axis mid cap fund direct growth/ एक्सिस मिड कैप फंड डायरेक्ट ग्रोथ

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका talkallaboutmoney.com  में आज एक और बेहतरीन फंड के बारे में बात कर जिसका नाम है axis mid cap fund direct growth  जी हां दोस्तों यह फंड एक्सिस बैंक का एक मिड कैप फंड है जो मार्केट में अपनी एक अलग पोजीशन बनाकर रखता है अगर इस पानी की रेटिंग देखी जाए तो या फाइव स्टार फंड है यानी कि आप इस फंड में आंख बंद करके निवेश कर सकते हो क्योंकि यह फंड बहुत ही सेफ है लेकिन अगर इस फंड से सही में पैसा कमाना है तो आपको लंबे समय के लिए निवेश करना होगा आइए इस फंड के बारे में डिटेल में जानते हैं

axis mid cap fund direct growth कैसा फंड है ?

axis mid cap fund direct growth एक बहुत ही बेहतरीन रिटर्न देने वाला फंड है इसका नाम मार्केट में टॉप म्युचुअल फंड की लिस्ट में लिया जाता है यह फंड में निवेशको को कभी निराश नहीं किया है और लंबे समय में एक बेहतर रिटर्न निकाल कर दिया है लोगों का इस फंड पर विश्वास बहुत जबरदस्त है और सभी लोगों ने इतने लंबे समय तक निवेश करने के बाद एक अच्छा मुनाफा भी कमाया है आइए जानते हैं यह फंड कब लांच हुआ था?

यह फंड कब लांच हुआ था?

दोस्तों यह फंड लगभग जनवरी 2013 में लांच हुआ था लॉन्च होने के बाद से अपने निवेशकों का पसंदीदा म्यूच्यूअल फंड बना हुआ है और लोगों का विश्वास जीतने में सफल रहा है और जब से यह लांच हुआ है तब से अपने निवेशकों को बहुत अच्छा रिटर्न दे दिया है यह फंड मिडकप का होने के नाते short term में थोड़ा रिस्की हो सकता है लेकिन लंबे समय में यह बहुत ही अच्छा रिटर्न देने की काबिलियत रखता है आइए देखते हैं इस फंड ने कब और कितना रिटर्न दिया है

इस फंड ने कब और कितना रिटर्न दिया है?

axis mid cap fund direct growth फंड ने अपने निवेशकों को एक बहुत ही बेहतरीन रिटर्न दिया है यह  अपने पैसे को ज्यादातर मिड कैप स्टॉक में निवेश किया है इसलिए इस फंड का रिटर्न बहुत ही बेहतरीन हो जाता है लेकिन लंबे समय में यह रिटर्न और भी बेहतरीन हो जाता है आइए जानते हैं इस हमने पिछले 6 महीने में कितना रिटर्न दिया है इस फंड ने पिछले 3 महीने में  -2.25% का रिटर्न दिया है जो कि एक नेगेटिव रिटर्न है इस फंड ने 1 साल में लगभग 4% का रिटर्न दिया है जोकि हम इसको एक अच्छा रिटर्न नहीं कह सकते हैं

दोस्तों लेकिन जिस तरह से हमने बताया था किया फंड लंबे समय में एक बेहतरीन परफॉर्मेंस कर सकता है उस पर यह फंड खरा उतरा है और अपने निवेशकों को 3 साल में 25% एनुअल रिटर्न दिया है जोकि एक बेहतरीन रिटर्न माना जाता है इस फंड ने पिछले 5 साल में 16% का एनुअल रिटर्न दिया है जोकि एक long-term में बेहतर माना जाता है लेकिन इस फंड में जब से लांच हुआ तब से लेकर आज तक 18% का एनुअल रिटर्न दिया है

इस फंड में कितना निवेश कर सकते हैं और इसका एक्सपेंस रेशों क्या है?

इस फंड ने अपने पोर्टफोलियो का ज्यादातर हिस्सा मिडकैप स्टॉक में निवेश किया है मजे की बात तो यह है कि आप इसमें मिनिमम ₹100 से अपनी निवेश की जर्नी शुरू कर सकते हैं आने वाले समय में आप जब चाहे अपने निवेश को आसानी के साथ बढ़ा सकते हैं या तो निकाल सकते हैं इस फंड ने अपने पैसे को 63 स्टॉक में निवेश किए हैं जो की बहुत ही ज्यादा डायवर्सिफाइड है जिसमें नुकसान के  चांसेस बहुत ही कम है वह आपके ₹100 को 63 स्टॉक्स में लगाएगा इसलिए आपका पोर्टफोलियो पूरी तरह से सेफ है

इस फंड का एक्सपेंस रेशों .57% है हर फंड की तरह इस फंड में भी अगर आप अपने पैसे को 1 साल के अंदर निकाल लेते हो तो अगर आपका कैपिटल गेन ₹100000 के ऊपर है आपको उस पर 15 परसेंट का कैपिटल गेन टैक्स देना पड़ेगा लेकिन अगर आप अपने पैसे को 1 साल के बाद निकालते हैं और आपने एक लाख के ऊपर का प्रॉफिट कमाया है तो आपको उस पर 10 परसेंट का कैपिटल गेन टैक्स देना पड़ेगा एक्सिस बैंक का म्युचुअल फंड भारत में सातवें पायदान पर है जोकि एक बहुत बड़ी उपलब्धि भी है

Advantage

दोस्तों अगर आपका नजरिया लंबे समय का है तो आप इस फंड में निवेश कर सकते हो और लंबे समय के लिए होल्ड कर सकते हो जिसमें आपको लंबे समय में एक अच्छा प्रॉफिट होगा जिससे आप अपनी wealth create कर सकोगे और आसानी के साथ लंबे समय में आप रिटायरमेंट भी ले सकते हो

Disadvantage

इस फंड का Disadvantage यह है कि आप इसमें शॉर्ट टर्म में प्रॉफिट नहीं कमा सकते हैं यह केवल लॉन्ग टर्म गेम है इसमें केवल लॉन्ग टर्म में ही प्रॉफिट कमाया जा सकता है इसलिए अगर आपको इसमें प्रॉफिट कमाना है तो लॉन्ग टर्म के लिए निवेश करना पड़ेगा शॉर्ट कट में अमीर बनने का कोई रास्ता नहीं है मिडकप का म्यूच्यूअल फंड होने के नाते यह फंड  short term के लिए थोड़ा रिस्की है इसलिए इसमें नुकसान होने के ज्यादा चांस होते हैं

Conclusion

हेलो दोस्तों इस फंड का Conclusion यह निकल कर आता है की इस फंड में निवेश करना लंबे समय के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है अगर आप लंबे समय के लिए निवेश करना चाहते हैं तो यह एक अच्छा ऑप्शन हो सकता आपके लिए मिडकैप कैटेगरी का म्यूच्यूअल फंड अगर रिटर्न देने की काबिलियत रखता है तो नुकसान होने के भी चांस होते हैं इसलिए शॉर्ट टर्म के लिए इसमें निवेश बिल्कुल ना करें हमेशा लंबी अवधि के लिए निवेश करें, इसमें उधार लेकर कभी निवेश ना करें और ना ही बैंक से लोन लेकर निवेश करें हर महीने थोड़ा अमाउंट एसआईपी के जरिए निवेश करें बहुत-बहुत धन्यवाद

Leave a Comment