icici bank share price target 2025 / आइसीआइसीआइ बैंक शेयर प्राइस टारगेट 2025 हिंदी

icici bank share price target 2025 / आइसीआइसीआइ बैंक शेयर प्राइस टारगेट 2025 हिंदी

फिर दोस्तों स्वागत है आपका, आज फिर एक और बेहतरीन आर्टिकल के साथ हाजिर हूं जिसमें हम आज जानेंगे icici bank share price target 2025 के बारे में। जहां पर हम आज जानेंगे कि इस कंपनी का आने वाले समय में क्या शेयर प्राइस टारगेट देखने को मिल सकता है? क्या आने वाले समय में निवेशकों को एक बार फिर से एक बेहतरीन रिटर्न कमाने का मौका मिल सकता है?  इस बैंक का शेयर प्राइस किस लेवल पर जा सकता है? इसके बारे में भी हम जानने वाले हैं,  तो ज्यादा देर ना करते हुए आइए शुरू करते हैं।

Icici bank के बारे मे कुछ बुनियादी जानकारी

यह भारत की दूसरा सबसे बड़ा बैंक है।  जिसकी शुरुआत सन 1994 में गुजरात के वडोदरा में हुई थी। जिसके प्रबंधक मिस्टर संदीप बक्शी जी हैं। यह देश का दूसरा सबसे बड़ा बैंक है। वडोदरा शहर हमारे वर्तमान प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के बाद देशभर में विख्यात हो गया था। तो बस वहीं से आइसीआइसीआइ बैंक की न्यू रखी गई। आज के समय में इसका हेड ऑफिस भी वडोदरा ही है।

icici bank share price target 2023

अगर हम प्राइवेट सेक्टर में देखें तो एचडीएफसी बैंक के बात यह भारत का  दूसरा सबसे बड़ा बैंक है। आज के समय में यह बैंक एचडीएफसी बैंक को भी टक्कर देते हुए नजर आ रहा है,  और अपने कस्टमर को एक बेहतरीन प्रोडक्ट और सर्विस आसानी के साथ बेच पा रही है। जैसे insurance, Venture capital, assets management आदि ऐसे बहुत सारे सेवाएं अपने कस्टमर को मुहैया करती है। पिछले कुछ सालों से देखें तो इसके बिजनेस में बहुत ही ज्यादा ग्रोथ देखने को मिल रहा है।

kotak tax saver fund direct growt/ कोटक टैक्स सेवर फंड डायरेक्ट ग्रोथ हिंदी

ICICI बैंक का मुख्य रेवेन्यू स्रोत देखें तो सिर्फ बैंक सेगमेंट से ही आता है। धीरे-धीरे इसके अलावा बैंक अपने सब्सिडी कंपनी की मदद से इंश्योरेंस और एसेस मैनेजमेंट में भी तेजी से अपने मार्केट शेयर को बढ़ाते हुए नजर आ रहा है। आने वाले समय में जैसे जैसे ICICI BANK अपने हर सेगमेंट मार्केट शेयर को बढ़ाते हुए नजर आएगा, तो इसके शेयर प्राइस में भी उछाल  देखने को मिलेगा।

icici bank share price target 2025

बैंक हर सेगमेंट में अपने मार्केट शेयर को बढ़ाने के साथ ही    icici bank share price target 2023 के अंत तक इसके शेयर प्राइस में एक बहुत ही जबरदस्त उछाल देखने को मिल सकता है।  अगर हम इसके शेयर प्राइस की बात करें तो 2030 के अंत तक इसका शेयर प्राइस ₹1100 से लेकर  ₹1150 तक जा सकता है। जिससे निवेशको को एक बेहतरीन PROFIT कमाने का मौका मिल सकता है।

icici bank share price target 2024

Icici bank लगातार अपने Asset quality को सुधारने के लिए प्रयास कर रहा है।  और उसमें लगभग सफल भी होता नजर आ रहा है। आने वाले समय में यह अपनी मैनेजमेंट को और का CASA Ratio को बढ़ाने के लिए कस्टमर को अपने डिपॉजिट अमाउंट पर भी अच्छी ब्याज प्रदान करता हुआ दिखाई दे रहा है। जिसकी वजह से धीरे-धीरे बैंक की CASA Ratio में बहुत ही अच्छी सुधार देखने को मिल सकता है।

