pgim india midcap opportunities fund

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका talkallaboutmoney.com में आज मैं आप लोगों के साथ एक बेहतरीन म्यूच्यूअल फंड स्कीम के बारे में बताने वाला हूं जो एक मिड कैप फंड में आता है जो अपने निवेशकों को ज्यादा से ज्यादा रिटर्न निकालकर देने की काबिलियत रखता है  दोस्तों ज्यादा इंतजार ना करते हुए आइए हम बात करते हैं उस फंड के बारे में जिसका नाम है pgim india midcap opportunities fund यह फंड मिड कैप का एक बेहतरीन फंड माना जाता है यह फंड अपने कैटेगरी का बहुत ही पावरफुल फंड है  यह फंड मार्केट में बहुत ही लोकप्रिय है लोगों का इस फंड पर विश्वास भी बहुत अधिक है

pgim india midcap opportunities fund के बारे में जानकारी

pgim india midcap opportunities fund  एक बेहतरीन फंड है यह 2010 मैं  फाउंड  किया गया था लेकिन यह म्यूच्यूअल फंड 2013 में लांच किया गया था जबसे यह फंड लॉन्च किया गया है तब से लेकर आज तक अपने निवेशकों को अच्छा रिटर्न दे रहा है और अपने निवेशकों को अमीर बना रहा है दोस्तों यह फंड मिड कैप फंड होने के नाते इसका रिटर्न एक बेहतरीन प्रतिशत से ग्रो हो रहा है इस फंड में लोगों का विश्वास होने के साथ-साथ लोगों का मिडकैप कैटेगरी का एक लोकप्रिय फंड है लोगों ने जमकर इस फंड में पैसा लगाया है और अपना विश्वास जताया है आइए जानते हैं इस फंड के रिटर्न

pgim india midcap फंड के रिटर्न

यह म्यूच्यूअल फंड 2013 में लांच हुआ था तब से लेकर आज तक एक बेहतरीन रिटर्न दे रहा है इसमें कोई दो राय नहीं है की इस फंड में वह काबिलियत है जो एक मिडकैप कैटेगरी के म्यूच्यूअल फंड में होनी चाहिए दोस्तों इस फंड का रिटर्न कुछ इस प्रकार है इस फंड ने  6 महीने में -5% का रिटर्न दिया है जो कि एक नेगेटिव रिटर्न है आइए देखते हैं जिसने 1 साल में कितना रिटर्न दिए हैं इस फंड ने 1 साल में लगभग 5% का रिटर्न दिया है जो कि एक पॉजिटिव रिटर्न माना जाता है क्योंकि यह मार्केट है तो एक 2 साल में ऊपर नीचे होता रहता है

दोस्तों आइए आप जानते हैं कि इस फंड ने 3 साल में कितना रिटर्न दिया है आपको यह जानकर बहुत हैरानी होगी की इस फंड  ने 3 साल में एक बहुत ही जबरदस्त रिटर्न देने का काम किया है जोकि एक अविश्वसनीय रिटर्न  है जी हां दोस्तों इसने 39% का एनुअल रिटर्न दिया है अगर देखा जाए तो इसने ₹100000 को 3 साल में ढाई लाख रुपया बना दिया जो कि एक बहुत ही बेहतरीन रिटर्न माना जाता है

अब आइए जानते हैं इस फंड ने 5 साल में कितना रिटर्न दिया है दोस्तों फिर से इस फंड  ने 18% एनुअल रिटर्न देकर लोगों को फिर से चौंका दिया है और लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा है अब हम देख लेते हैं कि यह फंड जब से लांच हुआ है तब से लेकर अब तक का कितना रिटर्न दिया है यह फंड जब  से लांच हुआ है तब से लेकर आज तक 18% का एनुअल रिटर्न दिया है जो अपने आप में एक बहुत ही शानदार रिटर्न माना जाता है दोस्तों आइए जानते हैं इस फंड के कुछ पॉजिटिव और कुछ नेगेटिव पैरामीटर के बारे में तो आइए शुरू करते हैं नेगेटिव पैरामीटर से

Negative parameters

इस फंड का नेगेटिव पैरामीटर यही होगा कि यह फंड एक न मिड कैप कैटेगरी का है मिड कैप कैटेगरी होने के नाते यह फंड थोड़ा रिस्की है इसलिए आपको शॉर्ट टर्म के लिए निवेश नहीं करना है आपको सिर्फ लॉन्ग टर्म के लिए निवेश करना है आपको इस फंड में अपने उस पैसों को लगाना है जिसकी आपको लगभग 5 साल जरूरत ना हो क्योंकि 1 या 2 साल में मार्केट ऊपर नीचे हो सकता है लेकिन लंबे समय में मार्केट हमेशा ऊपर ही जाएगा

Positive parameters

इस फंड में निवेश करना अपने आप में एक बहुत ही अच्छा पॉजिटिव साइन है क्योंकि इस फंड ने लगातार अपने निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया है और इसमें लंबे समय तक बने रहने के लिए आप एसआईपी के माध्यम से पैसा लगा सकते हैं जो कि एक बहुत ही अच्छा साधन है आप किसी भी  ब्रोकर फॉर्म के साथ जुड सकते हैं पैसे का नियम कहता है की अगर आप मुझे आज बचाएंगे तो मैं आपको कल बचा लूंगा ऐसे में लोगों को लंबे समय के लिए निवेश करना चाहिए और एक अच्छा प्रॉफिट कब आना चाहिए क्योंकि अच्छा प्रॉफिट लंबे समय में ही कमा सकते हैं

Conclusion

pgim india midcap opportunities fund एक बहुत ही बेहतर  फंड है क्योंकि इसमें निवेश करने वाले लंबे समय में एक बेहतर प्रॉफिट कमा कर निकले हैं लेकिन जो शार्ट में निकले हैं वह अपना लॉस करा कर निकले हैं इसलिए इस फंड में हमने बताया है कि लंबे समय के लिए निवेश करें और अपने रिस्क को कम करें जिससे आप एक अच्छा प्रॉफिट कमा सके किस तरह से इसमें निवेश करना है इस तरह से निवेशक रहना है इसमें हमने बताया हुआ है इस फंड में कैसे निवेश करना है और कैसे एसआईपी के जरिए थोड़ा-थोड़ा निवेश करके आप अच्छा प्रॉफिट कमा सकते हैं बहुत बहुत धन्यवाद

 

Leave a Comment