हेलो दोस्तों स्वागत है आपका talkallaboutmoney.com में आज हम बात करने वाले हैं ऐसे शेयर के बारे में जो मार्केट में एक दिग्गज शेयर माना जाता है यह शेयर अपनी फील्ड का नंबर वन पोजिशन रखता है यह शेयर आईटी सेक्टर का महाबली शेयर है infosys share यह अपने कई निवेशकों को करोड़पति बना चुका है आज हम जानेंगे infosys share price history के बारे में और साथ में जानेंगे इस कंपनी के और भी बहुत सारे फैक्टर के बारे में जिससे हम यह जान पाएंगे किस कंपनी में कितना पोटेंशियल है फ्यूचर में ग्रोथ करने की तो आइए शुरू करते हैं
infosys share price history?
infosys share price history के बारे में जानने के लिए सबसे पहले शुरू करते हैं के यह कंपनी और कहां लांच हुई थी इस कंपनी के सीईओ कौन है और भी बहुत सारी चीजें इस कंपनी के बारे में आइए शुरू से जानते हैं इस कंपनी का प्राइस ₹95 से बढ़कर आज के समय में ₹1300 के आसपास है इस बीच कंपनी ने अपने शेयर होल्डर को कई बार बोनस शेयर दिया है और कंपनी ने एक बार 10 की फेस वैल्यू से 5 फेस वैल्यू की है यानी कि आपके एक शेयर को 5 शेयर कर दिया था अब आइए जानते हैं इस कंपनी की शुरुआत कब और कहां हुई थी
Infosys आईटी सेक्टर के एग्जिट गैस कंपनी में से एक है यह कंपनी 1981 में पुणे में शुरुआत की गई थी या कंपनी शेयर मार्केट में 1993 में लिस्ट की गई थी तब इस शेयर की प्राइस ₹94 के आसपास का तब से लेकर आज तक अपने निवेशकों को एक दमदार रिटर्न दिया है जिस किसी ने भी इंफोसिस में 1993 में निवेश किया था वह आज के समय में एक बेहतरीन रिटर्न कमा कर बैठा और उसका निवेश लगातार कंपाउंडिंग की मदद से बढ़ता जा रहा है
Infosys ने कब और कितना रिटर्न दिया?
अगर बात की जाए तो इंफोसिस में अपने निवेशकों को एक बेहतरीन रिटर्न से नवाजा है अगर इस कंपनी का 5 साल का रिकॉर्ड देखें तो यह भी एक बेहतरीन रिटर्न होगा इस कंपनी का रिटर्न चेक करने के लिए सबसे पहले यह जान लेते हैं कि कैसे अगर किसी ने 1993 में ₹10000 का निवेश किया होता आज के डेट पर वह निवेश बढ़कर 2 करोड़ रुपए से भी ऊपर हो गया होता है ना यह एक बेहतरीन कंपाउंडिंग का जादू इसलिए मैं हमेशा कहता हूं जब भी निवेश करें लंबे समय के लिए करें क्योंकि लंबे समय में एक लंबा मुनाफा मिलता है शुरू करते इस कंपनी के रिटर्न के 12 में जानकारी
दोस्तों आइए इस कंपनी के 5 साल की रिटर्न के बारे में जानते हैं कंपनी ने पिछले 1 महीने में -13% का रिटर्न दिया है जोकि एक नेगेटिव रिटर्न माना जाता है इस कंपनी ने 1 साल में – 26% का रिटर्न दिया है जो कि एक बेहद निराशा पूर्ण प्रदर्शन है लेकिन जहां तक देखा जाए पिछले एक साल से डेढ़ साल में शेयर मार्केट बुरी तरह से क्रैश हुआ है जिससे आईटी सेक्टर के शेयरों में भारी गिरावट आई है इसलिए इंफोसिस शेयर भी बुरी तरह से गिरा हुआ है लेकिन यह शेयर लंबे समय में आपको एक बेहतरीन रिटर्न निकाल कर देगा
क्या इंफोसिस में निवेश करना सेफ है
दोस्तों अब हम बात करने वाले है इंफोसिस में निवेश करना सेफ है तो मैं आपको बता देना चाहता हूं आपको इंफोसिस निवेश करना है तो आप जरूर कर सकते हैं ध्यान रखना होगा कि आप निवेश करने से पहले अपना खुद का रिसर्च पहले करें उसके बाद ही निवेश करें लेकिन अगर आप इसमें निवेश करें तो लंबे समय के लिए करें क्योंकि शार्ट में शेयर मार्केट में गिरावट आ सकती है लेकिन लंबे समय में मार्केट में ऊपर ही जाता है इसलिए आपका नजरिया लंबे समय का होना चाहिए जिससे आपको अच्छा प्रॉफिट हो और आप एक बड़ी रकम बना सको
दोस्तों अगर इंफोसिस कंपनी की जांच की जाए तो यह कंपनी आईटी सेक्टर की एक बहुत बड़ी दिग्गज कंपनी है यह बहुत लंबे समय से मार्केट में बनी हुई है और अपना कारोबार पूरी दुनिया में फैला कर रखी है जिससे कंपनी का पोटेंशियल बहुत ही जबरदस्त निकल कर आता है अभी कुछ समय के लिए मार्केट में रिसेशन है लेकिन एक लंबे समय में यह कंपनी आपको एक मोटा प्रॉफिट कमा कर देगी जिससे आप अपने पैसे को कई गुना कर पाएंगे
Conclusion
दोस्तों इसका कंक्लुजन यह निकल कर आता है इस कंपनी में निवेश करना एक लंबे समय का निवेश होना चाहिए क्योंकि शार्ट में शेयर मार्केट कभी-कभी अच्छा परफॉर्म नहीं करता लेकिन लंबे समय में क्या एक बेहतरीन रिटर्न देने की काबिलियत रखता है इस शेयर में निवेश करके बहुत से लोगों ने अपने आप को अमीर बनाया है अगर आप अमीर बनने का शॉर्टकट ढूंढ रहे हैं तो यह मार्केट आपके लिए बिल्कुल नहीं है फिर आपको और दूसरी जगह ट्राई करना चाहिए क्योंकि यह मार्केट एक लंबी रेस का घोड़ा है यहां पर शॉर्टकट में कुछ नहीं होता है हमेशा लंबे समय में पैसा बनता है अगर आपको यह पसंद आया हो तो कमेंट करें बहुत-बहुत धन्यवाद