बैंक धीरे-धीरे अपने asset quality को सुधार करने के लिए लोन बुक पर भी काफी सुधार करते हुए नजर आ रहा है।  बैंक मैनेजमेंट अपने लोन बुक को और भी बेहतर करते हुए नजर आ रहा है । जिस पर वह लगातार कम कर रहा है। यह बैंक अभी से ही अपने एसेट क्वालिटी को सुधार करने के लिए नई-नई रणनीति के तहत अपने बिजनेस को बढाता हुआ दिख रहा है। उम्मीद है आने वाले दिनों में इस बैंक को इसका फायदा जरूर मिलता हुआ नजर आएगा।

जिस तरह से बैंक अपने से क्वालिटी में सुधार करता हुआ नजर आएगा,  वैसे-वैसे icici bank share price target 2024 तक इस बैंक का शेयर प्राइस 1250 रुपए से लेकर 1350 रुपए तक जाने की पूरी संभावना है। जिससे निवेशक के लिए एक पॉजिटिव sign कहा जा सकता है,  और लंबे समय में एक अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।

icici bank share price target 2025

अगर हम ICICI BANK की बात करें तो यह भारत के साथ-साथ विदेश में भी अपना ब्रांच खोल रही है।  इसके विदेश में भी बहुत सारे ब्रांच ऑफिसेज हैं। जैसे Singapore, bahrain, canada, USA, Dubai, china, UK, आदि। अलग-अलग देश में इसका बिजनेस बेहतरीन तरीके से फैला हुआ है।  आज के दिन ICICI BANK का ब्रांच नेटवर्क भारत के साथ विदेशों में 5500 से अधिक ब्रांच है और 15500 से ज्यादा ATM नेटवर्क देखने को मिलता है। जिसमें लगभग 30% ब्रांच केवल मेट्रो सिटी में फैला हुआ।

Icici bank अपने ब्रांच नेटवर्क को बढ़ाने के लिए हर छोटे-छोटे गांव और छोटे-छोटे शहरों में अपने नए-नए ब्रांच खोलते हुए नजर आ रहा है। क्योंकि आने वाले समय में इन्हें एक अवसर दिखाई दे रहा है जिससे उनकी बिजनेस को विस्तार मिल सकता है। मैनेजमेंट लगातार नई-नई ब्रांच खोलते हुए नजर आ रहा है और बहुत सारी जगह पर खोलें की प्लानिंग भी कर रहा है। जिससे आने वाले समय में इस बैंक को इसका फायदा होगा और और इसके शेयर प्राइस में भी उछाल देखने को मिल सकता है।

icici bank share price target 2025

यह बैंक जैसे जैसे छोटे शहरों और गांव में अपने ब्रांच नेटवर्क को बढ़ाता जाएगा,उसे देखते हुए हुए icici bank share price target 2025 तक यह अपने निवेशकों को एक अच्छा प्रॉफिट कमा कर देते हुए नजर आ सकता है। और इसका प्राइस ₹1500 से लेकर 1550 रुपए तक जाने की पुरी संभावना है।

  FAQ

1:  भविष्य की नजर से ICICI BANK SHARE कैसा रहेगा ?

जिस तरह से यह बैंक अपने कस्टमर को एक बेहतरीन सुविधा प्रदान करने के लिए नई-नई टेक्नोलॉजी के साथ दिखाई दे रहा है,  और अपने बैंक के बिजनेस को लगातार बढ़ा रहा है। इससे यही अनुमान लगाया जा सकता है कि आने वाले समय में अपने निवेशकों को एक बेहतर रिटर्न देने में कामयाब होगा।

2:  क्या Icici Bank Share एक अच्छा डिविडेंड देता है

अगर हम इसके पिछले कुछ सालों का डाटा देखें तो इससे यही लगता है कि यह अपने निवेशकों को एक बेहतरीन डिविडेंड नहीं प्रदान करता है।

Conclusion

यह आर्टिकल लिखने से पहले हमने इस शेयर के बारे में रिसर्च की है,  उसके बाद ही यह आर्टिकल हमने आपके लिए तैयार किया है।  यह आर्टिकल का मतलब सिर्फ आपको इस कंपनी के बारे में अवगत कराना था। आने वाले समय में इस बैंक का शेयर प्राइस किस लेवल पर जा सकता है। इसके बारे में हमने ऊपर जाना हुआ है अगर आपको इसमें कुछ भी कमी नजर आती है, तो कृपया आप हमें कमेंट के माध्यम से बता सकते हैं। जिनको हम आने वाले और आर्टिकल्स में सुधार करके आपके सामने प्रस्तुत करेंगे। यह आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

Leave a Comment