share में निवेश करना सही या गलत

अगर हम आईसर मोटर का पिछला रिकॉर्ड देखें तो कंपनी ने बहुत ही बेहतरीन परफॉर्म किया है, अगर हम past के बेस पर भविष्य की तुलना करते हैं, तो इसमें कोई संदेह नहीं है कि कंपनी एक बेहतरीन रिटर्न दे सकती है बल्कि आपको मालामाल भी बना सकती हैं। इस शेयर में बहुत ही ज्यादा पोटेंशियल है आपको अमीर बनाने के लिए और आप इसमें लंबे समय में एक अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।  लेकिन निवेश करने से पहले खुद से रिसर्च करें या अपने फाइनेंसियल एक्सपर्ट से सलाह लें उसके बाद ही निवेश करें।

इसे भी पढ़े   astral share price / एस्ट्रेल शेयर प्राइस हिन्दी

 financial

दोस्तों अभी हम जानेंगे कंपनी की फाइनेंशियल statement के बारे में, कि किस तरह से कंपनी लगातार सेल्स ग्रोथ में प्रॉफिट में और Networth में बढ़ रही है आइए जानते हैं।

Sales

अगर हम कंपनी की सेल्स ग्रोथ को देखें जो लगातार year on year basis पर बढ़ रही है। अगर हम कंपनी का 2019 का सेल्स ग्रोथ देखे तो कंपनी ने 2019 में 9797 करोड रुपए का कारोबार किया था, वहीं 2023 में कंपनी ने 14442 करोड़ रुपए का कारोबार किया है  जो कि लगभग 2 गुना के आसपास है,  कंपनी ने एयर ऑन एयर बेसिस पर एक अच्छे सेल्स ग्रोथ दिखाएं है।

Profit

अगर हम कंपनी के प्रॉफिट की बात करें तो कंपनी ने year on year basis पर एक अच्छा profit जनरेट कर रही है। लेकिन कोविड-19 के चलते पिछले दो-तीन सालों में प्रॉफिट में थोड़ा गिरावट आया है,  लेकिन कंपनी हमें वापस फिर से बाउंस बैक कर दिया है। कंपनी ने 2019 में  2203 करोड़ रुपए का प्रॉफिट जनरेट किया गया वही 2023 में कंपनी ने 2914 करोड रुपए का प्रॉफिट जनरेट किया है।  आने वाले समय में कंपनी और भी अच्छा प्रॉफिट मार्जिन जनरेट कर सकती हैं।

Networth

अगर हम कंपनी के Networth के बारे में बात करें तो कंपनी लगातार अपने Networth को इनक्रीस कर रही है।  और अपने आप को स्ट्रांग बना रही है, अगर कंपनी के 2019 के Networth की बात करें तो कंपनी के पास ₹8919 का नेटवर्क था,  लेकिन कंपनी ने 5 साल में अपने Networth को इनक्रीस कर दिया है।  और 5 साल बाद 2023 में कंपनी के पास टोटल 14990 करोड रुपए की Networth है जो कि लगभग डबल है।

eicher motor share price

Eicher motor ki dividend history

आईसर मोटर के शेयर ने अपने निवेशकों को हर साल डिविडेंड दिया है, अगर हम कंपनी के डिविडेंड हिस्ट्री को देखें तो कंपनी ने लगातार इस को increase भी किया है। और हर साल अपने निवेशकों के साथ अपने प्रॉफिट को शेयर किया है। अगर हम 5 साल की dividend हिस्ट्री देखें तो कुछ इस प्रकार से हैं,  कंपनी ने सन 2018 में ₹110 का डिविडेंड दिया था, कंपनी ने 2019 में ₹125 का dividend दिया था, कंपनी ने 2020 में ₹125 का dividend दिया था,  कंपनी ने 2021 में ₹17 का dividend दिया था कंपनी ने 2022 में ₹21 का डिविडेंड दिया है।

Eicher motor में निवेश करने का सही समय

अगर हम आईसर मोटर में निवेश करने के सही समय की बात करें तो इस में अभी निवेश करने का सही समय नहीं है। क्योंकि अभी कंपनी बहुत ज्यादा प्राइस पर है, अभी थोड़ा इंतजार कीजिए और शेयर में गिरावट के बाद ही निवेश का फैसला ले, निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एक्सपर्ट की सलाह अवश्य ले।

FAQ

Q: What is the eicher motor price target?

Ans: बहुत सारे एक्सपर्ट के हिसाब से आने वाले साल 2024 तक इस शेयर की प्राइस ₹3400 से लेकर ₹3800 तक जा सकते हैं, इसलिए इस शेयर में निवेश करके एक अच्छा मुनाफा आप कमा सकते हैं लेकिन निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एक्सपर्ट की राय ले।

Q:  Is eicher motor a good buy for long term?

Ans:  दोस्तों अगर आपका नजरिया लंबे समय का है तो आप इसमें निवेश कर सकते हैं।  क्योंकि यह हर साल अपने प्रॉफिट के साथ-साथ अपनी सेल growth को भी इनक्रीस कर रहा है,  और डिविडेंड में भी अपने निवेशकों को बांट रहा है।  इस लिहाज से देखा जाए तो कंपनी आने वाले सालों में और भी अच्छा कर सकती है, इसलिए लंबे समय के लिए आप इसको अपने पोर्टफोलियो में रख सकते हैं।

Conclusion

दोस्तों हम इस आर्टिकल के अंत में आ गए हैं,  तो मैं आपको बताना चाहता हूं कि यह लंबे समय के निवेश के लिए एक बहुत ही बेहतरीन शेयर है।  जैसा कि बताया गया है कि यह लंबे समय में आप को एक अच्छा मुनाफा दे सकता है,  लेकिन इसमें निवेश के पहले अपने फाइनल expert  की राय अवश्य ले,  इस आर्टिकल में निवेश करने के लिए कोई राय नहीं दी गई है इसलिए खुद के रिस्क पर ही निवेश करें।

Leave a Comment