passive income ideas in india/ पैसिव इनकम आइडिया इन इंडिया

passive income ideas in india/ पैसिव इनकम आइडिया इन इंडिया

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका, आज एक और बेह्तरीन आर्टिकल के साथ हाजिर हूं।  आज हम बात करने वाले हैं passive income ideas in india के बारे में। जहां आपको बेहतरीन passive इनकम आइडिया पर जानकारी मिलेगी। जिससे आप अपने लिए भी एक passive इनकम की शुरुआत कर सकते हैं। जिससे आप एक बेहतरीन इनकम कमा सकते हैं। आज हम इसी विषय पर चर्चा करने वाले हैं कि ऐसे कौन से माध्यम से आप अपने लिए एक passive इनकम जनरेट कर सकते हैं। जिससे आपको भविष्य में काम ना करने पर भी एक फिक्स इनकम आती रहेगी। तो आइये शुरू करते हैं।

Passive income क्या है?

Passive इनकम आइडिया जानने से पहले हम सबसे पहले यह जान लेते हैं कि passive  इनकम क्या होता है? Passive इनकम वह income होता है जो आपके ना रहने पर या आपके काम न करने पर भी लगातार आती रहती है उसे हम passive इनकम कहते हैं। जैसे उदाहरण के लिए जान लेते हैं अगर आपने एक Business स्टार्ट किया है जिसमें अपने अपने काम को करने के लिए लोगों को काम पर रखा हुआ  है और आप उन्हें हर महीने सैलरी देते हैं, जो आपके ना रहने पर भी काम करते रहेंगे और आपकी इनकम आती रहेगी,  इसे ही हम passive इनकम कहते हैं।

passive income ideas in india

1) Real Estate

रियल एस्टेट हमेशा से निवेश के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन रहा है। लोगों ने इसमें निवेश करके एक बहुत ही अच्छा खासा पैसा कमाया है। और अपने लिए एक passive इनकम जनरेट की है। लेकिन इसमें निवेश सिर्फ वही लोग कर सकते हैं जिनके पास बहुत ज्यादा मात्रा में पैसा है। जिनके जरिए वह किसी जमीन या किसी फ्लैट को खरीद के उसको भाड़े पर चढ़ा सकते हैं। लेकिन एक मिडल क्लास आदमी के लिए रियल एस्टेट में निवेश करना एक लोहे का चना चबाने के समान है।

इसमें निवेश करने के लिए बहुत ही बड़ी मात्रा में धन की जरूरत पड़ती है जो किसी मिडिल क्लास आदमी के लिए संभव नहीं है। इसमें निवेश एक पूंजीपति ही कर सकता है जिसके जरिए वह अपने लिए एक मोटा पैसा बना सकता है, और अपने passive इनकम के ग्राफ को और भी ऊपर लेकर जाता है।

2) Mutual fund

Passive income शुरू करने के लिए म्युचुअल फंड भी एक बहुत बेहतरीन ऑप्शन माना जाता है। क्योंकि म्युचुअल फंड से मिलने वाला रिटर्न भी आपको passive इनकम कमाने के लिए बहुत मदद कर सकता है। अगर आप भी म्युचुअल फंड में निवेश करना चाहते हैं तो यह बहुत ही आसान है। आजकल म्युचुअल फंड में निवेश करना इतना आसान है की कोई भी इसको शुरू कर सकता है और अपने लिए एक passive इनकम जनरेट कर सकता है।

icici bank share price target 2025 / आइसीआइसीआइ बैंक शेयर प्राइस टारगेट 2025 हिंदी

म्युचुअल फंड में इन्वेस्ट करने के लिए आपको ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है । ना हीं आपको ज्यादा फॉर्मेलिटी की जरूरत है। अगर आपके पास मोबाइल है तो आप ऑनलाइन आसानी के साथ निवेश स्टार्ट कर सकते हैं। या आप अपनी किसी ब्रोकर के जरिए म्यूचुअल फंड में निवेश शुरू कर सकते हैं। इसके बदले में आपको अपने पैसे को मैनेज करने के लिए ब्रोकर को थोड़ी फीस देनी पड़ेगी। अगर आप उसमें लगातार निवेश करते हैं तो एक समय के बाद आपके पास उससे मिलने वाला रिटर्न बहुत ही बेहतरीन होगा। जिसके जरिए आप रिटायरमेंट भी ले सकते हैं।

