axis bluechip fund direct plan growth

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका talkallaboutmoney.com में आज हम बात करने वाले है ऐसे फंड के बारे में जो एक लार्ज कैप फंड है जिसका नाम है axis bluechip fund direct plan growth जो अपने पोर्टफोलियो का ज्यादा हिस्सा ऐसे शेयर में निवेश किया है जोकि एक लार्ज कैप कंपनी के शेयर है जो अपने निवेशकों को एक कंसिस्टेंसी रिटर्न निकालकर देते हैं और उन्हें long-term में कंपाउंडिंग की मदद से एक बहुत बड़ा पोर्टफोलियो बना कर कर देते हैं यह फंड लंबे समय में आउटपरफॉर्म करने के काबिलियत रखते हैं आइए जानते हैं इस फंड से जुड़ी हुई और सारी जानकारी के बारे में

axis bluechip fund direct plan growth कैसा फंड है?

axis bluechip fund direct plan growth एक लार्ज कैप फंड है यह फंड मार्केट में एक अच्छी पोजीशन पर है इस फंड की गिनती लार्ज कैप फंड मे टॉप की लिस्ट में से एक है यह फंड लगातार अपने निवेशकों को एक बेहतरीन रिटर्न देने का काम किया है यह फंड जनवरी 2013 में लांच हुआ था इस फंड की टोटल वैल्यू है ₹33000 crore रुपए है इस फंड का एक्सपेंस रेशों .63% है इस फंड को श्रेयष देवालकर और विनायक जयंत मिलकर मैनेज करते हैं जो फंड मैनेजर कहलाते हैं आपके सारे पैसे को यही दोनों फंड मैनेजर मिलकर  मैनेज करते हैं आइए जानते हैं इस फंड में कब और कितना रिटर्न दिया

इस फंड में कब और कितना रिटर्न दिया?

दोस्तों इस फंड ने अपने निवेशकों को एक कंसिस्टेंसी रिटर्न निकाल कर देने का काम किया है यह  फंड लोगों का भरोसेमंद है और इस फंड ने भी लोगों का भरोसा जीता है यह फंड जबसे लांच हुआ है तब से लेकर अपने निवेश को क्यों निम्नलिखित प्रकार का रिटर्न दिया है आइए जानते हैं इस फंड ने 6 महीने में कितना रिटर्न दिया है 6 महीने में इस फोन में -3% का रिटर्न दिया है जो कि एक नेगेटिव रिटर्न होता है इस फंड ने 1 साल में 1%  का रिटर्न दिया है जोकि बेहद कम रिटर्न है

अब आप तो बोलोगे इससे ज्यादा तो रिटेन  हमें बैंक में मिल जाता है फिर हम इसमें क्यों निवेश करें भाई मैं आगे आपको बताता हूं कि इसमें क्यों निवेश करें अब अगर आप 3 साल का इसका रिटर्न देखोगे फिर आप बोलोगे हां इसमें ही निवेश करना चाहिए अब आइए देखते हैं इसका 3 साल का रिटर्न क्या है इसका 3 साल का रिटर्न लगभग 17%  का एनुअल रिटर्न है जोकि एक लार्ज कैप म्युचुअल फंड के लिए अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि होती है अब आइए देखते हैं इसके 5 साल का रिटर्न क्या है इस फंड ने 5 साल में लगभग 12% का एनुअल रिटर्न दिया है जो भी एक ठीक-ठाक रिटर्न ही माना जाता है

आइए देखते हैं इस फंड ने लॉन्चिंग से लेकर हर साल कितने पर्सेंट का एनुअल रिटर्न दिया है दोस्तों यह फंड जब  से लांच हुआ हुआ है तब से लेकर आज तक लगभग 15 पर्सेंट का एनुअल रिटर्न दिया है जो कि एक बेहद शानदार रिटर्न है दोस्तों लंबे समय का निवेश आपको एक बेहतरीन निवेशक बनाता है और आपके पैसे को एक बेहतरीन तरीके से कंपाउंडिंग करता है जिससे उस पैसे की वैल्यू लगातार और रफ्तार के साथ बढ़ती रहती है इसलिए अपने पैसे को हमेशा लंबे समय के लिए निवेश करें और उसे होल्ड करके रखें

क्या यह फंड आपके लिए सही है?

दोस्तों अगर इस फंड का past देखा जाए तो इस फंड ने अपने निवेशकों को लगभग 15% का एनुअल रिटर्न दिया है जोकि एक बहुत ही बेहतरीन रिटर्न है अगर इस बेस पर हम तुलना करें  तो यह फंड लंबे समय में आपको एक बेहतरीन रिटर्न दे सकता है और आप जरूर ही इस फंड में निवेश कर सकते हैं निवेश करने से पहले अपनी खुद की जांच करें उसके बाद ही निवेश करें

Conclusion

दोस्तों इस फंड में हमने जाना इस फंड में निवेश करने के लिए 1 डीमेट अकाउंट की जरूरत पड़ेगी उसके बाद आप इसमें निवेश कर सकते हैं अगर आपको इसमें निवेश करना है तो आप लंबे समय के लिए निवेश करें क्योंकि लंबे समय का निवेश आपके निवेश पर एक बेहतर रिटर्न देने के काबिलियत रखते हैं और सबसे जरूरी बात यह है कि आप निवेश करने से पहले अपनी खुद की जांच करें उसके बाद ही निवेश करें क्योंकि पैसा आपका है और रिस्क आपको लेना है इसलिए निवेश से पहले खुद की जांच जरूरी है

Leave a Comment