quant mid cap fund / कॉन्ट मिड कैप फंड

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका talkallaboutmoney.com में आज हम बात करने वाले एक ऐसे फंड के बारे में जो एक मिड कैप फंड है यह फंड मार्केट का एक बहुत बेहतरीन परफॉर्मेंस करने वाला फंड है जिसका नाम है जिसका नाम है quant mid cap fund इस फंड की विशेषता यह है कि यह फंड अपने निवेशकों को कभी निराश नहीं किया है और उनको एक बेहतरीन रिटर्न निकाल कर दिया है किसी किसी साल में तो इस फंड ने 50% से भी ज्यादा का रिटर्न दिया है दोस्तों आइए इस फंड के बारे में और ज्यादा जानकारी लेते हैं और इसको डिटेल में जानते हैं

quant mid cap fund कैसा फंड है

quant mid cap fund एक मिड कैप म्युचुअल फंड जो मार्केट में बहुत ही फेमस मुचल फंड  की लिस्ट में आता है  यह लगातार अपने निवेशको एक बेहतरीन रिटर्न निकाल कर देते हुए आया है और उनके पैसे को मल्टीप्लाई करते हुए हैं इसमें कोई दो राय नहीं है long term में यह फंड अपने निवेशकों को एक बेहतरीन रिटर्न निकल कर देगा यह फंड 2013 में लांच हुआ था अब से लेकर निवेशकों को एक बेहतरीन रिटर्न देते हुए आ रहा है आइए जानते हैं इस  फंड ने कब और कितना रिटर्न दिया

इस फंड  ने अपने पैसे को लार्ज कैप के शेयर में निवेश किया है और मिड कैप के शेयर में निवेश किया है इस फंड ने टोटल 29 स्टॉक में निवेश किया है यह सारे स्टॉक्स बहुत ही बेहतरीन परफॉर्म करने वाले हैं और लंबे समय में एक अच्छा पूरा पर निकाल कर देने के काबिलियत रखते हैं इस फंड का एक्सपेंस रेशों  .63% है अगर आप साल के पहले अपने पैसे को रिडीम करते हैं आपको अपने प्रॉफिट से 15% का शॉर्ट टर्म कैपिटल गैन देना पड़ेगा अगर आप अपने पैसे तो 1 साल के बाद रिडीम करते हैं आपको अपने प्रॉफिट पर 10% लोंग टर्म कैपिटल देना पड़ेगा

इस फंड के रिटर्न और इसकी परफारमेंस

यह फंड 2013 से जब से लांच हुआ है अब से लेकर अपने निवेशकों को एक बेहतरीन रिटर्न देते हुए आया है आइए जानते हैं इस फंड ने कब और कितना रिटर्न दिया है इस फंड ने पिछले 6 महीने में अपने निवेशकों को 1.5% का रिटर्न दिया है क्योंकि मार्केट के हिसाब से सही है क्योंकि मार्केट इस समय पूरी तरह से गिरा हुआ है इस फंड ने पिछले 1 साल में 8% का रिटर्न दिया है जो कि थोड़ा संतोषजनक है क्योंकि जिस तरह से मार्केट में रिसेशन हो रहा है उसमें इस प्रकार का रिटर्न देना अपने आप में एक बड़ी बात है

दोस्तों अगर आप फंड में निवेश कर कर 3 साल के लिए छोड़ दिए होते तो आपका पैसा लगभग डबल हो गया होता और आपको 45% का एनुअल रिटर्न मिला होता अगर आपने अपने पैसे को 5 साल के लिए छोड़ दिया होता जो आपको 21% एनुअल रिटर्न मिला होता जो कि एक बहुत ही बेहतरीन रिटर्न माना जाता लेकिन अगर आप इस फंड में 2013 में निवेश किया होता तो आपको लगभग 17% एनुअल रिटर्न मिला होता जोकि एक बहुत बेहतरीन रिटर्न माना जाता है आइए देखते हैं इस फंड के एडवांटेज और डिसएडवांटेज के बारे में

Advantage 

इस फंड का एडवांटेज यह है यह लॉन्ग टर्म के लिए बहुत ही बेहतरीन फंड है इसमें लॉन्ग टर्म में प्रॉफिट होने के बहुत ज्यादा चांसेस हैं अगर आप इसमें निवेश करके 10 साल के लिए छोड़ दें तो आने वाले 10 साल में आपके पैसे कई गुना होने के चांसेस है लेकिन अगर यही चीज आप शॉर्ट टर्म के लिए करेंगे तो आपके नुकसान होने के बहुत सारे चांसेस हैं इसलिए हमेशा लंबे समय के लिए ही निवेश करें

Disadvantage

दोस्तों फंड का डिसएडवांटेज यह है की आपको इसमें शॉर्ट टर्म के लिए निवेश बिल्कुल ना करें और आप इसमें से तभी पैसे को निकालें जब आपको बहुत ही ज्यादा जरूरी हो अपने पैसे को इतने लंबे समय के लिए छोड़ दें और इसको कंपाउंडिंग होने दो

Conclusion

इस फंड में हमने जाना यह केवल long-term के लिए ही बेहतर है यह मिड कैप फंड होने के नाते यह थोड़ा रिस्की है इसलिए कभी भी इसमें लंबे समय के लिए निवेश करें क्योंकि short term में इसमें नुकसान होने के बहुत सारे चांसेस हैं इस फंड में एसआईपी के जरिए निवेश करते रहिए और लंबे समय में एक बेहतरीन रिटर्न पाइए बहुत-बहुत धन्यवाद

 

Leave a Comment