wipro share price in 2030

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका talkallaboutmoney.com  में आज हम बात करने वाले हैं एक ऐसे शेयर के बारे में जो मार्केट का हाथी कहा जाता है जिसका नाम है Wipro share जी हां दोस्तों यह हाथी की तरह मत वाला है और लगातार अपने निवेशकों को कंपाउंडिंग रिटर्न दे रहा है और कुछ लोग तो ऐसे हैं जो इसमें निवेश किए हैं पिछले कई सालों से और लगातार इस शेयर को होल्ड करके रखे हैं आज हम बात करेंगे इस शेयर की टारगेट प्राइस के बारे मे की wipro share price in 2030 में क्या होने वाला है और साथ ही जानेंगे इस शेयर के परफॉर्मेंस के बारे में आइए शुरू करते हैं

Wipro share के बारे में कुछ जानकारी

दोस्तों आइए जानते हैं की विप्रो शेयर की शुरुआत कब और कैसे हुई थी और इसमें निवेश करने वाले लोग इसके बारे में क्या कहते हैं इन सब चीजों के बारे में हमारी चर्चा करने वाले हैं पहला हम आइए जानते हैं कि विप्रो शेयर की शुरुआत कब हुई थी

दोस्तों विप्रो कंपनी की शुरुआत 1945 में हुई थी लोगों का कहना है कि यह महाराष्ट्र में ऑल मनेर नामक गांव है वहां पर इसकी शुरुआत हुई थी और लोगों का यह भी कहना है कि यहां पर हर कोई आज के समय में करोड़पति है क्योंकि वहां पर हर घर के पास विप्रो कंपनी के शेयर हैं जो लगातार बोनस के जरिए स्प्लिट के जरिए या डिविडेंड के जरिए मुनाफा कमा रहे हैं आइए अब यह जानते हैं की विप्रो शेयर शेयर मार्केट में कब लिस्ट हुआ था और तब से लेकर अपने निवेशकों को यह कैसा रिटर्न दे रहा है

Wipro share market  में कब लिस्ट हुआ?

दोस्तों जैसा कि आप हेडिंग से समझ गए होंगे कि इसमें मैं क्या बात करने वाला हूं इसलिए हम बात करने वाले हैं की विप्रो शेयर मार्केट में कब लिस्ट हुआ था यानी कि अपने शेर को आम पब्लिक के लिए मार्केट में कब उतारा था जैसा कि हमें पता चलता है की विप्रो कंपनी ने अपने कंपनी के शेयर आम पब्लिक के लिए 1946 में मार्केट में उतारे थे से लेकर आज तक अपने निवेशकों को मालामाल कर रहा है यहां हाथी की तरह चलने वाला मार्केट का इकलौता ऐसा शेयर है जो रिटर्न के मामले में भी अच्छा खासा है आइए जानते हैं विप्रो कंपनी के रिटर्न के बारे में

Wipro share के रिटर्न्स

दोस्तों विप्रो शेयर रिटर्न के बारे में अगर हम बात करें तो जब से यह लांच हुआ है तब से लेकर आज तक लगातार रिटर्न देता आया है अगर देखने जाएं तो यह अपने निवेशकों के पैसे को कई गुना कर दिया है लेकिन अगर एक 5 साल का रिटर्न देखा जाए तो भी बहुत ही अच्छा है अगर देखने जाए तो 1 महीने में 8% का रिटर्न दिया है 1 साल में-26% का रिटर्न दिया है 3 साल में 114% का रिटर्न दिया है और जहां पर 5 साल का देखने जाए तो इस शेयर ने 86%  का रिटर्न दिया है जो की एक बहुत ही बेहतरीन रिटर्न माना जाता है

अगर इसके लंबे समय के रिटर्न की बात करें तो इसका जो रिटर्न है अनबिलेबल है जी हां दोस्तों अगर किसी ने 1980 में विप्रो शेयर में ₹10000 का निवेश किया होता तो आज वाह लगभग 700 करोड रुपए की आस पास उसकी वैल्यू होती है इस तरह का रिटर्न देना केवल विप्रो शेयर के बस की ही बात है ऐसा रिटर्न केवल शेयर बाजार से ही पॉसिबल है बैंक से तो कभी उम्मीद नहीं हो सकती है इसलिए अपने पैसे को बैंक में रखने से अच्छा म्यूच्यूअल फंड या शेयर मार्केट में निवेश करो आइए जानते हैं जिसके लिए यह हमने पोस्ट बनाया है उसके बारे में

wipro share price in 2030

दोस्तों अगर हम इस विप्रो कंपनी के शेयर के टारगेट प्राइस के बारे में बात करें तो इसका टारगेट प्राइस यह निकल के आता है की 2030 में इसका प्राइस लगभग 1700 से लेकर 1800 के आसपास होगी इससे थोड़ा ज्यादा भी हो सकता है और इससे कम भी हो सकता है बड़े-बड़े दिग्गजों का मानना है इसका प्राइस  इतना जा सकता है देखते हैं कितना इसका प्राइस जाता है हमें तो मतलब है इसमें निवेश करके रखने की अपने शेयर की वैल्यू को बढ़ाने की और लगातार इस में होल्ड करके रखने के दोस्तों अगर आपको इन्वेस्टिंग का मजा लेना है लंबे समय तक इन्वेस्ट करके रखें और प्रॉफिट का मजा ले

Positive parameters

दोस्तों विप्रो कंपनी का यह शेयर बहुत बार नीचे आया हुआ है लेकिन जिन्होंने इसमें लंबे समय तक निवेश करके रखा था उनको कोई समस्या नहीं थी नुकसान तो उन लोगों को हुआ जिन्होंने शॉर्ट टर्म के लिए निवेश किया था यह हमेशा से होता आया है की शेयर मार्केट में जो लंबे समय के लिए निवेश करता है उसको प्रॉफिट होता ही होता है हो सकता है कि कुछ साल उसको प्रॉफिट ना हो लेकिन लंबे समय में अगर आपका शेयर फंडामेंटली स्ट्रांग है तो आपको फायदा होगा ही होगा

Negative parameters

फोटो कोई भी कंपनी हो कितनी भी अच्छी कंपनी भी हो लेकिन अगर आपका नजरिया लंबे समय का नहीं है तो आपको नुकसान होगा ही होगा अगर मार्केट में आप short term के साथ आएंगे तो आप अपना पैसा खो देंगे और अगर आप इंट्राडे करेंगे तो भी आप अपना पैसा खो देंगे आपको प्रॉपर अच्छी कंपनी में निवेश करना है और लंबे समय के लिए बने रहना है

Conclusion 

दोस्तों यहां पर कंक्लुजन यह निकल कर आता है विप्रो कंपनी का शेयर आपको short term  के लिए नहीं बाय करना है बल्कि इससे आपको लंबे समय में वेल्थ क्रिएट होगी इसलिए कभी भी आप शेयर मार्केट में इंटर करो एक लंबे समय के नजरिया लेकर इंटर करो यह आपको लंबे समय में प्रॉफिट देगा ही देगा अब शेयर मार्केट में कभी भी आओ ट्रेडिंग करने के नजरिए से मत आओ बल्कि आप एक इन्वेस्टर की तरह हो और लंबे समय तक इस में इन्वेस्ट करके अपने पैसे को बढ़ाओ अगर आपको अच्छा लगा हो तो आप हमें कमेंट करें और अपना प्यार बनाए रखें बहुत-बहुत धन्यवाद

Leave a Comment