3) Stock market

अगर आप आप passive इनकम का दूसरा सोर्स ढूंढ रहे हैं तो स्टॉक मार्केट आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है। क्योंकि स्टॉक मार्केट में निवेश करके लोगों ने बहुत बड़ा Networth क्रिएट किया है। लेकिन साथ-साथ यह भी ध्यान रहे स्टॉक मार्केट बहुत ही रिस्की जगह है जहां पर जिस तरह से बहुत ही बड़ा प्रॉफिट हो सकता है उसी तरह से यहां पर बहुत बड़ा लॉस भी हो सकता है। इसलिए स्टॉक मार्केट में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें।

अगर आप स्टॉक मार्केट के बारे में जानते हैं और ऐसी कंपनियों का चुनाव करना जानते हैं जो लंबे समय में आपको एक बेहतरीन रिटर्न निकाल कर देने की काबिलियत रखता है, तो आप स्टॉक मार्केट से एक बहुत बड़ा रिटर्न कमा सकते हैं। अगर आपको स्टॉक मार्केट के बारे में थोड़ा बहुत पता है तो भी आप यहां से एक बेहतरीन रिटर्न कमा कर निकल सकते हैं। भारत के टॉप 10 कंपनियों मे निवेश करें और उन्हें लंबे समय के लिए छोड़ दें यह लंबे समय में आपके पैसे को कंपनी करके एक बहुत ही अच्छा रिटर्न निकाल कर दे सकते हैं।

4- Dividend

Dividend भी एक बहुत ही बेहतरीन ऑप्शंस है आपको पैसिव इनकम जनरेट करने के लिए, क्योंकि अगर आप उन कंपनियों में निवेश करते हैं जो आपको बेहतरीन डिविडेंड देती हैं तो आप हर साल अपने इन्वेस्टेड अमाउंट पर एक फिक्स इनकम प्राप्त करते है जिससे हम डिविडेंड कहते हैं।  जो कंपनियां अपना मुनाफा अपने शेरहोल्डर के साथ शेयर करते हैं उसे हम डिविडेंड कहते हैं।

भारत में ऐसी बहुत सारी कंपनियां है जो अपने निवेशकों को एक अच्छे परसेंटेज में डिविडेंड प्रदान करती हैं, और उनके शेयर प्राइस में भी बढ़ोत्तरी देखने को मिलता है।

passive income ideas in india

5- Blogging and you tube

Passive income शुरू करने के लिए ब्लॉगिंग और युटुब एक बेहतरीन idea में से एक है। क्योंकि ब्लॉगिंग से भी बहुत लोगों ने एक सफल करियर बनाया है, और यूट्यूब से भी बहुत सारे लोगों ने एक सफल करियर बनाया है। इन दोनों से आप एक बहुत ही जबरदस्त इनकम जनरेट कर सकते हो और अपने पैसिव इनकम के स्रोत को और भी मजबूत कर सकते हो।

ब्लॉगिंग और युटुब से पैसा कमाना थोड़ा मुश्किल होता है लेकिन अगर आप लगातार इस पर काम करते रहे और अपने स्किल को मजबूत करते रहे,  तो आने वाले कुछ सालों में आप एक बेहतरीन इनकम जनरेट कर सकते हैं। और अपने आप को एक फाइनेंशली स्टेबल बना सकते हैं।

वैसे तो passive income जनरेट करने के लिए बहुत सारे ऑप्शंस होते हैं,  लेकिन यह जो मैंने आपको 5 आइडिया बताए हैं, उनसे आप एक बेहतरीन passive  इनकम जनरेट कर सकते हो। जिससे आपको आने वाले भविष्य में सिक्योरिटी मिलेगी और आप फाइनेंशियल अपने आप को मजबूत कर पाओगे।

   FAQs

1-  what is the best passive income in india?

अगर देखा जाए तो पैसिव इनकम जनरेट करने के लिए बहुत सारे idea हैं लेकिन पांच ऐसे मुख्य आइडिया हैं जो आपको बहुत ही जल्दी एक फाइनेंशियल स्टेबल बना सकते हैं जैसे

1)  Real Estate 

2) Mutual fund 

3) Stock market 

4) Dividend 

5) Blogging and you tube 

Conclusion

इस आर्टिकल को तैयार करने के लिए हमने एक बेहतरीन तरीके से रिसर्च किया हुआ है, उसके बाद ही यह आर्टिकल हमने तैयार किया है। इस आर्टिकल में हमने फाइनेंशली फ्री होने के लिए या financially स्टेबल होने के लिए ऐसी जानकारी बताई है जो आपके लिए कारगर साबित हो सकते हैं। लेकिन इस आर्टिकल में निवेश संबंधी कोई भी सलाह नहीं दी गई है।  कृपया अगर आप कहीं पर भी निवेश करना चाहते हैं तो अपने फाइनेंशियल एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें। उसके बाद ही कहीं पर भी निवेश करें। यह आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

Leave a Comment